What If You Forgot UAN login Password for your EPFO Portal In Hindi?
हेलो Friends , आज के इस blog post(Forgot UAN login Password for your EPFO Portal in Hindi) में मैं आपको EPFO Portal में UAN login window में प्रेजेंट forgot password option के द्वारा UAN password recovery के option के बारे में बताने जा रहा हूँ|
दोस्तों, अगर आप आप EPFO पोर्टल में employee के लिए login करना चाह रहे हो, जहा पर UAN number और password दाल कर login करना पड़ता है, पर आप अपना password भूल चुके हो तो ऐसी situation में आप क्या करेंगे?|Forgot UAN login Password for your EPFO Portal in Hindi|
Friends , आज के इस blog post(Forgot UAN login Password for your EPFO Portal) में हम आपको यही बताने वाले है की आप EPFO Portal में password recovery के लिए क्या करेंगे, सबसे पहले तो आप login window में दिए गए forgot password option को click करेंगे |
जैसे ही आप इस option को click करेंगे आपको एक window दिखाई देगी जिसमे आपका registered mobile number डिस्प्ले होगा, और एक text box में आपको अपना UAN number डालना होगा,………
पर UAN number डालने से पहले यह सुनिश्चित कर ले कि जो mobile number यहाँ पर दिख रहा है वो आपके पास अभी मौजूद है या नहीं क्योकि password reset के लिए OTP इसी मोबाइल नंबर पर आएगा|
अगर आपके पास mobile number उपलब्ध है तो आप अपना UAN number डालकर submit कर दे और OTP आने पर OTP नंबर दाल दे|
इसके बाद आपको password reset करने का option आएगा, यहाँ पर आप अपने हिसाब से अपना password reset कर सकते है |
password reset होने के बाद आपको एक message screen पर दिखाई देगा कि आपका password successfully shange हो गया है |
इसके बाद आप अपने EPFO portal पर UAN number के द्वारा आसानी से login कर सकते हो|
क्या करें अगर आपके पास register mobile अभी उपलब्ध नहीं है, या फिर वो number ही अब आपके पास नहीं है?
दोस्तों, ऐसी situation में सबसे पहले आपको forgot password option पर click करना है, इसके बाद वाली window में UAN number डाल कर submit कर देना है|
इसके बाद वाली window में आपको ‘no‘ ooption पर click कर देना है , क्योकि यहाँ पर registered mobile number आपके पास नहीं है|
जैसे ही आप no पर click करते है, आप एक नयी window देखते है, यहाँ पर आप को एक नयी window दिखाई देती है जिसमे आपको अपनी बहुत ह basic जानकारी भरना होती है, जैसे कि name , DOB , और gender , और फिर verify पर क्लिक करना होता है,…..
पर यहाँ पर आपको ध्यान ये रखना है कि आपको वैसे ही information डालना है जैसे कि आपके EPFO पोर्टल में रजिस्टर है |
इसके बाद आपके सामने एक और नयी window आती है, जिसमे आपको या तो aadhar number या फिर pan number डालकर verify button पर click करना पड़ता है|
यहाँ पर अगर आपके aadhar और pan card किस digitally approve है तब तो आप अगली window पर जा पाएंगे नहीं तो यहाँ पर आपको error message डिस्प्ले होगा|
कहने का मतलब यह है कि आपके EPF account में आपका pan या aadhar सही सही register होना चाहिए|
मान लीजिये आपने यहाँ पर अपना pan नंबर डाला और verify पर क्लिक किया तो आपको फिर एक नयी window दिखाई देगी जिसमे आपको एक नया mobile number डालने का option रहता है|
यहाँ पर आप current में जो भी mobile आपके पास है आप उसका number डाल सकते है और OTP प्राप्त कर सकते है |
जैसे ही आप OTP डाल देते है, तो आपको एक नया password सेट करने का option मिलता है यहाँ पर आप अपना नया password सेट कर सकते है |
और एक बार जब आपका password सेट हो जाये तो आप अपने UAN अकाउंट में आसानी से login कर सकते है |
इसके बाद आप अपने Manage ->contact detail में जा कर अपनी email id और phone number दोनों ही चेंज या update कर सकते है |
Update KYC In EPF Account In EPFO Portal In Hindi…
इस ब्लॉग(Forgot UAN login Password for your EPFO Portal in Hindi) को लेकर आपके मन में कोई भी प्रश्न है तो आप हमें इस पते a5theorys@gmail.com पर ईमेल लिख सकते है|
आशा करता हूँ, कि आपने इस पोस्ट ‘What If You Forgot The UAN Password for your EPFO Portal In Hindi’ को खूब एन्जॉय किया होगा|
आप स्वतंत्रता पूर्वक अपना बहुमूल्य फीडबैक और कमेंट यहाँ पर दे सकते है|Forgot UAN login Password for your EPFO Portal in Hindi|
आपका समय शुभ हो|