Communication Oriented Network(X.25, Frame Relay, ATM) in Hindi?कम्युनिकेशन ओरिएंटेड नेटवर्क क्या होते है हिंदी में?/ Communication Oriented Network in Hindi.

हेलो फ्रेंड्स, इस ब्लॉग पोस्ट(Communication Oriented Network in Hindi) में मै कुछ आपको कनेक्शन ओरिएंटेड नेटवर्क(connection oriented network In Hindi) के बारे में बताने जा रहा हूँ|

इस केटेगरी के अंतर्गत आने वाले नेटवर्क(Communication Oriented Network in Hindi) है X.25, फ्रेम रिले(Frame Relay), एंड एटीएम(ATM). See the explanation below.

X.25

X.25 एक कनेक्शन ओरिएंटेड(Communication Oriented Network in Hindi) नेटवर्क है, यह पहला पब्लिक डाटा नेटवर्क था।

इसे 1970 में deployed किया गया था, जिस समय टेलीफोन सर्विस सभी जगह एक monopoly थी|

और टेलीफोन कंपनी उस देश के लिए एक मात्र डाटा नेटवर्क हुआ हुआ करती थी। Communication Oriented Network in Hindi|

X.25 को उसे करने के लिए एक कंप्यूटर सबसे पहले एक रिमोट place पर रखे कंप्यूटर से संपर्क बनाता है, जो कि एक टेलीफोनिक कॉल को करके किया जाता है।Communication Oriented Network in Hindi|

इस कनेक्शन को एक कनेक्शन नंबर allot किया जाता है, जिसका उसे बाद में डाटा पैकेट्स के ट्रांसफर में किया जाता है(क्योकि एक समय पर कई सारे कनेक्शन खुले हुए हो सकते है)| Communication Oriented Network in Hindi|

डाटा पैकेट्स बहुत ही सरल होते थे, जिसमे ३ बाइट का हैडर होता था और १२८ बीट्स का डाटा होता था |

जो हैडर होता था वो १२ बिट का कनेक्शन नंबर, पैकेट सीक्वेंस नंबर, acknowledgement नंबर, and a few मिसलेनियस बिट्स. X.25 नेटवर्क को करीब दस सालो तक मिक्स्ड सफलता के साथ चलाया गया |

X.25 एक कनेक्शन ओरिएंटेड नेटवर्क(Connection oriented network) है, यह switched virtual circuit और परमानेंट virtual circuit दोनों को सपोर्ट करता है |

जब एक कंप्यूटर नेटवर्क में पैकेट को ट्रांसमिट करता है और रिमोट कंप्यूटर से कनेक्शन बनाने के लिए एक एक कॉल करता है तब एक switched वर्चुअल नेटवर्क का निर्माण होता है या नेटवर्क बनता है |

और जब कनेक्शन established हो जाता है तब पैकेट को उस कनेक्शन के ऊपर ट्रांसमिट कर दिया जाता है, जो कि पैकेट आने के आर्डर में होता है|Communication Oriented Network in Hindi|

X.25 के द्वारा flow control का उपयोग किया जाता है जिससे कि फ़ास्ट पैकेट सेन्डर कही स्लो और बिजी रिसीवर को swamp न कर सके|

एक परमानेंट वर्चुअल सर्किट का यूज़ उसी मन्नेर में होता है जिस तरह switched वर्चुअल नेटवर्क का होता है|

लेकिन इसका सेटअप कस्टमर और carrier के बीच हुए एग्रीमेंट के बेस पर एडवांस में होता है |

यह हमेसा प्रेजेंट रहता है | इसलिए इसे यूज़ करने करने के लिए कोई भी कॉल सेटअप करने कि जरुरत नहीं होती |

यह leased लाइन के लिए analogous होता है |

Frame Relay: फ्रेम रिले

1980 के टाइम पे X.25 नेटवर्क को एक बड़े पैमाने पर एक नए नेटवर्क द्वारा replace किया गया था जिसे फ्रेम रिले(Frame Relay) कहा गया|

फ्रेम रिले(Frame Relay) नेटवर्क एक कनेक्शन ओरिएंटेड(Connection Oriented) नेटवर्क था जिसमे न कोई एरर कण्ट्रोल(error control) था और न कोई फ्लो कण्ट्रोल(Flow Control) था |

चूकि यह एक कनेक्शन ओरिएंटेड(Connection Oriented) था, इसलिए पैकेट्स एक आर्डर में डिलीवर होते थे|

इस इन-आर्डर डिलीवरी कि विशेसता यह थी कि इसमें कोई भी एरर कण्ट्रोल और फ्लो कण्ट्रोल कोई भी फ्रेम रिले(Frame Relay) नहीं बनाता है, akin to A वाइड एरिया नेटवर्क LAN. Interconnecting LAN इसका सबसे इम्पोर्टैंट एप्लीकेशन है|

बहुत सारे कंपनी ऑफिसेस के बीच और किसी टेक पार्क में जहा बहुत सारे ऑफिसेस रहते है, फ्रेम रिले(Frame Relay) नेटवर्क बहुत सफल रहा है, और आज भी यूज़ किया जा रहा है ऐसे स्थानों पर.

ATM(Asynchronous transfer mode): एटीएम

ATM एक और महत्वपूर्ण कनेक्शन ओरिएंटेड नेटवर्क एटीएम नेटवर्क. इसका यह स्ट्रेंज नाम होने का रीज़न टेलीफोन सिस्टम है|

बहुत सारे ट्रांसमिशन सिंक्रोनस होते है, एंड ATM is नॉट| ATM नेटवर्क का डिज़ाइन 1990 में बना था|

ATM नेटवर्क world नेटवर्किंग और टेलीकम्यूनिकेशन कि सभी समस्याओं को solve करने जा रहा था|

By merging voice, data, cable television, telex, telegraph, carrier pigeon, tin cans connected by strings, tom-toms, smoke signals, and everything else into a single integrated system that could do everything for everyone.

ATM नेटवर्क का अविष्कार हाई स्पीड नेटवर्क में स्ट्रीमलाइन डाटा ट्रांसफर capability generate करना था |

एटीएम नेटवर्क रियल टाइम एंड नॉन-रियल टाइम दोनों सर्विस प्रोवाइड करता है | X.25 के अपेक्षा यह ज्यादा तेज पैकेट switching प्रोवाइड करता है|

You can also go through a few more amazing blog links related to computer networks:

Framing: Methods For Framing In Data Link Layer…
What are the design issues of the data link layer…
What is a wireless LAN standard…
SNA: System Network Architecture…
DNA: Digital Network Architecture…
Communication Oriented Network in Hindi…
Difference between OSI and TCP-IP models…
What do you mean by the TCP IP model…
Functions Of Each Layer In The OSI Model…
Bit Stuffing In Computer Network…

Quick Q&A:

What is meant by connection-oriented communication? Connection oriented communication से आप क्या समझते है?

Computer networking और telecommunication में connection oriented communication जो है वो एक communication प्रोटोकॉल होता है |

इस communication में useful डाटा ट्रांसफर के पहले या तो एक communication session अथवा एक semi -permanent connection को estabilished किया जाता है |

What is an example of connection-oriented communication? Connection oriented communication को example दे कर समझाइये?

TCP जो है वो connection oriented protocol का एक example है |

इसके अंतर्गत डाटा एक्सचेंज के पहले दो प्रोसेसेज अथवा devices के बीच एक logical connection estabilished होता है |

और फिर पूरी communication process के दौरान यह connection maintain रहता है |

और डाटा के successfully exchange होने के बाद यह connection close अथवा release कर दिया जाता है |

What are the characteristics of connection-oriented service? connection oriented services की क्या क्या charactegistics होती है?

Connection oriented services की सबसे बड़ी characteristic यह होती है कि:

यह service अथवा communication इस बात की पूरी जिम्मेदारी लेता है कि data packets बिना किसी loss और duplicacy के reciver end पर deliver होंगे|

Is ATM connection-oriented service? क्या ATM एक connection oriented service है?

Asynchronous transfer mode जो है वो एक cell switching connection oriented टेक्नोलॉजी है |

ATM networks में जो end stations होते है वो एक dedicated full duplex connections के माध्यम से नेटवर्क से जुड़े होते है |

ATM networks switches की मदद से constructed होता है |

और यह switches जो है वो एक dedicated physical connection के माध्यम से interconnected होते है |

What are the three phases of connection-oriented services? connection oriented services के तीन phase कौन से होते है ?

connection oriented services के तीन phase निम्नलिखित है:

Connection setup phase,
Data transfer phase,
Connection teardown phase.

Which is faster connectionless or connection-oriented? connectionless और connection oriented services में कौन सी fast होती है?

connectionless services जो है वो connection oriented services से ज्यादा फ़ास्ट होती है |

ऐसा इसलिए होता है क्योकि connectionless communication में message अथवा datagram को send करने के पहले किसी प्रकार का arrangement नहीं किया जाता है |

जबकि connection oriented में डाटा को सेंड करने के पहले एक logical connection estabilished होता है और एक handshaking process होती है|

पर connectionless service less reliable होती है | इसमें डाटा loss और data duplicacy हो सकती है |

connection oriented services में communication reliable होता है और पूरी जिम्मेदारी के साथ receiver end तक पहुंचाया जाता है |

Is Ethernet connection-oriented or connectionless? Ethernet network connectionless होता है या फिर connection oriented ?

ऐसा communication जहाँ पर communication protocols को data send करने के पहले कोई भी session estabilish करने की जरुरत नहीं होती है |

जैसे कि Ethernet , token ring , और FDDI local area networks में frames का transmission करते है |

और यह सभी connectionless communication होते है|

Is IP connection-oriented? क्या IP एक connection -oriented प्रोटोकॉल है ?

IP जो है वो एक connection -less protocol है जो कि डाटा की addressing को एक point से दूसरे point तक manage करता है |

IP protocol एक large अमाउंट डाटा को छोटे छोटे data packets में divide करता है |

इस ब्लॉग(Communication Oriented Network in Hindi) को लेकर आपके मन में कोई भी प्रश्न है तो आप हमें इस पते a5theorys@gmail.com पर ईमेल लिख सकते है|

आशा करता हूँ, कि आपने इस पोस्ट ‘Communication Oriented Network in Hindi‘ को खूब एन्जॉय किया होगा|

आप स्वतंत्रता पूर्वक अपना बहुमूल्य फीडबैक और कमेंट यहाँ पर दे सकते है|

आपका समय शुभ हो|

Anurag

I am a blogger by passion, a software engineer by profession, a singer by consideration and rest of things that I do is for my destination.