Site icon A5THEORY

PayPal पर अकाउंट कैसे बनाते है?/ How to create a PayPal account in Hindi in India.

paypal account setup in hindi in india

paypal account setup in hindi in india

हेलो दोस्तों आज के इस ब्लॉग पोस्ट(how to create PayPal account in Hindi in India) में मैं आपको बहुत ही इंटरेस्टिंग और useful application के बारे में बताने जा रहा हूँ जिसको हम Paypal (PayPal Account Setup In Hindi Step by Step)के नाम से जानते है |

इस ब्लॉग(how to create a PayPal account in Hindi in India) के अंदर हम Paypal account से related बहुत सारे questions को discuss करेंगे जैसे कि How can I register my PayPal account in India? Can you use PayPal in India? How do I register for a PayPal account?…

…Which bank supports PayPal in India? Can I receive money on PayPal without linking a bank account? Is it safe to attach a bank account to PayPal? Is PayPal available in India in 2020? Does PayPal require a bank account? Is KYC required for PayPal?|how to create a PayPal account in Hindi in India|

आज के समय में जितने लोग भी ऑनलाइन काम करते है, छोटी बड़ी कंपनी चला रहे है, इंटरनेशनल बिज़नेस को ऑनलाइन रन कर रहे है, या फिर ऑनलाइन शॉपिंग कर रहे है, बे सभी लोग Paypal से भलीभांति परिचित होंगे | और अगर अभी तक नहीं है तो कोई चिंता की बात नहीं है, आज के इस ब्लॉग में मै आपको Paypal और Paypal account setup(PayPal Account Setup In Hindi Step by Step) के बारे में विस्तार से बताने वाला हूँ |how to create PayPal account in Hindi in India|

PayPal account क्या होता है? India में PayPal कैसे काम करता है ?/ What is a PayPal account? / PayPal India| How to create a PayPal account in Hindi in India?

Paypal online internet के माध्यम से पैसा ट्रांसफर करने का बहुत ही तेज, सुगम और सुरक्षित और सबसे ज्यादा उपयोग किया जाने वाला तरीका है |

Paypal को use करना बिलकुल फ्री है और Paypal आपके प्रत्येक ट्रांसक्शन में से कुछ percentage काट लेता है जो की बहुत ही काम होता है|

उसके बारे में आगे इस ब्लॉग में हम आपको बताएँगे |how to create PayPal account in Hindi in India|

जैसा कि हम जानते है कि paypal बहुत से देशो में अपनी service provide करवाता है जिसमे india शामिल है |

पर india में paypal use करने को लेकर कुछ restriction रहती है, जो कि payment receive करने से सम्बंधित होती है |

आगे इस ब्लॉग में हम यह सब restriction detail में देखेंगे |how to create PayPal account in Hindi in India|

अब बात आती है की Paypal पर account कैसे create करें?/ PayPal Account Setup In Hindi Step by Step/ How to create PayPal account In India?

देखिये Paypal पर पर्सनल(Individual) और business दोनों तरह के अकाउंट सेटअप किये जा सकते है |

Paypal दोनों ही अकाउंट क्रिएट करने का कोई चार्ज नहीं लेता है |

वह आपके प्रत्येक ट्रांसक्शन में से कुछ percentage काट लेता है|

Personal और business दोनों के लिए यह deduction परसेंटेज अलग अलग होता है |

अब Paypal पर अकाउंट बनाने से पहले आप यह decide कर लीजिये कि आपको कौन सा अकाउंट क्रिएट करना है|

या कौन सा Paypal account आपके के लिए suitable रहेगा|

अगर आप freelancer की तरह काम करना चाहते है तो आप पर्सनल या individual अकाउंट prefer कर सकते है|

और अगर आप कोई कंपनी या फिर फर्म खोल कर काम करना चाहते है तो फिर आप Paypal बिज़नेस अकाउंट खोल सकते है |

तो आईये आपको Paypal account setup करने की पूरी प्रोसेस step by step बताते है |

यहाँ पर हम आपको Paypal individual account setup की process बताने जा रहे है |

और बिज़नेस अकाउंट सेटअप की process भी लगभग शामे है बस उसमे थोड़ा जानकारी और भरनी पड़ती है वो भी आपके बिज़नेस के बारे में|

मोटे तौर पर देखा जाये तो कुल मिला कर आप को तीन मुख्य process करनी पड़ती है जैसा की निचे दी गयी image में बताया गया है |

paypal account setup in hindi step by step

चलिए तो अब हम Paypal account setup करने की process step by step देखते है |

यह एक बहुत ही सरल प्रक्रिया है, आप बस निचे दिए गए steps फॉलो करिये|

Signup to a Paypal account: निचे दी गयी लिंक कॉपी करके ब्राउज़र पर पेस्ट करिये|

https://www.paypal.com/in/home

Signup button पर क्लिक करिये जैसा की निचे दी गयी image में दिखाया गया है |


जैसे ही आप sign up बटन पर क्लिक करेंगे वैसे हो आपको एक नयी स्क्रीन दिखाई देगी, और यहाँ पर आपके पास दो options होंगे|

एक तो आप individual account या personal account चुन सकते है, अगर आपका कोई रजिस्टर्ड बिज़नेस नहीं है|

और आप एक फ्रीलांसर की तरह काम करना चाहते है तो फिर आप पर्सनल account को चुनिए|

और अगर आपके पास कोई registered business या firm है तो फिर आप business account को चुन सकते है |


यहाँ पर आप अपनी email id और password enter करिये जो भी आप Paypal account के लिए रखना चाहते है |

आप नीचे दी हुई image को देख सकते है |


यहाँ पर आपको अपने credit card अथवा debit card details भरने है |

वैसे इसको आप अभी के लिए छोड़ भी सकते है और पहले और सारी चीजों को fill कर सकते है और फिर बाद में इसे fill कर सकते है |

नीचे दी हुई image को देखिये|


यहाँ पर आपका नया Paypal account create हो चुका है, अब आपको बाकी बची कुछ जरुरी setting करनी है |


अपने account में जाने के लिए निचे दी गयी लिंक पर क्लिक करिये|

जैसा कि निचे दी गई image में दिखाया गया है, इससे आप Paypal के dashboard पर पहुँच जायेंगे |


यहाँ पर आप नोटिफिकेशन बेल पर क्लिक करिये फिर से एक option पर क्लिक करिये जैसा की निचे दी गयी image में बताया गया है |


यहाँ पर आपको अपनी identity verify करनी है जैसा कि निचे दी गयी image में बताया गया है |


यहाँ पर आप अपना PAN card detail और residence address भरिये | नीचे दी हुई image को देखिये|


यहाँ पर आपको purpose code भरना रहता है, मतलब कि आप किस purpose से Paypal को उसे करना चाह रहे हो |

अगर आपको इसके के बारे में कोई idea नहीं है है तो आप अभी के लिए इसमें या तो software consulting अथवा freelance tourisam भर दीजिये|

या फिर कोई भी एक option चुन लीजिये| चिंता मत करिये आप इसे बाद में बदल भी सकते है |


अब अगर आप ने पहले account details (bank details एंड credit /debit कार्ड details) नहीं भरे है तो फिर यहाँ पर आप यह सब complete कर लीजिये |

यहाँ पर हमें Paypal से बैंक account को लिंक करना रहता है | सहायता के लिए नीचे दी हुई image को देखिये|


money send करने के लिए आप credit या debit कार्ड में से कुछ एक add कर सकते है |

और money receive करने के लिए आप bank account या credit card में से कोई एक add कर सकते है |

वैसे अगर आप credit card को add (link) करते है तो यह आपके लिए बहुत ही आसान और fast process रहेगी|

वैसे दोनों ही option अच्छे है आप कोई भी चुन सकते है | नीचे दी गयी image को देखिये|


यहाँ पर लिंक किये गए bank account का details भरिये | निचे दी गयी image को देखिये|


जब आप यह सारी bank account details fill कर देते है तो फिर आपको बैंक account verify करना होता है|

उसके लिए PayPal आपके bank account में 4 -6 दिन के अंदर दो बहुत है small amount deposit करता है|

और जैसे है ये अमाउंट आपके बैंक खाते में आ जाते है तो आपको यही अमाउंट PayPal के dashboard में डालना पड़ता है bank account verify करने के लिए|

चूकि यह amount बहुत है small होते है इसलिए हो सकता है इस के लिए आपके मोबाइल में notification न आये इसलिए आपको अपना बैंक स्टेटमेंट चेक करते रहना है |

सहायता के लिए निचे दी गयी image को देखिये|

अगर किसी भी कारण बस आपको ये deposit प्राप्त नहीं होते है तो फिर आप इसे दुबारा अपने PayPal डैशबोर्ड से resend कर सकते हो |

अगर फिर भी आपको यह smal deposit प्राप्त नहीं होते है तो आप अपने बैंक में संपर्क करके इस बारे में पता लगा सकते हो कि आपका बैंक PayPal सिस्टम से डिपाजिट accept /allow करता है कि नहीं|

अगर बैंक का कोई issue नहीं है तो फिर आप PayPal के सपोर्ट टीम कि हेल्प ले कर इस issue को sort out कर सकते हो ||


यहाँ पर account setting पर क्लिक करिये | और फिर आप अपना email और phone verify कर सकते है | सहायता के लिए निचे दी हुई image देखिये |


email verification लिंक पर click करिये और फिर अपना email box चेक करिये वहां पर एक verification लिंक सेंड करी जाती है |

उस verification लिंक पर क्लिक करके दुबारा से अपने अक्कौन्ट में login करिये | निचे दी हुई image देखिये|


phone verification के लिए आपको अपना phone number enter करना होगा, और फिर जैसे है आप अपना नंबर enter करते हो|

वैसे है आपके फ़ोन में एक OTP आएगा और फिर इस OTP को एंटर करिये और फिर आपका फ़ोन नंबर वेरीफाई हो जायेगा|


यहाँ पर आपकी PayPal account setup की process लगभग पूरी हो जाती है |

4 -6 दिन के अंदर आपका बैंक account approve हो जायेगा और आप आसानी से पेमेंट रिसीव कर सकते है |

कही पर भी पैसा भेजने के लिए अथवा शॉपिंग करने के लिए आप तुरंत ही debit अथवा credit कार्ड PayPal में add कर सकते हो |

Quick Q&A: How to create a PayPal account in Hindi in India

Paypal account के benefits क्या है ?/ What is the benefit of this Paypal account?

Paypal अकाउंट द्वारा आप internationally payments भेज सकते हो और payment को receive कर सकते हो|

इसलिए यह सर्विस सभी business persons के लिए useful है जो कि इंटरनेशनल बिज़नेस करते है चाहे वो ऑनलाइन हो या ऑफलाइन|

बहुत से लोग पार्ट टाइम पैसा कमाने के लिए बहुत सरे ऑनलाइन application और website पर काम करते है जैसे कि PTC sites इत्यादि |

और जब उन्हें पैसा निकलना होता है तो उन्हें भी Paypal अकाउंट कि जरुरत पड़ती है,…

… क्योकि ज्यादातर कंट्री Paypal को एक common gateway की तरह use करते है |

तो कुल मिलाकर Paypal इंटरनेट के माध्यम से पैसा भेजने और receive करने के लिए सबसे अच्छा और popular माध्यम है |

क्या हम एक ही country में Paypal आपस में use कर सकते है ? क्या हम india के अंदर आपस में Paypal के माध्यम से मनी transaction कर सकते है क्या?/ Can we use Paypal Account within the same country?

हाँ, आप कर तो सकते है पर depend करता है कि यह आपके कंट्री में allow है या नहीं है |

जैसे कि इंडिया में यह allow नहीं है| दो indians आपस में Paypal के माधयम से money transaction परफॉर्म नहीं कर सकते|

पर हाँ आज कल Paypal ने Master कार्ड, visa कार्ड और विभिन्न क्रेडिट और डेबिट कार्ड से पेमेंट करने के ऑप्शन दे दिए है|

तो अगर किसी को domestic payment लेनी है तो वह कार्ड के माध्यम से ले सकता है |

क्या Paypal account यूज़ करने का कोई charge लगता है क्या ?/ Is a PayPal account free?

देखिये, Paypal पर अकाउंट बनाने का कोई भी चार्ज नहीं लगता है, चाहे आप personal account बनाये या फिर business account बनाये|

हाँ पर जब भी आप Paypal के माध्यम से पैसा receive करते है तब आपको हर transaction पर कुछ percentage देना पड़ता है|

जो कि automatic आपकी पेमेंट से deduct हो जायेगा| और यह percentage बहुत ही कम होता है |

क्या हम सभी countries में Paypal account यूज़ कर सकते है?/ Is Paypal Account service available in all the countries……?

नहीं, Paypal कि सर्विस सभी countries में उपलब्ध नहीं है | जिन देशो में Paypal की service उपलब्ध है, उसकी लिस्ट आप नीचे देख सकते हो |

यह लिस्ट समय के साथ update होती रहती है इसलिए latest लिस्ट देखने के लिए नीचे दी हुई link पर क्लिक करके देख सकते है |

https://www.paypal.com/in/webapps/mpp/country-worldwide

Paypal प्रति transaction कितना percent deduct करता है ?

यह deduction जानने के लिए नीचे दी हुई image देखिये | यह percent समय के साथ बदल सकता है इसलिए updated जानकारी के लिए आप Paypal की वेबसाइट विजिट कर सकते है |

paypal per transaction fees

क्या Paypal अकाउंट का use करना safe है ?

हाँ, Paypal का यूज़ करना बहुत ही सुरक्षित है इसलिए तो ये इंटरनेशनल ट्रांसक्शन के लिए यूज़ होने वाला सबसे लोकप्रिय पेमेंट गेटवे है |

Paypal एक अच्छे दर्जे की security maintain करता है |

और यहाँ पर आप बिना डरे बड़े से बड़े अमाउंट का ट्रांसक्शन बहुत कम समय में कर सकते है |

अगर आप गलती से कहीं पर ट्रांसक्शन कर देते है तो आप उसके लिए dispute ओपन कर सकते है|

और उसके बाद Paypal टीम इन्वेस्टीगेट करती है और अगर आप की प्रॉब्लम genuine है तो आपका पूरा पैसा रिफंड कर देती है |

यह प्रोसेस आप किसी प्रोडक्ट या सर्विस की परचेस पर भी कर सकते है |

यहाँ पर भी Paypal की टीम एक फॉर्मल इन्वेस्टीगेशन के बाद कंसर्न कंपनी से आपका पैसा रिफंड करवा देती है|

या फिर कोई उचित सेटलमेंट करवा देती है, देपेंद करता है कि आपका केस कैसा है |

इसलिए आप बिना किसी चिंता के पयपाल का यूज़ ऑनलाइन इंटरनेट ट्रांसक्शन के लिए Paypal यूज़ कर सकते है |

indian users Paypal account को किस किस bank से जोड़ सकते है ?

बहुत आसानी से Paypal account setup करने के लिए यह बहुत जरुरी है कि आप Paypal को एक ऐसे बैंक अकाउंट के साथ जोड़े जो Paypal को आसानी से एक्सेप्ट करता हो|

International transaction को आसानी से सपोर्ट करता हो, और Paypal को लिंक करने के लिए allow करता हो |

इससे आपका Paypal account बहुत जल्दी payment receive करने के लिए raedy हो जाता है |

वैसे तो आज कल बहुत सारे प्राइवेट बैंक Paypal को आसानी से approve कर देते है |

पर कुछ बैंको की list मै यहाँ नीचे बता रहा हूँ जिन्हे आसानी से आप अपने Paypal account से लिंक कर सकते है |

ICICI Bank
HDFC Bank
Axis Bank
Union Bank
Kotak Mahindra Bank
IDBI Bank and etc…

क्या हम SBI बैंक के साथ Paypal को लिंक कर सकते है ?

Actually यह question सबसे ज्यादा लोगो का question होता है, क्योकि इंडिया में बहुत सारे लोगो का अकाउंट SBI बैंक में ही होता है |

काफी टाइम पहले SBI में Paypal अकाउंट आसानी से लिंक हो जाता था, और बहुत सारे लोगो ने अपना Paypal अकाउंट लिंक किया भी है |

पर आज के टाइम की बात करें तो SBI ने अपनी सिक्योरिटी बहुत ही काम्प्लेक्स कर दी है |

और वो आसानी से इंटरनेशनल ट्रांसक्शन को allow नहीं करता है |

मै यह नहीं कहता हूँ की SBI से पयपाल को लिंक करना impossible है पर मै यह सलाह जरूर देता हूँ की SBI बैंक को लिंक करने में अपना कीमती समय मत बर्बाद करिये|

इससे अच्छा तो आप ऊपर दिए हुए बैंक की लिस्ट में से कोई एक में सिर्फ अपना सेविंग अकाउंट खुलवा लीजिये|

यह आपके लिए बहुत ही आसान और जल्दी होगा|आप नीचे दी हुई ब्लॉग लिंक पर क्लिक करके इस बारे में और ज्यादा जानकारी प्राप्त कर सकते है |

Not able to link your SBI bank account to your Paypal Account?.

क्या Paypal में बिना bank account लिंक किये money receive कर सकते है ?

हाँ, आप Paypal में ऐसा कर सकते है, पर यह depend करता है कि आपके country के लिए यह allow है या नहीं, जैसे indian users ऐसा नहीं कर सकते है|

क्योकि उन्हें Paypal account में money hold करने की परमिशन नहीं है, इसलिए उन्हें बैंक अकाउंट लिंक करना ही पड़ता है |

क्योकि जैसे ही किसी indian user के Paypal account में कोई पैसा आता है तो वह automatic 4 -5 दिन के अंदर बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया जाता है |

हाँ, जिन countries में Paypal account में paisa hold कर सकते है वहां पर बैंक अकाउंट लिंक करना compulsory नहीं होता है |

और यूजर अपने Paypal account से ही transaction परफॉर्म कर सकता है और एक लम्बे समय के लिए पैसा store कर के रख सकता है |

Actually यह हर country की goverment और Paypal के बीच हुए contract और policy पर depend करता है कि कोई यूजर अपने Paypal account में पैसा होल्ड कर सकता है या नहीं |

क्या PayPal में KYC करना जरुरी होता है ?

हाँ, जैसे कि आज कल सभी ऑनलाइन या ऑफ लाइन बिज़नेस या अन्य कोई कार्य(जैसे कि आप एक नए मोबाइल के लिए सिम परचेस…

…करते समय KYC के लिए आधार कार्ड देते है ) के लिए एक फॉर्मल KYC होती है वैसे ही एक फॉर्मल KYC PayPal account के लिए भी होती है |

पहली बात तो आपका बैंक अकाउंट लिंक करना ही एक KYC हो जाता है और नाम और एड्रेस के के लिए एक कोई भी नेशनल id लगा सकते है|

और पेमेंट और टैक्स इनफार्मेशन के लिए PayPal आपसे PAN card की डिटेल मांगता है |

तो मोटे तौर पर देखा जाये तो PayPal आपसे तीन प्रकार की KYC करवाता है |

बैंक डिटेल्स
पैन कार्ड
आधार कार्ड(या कोई अन्य नेशनल id जिस पर name एंड address दोनों हो)

paypal account से related कुछ और important blog post पढ़ने के लिए निचे दी हुई blog लिंक पर क्लिक करिये|

PayPal minimum withdrawal amount India: The amount you entered is less than the minimum.

Not able to link your SBI bank account to your PayPal account?

PayPal Account Setup In India: FAQ.

PayPal Account Setup In Hindi Step-by-Step

5+ PayPal WordPress Plugins 2020 (Free and Paid)/ Is there a PayPal plugin for WordPress?

How do I get my free $50 from a PayPal account?

Paypal Account: A Complete Guide For Paypal Account Setup step by step?

PayPal क्या है और PayPal अकाउंट कैसे बनाये ?

Conclusion:

तो इस ब्लॉग पोस्ट(how to create PayPal account in Hindi in India) में हमने step by step PayPal account setup(PayPal Account Setup In Hindi Step by Step) सीखा| PayPal internationally पैसा ट्रांसफर करने का एक बहुत अच्छा माध्यम है | PayPal की मदद से आप मिनटों में इंटरनेट के माध्यम से किसी में देश में पैसा भेज सकते हो या फिर पैसा रिसीव कर सकते हो | PayPal में अकाउंट सेटअप करना एक बहुत ही आसान प्रक्रिया है और यह एक दम फ्री है| बस PayPal आपके अकाउंट में होने वाले transaction पर कुछ percentage चार्ज करता है, जो की बहुत कम होता है |

इस ब्लॉग(how to create PayPal account in Hindi in India) के साथ हमने जाना कि How can I register my PayPal account in India, Can you use PayPal in India? How do I register for a PayPal account, which bank support PayPal in India, Can I receive money on PayPal without linking a bank account, Is it safe to attach a bank account to PayPal, Is PayPal available in India in 2020, Does PayPal require a bank account, Is KYC required for PayPal.

इस ब्लॉग(how to create PayPal account in Hindi in India) को लेकर आपके मन में कोई भी प्रश्न है तो आप हमें इस पते a5theorys@gmail.comपर ईमेल लिख सकते है|

आशा करता हूँ, कि आपने इस पोस्ट how to create PayPal account in Hindi in India को खूब एन्जॉय किया होगा|

आप स्वतंत्रता पूर्वक अपना बहुमूल्य फीडबैक और कमेंट यहाँ पर दे सकते है|how to create PayPal account in Hindi in India|

आपका समय शुभ हो|

Exit mobile version