क्या करें अगर YouTube Partner Program rejected हो जाये?

हेलो दोस्तों आज आपको इस ब्लॉग पोस्ट(Youtube partner program rejected) में हम आपको यह बताने वाले है कि हमें उस स्थिति में क्या करना चाहिए जब हमारी यूट्यूब पार्टनरशिप प्रोग्राम एप्लीकेशन(YPP) रिजेक्ट हो जाये, जिसे हम यूट्यूब चैनल को monetize करने के लिए रिव्यु के लिए भेजते है?

जब भी यूट्यूब आपकी पार्टनरशिप प्रोग्राम एप्लीकेशन को रिजेक्ट करता है तो वह पॉसिबिली आपको यह भी बताता है कि उसने आपके एप्लीकेशन को क्यों रिजेक्ट कर दिया अथवा ऐसे कौन सी पालिसी है जो कि आपका चैनल फॉलो नहीं कर पा रहा है |Youtube partner program rejected

ऐसे में आप इस mistake को improve कर सकते है और फिर से 30 दिन के बाद दुबारा से YPP के लिए अप्लाई कर सकते है | यह आपके लिए एक second गोल्डन oppurtunity होती है जिससे कि आप यूट्यूब monetization को enable करने के लिए application को दुबारा भेज सकते हो|Youtube partner program rejected|

जैसे कि एक्साम्प्ले के लिए आप अपने यूट्यूब वीडियोस के वीडियोस टाइटल, डिस्क्रिप्शन, thumbnails को दुबारा से देख कर उसमे policy के हिसाब से सुधार कर सकते है अगर उसमे कुछ गलत है तो|Youtube partner program rejected|

और अगर youtube ने किसी specific videos के बारे में अलर्ट किया है तो फिर आप उस videos को या तो policy के अनुरूप improve कर सकते है या फिर आप उस वीडियो को अपने चैनल से डिलीट कर सकते है |

Top 10 ways to monetize on YouTube | YouTube चैनल को monetize करने के लिए 10 तरीके:

जैसे कि हम अपने पिछले वीडियो में YouTube monetization की requirement को explain कर चुके है | इसलिए चलिए अब हम कुछ और अमेजिंग तरीको को explore करेंगे |

इसमें हम वो सारे तरीको पर discuss करेंगे जिससे आप यूट्यूब videos के माध्यम से पैसा कमा सकते है :

आप यह सुनकर दंग रह जायेगे कि एक youtubers कितना पैसा कमा लेता है | यहाँ पर कुछ हाई पेड youtubers होते है जो कि अपने वीडियोस से मिलियन डॉलर में मंथली पैसा कमाते है |

पर ऐसा नहीं है कि हर कोई इतना कमा लेता है , इतना ज्यादा पैसा कमाने वाले कुछ ही क्रिएटर्स होते है | पर एक एवरेज यूट्यूब चैनल भी 1000 व्यूज पर $18 तक कमा लेता है |

यूट्यूब में ऐसे कई सारे रास्ते है जिससे कि एक क्रिएटर ऑनलाइन पैसा कमा सकता है |

यहाँ पर हम ऐसे ही 5 तरीको पर बात करने वाले है जिससे लोग यूट्यूब पर पैसा बनाते है :

YouTube Ads :

यह यूट्यूब से पैसा कमाने के लिए सबसे ट्रेडिशनल तरीका है | इसके अंतर्गत आपके यूट्यूब वीडियो के शुरू में, अथवा बीच में एड्स को दिखया जाता है |

अगर आपने एक बार YPP प्रोग्राम को ज्वाइन कर लिया है तब आप ad monetization को on कर सकते है अपने चैनल के किसी भी वीडियोस के लिए या फिर सारे वीडियोस के लिए|

पर इसके लिए आप ध्यान रखे कि आपके वीडियो का कंटेंट यूट्यूब guideline के अनुसार Ads फ्रेंडली होना चाहिए जिससे कि यूट्यूब उस पर ad को रन कर सके|

YouTube Ads के लिए आपको बहुत सारे फोर्मट्स उपलब्ध करवाता है, जिससे आप अपनी मनचाही जगह पर और एक निश्चित समय अंतराल पर ad को अपने वीडियो में place कर सकते हो|

Paid Sponsorships :

sponsership का मतलब है भी ब्रांड, कंपनी, और बिज़नेस के प्रोडक्ट्स अथवा सर्विस का अपने यूट्यूब वीडियो के अंदर प्रचार कर देना| और इसके लिए आपको पैसे दिए जाते है |

पर sponsership डील होना इतना आसान नहीं होता है, जबकि आपका यूट्यूब चैनल नया हो| इसके लिए जरुरी है कि आपके यूट्यूब चैनल के views अच्छे हो या फिर आपके चैनल में subscribers खूब सारे हो |

Affiliates :

Affiliate marketing आपके videos को मोनेटाइज करने का एक और तरीका होता है |

Affiliate marketing में आप अपने वीडियोस में या फिर डिस्क्रिप्शन में किसी और ब्रांड अथवा कंपनी के लैंडिंग पेज का लिंक दे देते है | और जब कोई भी यूजर इस लिंक को क्लिक करता है तो फिर वह उस पेज में redirect हो जाता है |

और इससे आपको कंडीशन के अकॉर्डिंग कुछ परसेंटेज शेयर मिलता है अगर कोई यूजर उस पेज पर जा कर कोई प्रोडक्ट अथवा सर्विस को purchase कर लेता है |

Channel Membership:

यह चैनल membership YouTube का ही मंथली सब्सक्रिप्शन प्लान होता है | इसके अंतर्गत क्रिएटर्स जो है वो यूजर को जो कि चैनल कि membership ले लेते है उन्हें कुछ डिस्काउंट प्रोवाइड कर सकता है | और creators इससे कुछ पैसे बना सकता है |

YouTube Shorts Fund :

मई 2021 में यूट्यूब ने $100 मिलियन डॉलर का फण्ड जो है वो शॉर्ट्स क्रिएटर्स के लिए लांच किया है | यह पैसा जो है वो YouTube shorts क्रिएटर्स में 21 -22 के बीच में बांटा जाना है |

इसका मतलब यह है कि हर महीने कोई भी youtuber जो है वो $100 से ले कर $10000 तक पैसे कमा सकता है पर यह depend करता है उनके शॉर्ट्स वीडियोस के engagement और व्यूज पर|

और इसके लिए जो eligibility होती है वो भी हर month में रिफ्रेश होती है इसलिए अगर आप पहले महीने में qualify नहीं हो पाए तो फिर आप अगले महीने फिर से आप इसके लिए अप्लाई कर सकते है |

YouTube shorts फण्ड रिसीव करने के लिए जरुरी नहीं कि आप YPP का हिस्सा हो | इसलिए जो लोग YPP का हिस्सा नहीं भी है वो भी शॉर्ट्स बनाने में participate कर सकते है | पर फिर भी क्रिएटर्स को shorts के bonus को प्राप्त करने के लिए कुछ eligibility requirements को fulfil करना होता है|

You can also go through a few more extensive blogs related to youtube below:

How to earn money from a YouTube channel…

Youtube Tax Update In Hindi

How to Submit Tax Information Form in Google Adsense for YouTube and Blog…

Youtube Monetization Kya Hota Hai…

क्या करें अगर YouTube Partner Program rejected हो जाये…

Top 5 ways to monetize on YouTube In Hindi…

Tag vs Keyword In Hindi…

How do you start a YouTube channel for beginners…

इस ब्लॉग(Youtube partner program rejected) को लेकर आपके मन में कोई भी प्रश्न है तो आप हमें इस पते support@a5theory.comपर ईमेल लिख सकते है|

आशा करता हूँ, कि आपने इस पोस्ट(Youtube partner program rejected) को खूब एन्जॉय किया होगा|

आप स्वतंत्रता पूर्वक अपना बहुमूल्य फीडबैक और कमेंट यहाँ पर दे सकते है|Youtube partner program rejected|

आपका समय शुभ हो|

Anurag

I am a blogger by passion, a software engineer by profession, a singer by consideration and rest of things that I do is for my destination.