हेलो फ्रेंड्स, आज के इस ब्लॉग पोस्ट(PayPal क्या है और PayPal अकाउंट कैसे बनाये) में मैं आपको Paypal account के बारे में हिंदी में विस्तार से बताने वाला हूँ | वैसे तो दोस्तों आज के समय में बहुत लोग Paypal के बारे में जानते है कम से कम उसका नाम तो बहुत लोगो ने सुन रखा है |
बहुत से लोग इतना तो जानते है ही है कि यह एक online payment gateway है जैसे कि कुछ आप हम पेमेंट के लिए use करते है paytm , फ़ोन pay , Bhim , google pay etc|PayPal क्या है और PayPal अकाउंट कैसे बनाये|
वैसे तो आज से 5 -6 साल पहले तक Paypal को ऑनलाइन बिज़नेस users ही use करते थे और इंटरनेट पर money का ट्रांसक्शन करते थे |PayPal क्या है और PayPal अकाउंट कैसे बनाये|
पर आज कल सभी बहुत सी e-कॉमर्स वेबसाइट ने भी Paypal का option देना चालू कर दिया है और इसमें लोग अब अपने क्रेडिट अथवा डेबिट कार्ड से भी पेमेंट कर सकते है |
तो आज के टाइम में Paypal payment gateway का बहुत ही अच्छी तरह से worldwide लोग उपयोग कर रहे है | और उनके लिए Paypal से मनी का ट्रांसक्शन करना बहुत ही आसान और सुरक्षित है |
Paypal क्या है और लोग इसका उपयोग किस तरह से कर सकते है ?
देखिये Paypal एक online payment gateway है जैसे की paytm और फ़ोन pay है |
Paypal एक अमेरिकन कंपनी है और Paypal की मदद से लोग इंटरनेट के माध्यम से पैसा एक देश से दूसरे देश में ट्रांसफर करते है |
कुछ देश में Paypal domestic ट्रांसक्शन भी allow करता है |
कहने का मतलब उसी देश के दो लोग आपस में Paypal के माध्यम से पैसे का ट्रांसफर कर सकते है |
Paypal कि services बहुत सारी countries में है |
Paypal payment करने के लिए बहुत ही सुरक्षित माध्यम है और आप अपने Paypal account में पैसे को hold कर सकते है |
या फिर उसे अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है |
पर यह इस बात पर निर्भर करता है की आपके देश की इस सम्बन्ध में पालिसी क्या है |
जैसे कि indian users अपने Paypal account में पैसे को होल्ड नहीं कर सकते है |
वो पैसा automatic उनके बैंक अकाउंट में 4 से 5 दिनों के अंदर transfer हो जाता है |
क्योकि RBI ने कुछ ऐसे ही पालिसी बना रखी है | पर कुछ साल पहले तक indian users Paypal में पैसे होल्ड कर सकते थे पर अब ऐसा नहीं है |
पयपाल की जो सबसे अच्छी बात है वो है इसकी security | यह payment gateway बहुत ही सिक्योर है |
फिर चाहे आप इसे किसी भी तरह से use करें | चाहे आप इसे अपने बिज़नेस के लिए उसे करें अथवा किसी भी e -commerce साइट से शॉपिंग करने के लिए use करें |
अगर आपके साथ सर्विस अथवा प्रोडक्ट को लेकर कोई चीटिंग अथवा फ्रॉड होता है तो फिर आप Paypal पर dispute create कर सकते है|
और अगर आप सही है और सभी evidence Paypal को प्रोवाइड करवा देते है|
तो फिर पयपाल आपके पूरे पैसे वापिस करवा देता है सामने वाली पार्टी अथवा कंपनी से |
Paypal पर अकाउंट बनाना बहुत ही easy है और आप अगर शॉपिंग के लिए Paypal का use करना चाह रहे है तो फिर यह बहुत ही आसान है |
पर अगर आप Paypal की मदद से कही दूसरी कंट्री से पैसे लेना चाह रहे है तो फिर आपको इसके लिए अपने बैंक अकाउंट को Paypal से लिंक करना होगा|
और फिर उसे verify करने का एक छोटा सा प्रोसेस है | निचे दिए ब्लोग्स में वो प्रोसेस आप देख सकते है |
लोगो के दिमाग में Paypal account setup को लेकर बहुत से questions दिमाग में रहते है |
तो आपके सभी questions को ध्यान में रखकर हमने कुछ बहुत ही extensive ब्लॉग पोस्ट लिखे है जो की Paypal से ही रिलेटेड है |
आप इन्हे नीचे दी हुई ब्लॉग लिंक ही help से पढ़ सकते है |
क्या Paypal इस सर्विस के लिए कुछ charge करता है ?
हाँ भाई आज कल फ्री में कोई कुछ भी नहीं देता है |
और जो फ्री होता भी है वो सिर्फ दिखाने के लिए होता है वो एक तरह की marketing strategy होती है |
पर हाँ Paypal आपको अपनी service use करने के लिए वैसे कोई भी फीस चार्ज नहीं करता है |
आप फ्री में Paypal पर अपना अकाउंट क्रिएट कर सकते है | बस प्रत्येक ट्रांसक्शन पर वो सिर्फ 2 % चार्ज करता है |
जैसे आपने किसी से 100 रुपया मगाएं है तो आपको 98 रुपया ही मिलेंगे |
पर यह कुछ जायदा नहीं है | वैसे भी आज कल ATM से भी पैसे निकालने का चार्ज लगने लगा है जबकि वो तो हमारा ही पैसा है |
अगर आप paypal account से रिलेटेड सारे confusions को दूर करना चाहते है तो फिर आप नीचे दिए हुए blogs को पढ़ सकते है |
PayPal Account Setup In Hindi Step by Step
What is the minimum withdrawal amount in PayPal In India?
5+ PayPal WordPress Plugins 2020 (Free and Paid)/ Is there a PayPal plugin for WordPress?
Not able to link your SBI bank account to your PayPal account for 2019?
How do I get my free $50 from a PayPal account?
PayPal Account Setup In India: FAQ
Paypal Account: A Complete Guide For Paypal Account Setup step by step?
Conclusion:
तो दोस्तों आज के ब्लॉग पोस्ट में हमने Paypal account के बारे में विस्तार से हिंदी में बताया है| Paypal account आज की डेट में बहुत ही पॉपुलर है और बहुत से लोगो ने इसका use करना चालू कर दिया है | Paypal पर अकाउंट बनाना बहुत ही easy है | पयपाल एक बहुत ही फ़ास्ट और सिक्योर मध्यम है पैसे को एक देश से दूसरे देश में ट्रांसफर करने का | online बिज़नेस users ज्यादातर Paypal का ही उसे पेमेंट send अथवा receive करने के लिए उपयोग करते है |
इस ब्लॉग को लेकर आपके मन में कोई भी प्रश्न है तो आप हमें इस पते support@a5theory.comपर ईमेल लिख सकते है|
आशा करता हूँ, कि आपने इस पोस्ट को खूब एन्जॉय किया होगा|
आप स्वतंत्रता पूर्वक अपना बहुमूल्य फीडबैक और कमेंट यहाँ पर दे सकते है|
आपका समय शुभ हो|