Site icon A5THEORY

In vs At vs On In Hindi With Examples.

In vs at vs on in hindi with examples

In vs at vs on in hindi with examples

हेलो दोस्तों आज के इस ब्लॉग पोस्ट(In vs At vs On In Hindi With Examples.) में हम In , at , और on के बीच अंतर देखने वाले है |

देखिये इन तीनो(In vs At vs On In Hindi With Examples.) में बहुत ही बारीक डिफरेंस होता है जिसे आपको जानना बहुत ही जरुरी है |

इन तीनो(In vs At vs On In Hindi With Examples.) का उपयोग हम किसी भी सेंटेंस में ‘पर’ या ‘में’ के sense के लिए करते है |

पर कई लोग इनके use को लेकर काफी confuse रहते है |In vs At vs On In Hindi With Examples.|

और ज्यादातर लोग ये सोचते है की जहाँ पर ‘में’ आएगा वहां पर In का use करना है |In vs At vs On In Hindi With Examples.|

और जहाँ पर ‘पर’ आएगा वहां पर हमें at अथवा on का उपयोग करना है |In vs At vs On In Hindi With Examples.|

पर actually में ऐसा नहीं होता है | हमें sentence के sense को देखकर यह decide करना होता है कि हम किस preposition का उपयोग करें|

चलिए कुछ examples कि मदद से आपको यह समझाते है|

रमेश उस दूकान में काम करता है |
Ramesh works In that shop.

इस सेंटेंस में बताया गया है कि रमेश दूकान में काम करता है तो फिर वह दूकान के अंदर ही काम करता होगा |

इसलिए यहाँ पर ‘के अंदर’ का सेन्स आता है |

और जहाँ पर ‘के अंदर’ का सेंस आता है वहां पर हम In use करते है |

रोहन उस दूकान पर खड़ा है |
Rohan is standing at that shop.

इस sentence में रोहन जो है वो दूकान पर खड़ा है |

पर यहाँ पर दूकान में अंदर होने की बात नहीं है |

यहाँ पर दूकान को एक location अथवा एक पॉइंट अथवा आस पास की तरह रिप्रेजेंट किया जा रहा है |

इसलिए जब सेंटेंस में लोकेशन का सेन्स आये तब हम at का use करते है |

राहुल उस दूकान की छत पर खड़ा है |
Rahul is standing on/upon the roof of that shop.

इस सेंटेंस में राहुल जो है वो छत पर खड़ा है, राहुल किसी चीज़ के ऊपर है और उसका touch उस चीज़ से है |

तो इस जगह पर हम on अथवा upon दोनों का उपयोग कर सकते है |

तो जहाँ पर ‘के ऊपर’ वाला सेंस आये वहां पर हम ‘on ‘ use करेंगे|

पिछले ब्लोग्स में हम on का उपयोग already देख चुके है बहुत सारे example के साथ |

इसलिए इस ब्लॉग पोस्ट में हम In और at के उपयोग पर focus करेंगे|

In vs At – किसी जगह में /पर/पे

Examples:

वो एक फाइव स्टार होटल में पार्टी करवा रहा है |
He is hosting a party in a five star hotel.

वो बस स्टॉप पर खड़ा था|
He was standing at the bus stop.

वो मेरा मेट्रो पे इंतज़ार कर रही थी |
She was waiting at the metro.

वो मेरा मेट्रो ट्रैन में इंतज़ार कर रही थी |
She was waiting for me in the metro train.

महेश एक कारखाने में काम करता है |
Mahesh works in a factory.

मै तुम्हारा स्वागत करने के लिए एयरपोर्ट पर रहूँगा |
I will be at airport to welcome you.

आज रात घर पे खाने का प्रोग्राम बनाते है |
Let’s plan a dinner tonight at home(Exceptional case)

Home के साथ हमेशा at का use करते है |

जबकि यहाँ पर खाने के प्रोग्राम की बात हो रही है जो कि घर के अंदर ही होगा|

यह एक एक्सेप्शनल case है |

वो कुर्सी पर बैठा है |
He is sitting in/on the chair.

दो तरह की चेयर होती है |

अगर आप इस तरह की चेयर में बैठते है जिसमे वह तीन साइड से बंद रहती है तो फिर आप In का use करते है |

पर कुछ चेयर ऐसे होती है जिनमे आर्मरेस्ट नहीं होते बस केवल बैक रेस्ट होते है |

तो ऐसे केस में हम on का use करते है |

क्योकि इस केस में हम अंदर घुसते नहीं लग रहे है |

इसी प्रकार जब हम स्टूल पर बैठते है तो फिर हम on का use करते है |

क्योकि स्टूल चारो तरफ से खुला होता है |

In – में(के अंदर )

Examples:

मुझे इस मोबाइल में गाने नहीं मिले|
I did not find any song in this mobile.

हमने ये किताब में पढ़ा है |
We have read it in a book.

मुझे तुम्हारे लैपटॉप में कोई गेम नहीं मिला |
I did not find any game in your laptop.

गेंद अब तुम्हारे पाले में है |
The ball is in your court now.

जरुरी नहीं में, पर , पे लिखा हो पर अगर ,के अंदर, का सेंस आ रहा है तो फिर हम In का use करते है |

In – किसी मौसम में

Examples:

हम आपसे गर्मियों में मिलेंगे |
We will meet in the summer.

बरसात के मौसम में कीड़े बहुत होते है |
There are many insects in the rainy season.

पतझड़ में पेड़ो के पत्ते झाड़ जाते है |
In autumn, the leaves of the trees fall.

बसंत में मौसम थोड़ा गर्म हो जाता है |
In spring the weather becomes slightly warm.

In – किसी देश/शहर/ द्वीप/ महाद्वीप

Examples:

मै दिल्ली में रहता हूँ |
I live in delhi.

वो अमेरिका में पढाई करेगा |
He will study in America.

भारत एशिया में स्थिति है |
India in located in Asia.

मै यूरोप में इंजीनियरिंग की पढाई करूँगा |
I will study engineering in Europe.

In – साल/महीने/घंटे/मिनट/सेकंड

Examples:

वो 2015 में घर आएगा |
He will come home in 2015.

मैंने जून 2003 में कंपनी छोड़ी |
I left the company in june 2009.

हम दिसंबर में यहाँ रहेंगे |
We will stay here in December.

मै आधे घंटे में ऑफिस के लिए निकलूंगा |
I will leave for the office in half an hour.

At – किसी निश्चित समय पर

Examples:

मै 2 बजे पैदा हुआ था |
I was born at 2 o’clock.

वो सुबह 10 बजे घर आएगा |
He will come home at 10 am

In – सुबह/शाम/दोपहर
at – रात में

Examples:

वो खेलने सुबह जायेगा |
He will go to play in the morning.

वो दोपहर में वहां था |
He was there in the afternoon.

हम शाम को आ रहे है |
We are coming in the evening.

हम केवल रात में पढ़ते है |
We study only at night.

At – मूल्य बताने के लिए

Examples:

मै आलू तीस रुपया किलो खरीद रहा हूँ |
I am buying potatoes at rs. 30 per kg.

यह सब्जी 40 रुपया में 5 किलो की कीमत पर बिक रही है |
This vegetable is being sold at rs. 40 per 5 kg..

At – किसी त्यौहार में/पर

Examples:

मै होली पर घर आऊंगा |
I will come at holi.

वो दीवाली में बहुत पटाके फोड़ता है |
He bursts a lot of crackers at diwali.

वो क्रिसमस पर घर आएगा |
He will come home at christmas.

त्यौहार के case में हम at की जगह पर on का use भी कर सकते है |

इसलिए आपको sentence में सेंस देखकर इन तीनो में से किसी का use करना है |

फिर चाहे वहां पर में/पर/पे में से कुछ भी आये|

अगर ,के अंदर, का sense आ रहा है तो फिर आपको In का use करना है |

अगर लोकेशन, किसी स्पेसिफिक पॉइंट, या फिर आस पास की कोई जगह का sense आ रहा है तो फिर आपको at का use करना है |

और अगर ,के ऊपर, का sense आ रहा है और उनमे touch भी है तो फिर आपको यहाँ पर on का use करना है |

बाकी आप जितनी प्रैक्टिस करते जायेंगे ऐसे sentences की उतनी ही आपकी समझ बढ़ती जाएगी इन तीनो(at /In /On) का उपयोग करने में |

इस ब्लॉग(In vs At vs On In Hindi With Examples) को लेकर आपके मन में कोई भी प्रश्न है तो आप हमें इस पते support@a5theory.comपर ईमेल लिख सकते है|

आशा करता हूँ, कि आपने इस पोस्ट(In vs At vs On In Hindi With Examples) को खूब एन्जॉय किया होगा|

आप स्वतंत्रता पूर्वक अपना बहुमूल्य फीडबैक और कमेंट यहाँ पर दे सकते है|In vs At vs On In Hindi With Examples|

आपका समय शुभ हो|In vs At vs On In Hindi With Examples|

Exit mobile version