हेलो दोस्तों आज के इस ब्लॉग पोस्ट(All Uses Of Being In Hindi) में हम आपको Being के सभी uses बताने वाले है |
इंग्लिश को बोलते और लिखते समय sentence में Being(All Uses Of Being In Hindi) के use व्यापक स्तर पर होता है |
इसलिए अगर आप अच्छी प्रकार से इंग्लिश बोलना और लिखना चाहते है तो फिर आपको Being(All Uses Of Being In Hindi) के सभी उपयोग अच्छी तरह से आना चाहिए |
बीइंग(Being) जो है वो be verb का ही ‘ing ‘ form होता है | और इसका उपयोग हम और भी कई तरह के sentences को बनाने के लिए करते है |All Uses Of Being In Hindi|
Being(All Uses Of Being In Hindi) का उपयोग करने वाले सेंटेंस में हो रहा है, हो रहा था,…
…होने के नाते, की वजह से, पढ़ाया जाना, बोले जाना,etc का भाव आता है|
All Uses Of Being In Hindi
Being (होने के नाते/की वजह से)
Being + Adjective (act /behave /change in state)
Being + V3 (पढ़ाया जाना/बोले जाना) – Passive
Being + Ving (Gerund) -होना
Being + V3 (Quasi Passive – half part Passive and half part active और simple)
Being (होने के नाते/की वजह से):-
ऐसे sentence जहाँ पर होने के नाते / की वजह से जैसे शब्द आये तो फिर हम वहां पर Being का उपयोग कर सकते है |
निचे दिए कुछ examples में आप इसका उपयोग देख सकते है |
Examples:
Being a teacher it is my responsibility to teach the students.
Being a student you should complete your work on time.
Being a friend he should come on my birthday.
Being here it’s my responsibility to take care of my family.
Being rich it’s my moral duty to help needy people.
Being poor I am unable to help others.
Being + Adjective (act /behave /change in state):-
ऐसे sentences में Being के साथ हम कोई adjective का उपयोग करते है |
जैसे कि कोई act हो रहा हो, या फिर कोई behavior की बात हो , या फिर state में कोई चेंज हो |
नीचे दिए गए examples की मदद से आप इसे समझ सकते है |
Examples:
Why are you being so silly?
They are being rude to me.
Why are you being so selfish?
He is being rich this year.
He is being intelligent.
Being + V3 (पढ़ाया जाना/बोले जाना) – Passive:-
ये sentences Passive sentence होते है present और past continuous tense के |
क्योकि अगर आप active Passive जानते है तो फिर आप यह जानते होंगे कि…
…present और past continuous tense में हम Being का उसे करके Passive sentence बनाते है |
Passive बनाते समय हम इसमें Verb की third form का उपयोग करते है |
हाँ पर हम future continuous के लिए इसे use नहीं करते है|
क्योकि वहां पर be और Being एक साथ आ जाती है जो कि इंग्लिश ग्रामर के हिसाब से सही नहीं है |
इसलिए future continuous के case में हम getting /turning का उपयोग करते है |
Examples:
He is being scolded.
This is being done today.
The car is being repaired.
He is being pushed to the corner.
He is being insulted.
You are being informed.
Being + Ving (Gerund) -होना:-
ऐसे sentence में Being का उपयोग हम एक Gerund के form में करते है |
अगर आप Gerund के बारे में नहीं जानते है तो मै आपको बता दू कि Gerund जो है Verb का ing form होता है |
किसी भी Verb में ing लगा दो तो यह Gerund बन जाता है |
और इसका उपयोग हम sentence में एक noun की तरह करते है |
Gerund का उपयोग subject और object दोनों के रूप में कर सकते है |
Examples:
Being busy it’s not very easy.
Being angry is my cup of tea.
It’s not easy being busy.
Being rich is not possible for all.
Being + V3 (Quasi Passive – half part Passive and half part active और simple):-
इस तरह के वाक्य में Being का उपयोग हम quasi Passive sentence बनाने के लिए करते है |
quasi Passive sentence जो है वो ऐसे sentences होते है जो कि पूरी तरह से Passive नहीं होते है |
उसका कुछ पार्ट ही Passive में होता है |
और बाकी पार्ट या तो किसी टेनसे में होगा या फिर कोई simple sentence होगा|
Examples:
I don’t like being told what to do.
He is afraid of being scolded.
No one likes being insulted.
I don’t like being wet.
I don’t like being tired
I don’t like being beaten.
इस ब्लॉग(All Uses Of Being In Hindi) को लेकर आपके मन में कोई भी प्रश्न है तो आप हमें इस पते support@a5theory.comपर ईमेल लिख सकते है|
आशा करता हूँ, कि आपने इस पोस्ट(All Uses Of Being In Hindi) को खूब एन्जॉय किया होगा|
आप स्वतंत्रता पूर्वक अपना बहुमूल्य फीडबैक और कमेंट यहाँ पर दे सकते है|All Uses Of Being In Hindi|
आपका समय शुभ हो|All Uses Of Being In Hindi|