Site icon A5THEORY

What are HTML ATTRIBUTES In Hindi with example / HTML Attributes क्या है?

html_attributesnew

हेलो दोस्तों आज के इस ब्लॉग पोस्ट(What is HTML ATTRIBUTES In Hindi with example) में मैं आपको html attributes के बारे में हिंदी में बताने जा रहा हूँ | दरअसल html attributes ऐसी properties होती है जिनके कारण html elements के nature में परिवर्तन आता है |

शायद अभी आपको ऊपर की लाइन्स से कुछ ज्यादा समझ नहीं आया होगा! चलिए इसे और सरल भाषा में एक example(What is HTML ATTRIBUTES In Hindi with example) की मदद से समझते है |

यहाँ पर हम एक दीवाल का example ले कर आपको समझा रहे है | दोस्तों आप अपने घर पर दीवालो को जरूर देखते होंगे | और आपके घर में अगर दीवाल पर सिर्फ white paint है तो वो देखने में इतनी अच्छी और attractive नहीं लगती है | पर वही दीवाल पर कुछ रंग बिरंगे कलर हो या फिर कोई picture ड्रा कर दी जाये तो फिर आपकी दीवाल का look बेहत आकर्षक लगने लगेगा|

तो ऊपर दिए एक्साम्प्ले में हम brick , cement को अगर html element मान ले जिसकी मदद से दीवाल तैयार होती है | तो फिर color और picture यहाँ पर html attributes है |

बस कुछ इसी तरह से होते है html attributes | html attributes की मदद से हम अपनी वेबसाइट को बहुत अच्छा और attractive look दे सकते है |

तो html attributes कुछ ऐसी प्रॉपर्टीज होती है जो जिन्हे use करके हम html element को attractive और classy look provide कर सकते है |

जैसे कि एक पैराग्राफ में कलोर, font , इत्यादि paragraph element के attributes होते है |

तो यहाँ पर सरल भाषा में हम कह सकते है की html attributes का उपयोग हम html element का मेकअप और मार्कअप करने के लिए करते है और html का फुल फॉर्म भी कुछ यही होता है hyper text markup language | और इन attributes की मदद से हम html document को सजाने का काम करते है |

html से रिलेटेड कुछ और important blogs को आप नीचे दिए हुए extensive blog link की मदद से पढ़ सकते है|

HTML ELEMENT / How many elements are there in HTML?

HTML STYLE ATTRIBUTE / How do you write styles in HTML?

Conclusion:

तो दोस्तों यहाँ पर इस ब्लॉग पोस्ट(What is HTML ATTRIBUTES In Hindi with example) में हमने html attributes के बारे में हिंदी में जाना और आशा करता हूँ कि अब आपकी समझ में अच्छी तरह से आ गया होगा की html attributes क्या होते है | html attributes html documents को सजाने के लिए कुछ ऐसी प्रॉपर्टीज होती है जिन्हे हम html element के साथ use करते है |

इस ब्लॉग(What is HTML ATTRIBUTES In Hindi with example) को लेकर आपके मन में कोई भी प्रश्न है तो आप हमें इस पते support@a5theory.comपर ईमेल लिख सकते है|

आशा करता हूँ, कि आपने इस पोस्ट What is HTML ATTRIBUTES In Hindi with example को खूब एन्जॉय किया होगा|

आप स्वतंत्रता पूर्वक अपना बहुमूल्य फीडबैक और कमेंट यहाँ पर दे सकते है|

आपका समय शुभ हो|

Exit mobile version