Site icon A5THEORY

Google Adsense Address Verification FAQ In Hindi?

adsense verification pin faq in hindi

adsense verification pin faq in hindi

हेलो दोस्तों आज के इस ब्लॉग पोस्ट(Adsense Address Verification FAQ In Hindi) में मैं आपको google Adsense से रिलेटेड कुछ frequently asked question के बारे में हिंदी में जाकारी देने वाला हूँ |

दोस्तों google Adsense google का ही एक पार्टनर प्रोग्राम होता है जिससे वेबसाइट ओनर अथवा youtuber ad के जरिये पैसे कमा सकते है |Adsense Address Verification FAQ In Hindi|

बस इसके लिए उनको Adsense पर अकाउंट बना कर इसका कोड अपनी वेबसाइट में place करना होता है |Adsense Address Verification FAQ In Hindi|

दोस्तों Adsense पर अकाउंट बनाने से लेकर, Adsense approval , और फिर Adsense address verification तक लोगो के मन में बहुत से डाउट रहते है |Adsense Address Verification FAQ In Hindi|

और आज इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपके इन्ही छोटे छोटे डाउट को क्लियर करने वाले है |Adsense Address Verification FAQ In Hindi|

Google Adsense Address Verification In Hindi:

Adsense अकाउंट क्या होता है और इस पर अकाउंट कैसे बनाते है ?

दोस्तों गूगल Adsense गूगल का एक पार्टनर प्रोग्राम जिसे हम advertisement प्रोग्राम भी बोलते है |

इसके तहत अगर आप Adsense के कोड को अपनी वेबसाइट में प्लेस करते है तो फिर Adsense आपकी वेबसाइट में ad दिखाना चालू कर देता है |

और फिर इसी ad view और ad क्लिक से आपको प्रॉफिट मिलता है |

जितने ज्यादा ad व्यू और क्लिक होंगे उतना ही ज्यादा प्रॉफिट आपको इससे होगा |

Adsense पर अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है , बस इसके लिए आपका एक गूगल अकाउंट अथवा जीमेल अकाउंट होना चाहिए|

आप Adsense की साइट पर क्लिक करके सीधे अपना अकाउंट रजिस्टर कर सकते है |

इसके लिए कुछ बेसिक जानकारी आपको इसमें fill करनी होती है |

क्या आप एक से ज्यादा Adsense account रख सकते है ?

नहीं, अगर आप गूगल Adsense की पालिसी के अकॉर्डिंग चले तो फिर एक यूजर एक समय में एक से ज्यादा अकाउंट होल्ड नहीं रख सकता है |

हाँ अगर यूजर ने नाम और id के साथ कुछ मैनेज करके अपना कोई दूसरा अकाउंट बना भी लिया है|

तो फिर यह किस्मत की बात है कि कब तक वह उस अकाउंट को चला पायेगा |

और एक बार गूगल ने उसका ये डुप्लीकेट अकाउंट पकड़ लिया तो फिर गूगल उस यूजर के सभी Adsense अकाउंट ससपेंड कर सकता है |

हाँ आप अगर चाहे तो अपने घर के किसी अन्य सदस्य का Adsense अकाउंट क्रिएट कर सकते है |

पर कोशिस करें कि कि आप उसके लिए एक डिफरेंट एड्रेस मैनेज कर पाए|

क्योकि आप जितना कम रिस्क लेंगे उतना ही आपके Adsense अकाउंट के लिए अच्छा है |

क्या आप Adsense अकाउंट के अंदर एड्रेस चेंज कर सकते है ?

अगर अपने एक नया Adsense अकाउंट क्रिएट कर लिए है तो फिर आप इसमें country का नाम चेंज नहीं कर सकते है |

हाँ आप अपनी locality चेंज कर सकते है |

अगर आप एक ही कंट्री में एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट हो रहे है तो फिर आप अपना एड्रेस चेंज कर सकते है |

पर अगर आप एक कंट्री से दूसरी कंट्री मूव कर रहे है|

तो फिर आपको अपना यह Adsense अकाउंट बंद करके दूसरा Adsense अकाउंट चालू करना पड़ेगा|

गूगल Adsense में मिनिमम पेआउट कितना होता है ?/गूगल Adsense में पेमेंट threshold क्या होता है ?

गूगल Adsense का मिनिमम पेआउट होता है $100 , एक बार आप इस अमाउंट तक पहुँच जाते है|

तब आप आसानी से अपना पेमेंट निकल सकते है और डायरेक्ट अपने बैंक अकाउंट में इसे ले सकते है |

गूगल Adsense में address threshold क्या होता है ?

गूगल Adsense में एड्रेस threshold होता है $10 , एक बार जब आप इस अमाउंट तक पहुँच जाते है|

तब आपको गूगल द्वारा एक address verification PIn भेजा जाता है |

और एक बार जब यह पिन आप तक पहुँच जाता है तब आपको यह पिन अपने Adsense अकाउंट में एंटर करके अपना एड्रेस वेरीफाई करना होता है |

और एक बार जब आप अपना एड्रेस वेरीफाई कर लेते है तब आप पेमेंट threshold तक पहुंचते ही अपना payment निकल सकते है |

क्या हो अगर address verification PIn हम तक पहुंचे ही न ?

अगर गूगल Adsense वेरिफिकेशन पिन आप तक नहीं पहुँचता है तो फिर इसके लिए एक और alternate ऑप्शन रहता है |

और यहाँ पर गूगल आपको ऑनलाइन ही एक लिंक कि मदद से आपका एड्रेस वेरीफाई करने कि फैसिलिटी देती है|

बस यहाँ पर आपको एक कोई भी government id अपलोड करके कुछ इनफार्मेशन fill करनी होती है |

गूगल Adsense के अंदर identity verification क्या होता है ?

identity verification एक सिंपल प्रोसेस होता है |

एक बार जब हम गूगल Adsense पर एड्रेस वेरिफिकेशन प्रोसेस पूरी कर लेते है|

तब इसके बाद गूगल हमारा आइडेंटिटी भी वेरीफाई करवाता है |

और इसके तहत हमें कोई भी एक गवर्नमेंट id को गूगल Adsense अकाउंट पर अपलोड करना होता है|

और फिर गूगल हमारे नाम और डाले गए address को हमारी id से मैच करता है |

और जब यह मैच करेक्ट होता है तो हमारा identification successful हो जाता है |

हाँ कई countries में यह प्रोसेस कंपल्सरी नहीं है वहां पर सिर्फ एड्रेस वेरिफिकेशन प्रोसेस भर होती है |

गूगल Adsense पिन generate करने के कितने attempt प्रोवाइड करती है ?

अगर किसी कारण से आपको Adsense verification PIn नहीं मिल पता है|

तो फिर google Adsense आपको 3 और attempt प्रोवाइड करती है गूगल Adsense पिन को regenerate करने के लिए |

पर आपको हर पिन के लिए 2 -4 हफ्तों का इंतज़ार करना होगा |

क्योकि अगर आपकी लोकेशन दूर है तो इतना समय गूगल द्वारा लिया जाता है |

हाँ इसके बाद आप पिन को दुबारा से regenerate कर सकते है |

इसके पहले आप अपने पोस्ट ऑफिस में भी इन्क्वारी कर सकते है अपने इस पार्सल की |

और फिर दुबारा एड्रेस चेंज करके दुबारा पिन को regenerate कर सकते है |

Adsense verification पिन को एंटर करने के लिए गूगल Adsense द्वारा कितना समय दिया जाता है ?

एक बार जब आपका पिन generate हो जाता है इसके बाद आप 4 महीने के अंदर अपने पिन को कभी भी अपने Adsense अकाउंट में enter करके वेरीफाई कर सकते है |

हाँ पर आपकी कोशिश यही होनी चाहिए कि आप जल्दी से जल्दी इस पिन को एंटर कर दे उसे प्राप्त करने के बाद |

Adsense verification PIN हम तक पहुंचने में कितना टाइम ले सकता है ?

दोस्तों वैसे तो इसका टाइम रेंज होता है 2 -4 weeks , पर फिर भी आप अगर चाहो तो max 6 वीक तक इसका इंतज़ार कर सकते है |

या फिर 4 week के बाद आप पोस्ट ऑफिस में भी पता कर सकते है |

आप नया address verification PIn कब generate कर सकते है ? कहने का मतलब क्या आप 4 वीक्स के अंदर इसको दुबारा generate कर सकते है ?

दोस्तों एक बार जब गूगल पिन को फर्स्ट टाइम डिस्पैच कर देता है उसके बाद आप 4 वीक तक दूसरा पिन generate नहीं कर सकते है |

और यह डेट आप अपने Adsense अकाउंट में भी देख सकते है |

वहां देखकर आपको पता चल जायेगा कि आप अगला पिन कब generate कर सकते है अगर आपको डिस्पैच किया गया पिन प्राप्त नहीं होता है |

और हाँ आपको सिर्फ तीन चांस मिलते है पिन को regenerate करने के लिए|

इसलिए ध्यान से अपना सही एड्रेस अपडेट करके ही पिन को दुबारा generate करें |

क्या हो अगर सभी attempt में भी आप को पिन रिसीव न हो पाए ?

वैसे तो ऐसा बहुत ही रेयर केस में होता है | पर हाँ अगर ऐसा हो जाता है तो फिर भी आपको चिंता करने की जरुरत नहीं है |

गूगल आपको एक alternate ऑप्शन प्रोवाइड करता है|

जहाँ पर आप कोई एक गवर्नमेंट id को अपलोड करके अपना एड्रेस वेरीफाई कर सकते है |

गूगल Adsense पिन वेरीफाई करने के बाद यह identity वेरीफाई करने के लिए नोटिफिकेशन दिखा रहा है ?

दोस्तों हलाकि यह प्रोसेस हर कंट्री के लिए नहीं है |

पर हाँ इंडिया में पिन वेरिफिकेशन के बाद हमें आइडेंटिटी वेरीफाई करनी होती है | यह एक सिंपल प्रोसेस है |

यहाँ पर आप को भी गवर्नमेंट id उपलोड कर दे इससे गूगल आपका नाम मैच कर लेता है|

और आपकी बाकी डिटेल भी मैच हो जाती है | बस फिर आपका identity वेरिफिकेशन successful हो जाता है |

अगर आप adsense के बारें में अभी तक नहीं जानते है और आपने अपना adsense अकाउंट setup नहीं किया है|

तो आप adsense से रिलेटेड कुछ अच्छे और उपयोगी blogs नीचे दी हुई link से पढ़ सकते है |

Google Adsense Account setup in Hindi…

Google Adsense account setup in English

How to enable or set up Google Adsense payment or Adsense address verification PIN?

Have you not received your Google Adsense PIN?

How To Submit Tax Information In Google Adsense In Hindi

How to Submit Tax Information Form in Google Adsense for YouTube and Blog

ADSENSE ADDRESS VERIFICATION PIN: FAQ

Where do I put the AdSense code on my website

How to create Ad units in Google Adsense

Conclusion:

तो दोस्तों इस ब्लॉग पोस्ट(Adsense Address Verification FAQ In Hindi) में हमने गूगल Adsense address verification पिन के बारे में कुछ frequently asked questions को डिसकस किया | जिन Adsense verification questions को लेकर लोगो के मन में अक्सर डाउट रहता है उन सभी को हमने यहाँ पर हिंदी में explain करने की कोशिश करी है | Adsense address verification पिन address threshold तक पहुंचने के बाद होता है जो की $10 पर पहुंचने पर होता है | अक्सर लोग यह पिन रिसीव नहीं कर पातें है| इसी प्रॉब्लम को ध्यान में रखकर इस ब्लॉग में हमने इसके लिए कुछ solution दिए है |

इस ब्लॉग(Adsense Address Verification FAQ In Hindi) को लेकर आपके मन में कोई भी प्रश्न है तो आप हमें इस पते support@a5theory.comपर ईमेल लिख सकते है|

आशा करता हूँ, कि आपने इस पोस्ट(Adsense Address Verification FAQ In Hindi) को खूब एन्जॉय किया होगा|

आप स्वतंत्रता पूर्वक अपना बहुमूल्य फीडबैक और कमेंट यहाँ पर दे सकते है|Adsense Address Verification FAQ In Hindi|

आपका समय शुभ हो|

Exit mobile version