Site icon A5THEORY

On vs Upon vs Onto In Hindi.

On vs Upon vs Onto In Hindi feature img

On vs Upon vs Onto In Hindi feature img

हेलो दोस्तों आज के इस ब्लॉग पोस्ट(On vs Upon vs Onto In Hindi) में मैं आपको कुछ important इंग्लिश prepositions के बीच अंतर को बताने वाला हूँ |

आज की पोस्ट(On vs Upon vs Onto In Hindi) में हम on , upon , और onto के बीच अंतर को देखेंगे |

इन preposition को आपने इंग्लिश सेंटेंस में बहुत सी जगह पर use किया होगा अथवा use होते देखा होगा |On vs Upon vs Onto In Hindi|

अगर आप इनके बीच के difference को समझते है तो फिर बहुत अच्छी बात है नहीं तो फिर आपको इस ब्लॉग पोस्ट में हम यह example के साथ बताएँगे|On vs Upon vs Onto In Hindi|

On vs Upon vs Onto In Hindi

सबसे पहले हम on के उपयोग की बात करते है |

On का उपयोग मुख्य रूप से तीन प्रकार से किया जाता है |

On: ऊपर/पर(touch), day ,date , और occasion के साथ, दायीं तरफ, या बायीं तरफ के लिए

पहला use ऊपर/पर के लिए करते है | यहाँ पर हम on की जगह upon का उपयोग भी कर सकते है |

Examples :

पेन टेबल पर रखा हुआ है |
The pen is kept on the table.

रोहित हाथी के ऊपर बैठा हुआ है |
Rohit is sitting on/upon the elephant.

डाइनिंग टेबल पर मोमबत्तिया पड़ी हुई है |
Candles are lying on the dining table.

अपने ऊपर पानी मत डालो|
Don’t put water on yourself.

on का दूसरा उपयोग हम day ,date , occasion के लिए करते है |

Examples :

वह सोमवार को आएगा |
He will come on monday.

वो 20 Dec. 2012 को आया |
He came on 20th Dec. 2012.

उसने मेरे जन्मदिन पर मुझे एक गिफ्ट दिया |
He gave me present on my birthday.

उसने रवि को शादी की बधाई दी |
He congratulated ravi on his marriage.

on का तीसरा उपयोग हम दायीं तरफ(on the right) बायीं तरफ(on the left) के लिए भी करते है |

Examples :

मै दायीं ओर खड़ा था |
I was standing on the right.

वो बायीं ओर खड़ी थी |
She was standing on the left.

उसने मुझे बायीं ओर खड़े होने को कहा |
He told me to stand on the left.

मेरे दायीं ओर बैठ जाओ |
Sit on my right.

Upon: ऊपर/पर(touch)

upon का उपयोग हम ऊपर/पर के लिए करते है |

पर जैसा आपने ऊपर देखा की on के first case में भी यही case था और वहां भी हम on अथवा upon का use कर सकते है |

तो वैसे तो आप ऊपर/पर के सेंस के लिए आप on अथवा upon में से किसी का भी उपयोग कर सकते है |

पर कभी कभी जब आप google में सर्च करेंगे तो आपको upon का एक और उपयोग देखने को मिल सकता है |

जब हम अपने लेवल से ऊपर किसी ऑब्जेक्ट के सन्दर्भ में पर/ऊपर की बात करते है तो यहाँ पर upon का उपयोग करते है |

और अगर हम अपने लेवल से नीचे जब पर/ऊपर की बात करते है तो फिर हम on का उपयोग करते है |

Examples:

रोहित हाथी के ऊपर बैठा हुआ है |
Rohit is sitting upon the elephant.

यहाँ पर मान लीजिये हाथी आपके सामने खड़ा है, हाथी का स्तर आपके स्तर से ऊँचा है |

तो यहाँ पर आप upon का उपयोग कर सकते है |

और इसी हाथी को आप अपनी छत से देखे तो फिर वह आपके स्तर से नीचे होता है तो इस केस में आप on का उपयोग भी कर सकते |

दीवार पर घड़ी लगी है |
There is a clock upon the wall.

Onto: ऊपर/पर जाना(Movement & then touch)

onto का उपयोग हम ऊपर/पर जाना के लिए करते है |

जब पहले कुछ movement हो और बाद में touch हो तो फिर ऐसी स्थिति में हम onto का use करते है |

Examples:

निखिल बिस्तर पर कूंद गया |
Nikhil jumped onto the bed.

मैं कूंद कर घोड़े पर बैठ गया |
I jumped onto the horse.

झाड़ू अपने आप टेबल पर आ गया |
The broom came onto the table by itself.

मैंने कुर्सी पर अपना हाथ रखा |
I put my hand onto the chair.

Miscellaneous Examples :

एक बार की बात है |(मुहावरा)
Once upon a time.

वो अपने चेहरे पर क्रीम लगा रही थी |
She was applying cream on /upon /onto her face .

मैंने टेबल पर पेन रख दिया |
I have kept the pen on /upon /onto the table .

बाएं चलो |
Keep to the left.

वैसे तो on , upon , और onto ऐसे prepositions है|

जिन्हे हम बहुत सी जगह उपयोग के लिए interchange कर सकते है |

कहने का मतलब इनमे से किसी का भी उपयोग कर सकते है |

पर मोटे तौर पर आपको यह याद रखना है कि जहाँ पर पर/ऊपर touch की बात हो|

वहां पर on अथवा upon में से किसी का भी उपयोग कर सकते है |

और जहाँ पर पर/ऊपर में higher position अथवा level की बात हो वहां पर upon का उपयोग कर सकते है |

और जहाँ पर पहले movement होता है और बाद में touch (ऊपर/पर जाना) के सेंस में हम onto का उपयोग करते है |

इस ब्लॉग(On vs Upon vs Onto In Hindi) को लेकर आपके मन में कोई भी प्रश्न है तो आप हमें इस पते support@a5theory.comपर ईमेल लिख सकते है|

आशा करता हूँ, कि आपने इस पोस्ट(On vs Upon vs Onto In Hindi) को खूब एन्जॉय किया होगा|

आप स्वतंत्रता पूर्वक अपना बहुमूल्य फीडबैक और कमेंट यहाँ पर दे सकते है|On vs Upon vs Onto In Hindi|

आपका समय शुभ हो|

Exit mobile version