हेलो दोस्तों आज के इस ब्लॉग पोस्ट(On vs Upon vs Onto In Hindi) में मैं आपको कुछ important इंग्लिश prepositions के बीच अंतर को बताने वाला हूँ |
आज की पोस्ट(On vs Upon vs Onto In Hindi) में हम on , upon , और onto के बीच अंतर को देखेंगे |
इन preposition को आपने इंग्लिश सेंटेंस में बहुत सी जगह पर use किया होगा अथवा use होते देखा होगा |On vs Upon vs Onto In Hindi|
अगर आप इनके बीच के difference को समझते है तो फिर बहुत अच्छी बात है नहीं तो फिर आपको इस ब्लॉग पोस्ट में हम यह example के साथ बताएँगे|On vs Upon vs Onto In Hindi|
सबसे पहले हम on के उपयोग की बात करते है |
On का उपयोग मुख्य रूप से तीन प्रकार से किया जाता है |
On: ऊपर/पर(touch), day ,date , और occasion के साथ, दायीं तरफ, या बायीं तरफ के लिए
पहला use ऊपर/पर के लिए करते है | यहाँ पर हम on की जगह upon का उपयोग भी कर सकते है |
Examples :
पेन टेबल पर रखा हुआ है |
The pen is kept on the table.
रोहित हाथी के ऊपर बैठा हुआ है |
Rohit is sitting on/upon the elephant.
डाइनिंग टेबल पर मोमबत्तिया पड़ी हुई है |
Candles are lying on the dining table.
अपने ऊपर पानी मत डालो|
Don’t put water on yourself.
on का दूसरा उपयोग हम day ,date , occasion के लिए करते है |
Examples :
वह सोमवार को आएगा |
He will come on monday.
वो 20 Dec. 2012 को आया |
He came on 20th Dec. 2012.
उसने मेरे जन्मदिन पर मुझे एक गिफ्ट दिया |
He gave me present on my birthday.
उसने रवि को शादी की बधाई दी |
He congratulated ravi on his marriage.
on का तीसरा उपयोग हम दायीं तरफ(on the right) बायीं तरफ(on the left) के लिए भी करते है |
Examples :
मै दायीं ओर खड़ा था |
I was standing on the right.
वो बायीं ओर खड़ी थी |
She was standing on the left.
उसने मुझे बायीं ओर खड़े होने को कहा |
He told me to stand on the left.
मेरे दायीं ओर बैठ जाओ |
Sit on my right.
Upon: ऊपर/पर(touch)
upon का उपयोग हम ऊपर/पर के लिए करते है |
पर जैसा आपने ऊपर देखा की on के first case में भी यही case था और वहां भी हम on अथवा upon का use कर सकते है |
तो वैसे तो आप ऊपर/पर के सेंस के लिए आप on अथवा upon में से किसी का भी उपयोग कर सकते है |
पर कभी कभी जब आप google में सर्च करेंगे तो आपको upon का एक और उपयोग देखने को मिल सकता है |
जब हम अपने लेवल से ऊपर किसी ऑब्जेक्ट के सन्दर्भ में पर/ऊपर की बात करते है तो यहाँ पर upon का उपयोग करते है |
और अगर हम अपने लेवल से नीचे जब पर/ऊपर की बात करते है तो फिर हम on का उपयोग करते है |
Examples:
रोहित हाथी के ऊपर बैठा हुआ है |
Rohit is sitting upon the elephant.
यहाँ पर मान लीजिये हाथी आपके सामने खड़ा है, हाथी का स्तर आपके स्तर से ऊँचा है |
तो यहाँ पर आप upon का उपयोग कर सकते है |
और इसी हाथी को आप अपनी छत से देखे तो फिर वह आपके स्तर से नीचे होता है तो इस केस में आप on का उपयोग भी कर सकते |
दीवार पर घड़ी लगी है |
There is a clock upon the wall.
Onto: ऊपर/पर जाना(Movement & then touch)
onto का उपयोग हम ऊपर/पर जाना के लिए करते है |
जब पहले कुछ movement हो और बाद में touch हो तो फिर ऐसी स्थिति में हम onto का use करते है |
Examples:
निखिल बिस्तर पर कूंद गया |
Nikhil jumped onto the bed.
मैं कूंद कर घोड़े पर बैठ गया |
I jumped onto the horse.
झाड़ू अपने आप टेबल पर आ गया |
The broom came onto the table by itself.
मैंने कुर्सी पर अपना हाथ रखा |
I put my hand onto the chair.
Miscellaneous Examples :
एक बार की बात है |(मुहावरा)
Once upon a time.
वो अपने चेहरे पर क्रीम लगा रही थी |
She was applying cream on /upon /onto her face .
मैंने टेबल पर पेन रख दिया |
I have kept the pen on /upon /onto the table .
बाएं चलो |
Keep to the left.
वैसे तो on , upon , और onto ऐसे prepositions है|
जिन्हे हम बहुत सी जगह उपयोग के लिए interchange कर सकते है |
कहने का मतलब इनमे से किसी का भी उपयोग कर सकते है |
पर मोटे तौर पर आपको यह याद रखना है कि जहाँ पर पर/ऊपर touch की बात हो|
वहां पर on अथवा upon में से किसी का भी उपयोग कर सकते है |
और जहाँ पर पर/ऊपर में higher position अथवा level की बात हो वहां पर upon का उपयोग कर सकते है |
और जहाँ पर पहले movement होता है और बाद में touch (ऊपर/पर जाना) के सेंस में हम onto का उपयोग करते है |
इस ब्लॉग(On vs Upon vs Onto In Hindi) को लेकर आपके मन में कोई भी प्रश्न है तो आप हमें इस पते support@a5theory.comपर ईमेल लिख सकते है|
आशा करता हूँ, कि आपने इस पोस्ट(On vs Upon vs Onto In Hindi) को खूब एन्जॉय किया होगा|
आप स्वतंत्रता पूर्वक अपना बहुमूल्य फीडबैक और कमेंट यहाँ पर दे सकते है|On vs Upon vs Onto In Hindi|
आपका समय शुभ हो|