छतरपुर के लोगो को दिल्ली के लिए अब एक नयी ट्रेन की सौगात मिलनी वाली है(khajuraho to delhi via chhatarpur new train)। अभी अगर किसी को छतरपुर से दिल्ली जाना हो तो, या तो उसे खजुराहो जाकर UP संपर्क क्रांति पकड़नी पड़ती है। या फिर उसे via झाँसी पहुंचकर दिल्ली के लिए ट्रेन पकड़नी पड़ती है, जिससे कभी कभी यात्रियों को काफी परेशानी होती है I(chhatarpur to kurukshetra train)
यह ट्रेन कुरुक्षेत्र से नई दिल्ली(New Delhi) निजामुद्दीन, झाँसी, ललितपुर, टीकमगढ़(Tikamgarh), छतरपुर(Chhatarpur) होकर खजुराहो तक चलेगी I
रेल विभाग द्वारा कुरुक्षेत्र से मथुरा तक दिन में 5 दिन चलने वाली ट्रेन 11901/11902 को बढाकर खजुराहो(Khajuraho) तक चलाने की तैयारी कर ली गयी है और जल्दी ही यह ट्रेन शुरू हो जाएगी I(chhatarpur to kurukshetra train)
इसका ट्रेन नंबर 11841/11842 निर्धारित किया गया है I रेलवे के प्रस्ताव के अनुसार कुरुक्षेत्र से दोपहर 2:55 से शुरू होकर यह ट्रेन शाम 6:00 बजे नई दिल्ली, 6:37 बजे निजामुद्दीन पहुंचेगी, जो पलवल, मथुरा, आगरा कैंट, धौलपुर गवालियर, झाँसी, ललितपुर होकर सुबह 8 बजे खजुराहो(Khajuraho) पहुंचेगी|
जबकि वापसी में शाम 7:30 बजे खजुराहो(Khajuraho) से रवाना होकर सुबह 8:06 बजे निजामुद्दीन और 8:25 बजे नई दिल्ली स्टेशन(New Delhi Station), और दोपहर 12:40 बजे कुरुक्षेत्र पहुंच जाएगी | इस ट्रेन की कुल दूरी 821 km. होगी|(chhatarpur to kurukshetra train)
यह नई ट्रेन चालू होते ही छतरपुर व टीकमगढ़(Chhatarpur and tikamgarh) के यात्रियों को बहुत सुविधा हो जाएगी |
इस ब्लॉग को लेकर आपके मन में कोई भी प्रश्न है तो आप हमें इस पते a5theorys@gmail.com पर ईमेल लिख सकते है|
आशा करता हूँ, कि आपने इस पोस्ट ‘Train will depart soon from khajuraho to new delhi via chhatarpur’ को खूब एन्जॉय किया होगा|
आप स्वतंत्रता पूर्वक अपना बहुमूल्य फीडबैक और कमेंट यहाँ पर दे सकते है|
आपका समय शुभ हो|