Tag vs Keyword In Hindi.

हेलो दोस्तों आज के इस ब्लॉग पोस्ट(Tag vs Keyword In Hindi.) में मैं आपको tag और Keywords के बारे में विस्तार से बताने वाला हूँ |

और हम यह भी देखेंगे कि तब और keywords के बीच क्या difference होता है(Tag vs Keyword In Hindi) |

दोस्तों tag और Keywords(Tag vs Keyword In Hindi) का इस्तेमाल हम अक्सर अपने ब्लॉग, वेबसाइट, youtube videos, etc को रैंक कराने के लिए करते है|

जिससे कि हम search engine जैसे की google पर जल्द ही अच्छी पोजीशन अथवा रैंकिंग बना ले |Tag vs Keyword In Hindi.|

कीवर्ड्स और टैग एक तरह से SEO का पार्ट होते है और यह एक वेबसाइट ब्लॉग अथवा यूट्यूब चैनल को रैंक कराने के लिए काफी मददगार साबित होते है |Tag vs Keyword In Hindi.|

Keywords क्या होते है ?

दोस्तों Keywords एक word भी हो सकता है और कुछ words का समूह भी हो सकता है |

कहने का मतलब यह एक सिंगल वर्ड भी हो सकता है और कुछ वर्ड्स का एक phrase भी हो सकता है |

हम यह कैसे decide करते है कि हमारे लिए कौन सा keyword सही रहने वाला है ?

हम किसी ब्लॉग पोस्ट के लिए Keywords कैसे decide करते है |

दोस्तों Keywords जो है वो बहुत हद तक आपके ब्लॉग, वेबसाइट, अथवा यूट्यूब चैनल के टाइटल पर depend करता है |

आपके keyword इसी बात पर देपेंद करेंगे कि आपके ब्लॉग अथवा व्लॉग का टाइटल आपने क्या रखा है |

कीवर्ड जो है वो आपके title से मिलते जुलते होते है |

आपको इस बात का ध्यान जरूर रखना है कि आपके ब्लॉग का जो टाइटल हो उसका सर्च वॉल्यूम काफी अच्छा हो|

बिना कोई सर्च वॉल्यूम अथवा बहुत कम वॉल्यूम वाले टाइटल आपको बिलकुल भी नहीं रखना है|

नहीं तो आपके ब्लॉग के रैंक होने के चांस बहुत काम हो जाते है जब तक कि आप बहुत ही अच्छा सोशल मीडिया प्रमोशन न करें|

यहाँ पर search volume से मतलब यह है कि आपके टाइटल को गूगल सर्च इंजन पर बहुत लोगो द्वारा सर्च किया गया हो|

यह search वॉल्यूम को आप डायरेक्ट गूगल adverb की साइट पर जा कर चेक कर सकते है|

या फिर इसके लिए कुछ और alternative साइट्स भी होती है |

अब आपको यह देखना है कि आपको keyword की जगह पर क्या क्या keyword डालने है |

सबसे पहले तो आप अपने keyword (यह एक वर्ड का हो सकता है या फिर एक फ्रेज भी को सकता है) को गूगल पर डाल कर सर्च करिये|

फिर आपको यहाँ पर यह चेक करना है कि नीचे आपके टाइटल से मिलते जुलते blog ही आ रहे है कि नहीं |

अब नीचे जो भी सर्च रिजल्ट आते है, उनके टाइटल अथवा डिस्क्रिप्शन से आप कीवर्ड को निकल सकते है |

या फिर निचे आपको एक सेक्शन और मिलता है वो है ‘people also ask’|

इसमें जो भी रिजल्ट आते है आप उन्हें अपने कीवर्ड सेक्शन में डाल सकते है |

और तो और आप अपने हिसाब से custom keyword भी बना सकते है |

पर ध्यान रहे इसमें अपने टाइटल को जरूर include करना है |

Tag क्या होते है?

दोस्तों टैग जो है वो आपके टाइटल के बारे में रिलेटेड जानकारी देते है, या फिर हम यह भी कह सकते है|

कि यह टाइटल की properties और characteristic , behaviour को कई सारे variation के साथ डिफाइन करते है |

जैसे example के लिए कई लोग सोशल मीडिया में अपनी हस्ते हुए फोटो डालते है |

तो इस केस में आप इस फोटो को कई सारे caption के साथ टैग कर सकते है जैसे कि happy moments , party time , feeling relax , enjoy time |

तो आपने यहाँ पर देखा कि आपकी एक फोटो को यहाँ पर कई सारे ऑप्शन के साथ टैग किया गया जो कि इस pic , और वहां के environment को दर्शाता है |

आईये एक और example को देखते है, जैसे कि हम एक vlog को यूट्यूब पर क्रिएट करते है और इसका title क्रिएट करते है how to cook rice |

यहाँ पर इस वीडियो में हम राइस को कुक करना सीखा रहे है |

अब इस टाइटल के हिसाब से आपको tag रखना है तो फिर आप क्या क्या tag रख सकते है?

इस के लिए आप टैग रख सकते है ‘how to’, ‘cook rice’, ‘rice cooking process’, ‘delicious food ‘, ‘tasty food ‘, ‘cooker recipe ‘, ‘rice making’, ेट्स|

वैसे अब आपको काफी हद तक आईडिया लग गया होगा कि टैग में हम क्या क्या रखते है |

क्या tag और Keywords same होते है ?

दोस्तों यह confusion बहुत से कंटेंट क्रिएटर्स के दिमाग में रहता है कि tag और Keywords में एक ही चीज़ डालनी होती है या फिर अलग अलग words डालने होते है |

पर दोस्तों मैं आपको यहाँ पर बता दू कि Keywords जो है वो छोटे यानि सिंगल वर्ड्स के भी हो सकते है अथवा बड़े फ्रेज भी हो सकते है |

पर tag जो है वो छोटे ही रखना अच्छा होता है | या फिर आप 2 या 3 वर्ड के tag भी use कर सकते है |

कुछ tag और Keywords same भी हो सकते है | और आप चाहे तो आप tag और Keywords की जगह एक ही चीज़ डाल सकते है पर ऐसे करने से हो सकता है आपको रिजल्ट उतने अच्छे न मिले |

You can also go through a few more extensive blogs related to youtube below:

How to earn money from a YouTube channel…

Youtube Tax Update In Hindi

How to Submit Tax Information Form in Google Adsense for YouTube and Blog…

Youtube Monetization Kya Hota Hai…

क्या करें अगर YouTube Partner Program rejected हो जाये…

Top 5 ways to monetize on YouTube In Hindi…

Tag vs Keyword In Hindi…

How do you start a YouTube channel for beginners…

Quick Q&A:

What is the difference between keywords and tags in SEO? SEO के अंदर keywords और tags में क्या अंतर होता है?

देखिये SEO के अंदर meta keywords और title tags दोनों ही important होते है |

लेकिन दोनों के ही purpose अलग अलग होते है |

जो meta keywords होते है वो सर्च इंजन को आपकी site खोजने में मदद करते है |

वहीँ दूसरी तरफ title tags जो है वो visitors अथवा users को आपकी site खोजने में मदद करते है |

What is the difference between tags and keywords on YouTube? Youtube के अंदर keywords और tags में क्या अंतर होता है ?

देखिये अगर आप बहुत ही सीधी भाषा में समझना चाहते है तो फिर जान लीजिये कि keywords जो है वो topic है |

और tags आपको यह बताता है कि वीडियो किस किस चीज़ के बारे में है अथवा video के content में क्या क्या है |

What is a tag in SEO? SEO के अंदर tag क्या होता है ?

Meta tag actually में एक text snippets है जो कि एक पेज कंटेंट अथवा वीडियो कंटेंट को describe करते है |

Meta tags को आप किसी भी पेज पर नहीं देखेंगे बल्कि वह तो बैकग्राउंड, page के source कोड में रहते है |

Meta tags जो है वो page content का एक बहुत ही brief डिस्क्रिप्शन होते है जो कि सर्च इंजन को वेब पेज content के बारे में जानकारी देते है |

How many tags are best for YouTube? Youtube के लिए कितने tags पर्याप्त होते है ?

जबकि आप 15 tags अपने एक youtube वीडियो में publish कर सकते है |

फिर भी आप अगर 4 -5 tags को अपने वीडियो में रखते है तो यह बहुत ही अच्छा रहेगा|

और इन tags में broad और focused keywords का mixture होना चाहिए |

कोशिश करें कि आपका पहला tag हमेशा ही आपका target keyword हो |

और इस बात का ध्यान रखे कि आपके वीडियो में जरुरत से ज्यादा hashtags न हो |

Is tags good for YouTube? क्या Youtube के लिए tags का उपयोग अच्छा है ?

देखिये tags तब ज्यादा महत्वपूर्ण हो सकते है जब आपके वीडियो का content ज्यादातर misspelled हो |

आपके वीडियो discovery में टैग्स का रोले बहुत ही minimal होता है |

और एक वीडियो में जरुरत से जायदा tags को रखना कई policies के against होता है जैसे कि spam, deceptive practices, और scams .

Is a hashtag a tag? क्या hashtag एक tag होता है ?

एक hashtag जो है वो एक metadata tag होता है जो कि # symbol से prefaced होता है |

Do YouTube tags help SEO? क्या Youtube tags SEO में मदद करते है ?

Tags जो है वो youtube सो का एक important part होते है |

यह tags जो है वो youtube को यह समझने में मदद करते है कि आपके वीडियो का कंटेंट किस बारे में है|

और फिर इसी के अनुसार वह आपके वीडियो को सर्च रिजल्ट्स में show करना चालू कर देता है |

अगर आप अपने content नए users के बीच promote करना चाहते है तब आपको यह youtube tags इस काम में बहुत लाभकारी साबित हो सकते है |

How to increase YouTube subscribers? Youtube के subscribers कैसे बढ़ाये जा सकते है ?

अपने youtube subscribers को आप निम्नलिखित तरीको से बढ़ा सकते है:

सबसे आसान तरीका आप viewers से अपने चैनल को subscribe करने के लिए request करें|

आप अपने वीडियो के end में अगले वीडियो अथवा अपने अगले काम की brief जानकारी दे|

क्योकि आपके चैनल को subscribe करने के पहले और बाद में लोगो कि कुछ expectation रहती है |

अपने Google account को verify करके रखे|

अपनी audience से interactive रहे और उन्हें दोस्त बनाये| और समय समय पर उनसे अपने चैनल के माध्यम से conversation करते रहे |

इस ब्लॉग(Tag vs Keyword In Hindi) को लेकर आपके मन में कोई भी प्रश्न है तो आप हमें इस पते support@a5theory.comपर ईमेल लिख सकते है|

आशा करता हूँ, कि आपने इस पोस्ट(Tag vs Keyword In Hindi) को खूब एन्जॉय किया होगा|

आप स्वतंत्रता पूर्वक अपना बहुमूल्य फीडबैक और कमेंट यहाँ पर दे सकते है|Tag vs Keyword In Hindi|

आपका समय शुभ हो|Tag vs Keyword In Hindi|

Anurag

I am a blogger by passion, a software engineer by profession, a singer by consideration and rest of things that I do is for my destination.