Site icon A5THEORY

Software Maintenance Issues in Hindi?/ सॉफ्टवेयर मेंटेनेंस मुद्दा और दिक्कते हिंदी में/

software-maintenance-feature-img

हेलो दोस्तों, आज के इस ब्लॉग(Software Maintenance Issues in Hindi) में मै आप सभी के साथ सॉफ्टवेयर मेंटेनेंस(Software Maintenance Issues in Hindi)के मुद्दे को डिसकस करने वाला हूँ|

जैसा की आप सभी लोग जानते है कि, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट लाइफ साइकिल का सबसे आखिरी फेज मेंटेनेंस(Software Maintenance Issues in Hindi)होता है|

जहा पर हमें सॉफ्टवेयर में होने वाले अपडेट और एक्सिस्टिंग फंक्शनलिटी में होने वाली प्रॉब्लम को सही करना पड़ता है |Software Maintenance Issues in Hindi|

इस सॉफ्टवेयर मेंटेनेंस को हम कुछ हिस्सों में डिवाइड कर सकते है | सॉफ्टवेयर मेंटेनेंस(Software Maintenance issues in hindi)में होने वाले प्रमुख मुद्दे निम्नलिखित है |

इस सॉफ्टवेयर मेंटेनेंस(Software Maintenance Issues in Hindi) को हम कुछ हिस्सों में डिवाइड कर सकते है | सॉफ्टवेयर मेंटेनेंस(Software Maintenance Issues in Hindi)में होने वाले प्रमुख मुद्दे निम्नलिखित है |

Issues in Software Maintenance/ What are various types of software maintenance?/ Software Maintenance Issues in Hindi

Software Maintenance Issues in Hindi

टेक्निकल: Technical

सॉफ्टवेयर मेंटेनेंस(Software Maintenance) के तहत यह सबसे प्रमुख मुद्दा है|

टेक्निकल मुद्दा कुछ इन बातों पर depend करता है जैसे कि सिस्टम कि सिमित समझ, टेस्टिंग, इम्पैक्ट एनालिसिस, maintainability |

मैनेजमेंट: Management

मैनेजमेंट issue में include होता है , ओर्गनइजेशनल issue , स्टाफिंग प्रॉब्लम, प्रोसेस issue , ओर्गनइजेशनल स्ट्रक्चर, आउटसोर्सिंग |

कॉस्ट एस्टिमेशन: Cost Estimation

सॉफ्टवेयर मेंटेनेंस(Software Maintenance) प्रोसेस में यह एक बड़े और प्रमुख मुद्दों में से एक है |

यह मुद्दा कॉस्ट और प्रोजेक्ट एक्सपीरियंस पर depend करता है|

सॉफ्टवेयर मेंटेनेंस मेज़रमेंट: Software maintenance measurement

सॉफ्टवेयर मेज़रमेंट फैक्टर जैसे कि साइज एफर्ट, schedule , क्वालिटी, understandability , रिसोर्स यूटिलाइजेशन, डिज़ाइन complexity , रिलायबिलिटी एंड फाल्ट टाइप डिस्ट्रीब्यूशन.

सॉफ्टवेयर मेंटेनेंस कि प्रमुख समस्याएं: Software Maintenance Issues in Hindi

सॉफ्टवेयर में जो भी बदलाव होते रहते है उनका ठीक तरह से डॉक्यूमेंटेशन नही किया जाता है|

इसकी बजह से सॉफ्टवेयर के क्रमागत उन्नति को ट्रेस कर पाना मुश्किल हो जाता है जब सॉफ्टवेयर के बहुत सरे रिलीज़ अथवा versions आ जाते है|

This cause creates problem in software maintenance.

कई बार तो सॉफ्टवेयर कि उस प्रोसेस का पता लगाना मुश्किल पड़ जाता है जिससे उसे बनाया गया था |

सॉफ्टवेयर मेंटेनेंस प्रोसेस में सबसे बड़ी मुश्किल तब होती है, जब हमें दूसरे के लिखे प्रोग्राम को समझना पड़ता है |

बहुत सरे सॉफ्टवेयर में बदलाव कि कोई गुंजाइस नहीं होती या फिर वो किसी बदलाव के लिए बनाये ही नहीं जाते| उन्हें तो सिर्फ रिडिजाइन किया जाता है |

सॉफ्टवेयर में unstructured कोड होते है |

जो मेंटेनेंस(Software Maintenance)करने वाले प्रोग्रामर होते है, उन्हें सिस्टम अथवा प्रॉब्लम डोमेन कि पूरी जानकारी ही नहीं होती.

सॉफ्टवेयर का प्रयाप्त डॉक्यूमेंटेशन नहीं होता|

ज्यादातर डेवेलपर्स को मेंटेनन्स(Software Maintenance)का काम ही पसंद नहीं होता|

Quick Q&A:

What are the issues in software maintenance?| सॉफ्टवेयर मेंटेनेंस में कौन कौन से issues होते है ?

सॉफ्टवेयर मेंटेनेंस में निम्नलिखित issues होते है:

Program Understanding.
Generating a Particular maintenance problem.
Ripple Effect.
Modified Program Testing.
Maintainability.
Lack of Traceability.
Lack of Code Comments.
Obsolete Legacy Systems.

What is meant by software maintenance?| आखिर में सॉफ्टवेयर मेंटेनेंस की प्रोसेस क्या होती है ?

सॉफ्टवेयर मेंटेनेंस की प्रोसेस दरअसल सॉफ्टवेयर को हमेशा up to date बनाये रखने के लिए होती है |

इसमें हम समय समय पर यूजर की need के अनुसार कुछ कोड को चेंज करते है, modify करते है और update करते है |

इससे सॉफ्टवेयर की क्वालिटी हमेशा बेहतर बनी रहती है |

What are types of software maintenance?| सॉफ्टवेयर मेंटेनेंस के कौन कौन से प्रकार होते है ?

सॉफ्टवेयर मेंटेनेंस के निम्नलिहित प्रकार होते है :

Corrective Software Maintenance.
Adaptive Software Maintenance.
Perfective Software Maintenance.
Preventive Software Maintenance.

What are the major factors that affect software maintenance?| वे कौन से फैक्टर्स है जो सॉफ्टवेयर मेंटेनेंस को सबसे ज्यादा अफेक्टेड करते है ?

सॉफ्टवेयर मेंटेनेंस को सबसे ज्यादा अफेक्टेड करने वाले फैक्टर्स निम्नलिखित है :

Structure of Software Program.
Programming Language.
Dependence on the external environment.
Staff reliability and availability.

What are the software problems?| सॉफ्टवेयर की प्रॉब्लम कौन कौन सी होती है ?

सॉफ्टवेयर की निम्नलिखित प्रोब्लेम्स होती है :

Peripheral commands are interpreted incorrectly.
Computer freezes.
Attachments won’t open.
Pop-up Ads.
Google is acting weird.

What is included in software maintenance?| सॉफ्टवेयर मेंटेनेंस की प्रोसेस में क्या क्या होता है ?

software maintenance की प्रोसेस में optimization, error correction, deletion of discarded features, और enhancement of existing features, etc प्रोसेस include रहती है |

What is the main purpose of maintenance?| सॉफ्टवेयर मेंटेनेंस का main purpose क्या होता है?

सॉफ्टवेयर मेंटेनेंस का main पर्पस सॉफ्टवेयर को efficient बनाना होता है |

सॉफ्टवेयर को प्रॉपर मेन्टेन करके ही हम किसी प्रोडक्ट की एफिशिएंसी और एबिलिटी increase कर सकते है |

और इसके साथ साथ हम ऐसे प्रोडक्ट को एक ऑप्टीमल प्रोडक्ट बना सकते है |

Software Engineering से रिलेटेड कुछ और अमेजिंग पोस्ट आप नीचे दिए हुए blog लिंक की मदद से पढ़ सकते है:

Software Engineering In Hindi…

What Is SDLC In Hindi…

Software Maintenance Issues in Hindi…

What is Requirement engineering in Hindi…

White Box Testing in Hindi…

What are the goals of software engineering…

इस ब्लॉग(Software Maintenance Issues in Hindi) को लेकर आपके मन में कोई भी प्रश्न है तो आप हमें इस पते a5theorys@gmail.com पर ईमेल लिख सकते है|

आशा करता हूँ, कि आपने इस पोस्ट ‘Software Maintenance Issues in Hindi’को खूब एन्जॉय किया होगा|

आप स्वतंत्रता पूर्वक अपना बहुमूल्य फीडबैक और कमेंट यहाँ पर दे सकते है|

आपका समय शुभ हो|

Exit mobile version