Remove unwanted characters in word file in Hindi? वर्ड(Word) फाइल के एक कॉलम में दिए गए नंबर्स के शुरू के कुछ नंबर्स को हटाना ?
हेलो दोस्तों, आज के इस ब्लॉग(Remove unwanted characters in word file in Hindi) में मै आपको एक बहुत ही रोचक चीज़ बताने जा रहा हूँ, जिसका उपयोग आप word फाइल में नंबर्स को truncate करने के लिए कर सकते हो. वैसे इस चीज़ को करने के लिए और भी तरीके हो सकते है, पर अभी मै आपको बहुत ही सिंपल तरीका बताने जा रहा हूँ, जिसका उपयोग आप बिना किसी फार्मूला के कर सकते हो|
मान लीजिये की आप के पास वर्ड(Word File) फाइल में एक टेबल बानी हुई है | और इस टेबल में एक कॉलम आईडी एंटर करने के लिए हो, और आपकी आईडी टोटल 16 डिजिट की हो, और अब आप इस 16 डिजिट की आईडी में से शुरू के 4 डिजिट हटाना चाहते है, जो की हर कॉलम के लिए कॉमन है, जिससे की वो आईडी 12 डिजिट की बन जाये |Remove unwanted characters in word file in Hindi|
कहने का मतलब आपको 16 अंको के दिए नंबर में से शुरू के 4 नंबर हटाने है using word file, पर कैसे?| Remove unwanted characters in word file in Hindi?
इसके लिए या तो आप फार्मूला का उपयोग कर सकते है using your word file | या फिर आप नीचे दिए प्रोसीजर को फॉलो कर सकते है |
यह एक बहुत ही आसान प्रक्रिया है, बस आप निचे दिए हुए नियमो का क्रमशः पालन करिये |
सबसे पहले आप उस कॉलम को सेलेक्ट करिये जिसके आगे के 4 डिजिट काटना है| और इसके बाद आप Replace ऑप्शन को सेलेक्ट करिये जैसा की निचे दिए इमेज में दिखाया गया है |


इसके बाद आप पहले कॉलम में पहले 4 नंबर enter करिये जो की सभी दिए गए नंबर्स में कॉमन है और आप इन्हे ही हटाना चाहते है | See the above image for the same.
अब जैसा कि हमारा उद्देश्य है कि हमें सिर्फ ये 4 नंबर्स हटाने है और इनके स्थान पर कुछ भी नहीं रखना है| तो इसके लिए हम दूसरे कॉलम में कुछ में नहीं करेंगे और उसे ऐसे ही छोड़ देंगे, जैसा कि above दिए हुए चित्र में दिखाया गया है|
इसके बाद जैसे ही हम enter प्रेस करते है, वैसे ही हम पाते है कि सभी नंबर्स में से शुरू के 4 नंबर्स मिट गए है | और अब उस कॉलम में सिर्फ 12 डिजिट के नंबर्स बचे है, जैसा कि आप निचे दिए हुए चित्र में देख सकते है |

इस प्रोसेस का एक फायदा यह भी है कि अगर आप एक्सेल में 16 या 17 डिजिट का नंबर इन्सर्ट नहीं कर पा रहे हो कॉपी और पेस्ट के द्वारा तब आप ऐसे नंबर्स को पहले वर्ड(Word File) फाइल में स्टोर कर सकते हो और बाद में उसे इसी प्रोसेस से शार्ट कर सकते हो, उसमे से कुछ कॉमन नंबर हटा कर और बाद में सरे नंबर्स को एक साथ excel शीट में पेस्ट कर सकते हो|
इस ब्लॉग(Remove unwanted characters in word file in Hindi) को लेकर आपके मन में कोई भी प्रश्न है तो आप हमें इस पते [email protected] पर ईमेल लिख सकते है|
आशा करता हूँ, कि आपने इस पोस्ट ‘Remove unwanted characters or numbers from a large string of number or character in word file’ को खूब एन्जॉय किया होगा|
आप स्वतंत्रता पूर्वक अपना बहुमूल्य फीडबैक और कमेंट यहाँ पर दे सकते है|
आपका समय शुभ हो|