हेलो दोस्तों आज आपको इस ब्लॉग पोस्ट(Youtube partner program rejected) में हम आपको यह बताने वाले है|
कि हमें उस स्थिति में क्या करना चाहिए जब हमारी यूट्यूब पार्टनरशिप प्रोग्राम एप्लीकेशन(Youtube partner program rejected) रिजेक्ट हो जाये|
जिसे हम यूट्यूब चैनल को monetize करने के लिए रिव्यु के लिए भेजते है|Youtube partner program rejected|
जब भी यूट्यूब आपकी पार्टनरशिप प्रोग्राम एप्लीकेशन को रिजेक्ट करता है|
तो वह पॉसिबिली आपको यह भी बताता है कि उसने आपके एप्लीकेशन को क्यों रिजेक्ट कर दिया अथवा ऐसे कौन सी पालिसी है जो कि आपका चैनल फॉलो नहीं कर पा रहा है |Youtube partner program rejected
ऐसे में आप इस mistake को improve कर सकते है और फिर से 30 दिन के बाद दुबारा से YPP के लिए अप्लाई कर सकते है |
यह आपके लिए एक second गोल्डन oppurtunity होती है|
जिससे कि आप यूट्यूब monetization को enable करने के लिए application को दुबारा भेज सकते हो|Youtube partner program rejected|
जैसे कि एक्साम्प्ले के लिए आप अपने यूट्यूब वीडियोस के वीडियोस टाइटल, डिस्क्रिप्शन, thumbnails को दुबारा से देख कर…
… उसमे policy के हिसाब से सुधार कर सकते है अगर उसमे कुछ गलत है तो|Youtube partner program rejected|
और अगर youtube ने किसी specific videos के बारे में अलर्ट किया है|
तो फिर आप उस videos को या तो policy के अनुरूप improve कर सकते है या फिर आप उस वीडियो को अपने चैनल से डिलीट कर सकते है |
Top 10 ways to monetize on YouTube | YouTube चैनल को monetize करने के लिए 10 तरीके:
जैसे कि हम अपने पिछले वीडियो में YouTube monetization की requirement को explain कर चुके है |
इसलिए चलिए अब हम कुछ और अमेजिंग तरीको को explore करेंगे |
इसमें हम वो सारे तरीको पर discuss करेंगे जिससे आप यूट्यूब videos के माध्यम से पैसा कमा सकते है :
आप यह सुनकर दंग रह जायेगे कि एक youtubers कितना पैसा कमा लेता है |
यहाँ पर कुछ हाई पेड youtubers होते है जो कि अपने वीडियोस से मिलियन डॉलर में मंथली पैसा कमाते है |
पर ऐसा नहीं है कि हर कोई इतना कमा लेता है , इतना ज्यादा पैसा कमाने वाले कुछ ही क्रिएटर्स होते है |
पर एक एवरेज यूट्यूब चैनल भी 1000 व्यूज पर $18 तक कमा लेता है |
यूट्यूब में ऐसे कई सारे रास्ते है जिससे कि एक क्रिएटर ऑनलाइन पैसा कमा सकता है |
यहाँ पर हम ऐसे ही 5 तरीको पर बात करने वाले है जिससे लोग यूट्यूब पर पैसा बनाते है :
YouTube Ads :
यह यूट्यूब से पैसा कमाने के लिए सबसे ट्रेडिशनल तरीका है |
इसके अंतर्गत आपके यूट्यूब वीडियो के शुरू में, अथवा बीच में एड्स को दिखया जाता है |
अगर आपने एक बार YPP प्रोग्राम को ज्वाइन कर लिया है तब आप ad monetization को on कर सकते है|
अपने चैनल के किसी भी वीडियोस के लिए या फिर सारे वीडियोस के लिए|
पर इसके लिए आप ध्यान रखे कि आपके वीडियो का कंटेंट यूट्यूब guideline के अनुसार Ads फ्रेंडली होना चाहिए जिससे कि यूट्यूब उस पर ad को रन कर सके|
YouTube Ads के लिए आपको बहुत सारे फोर्मट्स उपलब्ध करवाता है|
जिससे आप अपनी मनचाही जगह पर और एक निश्चित समय अंतराल पर ad को अपने वीडियो में place कर सकते हो|
Paid Sponsorships :
sponsership का मतलब है भी ब्रांड, कंपनी, और बिज़नेस के प्रोडक्ट्स अथवा सर्विस का अपने यूट्यूब वीडियो के अंदर प्रचार कर देना|
और इसके लिए आपको पैसे दिए जाते है |
पर sponsership डील होना इतना आसान नहीं होता है, जबकि आपका यूट्यूब चैनल नया हो|
इसके लिए जरुरी है कि आपके यूट्यूब चैनल के views अच्छे हो या फिर आपके चैनल में subscribers खूब सारे हो |
Affiliates :
Affiliate marketing आपके videos को मोनेटाइज करने का एक और तरीका होता है |
Affiliate marketing में आप अपने वीडियोस में या फिर डिस्क्रिप्शन में किसी और ब्रांड अथवा कंपनी के लैंडिंग पेज का लिंक दे देते है |
और जब कोई भी यूजर इस लिंक को क्लिक करता है तो फिर वह उस पेज में redirect हो जाता है |
और इससे आपको कंडीशन के अकॉर्डिंग कुछ परसेंटेज शेयर मिलता है अगर कोई यूजर उस पेज पर जा कर कोई प्रोडक्ट अथवा सर्विस को purchase कर लेता है |
Channel Membership:
यह चैनल membership YouTube का ही मंथली सब्सक्रिप्शन प्लान होता है |
इसके अंतर्गत क्रिएटर्स जो है वो यूजर को जो कि चैनल कि membership ले लेते है उन्हें कुछ डिस्काउंट प्रोवाइड कर सकता है |
और creators इससे कुछ पैसे बना सकता है |
YouTube Shorts Fund :
मई 2021 में यूट्यूब ने $100 मिलियन डॉलर का फण्ड जो है वो शॉर्ट्स क्रिएटर्स के लिए लांच किया है |
यह पैसा जो है वो YouTube shorts क्रिएटर्स में 21 -22 के बीच में बांटा जाना है |
इसका मतलब यह है कि हर महीने कोई भी youtuber जो है वो $100 से ले कर $10000 तक पैसे कमा सकता है|
पर यह depend करता है उनके शॉर्ट्स वीडियोस के engagement और व्यूज पर|
और इसके लिए जो eligibility होती है वो भी हर month में रिफ्रेश होती है|
इसलिए अगर आप पहले महीने में qualify नहीं हो पाए तो फिर आप अगले महीने फिर से आप इसके लिए अप्लाई कर सकते है |
YouTube shorts फण्ड रिसीव करने के लिए जरुरी नहीं कि आप YPP का हिस्सा हो |
इसलिए जो लोग YPP का हिस्सा नहीं भी है वो भी शॉर्ट्स बनाने में participate कर सकते है |
पर फिर भी क्रिएटर्स को shorts के bonus को प्राप्त करने के लिए कुछ eligibility requirements को fulfil करना होता है|
You can also go through a few more extensive blogs related to youtube below:
How to earn money from a YouTube channel…
How to Submit Tax Information Form in Google Adsense for YouTube and Blog…
Youtube Monetization Kya Hota Hai…
क्या करें अगर YouTube Partner Program rejected हो जाये…
Top 5 ways to monetize on YouTube In Hindi…
How do you start a YouTube channel for beginners…
Quick Q&A:
How many times can you reapply for the YouTube Partner Program? Youtube partner program के लिए आप कितनी बार reapply कर सकते है?
एक बार जब आपका request reject हो जाता है तो फिर आप 30 दिन के बाद दुबारा से apply कर सकते है |
अगर इस बार भी आपकी request reject हो जाती है तो फिर से से आप 90 दिन के बाद एक बार फिर से reapply कर सकते है |
और अगर आपको ऐसा लगता है कि गलत reasons अथवा गलत तरीको से आपके request को रिजेक्ट किया गया है तो फिर आप 21 दिन के अंदर फिर से reapply कर सकते है |
फिर चाहे पहले आपने कितने भी attempt क्यों न कर लिए हो request करने के|
What if my channel is not approved for the YouTube partner program? क्या करें अगर आपका Youtube partner program request approved न हो तो ?
अगर आपको ऐसा लगता है कि आपका चैनल गलत तरीके से suspend किया गया है Youtube partner प्रोग्राम द्वारा |
अथवा आपकी Youtube partner program application गलत तरीके से रिजेक्ट कर दी गयी है तो फिर इसके लिए आपके पास अपील करने का option होता है |
इसके लिए या तो आप एक वीडियो के जरिये अपील कर सकते है |
या फिर आप अपने यूट्यूब स्टूडियो में creator support से कांटेक्ट करके इस problem को solve कर सकते है अथवा appeal कर सकते है |
Why is YouTube monetization rejected? Youtube monetization request reject किस कारण से हो जाती है ?
Youtube monetization request के reject होने के कुछ common कारण निम्नलिखित है:
आपके videos youtube की policies अथवा guidelines को violate करते है |
खासकर वो policies जिसके अंतर्गत आपके वीडियोस advertisers के लिए suitable होने चाहिए|
आपकी YPP application रिजेक्ट क्यों हुई है इसके कारण को अच्छी तरह से समझने के…
… लिए आपको उनके द्वारा भेजे जाने वाला rejection email बहुत ही अच्छी तरह पढ़ना और समझना चाहिए|
फिर या तो आप अपने videos में होने वाली कमियों को दूर करके फिर से apply कर सकते है |
या फिर आपको लगता है कि आपका rejection गलत है तो इसके लिए भी आप एक बार अपील कर सकते है |
Is it hard to get YouTube partner? क्या youtube partner program join करना मुश्किल होता है ?
देखिये Youtube partner program के लिए eligible होने के लिए आपको youtube की monetization policies को follow करना पड़ेगा|
और आपके चैनल पर कोई भी community guidelines strikes नहीं होनी चाहिए |
आपको चाहिए कि आपका two -step verification enabled हो और इसके साथ ही advanced features हो |
और आपके youtube account के साथ एक Adsense account linked हो |
Is it easy to become a YouTube partner? Youtube partner बनना कितना आसान होता है ?
देखिये Youtube partner program को join करने के लिए दो चीज़ बहुत ही जरुरी है :
पहला तो आपका चैनल Youtube के सभी guidelines अथवा policies को फॉलो करे|
दूसरा कि आपके यूटूब चैनल के पास पर्याप्त viewers और subscribers हो| जैसे की:
आपके चैनल में कम से कम 500 subscribers होने ही चाहिए|
और आपके चैनल में कम से कम 3 valid public upload (public videos) होने चाहिए पिछले 90 दिनों में 3000 घंटे का watch टाइम के साथ |
OR , 3 millions public shorts views होने चाहिए पिछले 90 दिनों में |
What are the minimum requirements for YouTube Partner Program? Youtube partner program के लिए minimum requirement क्या है ?
Youtube partner program के लिए minimum conditions (latest guidelines के अनुसार) निम्नलिखित है :
आपके चैनल में कम से कम 500 subscribers होने चाहिए |
अगर ऐसा होता है तो फिर आप YPP के लिए apply कर सकते है बशर्ते :
आपके channel में कम से कम तीन पब्लिक videos हो पिछले 90 दिन के अंदर और उनका watch time 3000 घंटे का हो |
OR , आपके shorts का public views 3 millions हो |
Which channels Cannot monetize? कौन से channel monetize नहीं हो पातें है?
पहली बात तो वो चैनल monetize नहीं होते जो YPP (यूट्यूब पार्टनर program) की minimum requirements को पूरा नहीं करते है |
जब कोई चैनल का content बिल्कुल एक जैसा होता है और repeated होता है तो फिर viewers जो है वो irritate हो जाते है |
viewers को हमेशा ही यूनिक और interesting content चाहिए होता है |
इसका मतलब यह होता है ऐसे channel जिनके हर videos के कन्टेंट में बस थोड़ा बहुत फर्क होता है |
ऐसे channel YPP guidelines के हिसाब से monetize नहीं हो पातें है |
How much do YouTube Shorts pay for 1,000 views? 1000 shorts views के लिए youtube कितना pay करता है ?
देखिये यह इस बात पर depend करता है कि वीडियो का content कैसा है और आपकी ज्यादातर audience कहाँ की है अथवा किस country की है |
वैसे youtube उनके नए shorts features के लिए 1000 views पर $3 pay करता है |
Does YouTube pay monthly? क्या Youtube monthly pay करता है ?
जो भी eligible youtubers होते है उन्हें youtube partner program Adsense अकाउंट के जरिये हर महीने 21 तारीख से 26 तारीख के बीच payment देता है |
पर इसके लिए आपकी income Threshold amount तक पहुचनी चाहिए जो की $100 होता है |
और अगर ऐसा नहीं हो पाता है तो फिर आपकी पेमेंट को rollover करके अगले month में pay किया जाता है |
Which YouTube category makes the most money in India? India के अंदर Youtube की किस categories में बहुत पैसा बन सकता है ?
वैसे तो आपका content अच्छा और unique हो तो फिर आप किसी भी niche में perform करके पैसा कमा सकते है |
पर अगर आपको अभी कोई भी आईडिया नहीं है तो फिर आप नीचे दिए गए कुछ niche try कर सकते हो जिस पर इंडिया के अंदर लोगो ने बहुत पैसा बनाया है :
Making money online.
Digital Marketing.
Personal Finance and Investments.
Educational Content.
Tech, Cars, and Gadgets.
Lifestyle.
Fashion.
Health Tips
इस ब्लॉग(Youtube partner program rejected) को लेकर आपके मन में कोई भी प्रश्न है तो आप हमें इस पते support@a5theory.comपर ईमेल लिख सकते है|
आशा करता हूँ, कि आपने इस पोस्ट(Youtube partner program rejected) को खूब एन्जॉय किया होगा|
आप स्वतंत्रता पूर्वक अपना बहुमूल्य फीडबैक और कमेंट यहाँ पर दे सकते है|Youtube partner program rejected|
आपका समय शुभ हो|