Site icon A5THEORY

PayPal क्या है और PayPal अकाउंट कैसे बनाये ?

paypal kya hai in hindi

paypal kya hai in hindi

हेलो फ्रेंड्स, आज के इस ब्लॉग पोस्ट(PayPal क्या है और PayPal अकाउंट कैसे बनाये) में मैं आपको Paypal account के बारे में हिंदी में विस्तार से बताने वाला हूँ | वैसे तो दोस्तों आज के समय में बहुत लोग Paypal के बारे में जानते है कम से कम उसका नाम तो बहुत लोगो ने सुन रखा है |

बहुत से लोग इतना तो जानते है ही है कि यह एक online payment gateway है जैसे कि कुछ आप हम पेमेंट के लिए use करते है paytm , फ़ोन pay , Bhim , google pay etc|PayPal क्या है और PayPal अकाउंट कैसे बनाये|

वैसे तो आज से 5 -6 साल पहले तक Paypal को ऑनलाइन बिज़नेस users ही use करते थे और इंटरनेट पर money का ट्रांसक्शन करते थे |PayPal क्या है और PayPal अकाउंट कैसे बनाये|

पर आज कल सभी बहुत सी e-कॉमर्स वेबसाइट ने भी Paypal का option देना चालू कर दिया है और इसमें लोग अब अपने क्रेडिट अथवा डेबिट कार्ड से भी पेमेंट कर सकते है |

तो आज के टाइम में Paypal payment gateway का बहुत ही अच्छी तरह से worldwide लोग उपयोग कर रहे है | और उनके लिए Paypal से मनी का ट्रांसक्शन करना बहुत ही आसान और सुरक्षित है |

Paypal क्या है और लोग इसका उपयोग किस तरह से कर सकते है ?

देखिये Paypal एक online payment gateway है जैसे की paytm और फ़ोन pay है |

Paypal एक अमेरिकन कंपनी है और Paypal की मदद से लोग इंटरनेट के माध्यम से पैसा एक देश से दूसरे देश में ट्रांसफर करते है |

कुछ देश में Paypal domestic ट्रांसक्शन भी allow करता है |

कहने का मतलब उसी देश के दो लोग आपस में Paypal के माध्यम से पैसे का ट्रांसफर कर सकते है |

Paypal कि services बहुत सारी countries में है |

Paypal payment करने के लिए बहुत ही सुरक्षित माध्यम है और आप अपने Paypal account में पैसे को hold कर सकते है |

या फिर उसे अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है |

पर यह इस बात पर निर्भर करता है की आपके देश की इस सम्बन्ध में पालिसी क्या है |

जैसे कि indian users अपने Paypal account में पैसे को होल्ड नहीं कर सकते है |

वो पैसा automatic उनके बैंक अकाउंट में 4 से 5 दिनों के अंदर transfer हो जाता है |

क्योकि RBI ने कुछ ऐसे ही पालिसी बना रखी है | पर कुछ साल पहले तक indian users Paypal में पैसे होल्ड कर सकते थे पर अब ऐसा नहीं है |

पयपाल की जो सबसे अच्छी बात है वो है इसकी security | यह payment gateway बहुत ही सिक्योर है |

फिर चाहे आप इसे किसी भी तरह से use करें | चाहे आप इसे अपने बिज़नेस के लिए उसे करें अथवा किसी भी e -commerce साइट से शॉपिंग करने के लिए use करें |

अगर आपके साथ सर्विस अथवा प्रोडक्ट को लेकर कोई चीटिंग अथवा फ्रॉड होता है तो फिर आप Paypal पर dispute create कर सकते है|

और अगर आप सही है और सभी evidence Paypal को प्रोवाइड करवा देते है|

तो फिर पयपाल आपके पूरे पैसे वापिस करवा देता है सामने वाली पार्टी अथवा कंपनी से |

Paypal पर अकाउंट बनाना बहुत ही easy है और आप अगर शॉपिंग के लिए Paypal का use करना चाह रहे है तो फिर यह बहुत ही आसान है |

पर अगर आप Paypal की मदद से कही दूसरी कंट्री से पैसे लेना चाह रहे है तो फिर आपको इसके लिए अपने बैंक अकाउंट को Paypal से लिंक करना होगा|

और फिर उसे verify करने का एक छोटा सा प्रोसेस है | निचे दिए ब्लोग्स में वो प्रोसेस आप देख सकते है |

लोगो के दिमाग में Paypal account setup को लेकर बहुत से questions दिमाग में रहते है |

तो आपके सभी questions को ध्यान में रखकर हमने कुछ बहुत ही extensive ब्लॉग पोस्ट लिखे है जो की Paypal से ही रिलेटेड है |

आप इन्हे नीचे दी हुई ब्लॉग लिंक ही help से पढ़ सकते है |

क्या Paypal इस सर्विस के लिए कुछ charge करता है ?

हाँ भाई आज कल फ्री में कोई कुछ भी नहीं देता है |

और जो फ्री होता भी है वो सिर्फ दिखाने के लिए होता है वो एक तरह की marketing strategy होती है |

पर हाँ Paypal आपको अपनी service use करने के लिए वैसे कोई भी फीस चार्ज नहीं करता है |

आप फ्री में Paypal पर अपना अकाउंट क्रिएट कर सकते है | बस प्रत्येक ट्रांसक्शन पर वो सिर्फ 2 % चार्ज करता है |

जैसे आपने किसी से 100 रुपया मगाएं है तो आपको 98 रुपया ही मिलेंगे |

पर यह कुछ जायदा नहीं है | वैसे भी आज कल ATM से भी पैसे निकालने का चार्ज लगने लगा है जबकि वो तो हमारा ही पैसा है |

अगर आप paypal account से रिलेटेड सारे confusions को दूर करना चाहते है तो फिर आप नीचे दिए हुए blogs को पढ़ सकते है |

PayPal Account Setup In Hindi Step by Step

What is the minimum withdrawal amount in PayPal In India?

5+ PayPal WordPress Plugins 2020 (Free and Paid)/ Is there a PayPal plugin for WordPress?

Not able to link your SBI bank account to your PayPal account for 2019?

How do I get my free $50 from a PayPal account?

PayPal Account Setup In India: FAQ

Paypal Account: A Complete Guide For Paypal Account Setup step by step?

Conclusion:

तो दोस्तों आज के ब्लॉग पोस्ट में हमने Paypal account के बारे में विस्तार से हिंदी में बताया है| Paypal account आज की डेट में बहुत ही पॉपुलर है और बहुत से लोगो ने इसका use करना चालू कर दिया है | Paypal पर अकाउंट बनाना बहुत ही easy है | पयपाल एक बहुत ही फ़ास्ट और सिक्योर मध्यम है पैसे को एक देश से दूसरे देश में ट्रांसफर करने का | online बिज़नेस users ज्यादातर Paypal का ही उसे पेमेंट send अथवा receive करने के लिए उपयोग करते है |

इस ब्लॉग को लेकर आपके मन में कोई भी प्रश्न है तो आप हमें इस पते support@a5theory.comपर ईमेल लिख सकते है|

आशा करता हूँ, कि आपने इस पोस्ट को खूब एन्जॉय किया होगा|

आप स्वतंत्रता पूर्वक अपना बहुमूल्य फीडबैक और कमेंट यहाँ पर दे सकते है|

आपका समय शुभ हो|

Exit mobile version