TCP vs UDP In Hindi: Difference between TCP and UDP In Hindi.

TCP vs UDP In Hindi: हेलो दोस्तों, आज के इस ब्लॉग पोस्ट में मै आपको TCP और UDP प्रोटोकॉल के बीच में अंतर बताने जा रहा हूँ|

TCP vs UDP में आप यह देखेंगे की TCP UDP से किस तरह अलग है, और इसमें से कौन सा प्रोटोकॉल किस situation में बेहतर है |TCP vs UDP In Hindi|

TCP और UDP प्रोटोकॉल में अंतर निम्नलिखित है |TCP vs UDP In Hindi|

TCP एक reliable connection-oriented protocol है, TCP हमें flow control, error control, loss control और sequencing की facility provide कराता है |TCP vs UDP In Hindi|

जबकि UDP protocol एक connection less और unreliable प्रोटोकॉल है | यह कोई भी data sequencing, error control और loss control की सुविधा provide नहीं करता |

एक तरफ जहाँ TCP डाटा ट्रांसफर की गारंटी प्रोवाइड करता है, वही UDP प्रोटोकॉल डाटा ट्रांसफर की कोई गारंटी प्रोवाइड नहीं करता|

TCP प्रोटोकॉल, UDP प्रोटोकॉल से धीमा होता है , कहने का मतलब TCP प्रोटोकॉल में डाटा ट्रांसफर स्लो होता है UDP प्रोटोकॉल से, इसका कारण यह है है की UDP प्रोटोकॉल में कोई भी connection estabilishment और connection termination नहीं होता |

UDP प्रोटोकॉल TCP की अपेक्षा simple होता है, क्योकि UDP का header format छोटा है TCP के मुकाबले, इसलिए इसमें overhead कम होता है |

TCP का उपयोग वह पर किया जाता है जहाँ पर हमें security एंड reliability दोनों की ज्यादा जरुरत होती है | और UDP को उपयोग वहां पर किया जाता है जहाँ पर स्पिड और size ज्यादा important होती है |

You can also go through a few more amazing blog links below related to Computer Networks:

What is a domain name system with an example…
World Wide Web In Hindi…
The Leaky Bucket Algorithm In Hindi…
Difference between TCP and UDP In Hindi…
UDP: User Datagram Protocol…
How does Multicast routing work…
What is Unicast routing protocol…
Routing Algorithms In Computer Networks…
What is a routing table used for…
DNS(Domain Name Server or System) Server In Hindi…

Quick Q&A:

What is the difference between TCP and UDP? TCP और UDP में क्या अंतर होता है ?

TCP और UDP में अंतर निम्नलिखित है:

TCP जो है वो एक connection based protocol होता है |
UDP जो है वो connection less protocol होता है |

TCP में डाटा ट्रांसफर थोड़ा स्लो होता है |
UDP के जरिये डाटा ट्रांसफर fast होता है |

TCP ज्यादा reliable होता है डाटा को ट्रांसफर करने के लिए|
UDP थोड़ा कम reliable होता है data को transfer करने के लिए|

TCP जो है वो डाटा को एक particular sequence में भेजता है |
UDP में डाटा को भेजने का कोई particular sequence नहीं होता है|

What is a 3-way handshake in TCP? TCP में 3 way handshake क्या होता है ?

TCP एक reliable connection stabilish करने के लिए 3 way handshake तकनीक का उपयोग करता है |

यह connection जो है वो full duplex होता है, दोनों साइड से synchronize होता है और एक दूसरे को ACK भेजता है |

इन चार flags का एक्सचैंजे जो है वो तीन steps में होता है – SYN , SYN -ACK , और ACK |

When UDP is used? UDP protocol का उपयोग कब करते है ?

UDP को अक्सर तब use किया जाता है जब communications जो है वो time -sensitive हो|

User के लिए यह बहुत अच्छा होता है अगर पूरा डाटा transmission एक बार में उसके पास आ जाये|

UDP का उपयोग सामान्यतः voice over internet protocol (VOIP) applications में भी किया जाता है |

What are TCP and UDP टाइप्स of? TCP और UDP किसके प्रकार होते है ?

TCP और UDP दोनों ही transport लेयर प्रोटोकॉल है |

TCP connection oriented protocol है जबकि UDP connection less protocol है|

What are TCP and UDP ports? TCP और UDP ports क्या होते है ?

TCP और UDP दोनों protocol को केवल एक ही port की जरुरत होती है duplex , bidirectional traffic के लिए|

What are 3 uses for UDP? UDP protocol के क्या क्या उपयोग होते है?

UDP protocol के उपयोग निम्नलिखित है:

UDP प्रोटोकॉल का उपयोग हम ऐसे ट्रांसमिशन में करते है जहाँ पर time senstivity ज्यादा होती है जैसे कि:

DNS lookup में करते है
Online gaming में
Video streaming में

यह UDP प्रोटोकॉल जो है वो transmission speed को बूस्ट कर देता है |

क्योकि यहाँ पर वह data ट्रांस्मीशन के पहले formal two -way communication process को नहीं करता है|

Is Youtube a TCP or UDP? यूट्यूब में TCP use करते है या फिर UDP ?

यूट्यूब जो है वो TCP का उपयोग करता है, क्योकि यह reliable और secure होता है |

TCP इस बात को ensure करता है कि डाटा intact रहे और भेजे गए पैकेट रिसीव हो|

किसी भी un -reliable नेटवर्क में TCP जो है वो handshake तकनीक का उपयोग करता है|

जिससे कि वो होने वाले possible issues को detect कर सके जैसे कि issues in IP packets , load balancing , network congestion |

Is UDP a IP or DNS? उड़प क्या एक IP है अथवा DNS ?

actual में DNS जो है वो प्राथमिक तौर पर UDP का उपयोग करता है पोर्ट नंबर 53 पर रिक्वेस्ट को serve करने के लिए |

DNS queries जो है उसमे एक single client UDP request और उसी के जबाब में एक UDP reply होता है जो कि server से होता है |

Is Skype UDP or TCP? क्या स्किप TCP का उपयोग करती है अथवा UDP का?

आमतौर ओर Skype जो है वो UDP का उपयोग करती है ट्रांसपोर्ट लेयर की तरह|

Does UDP have IP address? क्या UDP के पास IP address होता है ?

UDP जो है वो एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर पर datagram भेजने के लिए IP का उपयोग करता है |

UDP जो है वो डाटा को UDP packet के फॉर्म में एकत्रित करके उस पर अपनी हैडर इंफोर्मेशन लगा देता है |

इस पैकेट में सोर्स और डेस्टिनेशन दोनों के ही ports होते है |

इस पर packet length और checksum भी होता है |

Does Netflix use TCP? क्या Netflix TCP का उपयोग करता है?

Netflix और Amazon prime दोनों ही तसप का उपयोग करती है |

जबकि Youtube जो है वो जरुरत अनुसार दोनों ही protocols का उपयोग कर लेता है |

Is DHCP a UDP? क्या DHCP एक UDP है?

धकप(डायनामिक होस्ट कण्ट्रोल protocol) जो है वो एक connection -less service मॉडल है जो कि UDP protocol का उपयोग करता है |

इसमें यह दो UDP port number के साथ implement किया जाता है जो कि bootstrap के लिए भी same ही है |

server जो है वो UDP port नंबर 67 पर listen करता है | और client जो है वो UDP पोर्ट number 68 पर listen करता है |

इस ब्लॉग(TCP vs UDP In Hindi) को लेकर आपके मन में कोई भी प्रश्न है तो आप हमें इस पते a5theorys@gmail.com पर ईमेल लिख सकते है|

आशा करता हूँ, कि आपने इस पोस्ट ‘TCP vs UDP: Difference between TCP and UDP protocol’ को खूब एन्जॉय किया होगा|TCP vs UDP In Hindi|

आप स्वतंत्रता पूर्वक अपना बहुमूल्य फीडबैक और कमेंट यहाँ पर दे सकते है|

आपका समय शुभ हो|

Anurag

I am a blogger by passion, a software engineer by profession, a singer by consideration and rest of things that I do is for my destination.