Site icon A5THEORY

Update KYC In EPF Account In EPFO Portal In Hindi/EPFO portal KYC हिंदी में|

kyc uodate at eofo portal account

kyc uodate at eofo portal account

हेलो friends, आज के इस blog post(Update KYC In EPF Account In EPFO Portal In Hindi) में मैं आपको बताने वाला हूँ की EPFO(Employee provident fund organization) portal में KYC कैसे approve करे|

आज कल के दौर में जहाँ ज्यादार service Online हो गयी है चाहे वो government हो या private |Update KYC In EPF Account In EPFO Portal In Hindi|

ऐसे में हर कोई चाहता है की वो अपने EPF की राशि को अपने Bank account में ट्रांसफर करने के लिए सीधे Online apply कर सके जिससे उसका काम आसान हो जाता है|Update KYC In EPF Account In EPFO Portal In Hindi|

और उसे EPFO office अथवा अपने एम्प्लायर(ऑफिस) के चक्कर नहीं लगाने पड़ते|Update KYC In EPF Account In EPFO Portal In Hindi|

लेकिन, क्या आपको पता है कि EPF रकम के लिए Online अप्लाई करने के लिए आपको KYC करने की जरुरत होती है पर कैसे ? |Update KYC In EPF Account In EPFO Portal In Hindi?

इस KYC में आपको अपना pan card , aadhar card , Bank account लिंक करने की जरुरत होती है|

इसे आप इस तरह से भी बोल सकते है कि आपका UAN नंबर aadhar card , pan card , और Bank account से लिंक होना चाहिए|Update KYC In EPF Account In EPFO Portal In Hindi|

ध्यान दे कि आपका aadhar card एक दम updated हो, क्योकि EPFO portal में आपकी जो basic detail होती है वो aadhar Card से मैच करनी चाहिए|

नहीं तो आप aadhar card को KYC के लिए add नहीं कर पाएंगे |Update KYC In EPF Account In EPFO Portal In Hindi|

EPFO account में आपको वही Bank account लिंक करना होगा जिसमे आपको EPF amount को withdraw करना है |

आप अपने EPF अकाउंट में कोई भी Bank account लिंक कर सकते है, यह जरुरी नहीं है कि वो आपका salary account ही हो, जिसमे आपकी salary आती थी |

अगर आप कि यह तीन KYC digitally approved है, तो आप बेशक Online service tab में जाकर अपना EPF claim form fill कर सकते है|

अगर इन तीनो में से अगर कोई एक भी KYC missing होगी तो आप claim form नहीं भर पाएंगे |

अब बात आती है कि आपको Online EPFO पोर्टल में अपना अकाउंट कैसे check करना है कि आपकी कोई KYC pending तो नहीं है, आपको कोई Basic डिटेल गलत तो नहीं है |

प्रत्येक employee जब कोई company join करता है तो उसे उसके एम्प्लायर(ऑफिस) द्वारा एक UAN(Universal Account Number) नंबर assign किया जाता है जो कि EPFO ऑफिस द्वारा किया जाता है|

यह UAN नंबर एक unique नंबर होता है और employee का PF account इसी के अंदर Manage होता है |

जब कोई employee एक company छोड़ कर दूसरी company को ज्वाइन करता है तो नयी company form formalities के टाइम उससे उसका UAN नंबर पूंछते है|

और फिर उसी पुराने UAN नंबर पर उसका नया PPF अकाउंट चालू हो जाता है जो कि नयी compnay द्वारा दिया जाता है|

कहने का मतलब यह है कि PPF अकाउंट एक से ज्यादा हो सकते है, depend करता है आप कितनी company और organization में काम करते है, पर आपका UAN नंबर यूनिक होता है, जो कि पूरे life time चलता है |

पर कभी कभी ऐसा case भी हो जाता है कि एक employee के पास दो UAN नंबर आ जाते है, यह केबल procedureal mistakes के कारण होता है|

जैसे कि नयी company join करते time अपने UAN नंबर के बारे में जानकारी न देना, इससे कभी कभी employee को एक और UAN नंबर assign हो जाता है |

ऐसी situation में employee को तुरंत अपने नए एम्प्लायर(ऑफिस) और EPFO ऑफिस को सूचित करना चाहिए जिससे वो आपका UAN नंबर मर्ज करके आपको केबल एक ही UAN नंबर assign कर दे|

तो, अब हम आपको आगे की process बताते है, आप अपने UAN number कि मदद से EPFO emplyee portal में register कर सकते है|

बस इसके लिए आपका मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए जिससे आपके पास OTP आ सके, और एक बार जब आपका account बन जाता है तब आप अपने account में आसानी से लॉगिन कर सकते है|

Fig1 EPFO Employee Login

एक बार जब आप अपने EPFO account पोर्टल में लॉगिन कर जाते है तब आप Manage ->KYC में click करके अपने KYC status कदेख सकते है |

इसके अंदर teen section होते है, पहला होता है add KYC , यहाँ पर आप लिस्ट में दी हुई कोई भी KYC को add कर सकते हो |

Fig 2. KYC Status Dashboard In EPFO Portal

जिस भी KYC को आप add करना चाहते है, उसके सामने बने check box पर क्लिक करके आप उसकी डिटेल भर सकते है |

और डिटेल भरने के बाद आप save बटन पर क्लिक करके KYC add कर सकते हो|

Fig3. Add KYC for approcal In EPFO Portal

पर अभी आपकी KYC add नहीं होगी, अभी यह KYC pending for approval में शो होगी | जैसे कि आप निचे दिए हुए चित्र में देख सकते है |

Fig4. ekyc pending and approved copy In EPFO Portal

इसके बाद आपको अगला काम यह करना है कि जो भी KYC आपने add की है, उस KYC की photocopies को अपने एम्प्लायर(office) के पास जमा करनी होती है, एम्प्लायर मतलब जहा पर आप काम करते है, जिस कंपनी में आप काम करते है |

इसके कुछ दिन बाद ही आपको KYC digitally aproved KYC में शो होने लगती है जैसा की आप दिए हुए Fig 4 में देख सकते हो|

अपना EPF अमाउंट के लिए EPFO portal पर Online apply करने के लिए हमें तीन चीज़ो की जरुरत होती है aadhar card , pan card , और एक Bank account जिसमे हमारा पैसा ट्रांसफर होगा |

हम पोर्टल पर ये तीन KYC ऐड करते है और इससे सम्बंधित सारे documents की छायाप्रति अपने ऑफिस में जमा करते है जहाँ पर हम करते है या करते थे|

इसके कुछ दिन बाद हम EPF पोर्टल पर फिर से check करते है की हमारी KYC digitally approved हो गयी है या नहीं हुई है |

अगर approved हो जाती है तो हम फिर Online service में जा कर claim form भर सकते है, जो की बहुत की simple होता है|

इसमें हमें अपना बैंक अकाउंट सेलेक्ट करके जितनी राशि हमें transfer करनी है अपने बैंक अकाउंट में उतनी राशि भर कर हम form submit कर देते है, और कुछ दिनों में ही यह EPF राशि हमारे बैंक अकाउंट में आ जाती है |

यहाँ पर ध्यान देने वाली एक बात यह है की, ऐसा हो सकता है की आप add KYC section में aadhar card add न कर पा रहे हो, ऐसा जब होता है जब EPFO अकाउंट में आपके जो basic detail register होते है|

जैसे की Name , DOB, Gender, आपके aadhar card से मैच नहीं करते| ऐसे case में आप aadhar card को digitally approve करने के लिए request नहीं डाल सकते |

इस समस्या को solve करने के लिए आपको Manage ->Basic डिटेल में जाना है, यहाँ पर आपकी बेसिक detail शो होंगी, इसको आप अपने aadhar card से मैच कर लीजिये|

और update करने के लिए right साइड पर शामे जानकारी जो apke आधार कार्ड में printed है उसे fill कर दीजिये और submit कर दीजिये|

Fig 5 . Manage->Basic at EPFO Portal
Fig 6. Update Basic Detail For Aadhar Update In EPFO Portal

अगर आपके आधार DOB और EPFO DOB में 1 साल से ज्यादा का अंतर होता है तो आपको फिर एक certificate अपलोड करना पड़ता है जैसे कि education certificate .

यहाँ पर भी आपको ये सारे सम्बंधित documents अपने ऑफिस में जमा करने पड़ते है जहा पर आप काम करते है या फिर करते थे|

और कोशिश करिये कि जो भी documents आप अपने ऑफिस में approval के लिए submit करते है उस पर अपने sign जरूर कर दीजिये|

Fig7. update detaiil pending request in basic dtail In EPFO Portal

एक बार जब आपकी Basic detail approve हो जाएगी तो आप फिर से KYC section में जा कर aadhar card को add KYC के माध्यम से ऐड कर सकते हो|

और फिर अपने ऑफिस में एक कॉपी अपने आधार कार्ड कि सबमिट करके अपने आधार को भी अपने EPF aacount में digitally approve करवा सकते हो |

What If You Forgot UAN login Password for your EPFO Portal In Hindi…

इस ब्लॉग(Update KYC In EPF Account In EPFO Portal In Hindi) को लेकर आपके मन में कोई भी प्रश्न है तो आप हमें इस पते a5theorys@gmail.com पर ईमेल लिख सकते है|

आशा करता हूँ, कि आपने इस पोस्ट ‘Update KYC In EPF Account In EPFO Portal In Hindi.’ को खूब एन्जॉय किया होगा|

आप स्वतंत्रता पूर्वक अपना बहुमूल्य फीडबैक और कमेंट यहाँ पर दे सकते है|Update KYC In EPF Account In EPFO Portal In Hindi|

आपका समय शुभ हो|

Exit mobile version