YouTube monetization: Top 5 ways to monetize on YouTube In Hindi.
हेलो दोस्तों आज आपको इस ब्लॉग पोस्ट(Top 5 ways to monetize on YouTube In Hindi) में हम आपको 5 बहुत ही आसान ही तरीके बताने वाला हूँ जिसकी मदद से हम youtube पर अपने चैनल को monetize कर सकते है |
इस बात से कोई भी इंकार नहीं कर सकता है कि आज के समय वीडियो कंटेंट बहुत ही पॉपुलर है | इसका अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है की खाली 2020 के अंदर लोगो ने 12 billion minutes online वीडियोस देखे है | और वो लोग और भी videos देखना चाहते है |Top 5 ways to monetize on YouTube In Hindi|
इसलिए जो लोग डिजिटल कंटेंट क्रिएटर्स है या फिर इसी से रिलेटेड बिज़नेस में है उनके लिए यह टाइम वीडियोस में फोकस करने के लिए सबसे अच्छा समय है | और YouTube monetirization की मदद से आप यह आसानी से कर सकते है |Top 5 ways to monetize on YouTube In Hindi|
इस ब्लॉग पोस्ट में हम YouTube monetization को विस्तार से समझायेंगे जिसे आपको अपने YouTube videos से पैसा कमाने के लिए enable करना पड़ता है |Top 5 ways to monetize on YouTube In Hindi|
What is YouTube monetization?YouTube monetization क्या होता है ?
अगर हम बहुत ही आसान शब्दों में समझे तो YouTube monetization एक तरह का तरीका है जिसकी मदद से हम अपने यूट्यूब वीडियो से पैसा कमा सकते है |
YouTube पर monetization को इनेबल करने के लिए आपको कुछ requirement पूरी करनी पड़ती है जिससे आप यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम(YPP) पर ज्वाइन होते है |
YouTube के हिसाब से आपको monetization के लिए क्वालीफाई होने के लिए निम्नलिखित कंडीशन फुलफिल करनी होती है |
12 months के अंदर आपको 4000 घंटे का वाच टाइम करना होगा|
आपके यूट्यूब चैनल पर कम से कम 1000 subscribers होने चाहिए|
आप यह कंडीशन बड़े ही आसानी से अचीव कर सकते है अगर आप अपने चैनल पर quality कंटेंट रखते है और उसे अच्छी तरह से promote करते है |
इन main रिक्वायरमेंट्स के अलावा कुछ additional रेक्विरेमेंट होती है जिससे आप monetization को अपने चैनल पर setup कर पाते है | इसे हम आगे डिसकस करेंगे|
YouTube monetization rules and requirements :
अपने यूट्यूब चैनल को monetize कर लेना एक बहुत ही अच्छा अनुभव होता है, पर इस सब में कुछ और efforts लगाना पड़ता है |
YouTube monetization को इनेबल करना ज्यादा मुश्किल नहीं होता है, पर इसके एक बार enable होने के बाद प्रॉफिट ज्यादा होता है |
आपको सिर्फ अपने चैनल में अच्छे कंटेंट वाले वीडियोस डालने होते है और इसके बाद आपका प्रॉफिट इस बात पर depend करता है की आपके यूट्यूब चैंनले के वीडियोस कैसा परफॉर्म करते है |
वीडियोस जितना अच्छा परफॉर्म करेंगे आपको उतना ज्यादा पैसा मिलेगा|
तो आप यहाँ पर नीचे देख सकते है कि YouTube चैनल पर monetization इनेबल करने के लिए और कौन कौन सी requirement फुलफिल करना जरुरी होता है :
Apply to the YouTube Partner Program :
सबसे पहला स्टेप होता है की आप यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम(YPP) के लिए apply करिये|
आपके एप्लीकेशन को रिव्यु करने में यूट्यूब लगभग एक महीने का समय ले लेता है, यह कुछ कम और ज्यादा भी हो सकता है|
क्योकि यूट्यूब जो है वो एक्चुअल में रिव्यु के लिए कुछ स्पेशलिस्ट रखता है जो हर एक पैरामीटर पर बारीकी से आपके चैंनले को review करते है |
YPP को ज्वाइन करने के लिए जो minimum requirement होती है वो निम्नलिखित है :
आपके चैनल में काम से काम 1000 subscribers होने चाहिए|
12 महीने के अंदर आपके चैनल का वाच टाइम काम से काम 4000 घंटे का होना चाहिए|
आप ऐसे country से बिलोंग करते हो जहाँ पर YPP available हो|
आपके पास एक adsense account होना चाहिए जो कि आपके YouTube चैनल से लिंक हो |
आपके चैंनले में कोई भी एक्टिव कोम्मुनिटी गाइड लाइन स्ट्राइक नहीं होनी चाहिए|
आप हर एक यूट्यूब monetization पालिसी को फॉलो करते हो |
अपने यूट्यूब चैनल को extra सिक्योर करने के लिए आपके गूगल अकाउंट में 2 -step वेरिफिकेशन on होना चाहिए जो कि आपके यूट्यूब चैनल से लिंक है |
Avoid copyright and monetization mistakes on यूट्यूब/ यूट्यूब पर कॉपीराइट और मोनतीज़ेशन मिस्टेक्स को कैसे रोके :
यह बहुत ही जरुरी है कि हम यूट्यूब कॉपीराइट नियम का हर समय पालन करें | इसका मतलब यह है आपको अपने चैनल पर सिर्फ वही videos अपलोड करने है जो अपने खुद बनाये है अथवा जिसको use करने के लिए आप पूरी तरह से authorize हो|
कॉपीराइट की केटेगरी में म्यूजिक, ऑडियो ट्रैक्स, कोई और कॉपीराइट वर्क, दूसरे के द्वारा बनाये हुए videos सभी आ जाते है |
अगर आप ऊपर बताई हुई कोई भी पालिसी का violation करते हुए पाए जाते हो तो फिर आपको निम्नलिखित परिणाम भोगने पड़ सकते है :
आपके वीडियोस से ads को हटा दिया जायेगा |
आपको यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम से ससपेंड कर दिया जायेगा|
आपका यूट्यूब अकाउंट suspend अथवा टरमिनेट हो सकता है |
हलाकि यूट्यूब इसके लिए आपको वार्निंग देता है | अगर आप यूट्यूब की किसी भी policy को violate करोगे तो फिर यूट्यूब ईमेल के जरिये आपको इन्फॉर्म करेगा और उसके लिए संभवतः आपको हर पॉसिबल ऑप्शन भी बताएगा जिससे की आप उसे रेसोल्वे कर सके|
क्या करें अगर YouTube Partner Program rejected हो जाये?
Read this answer in the second section here…
Youtube Monetization Kya Hota Hai?|youtube Monetization क्या होता है?…
You can also go through a few more extensive blogs related to youtube below:
How to earn money from a YouTube channel…
How to Submit Tax Information Form in Google Adsense for YouTube and Blog…
Youtube Monetization Kya Hota Hai…
क्या करें अगर YouTube Partner Program rejected हो जाये…
Top 5 ways to monetize on YouTube In Hindi…
How do you start a YouTube channel for beginners…
इस ब्लॉग(Top 5 ways to monetize on YouTube In Hindi) को लेकर आपके मन में कोई भी प्रश्न है तो आप हमें इस पते support@a5theory.comपर ईमेल लिख सकते है|
आशा करता हूँ, कि आपने इस पोस्ट(Top 5 ways to monetize on YouTube In Hindi) को खूब एन्जॉय किया होगा|
आप स्वतंत्रता पूर्वक अपना बहुमूल्य फीडबैक और कमेंट यहाँ पर दे सकते है|Top 5 ways to monetize on YouTube In Hindi|
आपका समय शुभ हो|