हेलो दोस्तों आज के इस ब्लॉग पोस्ट(Laravel features in Hindi) में मैं आपको laravel के features के बारे में बताने जा रहा हूँ |
हम laravel(Laravel features in Hindi) के उन सभी खास features के बारे में डिसकस करेंगे जो इसे और php framework से अलग और पॉपुलर बताने है |
आज के टाइम में जो लोग भी PHP बेस्ड डेवलपमेंट कर रहे है|Laravel features in Hindi|
उसमे laravel(Laravel features in Hindi) फ्रेमवर्क सबसे ज्यादा use किये जाने वाला फ्रेमवर्क है वेब एप्लीकेशन को डेवेलोप करने के लिए|
laravel(Laravel features in Hindi) हमें बहुत सारे फीचर्स प्रोवाइड करता है|
जैसे कि MVC आर्किटेक्चर सपोर्ट, हाई-एन्ड सिक्योरिटी, डायनामिक इंजन, डेटाबेस माइग्रेशन सिस्टम, यूनिट टेस्टिंग, etc|Laravel features in Hindi|
और इसके यही सब अमेजिंग फीचर्स जो है वो इसको दूसरे PHP frameworks से अलग और पॉपुलर बनाते है |Laravel features in Hindi|
Laravel features in Hindi:
Dynamic templates:
सबसे पहली और महत्वपूर्ण चीज़ जो लारवेल डेवलपमेंट को बहुत ही अट्रैक्टिव बनाती है वो है इसके lightweight टेम्पलेट्स|
कोई भी डेवेलपर्स आसानी से इन टेम्पलेट्स का उपयोग करके बहुत ही सुन्दर लेआउट्स,…
…इंटीग्रेटेड CSS , और जावास्क्रिप्ट के stable structure क्रिएट कर सकते है
डेवेलपर्स जो है वो इन डायनामिक टेम्पलेट्स का उपयोग करके बहुत ही अमेजिंग flawless web pages…
…और वेब applications को क्रिएट कर सकते है जो कि एक consistent output प्रदान कर सके|
यह जो डायनामिक टेम्पलेट्स है वो डेवेलपर्स को बिना coding instructions के…
…layouts को चेंज, customize , और clear करने के लिए फैसिलिटी प्रोवाइड करते है |
MVC Architecture:
यह लारवेल का सबसे इम्पोर्टेन्ट फीचर है, इसके तहत laravel जो है वो MVC आर्किटेक्चर को फॉलो करता है |
इस MVC आर्किटेक्चर की वजह से ही Developers web pages और web applications की perfomance को आसानी से improve कर सकते है |
और यह इन-बिल्ट MVC आर्किटेक्चर जो है वो वो वेब एप्लीकेशनस को सिक्योरिटी और scalibity को भी enhance करती है|
और performance को smooth करती है|
flawless परफॉरमेंस के अलावा यह वेबसाइट के logics और apperance कोड को अलग अलग रखती है |
यह परफॉरमेंस को enhance करने के साथ साथ ही डेवेलपर्स के लिए बेहतर डॉक्यूमेंटेशन options प्रोवाइड करती है|
Object Relational Mapping:
जो अगला अमेजिंग फीचर है वो है object relational mapping , यह एक सिंपल फीचर है पर इसके बावजूद PHP एक्टिव कोड को इम्प्लीमेंट करने के लिए इसका बड़ा इम्पोर्टेंस रहता है |
ORM जो है वो डेवेलपर्स को डेटाबेस कि queries को PHP सिंटेक्स के साथ लिखने के लिए बढ़ावा देता है वजाये कि उसे SQL में लिखा जाये |
laravel ORM जो है वो अन्य PHP फ़्रेमवर्क्स के ORM कि अपेक्षा ज्यादा तेज और स्मूथ है |
और यह जो है वो डेवेलपर्स को एक scalable वेब पेजेज और वेब एप्लीकेशन develop करने में मदद करते है |
Quick डेवलपमेंट टाइम जो है वो इसे सबसे ज्यादा पॉपुलर बनाते है Developers कि नजर में|
Modular Library:
लारवेल के अंदर इन-बिल्ट ऑब्जेक्ट ओरिएंटेड लाइब्रेरीज होती है जो कि दूसरे किसी भी PHP फ़्रेमवर्क्स में एक्सेसिबल नहीं होती है |
और इन modular लाइब्रेरीज में आपको बहुत सारे फंक्शनलिटी और फीचर्स मिलेंगे|
जिन्हे आप आसानी से अपने कोड में इम्प्लीमेंट और use करके अमेजिंग वेब पेजेज और वेब एप्लीकेशनस को बना सकते है |
डेवेलपर्स बहुत सारे अन्य फंक्शन्स को चेक कर सकते है|
जैसे कि active users की संख्या, hashing , cross -site request forgery protection , encryption , password resetting |
इसके बाद डेवेलपर्स जो है वो इन फंक्शन्स को डिफरेंट यूनिट में सेपरेट कर सकते है|
और एडवांस PHP प्रिंसिपल्स को adopt करते हुए रेस्पॉन्सिव और मॉडुलर वेब एप्लीकेशन को डेवेलोप कर सकते है |
Migration of Data:
डेवेलपर्स जो है उन्हें अक्सर ही डाटा को एक प्रोग्राम से दूसरे प्रोग्राम में माइग्रेट करने कि जरुरत होती है |
और डाटा माइग्रेशन उन websites के लिए भी जरुरी होता है जिन्हे रिडिजाइन और redevelop करने की जरुरत होती है |
जैसे कि डेवेलपर्स ज्यादातर SQL कोड की जगह PHP कोड का उपयोग करते है इसलिए डाटा लोस्स होने के चांस बहुत ही कम होते है |
laravel जो है उसमे इन-बिल्ट डेटाबेस माइग्रेशन सिस्टम होता है जो कि डेवेलपर्स को PHP कोड के सहारे डेटाबेस स्ट्रक्चर को चेंज करने में मदद करता है|
लारवेल स्कीमा जो है वो प्रोग्रामर्स को बिना डेटाबेस को याद किये उसे माइग्रेट और re -migrate करने के लिए इनेबल करता है |
यह पूरी प्रोसेस जो है वो आटोमेटिक होती होती है और इसमें डेवेलपर्स के ऊपर किसी भी तरह का भार नहीं होता है और न ही कोई डाटा loss का डर होता है |
Strong security:
स्ट्रांग सिक्योरिटी जो है वो लारवेल का एक बहुत ही इम्पोर्टेन्ट फीचर है और यह सभी websites और web apps के लिए बहुत जरुरी भी है |
और यह स्ट्रांग सिक्योरिटी ही लारवेल को अन्य PHP framework से अलग करता है |
लारवेल के अंदर जो भी डाटा होता है वो hashed और salted पासवर्ड सिस्टम से प्रोटेक्टेड रहता है |
Laravel के अंदर डेवेलपर्स जो है वो पासवर्ड को plain text में सेव नहीं कर सकते है |
जैसे कि आजकल SQL इंजेक्शन attacts बहुत ही कॉमन अटैक है|
और किसी भी web apps को डेवेलोप करते समय बिज़नेस डाटा को प्रोटेक्ट करना ही टॉप प्रायोरिटी पर होना चाहिए |
इसके लिए डेवेलपर्स जो होते है वो हैशिंग अल्गोरिथम का उपयोग करके encrypted पासवर्ड को generate करते है जो कि एक high -end सिक्योरिटी को ensure करता है | और इसके लिए डेवेलपर्स जो है वो SQL स्टेटमेंट्स को भी क्रिएट कर सकते है जो कि SQL injection को रोक सकते है |
Integrated Tools:
इंटीग्रेटेड टूल्स की मदद से डेवेलपर्स जो है वो थकाऊ और बार बार रिपीट होने वाले प्रोग्रामिंग टास्क को रोक सकते है |
Laravel का मुख्य उद्देश्य जो है वो काम्प्लेक्स जॉब को सरल करना है|
जैसे कि डेटाबेस माइग्रेशन को हैंडल करना और diverse डेटाबेस सिस्टम को मैनेज करना |
डेवेलपर्स जो है वो कमांड लाइन की मदद से भी MVC फाइल्स को क्रिएट कर सकते है|
और उन assets के साथ उनके configuration के साथ डील कर सकते है |
इसलिए डेवेलपर्स जो है वो कमांड लाइन को generate कर सकते है और utilize कर सकते है|
अपने डेवलपमेंट को easier और smoother बनाने के लिए|
Unit Testing:
Testing जो है वो किसी भी प्रोडक्ट डेवलपमेंट लाइफ साइकिल का सबसे अहम् पार्ट होता है |
Laravel जो है वो एक साथ कई सारे यूनिट टेस्ट परफॉर्म कर सकता है |
laravel इस बात को पूरी तरह सुनिश्चित कर लेता है कि कोड में जो भी नए modification…
…हो वह properly executed हो और पुराने कोड अथवा फंक्शनलिटी को बिल्कुल भी एफेक्ट न करें|
laravel जो है वो पहप यूनिट टेस्ट और ऑटोमेशन टेस्टिंग को सपोर्ट करता है |
और यही चीज़ testers के लिए टेस्टिंग को बहुत ही आसान कर देती है |
Quick Q&A:
What are the most important features of Laravel? Laravel में सबसे important फीचर कौन सा है ?
वैसे तो लारवेल में छोटे बड़े बहुत सारे फीचर्स है पर कुछ खास important फीचर्स की list आप नीचे देख सकते है :
Authentication.
Innovative Template Engine.
Effective ORM.
MVC Architecture Support.
Secure Migration System.
Unique Unit-testing.
Intact Security.
Libraries and Modular.
What is the main purpose of Laravel? Laravel का मुख्य purpose क्या है ?
Laravel जो है वो web project के development के दौरान होने वाले कुछ खास pain को दूर करता है|
जो कि यह टास्क को थोड़ा आसान बना कर करता है |
जैसे कि Laravel जो है वो authentication , routing , session , और caching…
…का काम developers के लिए बहुत ही आसान कर देता है बिना एप्लीकेशन फंक्शनलिटी को प्रभावित किये|
What are the new features in Laravel? Laravel के नए फीचर्स कौन कौन से है ?
Laravel के नए features निम्नलिखित है:
Eloquent ORM.
Artisan CLI.
MVC Architecture.
Automatic Pagination.
Security.
Minimum PHP Requirement.
Anonymous Stub Migration.
New Query Builder Interface.
Why API is used in Laravel? Laravel में api का use क्यों किया जाता है ?
Laravel के अंदर by -default api authentication के लिए एक simple solution होता है|
और इसके अंतर्गत एक आपके एप्लीकेशन के प्रत्येक यूजर को एक टोकन assign किया जाता है |
आपके config /auth .php फाइल में एक api gaurd already डिफाइन होता है और टोकन ड्राइवर को utilize करता है |
What is different between PHP and Laravel? php और laravel के बीच क्या difference है ?
देखिये php और laravel के बीच डिफरेंस बहुत ही साफ़ है और इसमें आपको कंफ्यूज होने की बिलकुल भी जरुरत नहीं है |
PHP अथवा core php जो है वो बहुत ही बेसिक स्क्रिप्टिंग लैंग्वेज है|
और वही दूसरी तरफ laravel जो है वो एक फुल structured php framework है |
दोनों का ही अपना अपना महत्व है प्रोजेक्ट को develop करने के लिए जो कि end users के लिए बहुत ही लाभकारी हो सके|
What is a Laravel in PHP? php में laravel क्या है ?
laravel जो है वो एक ओपन सोर्स php framework है और यह एक मजबूत और समझने में बहुत ही आसान फ्रेमवर्क है |
यह model -view -controller डिज़ाइन पैटर्न को फॉलो करता है|
जैसे आज कल के सभी फ्रेमवर्क इस पैटर्न को फॉलो करते हुए काम करते है |
Laravel जो है वो कई सारे फ़्रेमवर्क्स के कंपोनेंट्स को reuse करता है किसी भी web application को क्रिएट करने के लिए |
इसलिए laravel से जो भी एप्लीकेशन डेवेलोप होती है वो अच्छी तरह से structured और pragmatic होती है |
Is Laravel a language or not? क्या laravel एक लैंग्वेज है?
नहीं ! laravel जो है वो एक framework है जिसे php लैंग्वेज के साथ build किया गया है |
यह एक ओपन सोर्स programming language है जिसे बहुत ही सालो से पॉपुलर backend…
…लैंग्वेजेज के साथ use किया जा रहा है application को डेवेलोप करने के लिए |
Is Laravel frontend or backend? लारवेल frontend है या backend ?
लारवेल जो है वो एक backend framework है जो कि आपको ऐसे सभी फीचर्स प्रोवाइड करता है|
जिससे आप modern web applications को आसानी से डेवेलोप कर सकते है |
और यह फीचर्स होते है routing , validation , caching , queues , file storage , etc .
Does Laravel require coding? क्या laravel में coding की जरुरत होती है ?
नहीं! देखिये laravel जो है वो एक framework है ओर जो language इसमें उपयोग होती है वो है php|
और यहाँ laravel के अंदर हमें बहुत ही कम php coding करनी होती है किसी भी फंक्शनलिटी को बिल्ड करने के लिए |
और इस फ्रेमवर्क में php लैंग्वेज के लिए आलरेडी बहुत से useful tools और methods लिखे हुए है|
जिसे हमें सिर्फ programming में use करना होता है |
Why use Laravel instead of PHP? php अथवा core php की जगह पर हम laravel का use क्यों करते है ?
देखिये समय के साथ सभी चीज़ अपडेट और बेहतर होती है |
और laravel जो है वो वो बेस्ट ऑब्जेक्ट-रिलेशनल mapper रखता है अगर दूसरे कोई अन्य फरमेवोरक्स से compare करें तो |
और इस mappper की वजह से आप डेटाबेस ऑब्जेक्ट और डेटाबेस रिलेशनशिप से बहुत ही expressive वे में interact कर पातें है |
Laravel में एक इन-बिल्ड template engine भी होता है जिसे हम blade template engine भी बोलते है |
Why Laravel is better than PHP? laravel framework php से बेहतर कैसे है ?
देखिये php based web application बनाने के लिए दोनों ही फ्रेमवर्क बहुत अच्छे है |
बस अंतर थोड़ा यहाँ पर आ जाता है, php फ्रेमवर्क use करके जो वेब डेवलपमेंट होता है वो बहुत ही staright -forward होता है |
जबकि वही laravel framework उसी काम को करने के लिए हमें कई सारे tools और resources provide करता है|
जिससे कि यह बहुत ही reliable होता है |
What is the main advantage of Laravel? laravel का main advantage क्या है?
laravel जो है वो application को एक security प्रोवाइड करता है जिसके लिए वो अपनी php libraries का उपयोग करता है |
Security प्रोवाइड करने के लिए यह authentication system , टोकन सिस्टम, SQL injection prevention की फैसिलिटी provide करता है |
Is Laravel good for beginners? क्या laravel beginners के लिए सही है ?
हाँ! बिलकुल, laravel को सीखना बहुत ही आसान है|
और laravel का उपयोग करके कोई भी web application design , architecture , और functionality पर ज्यादा फोकस कर सकता है|
Laravel के अंदर testing और security features इन-बिल्ड रहते है |
What do you understand by Eloquent ORM? Laravel में Eloquent ORM से आप क्या समझते है?
Eloquent ORM Laravel का एक बहुत ही इम्पोर्टेन्ट feature है |
इसका फुल फॉर्म होता है “object relational mapping”|
इस मैपिंग में active record pattern का advanced PHP implementation किया जाता है|
एक्टिव रिकॉर्ड पैटर्न जो है वो सॉफ्टवेयर के अंदर मौजूद एक architectural पैटर्न होता है |
ORM का use इन-मेमोरी ऑब्जेक्ट डाटा को रिलेशनल डेटाबेस में रखने के लिए किया जाता है |
डेटाबेस ऑब्जेक्ट के बीच रिलेशनशिप पर constraints enforce करने के साथ ही उसी समय पर Eloquent ORM internal methods भी provide करता है |
Eloquent ORM डेटाबेस tables को classes की तरह रिप्रेजेंट करता है |
और इसमें जो object instance होता है वो एक table row के साथ बंधा होता है जब भी एक्टिव रिकॉर्ड पैटर्न को फॉलो किया जाता है|
Conclusion:
जितने भी फीचर्स हमने इस ब्लॉग(Laravel features in Hindi) में ऊपर डिसकस करे है वो सभी वेब एप्लीकेशन डेवलपमेंट में laravel के importance को बतलाते है | फिर चाहे वो कोई स्टार्ट-उप एंटरप्राइज हो या फिर कोई लार्ज-स्केल एंटरप्राइज हो, लारवेल जो है वो इनकी सभी जरूरतों को पूरा करती है | यह जो है वो डेवलपमेंट को compelling , faster , और scalable बनाती है | बस आपको जरुरत होती है तो फिर कुछ best लारवेल डेवेलपर्स की जो इसके सभी फीचर्स को अच्छे तरीके से इम्प्लीमेंट कर सके|
इस ब्लॉग(Laravel features in Hindi) को लेकर आपके मन में कोई भी प्रश्न है तो आप हमें इस पते support@a5theory.comपर ईमेल लिख सकते है|
आशा करता हूँ, कि आपने इस पोस्ट ‘Laravel features in Hindi’ को खूब एन्जॉय किया होगा|
आप स्वतंत्रता पूर्वक अपना बहुमूल्य फीडबैक और कमेंट यहाँ पर दे सकते है|
आपका समय शुभ हो|