Site icon A5THEORY

Motilal Oswal में Intraday Trading में shares लेने के बाद शाम को square off नहीं किया तो क्या होगा?

motilal me intraday shares ko sqaure off nahi kar paye to kya hoga

motilal me intraday shares ko sqaure off nahi kar paye to kya hoga

हेलो दोस्तों आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको यह बताने वाले है कि अगर आप ने motilal oswal ट्रेडिंग app का उपयोग करके intraday trading के अंतर्गत कुछ shares ख़रीदे है |

और दिन के समाप्ती के पहले आप उन्हें square off नहीं कर पाते है तो फिर उस share के साथ क्या होता है?

देखिये दोस्तों अगर आप ट्रेडिंग करते है तो फिर intraday trading के बारे में अच्छी तरह से जानते होंगे! चलिए थोड़ा बहुत तो जानते ही होंगे|

जैसे कि शेयर कैसे लेना है और कैसे बेचना है |

और intraday trading के दौरान हम ट्रेडिंग day शुरू होते ही शेयर को खरीद लेते है|

और शाम को मार्किट खत्म होने से थोड़ा पहले अपने शेयर को sell अथवा square off कर देते है |

पर कभी कभी किसी कारण से आप अपने शेयर्स को square off करना भूल जाते है, तो ऐसे case में आपके share के साथ क्या होता है ?

दोस्तों पहले तो आप यह समझ लीजिये कि इस ब्लॉग पोस्ट में हम ऐसे केस की बात कर रहे है…

…जहाँ पर अपने अपना आर्डर नार्मल मोड में execute किया है मतलब कि intraday (Normal)|

और आपका अकाउंट एक NON -POA अकाउंट है |

कहने का मतलब कि आपके अकाउंट की पावर ऑफ़ अटोर्नी नहीं की गयी है, आपका अकाउंट आप खुद ही ऑपरेट करते है |

अगर ऐसे केस में आप अपने shares को square off नहीं करते है|

तो फिर आपके शेयर्स जो है वो automatic delivery shares में convert हो जाते है |

NON _POA एकाउंट्स को ब्रोकर्स मार्जिन कि फैसिलिटी प्रोवाइड नहीं करवाते है |

पर अगर आप शेयर्स को मार्जिन ले कर परचेस करते है तब ऐसे केस में अगर आपको अपने शेयर्स को डिलीवरी में कन्वर्ट करना है|

तो आपको अपने अकाउंट में अपने शेयर्स की कीमत का upfront मार्जिन मेन्टेन करके रखना होगा|

नहीं तो फिर यह आपके ब्रोकर पर depend करेगा की वो आपके शेयर्स को कुछ और मार्जिन प्रोवाइड करवा कर उसे डिलीवरी में कन्वर्ट कर देता है|

अथवा फिर वह आपको शेयर्स को मार्किट hours खत्म होने से पहले खुद ही square off कर देता है |

इस ब्लॉग को लेकर आपके मन में कोई भी प्रश्न है तो आप हमें इस पते support@a5theory.comपर ईमेल लिख सकते है|

आशा करता हूँ, कि आपने इस पोस्ट को खूब एन्जॉय किया होगा|

आप स्वतंत्रता पूर्वक अपना बहुमूल्य फीडबैक और कमेंट यहाँ पर दे सकते है|

आपका समय शुभ हो|

Exit mobile version