Site icon A5THEORY

Google Adsense Account Setup In Hindi/ Google Adsense Account Kaise Banaye?

google adsense account setup in hindi

google adsense account setup in hindi

हेलो दोस्तों आज के इस ब्लॉग(Google Adsense Account Setup In Hindi) में मैं आपको एक बहुत ही अच्छी और उपयोगी फंक्शनलिटी के बारे में बताने जा रहा हूँ जिसे हम google Adsense(How can I create adsense account in Hindi?) के नाम से जानते है| Google Adsense पैसा कमाने का एक बहुत ही अच्छा और लोकप्रिय माध्यम है |

इस ब्लॉग(Google Adsense Account Setup In Hindi) के अंतर्गत हम Google Adsense से संबंधित बहुत सारे questions डिसकस करेंगे जैसे कि How much does AdSense pay per 1000 views? Do I have an AdSense account? How do I use AdSense? How do I create an AdSense account for YouTube?…..

…. How much is 1m of YouTube views worth? How many Indian rupees YouTube 1000 views? Is a bank account necessary for a Google Adsense account? How do you qualify for Google AdSense? How do YouTubers receive their money?|Google Adsense Account Setup In Hindi|

आज के समय में जो भी वेबसाइट और यूट्यूब चैनल पर काम करता है वो Google Adsense Account Setup In Hindi के बारे में जरूर जानता है भले ही वो उसे यूज़ करता हो या नहीं |

Google Adsense(Google Adsense Account Setup In Hindi) एक पार्टनर प्रोग्राम है जो कि आपकी वेबसाइट या यूट्यूब चैनल पर advertise show करता है और अगर आपके वेबसाइट व्यूअर या चैनल व्यूअर उन advertisement को देखते या क्लिक करते है तो इसका पैसा Google Adsense आपको देता है |

तो सीधे शब्दों में यह कहा जा सकता है कि Google Adsense(Google Adsense Account Setup In Hindi) आपके कठिन परिश्रम को जो कि आप वेबसाइट बना कर उसमे कंटेंट डाल कर करते है को पैसे में बदल देता है |

ज्यादातर लोग Google Adsense का यूज़ करते है क्योकि Google Adsense एक बहुत ही विश्वसनीय money making प्रोग्राम है, जो कि सही मायनो में आपके काम का पैसा देता है |

पर ज्यादातर देखा गया है कि बहुत से users google Adsense के अकाउंट सेटअप को लेकर बहुत ही कंफ्यूज रहते है|

और उन्हें google Adsense account setup करने में बहुत सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है |

इसका एक कारण तो यह होता है कि जो भी नया यूजर वेबसाइट बनाता है उसे google Adsense के लिए अप्लाई करने में बहुत जल्दी रहती है, बहुत से यूजर पैसा कमाने के चक्कर में बहुत जल्दी में रहते है |

और इस तरह या तो वो आधे अधूरे तरीके से google Adsense के लिए अप्लाई करते है, या फिर वेबसाइट पर बहुत कि काम कंटेंट या फिर एक दो पोस्ट लिखकर google Adsense के लिए अप्लाई कर देते है |

इससे होता यह है कि google Adsense उनकी इस रिक्वेस्ट को रिजेक्ट कर देता है |

कई लोग google Adsense के बारे में ज्यादा aware नहीं होते और वो इसे अप्लाई करने के लिए सही प्रोसेस का उपयोग नहीं करते है या फिर सभी स्टेप्स अच्छी तरह फॉलो नहीं करते है |

Google Adsense पर अकाउंट कैसे और कब बनाते है ?/ How and when to create an Adsense account in Google?/ Google Adsense Account Setup In Hindi

आप कभी भी google Adsense पर अकाउंट बना सकते है | और इसे बनाने के लिए बस आपका एक Gmail account होना चाहिए |

बाकी अकाउंट बनाने की प्रोसेस इस ब्लॉग में हम आगे विस्तार से बताएँगे |

हमें Google Adsense का उपयोग अपनी वेबसाइट पर कब करना चाहिए? / When to use Google Adsense on your website?

देखिये इस के लिए कोई निश्चित समय नहीं है, पर ऐसा भी नहीं है नहीं है कि आपका डोमेन on air होते ही आप google Adsense के लिए अप्लाई कर दे |

अगर आप चाहते है कि Google Adsense आपकी रिक्वेस्ट को एक ही बार में एक्सेप्ट कर ले तो उसके लिए पहले पूरी तरह अपनी वेबसाइट को तैयार करना पड़ेगा फिर google Adsense के अप्रूवल के लिए अप्लाई करना चाहिए|

वेबसाइट तैयारी से यहाँ मतलब यह है कि आपकी वेबसाइट में सभी चीज़े प्रॉपर तरीके से होनी चाहिए|

उनमे बे सारी चीज़े होनीं चाहिए जो कि google Adsense की टीम वेरीफाई करते समय देखती है |

वेबसाइट में प्रॉपर कंटेंट होना चाहिए जैसे कि काम से काम 10 -15 ब्लॉग आपकी वेबसाइट में होने चाहिए |

और आपकी वेबसाइट में जितने भी tab है उन सभी में प्रॉपर डाटा होना चाहिए जैसे कि होम tab में डाटा होना चाहिए और about us tab में आपकी कंपनी या फिर ब्लॉग से रिलेटेड डाटा होना चाहिए |

ध्यान रखे कि किसी भी tab में built in template न हो|

जैसे कि जब आप WordPress की help से अपनी वेबसाइट सेट उप करते है तो उसमे आपको builtin templates और default data मिलता है और कुछ इमेजेज पड़ी होती है|

तो ऐसा कुछ भी सैंपल डाटा अपनी वेबसाइट पर मत छोड़िए|

अपनी वेबसाइट में एक contact form या फिर Inquiry form भी जरूर से रखे, यह एक अच्छा इम्प्रैशन क्रिएट करता है |

अपनी वेबसाइट ब्लॉग में qulaity कंटेंट ही रखे और कोई भी restricted या suspecious content इसमें न डाले|

बस जब इतनी तैयारी आपके ब्लॉग या फिर वेबसाइट पर हो जाये तो आप आराम से google Adsense अप्रूवल के लिए apply कर सकते है |

क्या हो अगर google Adsense आपकी रिक्वेस्ट को रिजेक्ट कर दे? / What if Google Adsense rejects your Adsense request?

इसमें चिंता कि कोई बात नही है, यह एक प्रोसीजर के तहत ही है और इसका मतलब यह कतई नहीं है कि आप Adsense के लिए दुबारा रिक्वेस्ट नहीं भेज सकते है |

यहाँ रेक़ुएस्ट रिजेक्शन का मतलब है कि आपकी वेबसाइट में कुछ न कुछ कमी रह गई होगी |

जब भी google Adsense आपकी रिक्वेस्ट को रिजेक्ट करता है तब वह आपको एक ईमेल सेंड करता है जिसमे वह आपको सभी कारण बताता है जिसकी वजह से आपकी रिक्वेस्ट approve नहीं हुई है |

आप एक एक करके उन सभी कमियों को दूर करके फिर से Adsense के लिए अप्लाई कर सकते है |

मैंने क्या किया जब google Adsense ने मेरी Adsense Approval कि request को reject कर दिया?

बहुतों कि तरह मैंने भी google Adsnse कि रिक्वेस्ट भेजने में बहुत जल्दबाजी दिखा दी थी |

जबकि मेरी वेबसाइट पर कंटेंट तो पर्याप्त था पर मैं कुछ tabs में सैंपल टेम्पलेट डाटा या फिर डंप डाटा को हटाना भूल गया था जिसमे में WordPress कि कुछ सैंपल इमेजेज भी थी |


google Adsense ने जो मुझे ईमेल भेजा था तो उसमे ये सब specify था |

मैंने इस चीज़ को सही किया और थोड़ा बहुत कंटेंट और बढ़ाया और पूरी तरह से वेबसाइट को प्रॉपर कम्पलीट किया, इसके लिए मैंने 25 दिन लिए इस बार मैं कोई भी जल्दबाजी नहीं करना चाह रहा था|

फिर मैंने 25 दिन के बाद फिर google Adsense Approval के लिए request भेजी और इस बार किस्मत और मेंहनत मेरे साथ थी |

3 दिनों के बाद मुझे ईमेल आया Adsense से कि आपकी Adsense रिक्वेस्ट approve हो चुकी है |

मेरी खुशी का को तो जैसे ठिकाना नहीं था | वैसे रिक्वेस्ट approve होने में 1 -7 दिन या फिर ज्यादा लग सकते है इसलिए आप इसमें जल्दबाजी न करें और कम से कम 3 हफ्तों का इंतज़ार तो जरूर करें |

क्या हम दो different google Accounts को एक वेबसाइट के साथ लिंक कर सकते है ?

हाँ बिलकुल, आप ऐसा कर सकते है क्योकि गूगल अद्सेंसे कि पालिसी में ऐसी कोई भी restriction नहीं है कि आप ऐसा नहीं कर सकते|

आप दो डिफरेंट Adsense account का कोड एक वेब पेज पर प्लेस कर सकते हैं|

Google Adsense account कैसे काम करता है ?

जब आप के पास एक approved Google Adsense account होता है तब आप अपने Adsense account से Ads के script code को कॉपी करके अपनी वेबसाइट में किसी भी उचित स्थान पर रख सकते है,…

… और जैसे ही यह एड्स आपके वेबसाइट visitors द्वारा seen या click होता है वैसे ही Adsense आपके अकाउंट में कुछ पैसा देती है|

पर मुख़्य काम यही है कि वेबसाइट पर advertise दिखा कर आप Adsense से पैसा कमाते हो |

Google Adsense अकाउंट को सेटअप करने का step by step प्रोसीजर क्या है? / Google Adsense Step By Step Account Setup In Hindi?

google Adsense अकाउंट सेटअप करने के लिए आप नीचे दिया गया step by step प्रोसीजर फॉलो कर सकते है | यह एक बहुत ही सिंपल प्रोसीजर है |

इस प्रोसीजर में हम आपको google Adsense अकाउंट sign up से लेकर google Adsnse अकाउंट को आपकी वेबसाइट में उपयोग करने की जानकारी विस्तार से images कि हेल्प से देंगे |

Link:   https://www.google.com/adsense/start/
इस लिंक को कॉपी करके के ब्राउज़र पर पेस्ट करिये|


इनमे से आप जिस Gmail account को Google Adsense से जोड़ना चाहते है उस पर क्लिक करिये| नीचे दी गयी इमेज को देखिये|


यहाँ पर आपके वेबसाइट का डिटेल भरिये जैसे कि वेबसाइट URL ‘testing .com’, अपनी country select करिये और कुछ चेक चेक बॉक्स फिल करिये जैसे कि agreement एंड etc. नीचे दी गयी इमेज को देखिये|


यहाँ पर गूगल डैशबोर्ड में कुछ डिसेबल्ड ऑप्शन आप देख सकते है, यहाँ पर कुछ इम्पोर्टेन्ट इनफार्मेशन आपको फिल करनी है पेमेंट एड्रेस के बारे में | नीचे दी गयी इमेज को देखिये|


सभी जरुरी डिटेल्स भरिये और नीचे दिए हुए submit बटन पर क्लिक करिये| नीचे दी गयी इमेज को देखिये|


जैसे ही आप सबमिट बटन पर क्लिक करते है तो आपको गूगल अद्सेंसे स्क्रिप्ट कोड दिखाई देगा, इस कोड को आपको ले जाकर अपनी वेबसाइट के टैग के बीच पास्टर करना है | नीचे दी गयी इमेज को देखिये|


इस स्क्रिप्ट कोड को अपनी वर्डप्रेस वेबसाइट में पेस्ट करने लिए आपको अपनी WordPress वेबसाइट में लॉगिन करना पड़ेगा|

यह प्रोसेस वर्डप्रेस एंड नॉन-वर्डप्रेस वेबसाइट सभी के लिए एक जैसा है |


इसके बाद आपको थीम एडिटर सेक्शन में जाना है, और अगर आप नॉन-वर्डप्रेस वेबसाइट में पेस्ट कर रहे हो तो फिर आप इसे इंडेक्स या हैडर पेज में पेस्ट कर सकते हो|

या फिर कोई भी कस्टमाइज पेज जहाँ पर मैं HTML बॉडी डिफाइंड हो और head सेक्शन लिखा हो | नीचे दी गयी इमेज को देखिये |


अपनी theme को सेलेक्ट करिये और फिर header .php पर क्लिक करिये| नीचे दी गयी इमेज को देखिये |


यहाँ पर <हेड> टैग सेक्शन के बीच में आपको google Adsense का स्क्रिप्ट कोड पेस्ट करना है|

और एक और जैसे ही आप इसे पेस्ट करेंगे तो फिर google Adsense कि टीम इसे review करेगी, और request को approve या रिजेक्ट करेंगे |

नीचे दी गयी इमेज को देखिये |


google Adsense इसको review करने में कम से कम 3 दिन ले सकता है | नीचे दी गयी इमेज को देखिये


जैसे ही google Adsense की टीम आपकी वेबसाइट को approve करती है और उसे हर तरह से फिट मानती है|

तब वह आपकी Website को Google Adsense कोड रखने के लिए approve कर देती है और यह जानकारी वह आपको एक ईमेल द्वारा send करती है |

request एक बार अप्प्रोवे होने के बाद आप आसानी से google Adsense एड्स को अपनी वेबसइट में लगा कर पैसा कमा सकते है |


Adsense 1000 व्यूज के लिए कितना pay करता है? / How much does AdSense pay per 1000 views?

यह कई बातों पर depend करता है है जैसे कि आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक किस country से आ रहा है और आपका niche कौन सा है |

वैसे एक average देखा जाये तो Adsense लगभग लगभग $0 .5 से $2 तक pay करता है अगर आपके ब्लॉग पर 1000 views आते है तो |

youtube के लिए Adsense account कैसे create करें? / How to create an Adsense account for Youtube?

देखिये चाहे youtube हो, blogging हो या फिर अन्य कोई भी प्लेटफार्म adsense का अकाउंट सभी के लिए same होता है |

Youtube के लिए आपको कोई अलग से adsense acount बनाने कि जरुरत नहीं पड़ती है |

आपका एक adsense account blogging के लिए भी काम आता है और youtube channel लिए भी |

यूट्यूब पर monetization option की मदद से आप adsense account को अपने यूट्यूब चैनल से जोड़ सकते है|

पर इसके लिए आपको कुछ coditions को satisfy करना पड़ता है जैसे कि 1000 subscribers and 4000 घंटे का watch time |

adsense account बनाना बहुत ही आसान है, इसके लिए आपके पास एक gmail account होना चाहिए |

बाकी Google adsense पर अकाउंट बनाने कि पूरी प्रक्रिया आप यहाँ पर देख सकते है |

क्या Google adsense के लिए कुछ qulaification fulfil करने कि जरुरत पड़ती है क्या?/ How do you qualify for Google AdSense?

हाँ Google adsense पर अकाउंट बनाने के लिए कुछ conditions होती है, जैसे कि:

Google adsense पर अकाउंट बनाने के लिए आपकी उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए|

Google adsense पर अकाउंट बनाने के लिए आपके पास एक Gmail account होना चाहिए|

Google adsense पर account बनाने के लिए आपके पास एक website(or youtube channel) होनी चाहिए|

और वह website Google adsense के सभी नियमो और शर्तो(Google terms and condition) के हिसाब से होना चाहिए|

Google adsense कि मदद से कितने page views कि मदद से कितना पैसा कमा सकते है ?

अगर आपको वेबसाइट में लगभग 10000 views प्रतिदिन आ रहे है तो आप इससे लगभग $20 प्रतिदिन कमा सकते है |

बाकी यह आकंड़ा आपके country ट्रैफिक और niche के according थोड़ा कम या ज्यादा हो सकता है |

Google adsense में कौन से ads सबसे ज्यादा पाय करते है अथवा हमें किन ads के माध्यम से ज्यादा फायदा होता है ?

Google adsense के माध्यम से निम्नलिखित ads में हमें सबसे ज्यादा फायदा होता है :

इन्शुरन्स(Insurance)
गैस/ इलेक्ट्रिसिटी(Gas/Electricity)
Loans
Mortgage
अटॉर्नी(Attorney)
लॉयर(Lawyer)
डोनेट(Donate)
कांफ्रेंस(Conference)

क्या Google Adsense में bank account कि जरुरत पड़ती है ?/ Do we need to create a bank account for Google Adsense?

हाँ, Google Adsense से पेमेंट रिसीव करने के लिए आपको बैंक अकाउंट कि जरुरत पड़ती है |

हालांकि Google Adsense चेक द्वारा भी पेमेंट कर देता है | पर यह सब आपके country के हिसाब से Google Adsense policy पर depend करता है |

यह सब information आप गूगल अद्सेंसे के dashbarod में payment ऑप्शन में डिटेल से देख सकते है कि वहां पर कौन से कौन से पेमेंट gateway हम use कर सकते है |

अगर आप adsense के बारें में अभी तक नहीं जानते है और आपने अपना adsense अकाउंट setup नहीं किया है तो आप adsense से रिलेटेड कुछ अच्छे और उपयोगी blogs नीचे दी हुई link से पढ़ सकते है |

Google Adsense Account setup in Hindi…

Google Adsense account setup in English

How to enable or set up Google Adsense payment or Adsense address verification PIN?

Have you not received your Google Adsense PIN?

How To Submit Tax Information In Google Adsense In Hindi

How to Submit Tax Information Form in Google Adsense for YouTube and Blog

ADSENSE ADDRESS VERIFICATION PIN: FAQ

Where do I put the AdSense code on my website

How to create Ad units in Google Adsense

Google Adsense से रिलेटेड कुछ रोचक ब्लॉग यहाँ पर देखिये……

अगर Adsense address verification PIN नहीं आये तो क्या करें?

बिना pin के adsense पे address कैसे वेरीफाई करें?

Conclusion:

दोस्तों हमने इस ब्लॉग(Google Adsense Account Setup In Hindi) में जाना कि कैसे step by step हम Google Adsense का account setup करते है | Google Adsense एक बहुत ही अच्छा और विश्वसनीय प्लेटफार्म है पैसा कमाने के लिए इसके लिए या तो आपके पास एक blog अथवा Website हो या फिर आपका कोई यूट्यूब चैनल हो, जबकि आप और भी application के साथ Google Adsense account को यूज़ कर सकते हो | यह ब्लॉग Google Adsense account setup को लेकर होने आने सारे confusions को दूर करने का एक प्रयास है |

Within this blog(Google Adsense Account Setup In Hindi) we have gone through How much AdSense pays per 1000 views, Do I have an AdSense account, how I use AdSense, how I create an AdSense account for YouTube, How much 1m YouTube views worth, How many Indian rupees YouTube 1000 views, Is a bank account necessary for a Google Adsense account, How do you qualify for Google AdSense, How do YouTubers receive their money.

इस ब्लॉग को लेकर आपके मन में कोई भी प्रश्न है तो आप हमें इस पते a5theorys@gmail.comपर ईमेल लिख सकते है|Google Adsense Account Setup In Hindi|

आशा करता हूँ, कि आपने इस पोस्ट ‘Google Adsense Account Setup In Hindi/ google Adsense account Kaise banaye 2020? / Google Adsense पर अकाउंट कैसे बनाये?/ Google AdSense क्या है और कैसे काम करता है?’ को खूब एन्जॉय किया होगा|

आप स्वतंत्रता पूर्वक अपना बहुमूल्य फीडबैक और कमेंट यहाँ पर दे सकते है|Google Adsense Account Setup In Hindi|

आपका समय शुभ हो|

Exit mobile version