Hypothecation Removal Process In Hindi / car hypothecation कैसे रिमूव करें हिंदी में|
हेलो फ्रेंड्स, आज के इस ब्लॉग पोस्ट(Hypothecation Removal Process In Hindi) में मैं आपको hypothecation removal प्रोसेस के बारे में बताने वाला हूँ , यह एक रेगुलर प्रोसेस है जो की अक्सर वेहिकल लोन को पूरा चुकाने के बाद होता है|
जब आप लोन पर कोई गाड़ी उठाते है मान लीजिये आपने एक कार लोन पर ली, और आपने कुछ दिन बाद इसका रजिस्ट्रेशन भी प्राप्त कर लिया|Hypothecation Removal Process In Hindi|
पर जब आप अपने रजिस्ट्रेशन कार्ड को अच्छी तरह से देखेंगे तब आप सबसे नीचे की तरफ लिखा पाएंगे कि ,finance by SBI, या फिर आपने जिस बैंक से फाइनेंस करवाई हो उसका नाम यहाँ पर देखेंगे |Hypothecation Removal Process In Hindi|
और जब आपका लोन पूरी तरह से चुक जाता है तो, और आप hypothecation cancel करवा लेते है तो आपके नए RC card में ये लाइन नहीं होती है | और आप अपनी गाड़ी के पूरी तरह से मालिक होते है |Hypothecation Removal Process In Hindi|
अब आपके फाइनेंसर का इस पर कोई अधिकार नहीं होता है |Hypothecation Removal Process In Hindi|
कहने का मतलब यह है कि जब तक आप लोन पूरी तरह नहीं भर देते तब तक आप उस गाड़ी के पूर्ण मालिक नहीं होते है|
और जब आपकी गाड़ी का लोन पूरा हो जाता है तब आपको अपने लोन का फाइनल क्लोज़र करवाने के लिए बैंक जाना पड़ता है जिस बैंक से अपने अपनी गाड़ी फाइनेंस करवाई होती है |
जब आप बैंक में अपने लोन अकाउंट का क्लोज़र करवा लेते है, तब बैंक कि तरफ से आपको एक फॉर्म 35 दिया जाता है|
और एक noc प्रोवाइड कि जाती है, और वो आपको बता भी सकते है कि आप ये कागज ले जा कर अपने क्षेत्र के RTO offic में जमा कर देना.
बैंक से जो आपको noc मिलती है उसकी वैलिडिटी 3 महीने की होती है, पर यह अलग अलग राज्य के हिसाब से काम या ज्यादा भी हो सकती है |
पर आपकी कोशिस रेहनी चाहिए की आप इसे जल्दी से जल्दी RTO ऑफिस में जमा कर दे|
तो क्या बैंक से प्राप्त हुआ फॉर्म35 और noc RTO में जमा करने होते है या फिर और कोई document भी जमा करने होते है ?
- ये बहुत सही सवाल है, नहीं आपको और भी डॉक्यूमेंट रतो ऑफिस में जमा करने पड़ेंगे| जरुरी डाक्यूमेंट्स की लिस्ट नीचे दी हुई है |
- फॉर्म 35 (बैंक द्वारा दिया गया फॉर्म)
- noc (नॉन ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट बैंक द्वारा प्रोवाइड किया जाता है)
- आधार कार्ड कॉपी
- पैन कार्ड कॉपी
- इन्शुरन्स कॉपी
- पूस(पोल्लुशण सर्टिफिकेट कॉपी)
- ओरिजिनल रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट
- ऑनलाइन पेमेंट रिसीप्ट
और हाँ इसमें hypothecation cancel करने के लिए Online Payment करना होता है|
और उस पेमेंट कि रिसीप्ट जो कि एक फॉर्म ही होता है उसे अपने डॉक्यूमेंट में attach करने जमा करना पड़ता है |
ऑनलाइन पेमेंट आप खुद भी कर सकते है या फिर आप बाहर किसी एजेंट से करवा सकते है|
जिसकी फीस 50 रूपीस होती है, यह स्टेट के हिसाब से vary भी कर सकती है |
तो यह थी सभी डाक्यूमेंट्स की लिस्ट जो आपको hypothecation cancel करने के टाइम RTO में जमा करने पड़ेंगे |
याद से आप सभी डाक्यूमेंट्स की 2 -3 फोटो कॉपी कर ले और अपने पास रिकॉर्ड हेतु रख ले|
इसके बाद आप RTO office जाइये और किसी से भी hypothecation cancel कराने के लिए सम्बंधित person या फिर काउंटर की जानकारी ले |
और फिर उस काउंटर पर जा कर अपने सभी documents जमा कर दे. और उनसे एक पावती ले ले|
वैसे generally वो आपको पावती नहीं देंगे इसलिए आप ही उन्हें बोलकर अपनी पावती प्राप्त करें |
और अगली बार उनकी बताई डेट पर RTO विजिट करे|
ऐसा भी हो सकता है वो सरे डाक्यूमेंट्स ले ले पर आपका original RC कार्ड न ले|
तो आप परेशान न हो कभी कभी और कई सारे ऑफिस में ऐसा हो सकता है कि वो आपका पहले वाला RC card तब जमा करे जब वो आपको नया RC card दे देंगे|
तो आप को तो सिर्फ इतना करना है कि डाक्यूमेंट्स जमा करके और उसकी पावती लेकर उनकी बताई हुई अगली डेट पर फिर से RTO office विजिट करना है |
ज्यादातर 2 -3 हफ्तों में आपका नया RC card मिल जायेगा जिसमे आप अपनी गाड़ी के पूरी तरह से मालिक होंगे| और आप अपनी गाड़ी आराम से बेच भी सकते है |
इस प्रोसेस में थोड़ा बहुत चेंज हो सकता है, जो कि आपके RTO और state पर भी depend करता है |
जैसे कि कही पर डाक्यूमेंट्स ज्यादा या कम लग सकते है | कही पर पैसे कम या ज्यादा लग सकते है |
कही पर काम टाइम या ज्यादा टाइम लग सकता है | इसलिए थोड़ा धैर्य रखे और और अपनी hypothecation remove करवाए|
इस ब्लॉग को लेकर आपके मन में कोई भी प्रश्न है तो आप हमें इस पते a5theorys@gmail.comपर ईमेल लिख सकते है|
आशा करता हूँ, कि आपने इस पोस्ट ‘Hypothecation Removal Process In Hindi / car hypothecation कैसे रिमूव करें हिंदी में‘ को खूब एन्जॉय किया होगा|
आप स्वतंत्रता पूर्वक अपना बहुमूल्य फीडबैक और कमेंट यहाँ पर दे सकते है|
आपका समय शुभ हो|