Site icon A5THEORY

What Is Share Market In Hindi?/ शेयर मार्केट क्या है ?

share market in hindi

share market in hindi

हेलो दोस्तों आज इस ब्लॉग(What Is Share Market In Hindi) में हम एक बहुत ही इंटरेस्टिंग मार्किट के बारे में जानेगे जिसे हम Share market के नाम से भी जानते है |

आज की date में यह पैसे कमाने का बहुत ही popular साधन है और बहुत से लोग इसे फुल टाइम जॉब की तरह करते है और Share market बिज़नेस करते है और Trading करके या Share market में इन्वेस्ट करके पैसा कमाते है | What Is Share Market In Hindi |

ऐसा माना जाता है कि जो लोग बहुत पढ़े लिखे होते है या फिर जिनका एजुकेशन बैकग्राउंड टेक्निकल होता है ऐसे लोग ही Share market(What Is Share Market In Hindi) में ज्यादा इंटरेस्ट लेते है या फिर बड़े बड़े बिज़नेस persons इसमें पैसा लगा कर Trading करते है और खूब पैसा कमाते है |

पर दोस्तों पहले के टाइम में ये सही भी था, पर आज कल Share market(What Is Share Market In Hindi) में पैसा लगाना बहुत ही आसान हो गया है, और जब से Share market platform online हो गया है तब से तो इसकी process और भी आसान हो गयी है |

अब यहाँ पर जरुरी नहीं कि आपको Share market(What Is Share Market In Hindi) में Trading करने के लिए या फिर पैसा लगाने के लिए Share market कि बहुत बढ़िया समझ होनी चाहिए | क्योकि आज की डेट में सभी share market कंपनी की एक सपोर्ट टीम होती है या broker team भी बोल सकते है….

… जो कि आपको Share market के बारे में पूरा नॉलेज प्रोवाइड करवाती है और आपका पैसा भी सही जगह इन्वेस्ट करवाती है | यह टीम आपको हर समय Trading के लिए या फिर investment के लिए सबसे अच्छा suggestion प्रोवाइड करवाती है |

इसलिए अब यह कहना गलत नहीं है कि आज कल Share market में कोई भी ट्रेडिंग कर सकता है चाहे वो किसी भी बैकग्राउंड का क्यों न हो या फिर चाहे वह educate हो या न हो |What Is Share Market In Hindi|

और ऐसा भी नहीं है कि Share market में पैसा लगाने के लिए आपके पास बहुत सारा पैसा हो तभी आप ट्रेडिंग कर सकते है | बल्कि आज कल तो आप 100 रुपया से भी Trading चालू कर सकते है और सीख सकते है कि Trading कैसे करते है |

तो चलिए सबसे पहले हम समझते है कि शेयर मार्किट होता क्या है, और Share market से जुड़े कुछ इम्पोर्टेन्ट terminology को समझते है |What Is Share Market In Hindi|

Share market क्या होता है ?/ what is a share in Hindi? / share market history in Hindi? / share market guide in Hindi?/ Share Market In Hindi?

एक कंपनी ओनर के लिए अपनी कंपनी के लिए फण्ड एकत्रित करने के लिए Share market एक जरिया होता है जहा पर वह पब्लिक द्वारा इन्वेस्ट किये गए पैसे का उपयोग अपने बिज़नेस को बढ़ने के लिए करते है|

पब्लिक कंपनी के Share खरीदती है और यह पैसा कंपनी अपने बिज़नेस को बढ़ाने के लिए उपयोग करती है |

जब भी कोई कंपनी यह decide करती है कि उसे पब्लिक फण्ड कि जरुरत है तो वह अपने आप को stock exchange में रजिस्टर करवाती यही चाहे वह BSE (बॉम्बे स्टॉक exchnage) हो या फिर NSE (नेशनल स्टॉक exchnage) |

stock exchange कंपनी कि परफॉरमेंस और एनुअल बिज़नेस रिपोर्ट देखकर जिसमे demand और supply का बहुत ही महत्व रहता है|

कंपनी के Share decide करती है |

और पब्लिक के लिए पैसा कमाने का एक जरिया होता है Share market , जहा पर पब्लिक कम समय या ज्यादा समय में पैसा कमा सकती है |

पब्लिक कंपनी के Share खरीदती है और जैसे ही कंपनी का बिज़नेस प्रॉफिट में जाता है वैसे ही पब्लिक को भी फायदा होता है |

उदाहरण के लिए मान लेते है कि एक कंपनी A के एक Share कि price 10 रुपया है और हम उस कंपनी के 100 Share खरीद लेते है|

मतलब कि हमने उस कंपनी के 1000 रुपया के Share खरीद लिए है |

अब अगर कंपनी का बिज़नेस प्रॉफिट में आता है और उसके शेयर कि कीमत 20 रुपया हो जाती है, और चूकि हमने यहाँ पर 100 शेयर खरीद रखे होते है|

तो यहाँ पर हमारे शेयर कि कीमत अब 2000 रुपया हो जाती है, इसका मतलब हमें यहाँ पर 1000 का सीधा प्रॉफिट हो जाता है|

क्योकि हमने यह शेयर 1000 रुपया में ख़रीदा था और अब इसकी कीमत 2000 रुपया हो गयी है |

तो यह तो एक छोटा सा example था पर जब अब एक बहुत बड़ी मात्रा में शेयर खरीदते है तो आपका प्रॉफिट भी कही अधिक होता है |

तो यह समझना सरल है कि कंपनी अपने बिज़नेस को बढ़ाने के लिए Share maket की मदद से फण्ड इकट्ठा करती यही और पब्लिक Share market में पैसा लगा कर कंपनी के प्रॉफिट के साथ खुद भी प्रॉफिट कमा लेते है |

तो चलिए यहाँ तक आपको यह तो समझ में आ गया होगा कि Share market किसे कहते है |

चलिए अब Share market से जुड़े कुछ और terminology को समझते है |

Share market और stock market में क्या अंतर होता है ?

ऊपरी तौर पर देखा जाये तो Share market और stock market में कोई डिफरेंस नहीं होता है |

पर अगर हम बहुत ही बारीक डिफरेंस कि बात करें तो दोनों में कुछ डिफरेंस होता है |

जैसे कि जब हम एक या एक से अधिक कंपनी में Trading की बात करते है तो हम यहाँ पर stock का यूज़ करते है पर जब हम कोई एक specific कंपनी में Trading की बात करते है तो यहाँ पर Share की बात करते है |

पर यहाँ पर आप अगर इसे समझ नहीं पा रहे है तो कंफ्यूज होने की कोई जरुरत नहीं stock और Share दोनों एक ही चीज़ है|

nifty क्या होता है?

Nifty को national fifty भी कहते है | Nifty टॉप 50 companies के shares को रिप्रेजेंट करने का जरिया होता है |

NSE (नेशनल stock exchnage) में टॉप 50 active trade के collection को हम nifty कहते है |

Sensex क्या होता है?

BSE (bombay stock exchange ) में टॉप 30 active Trading shares के कलेक्शन को हम सेंसेक्स कहते है |

Share market suru करने के लिए कोई 3 best Trading app कौन सी है ?

Trading या Share market में इन्वेस्ट करने के लिए 3 best application निम्नलिखित है |
Zerodha
Wisdom capital
Upstox

Share market में Share price कौन control करता है?

SEBI(Securities board of India) Share market में प्राइस को कण्ट्रोल करता है |

SEBI यह सुनिश्चित करता है कि शेयर मार्किट में सभी प्रोसेस एक प्रॉपर आर्डर में संचालित हो |

इंडियन stock market कौन कौन से है ?

इंडिया के दो मुख्य stock exchnage market है :
BSE – bombay stock exchnage जो कि बहुत पुराना stock exchange है, यह 1875 में शुरू हुआ था |
NSE – naitonal stock exchange , इसकी शुरुआत 1992 में हुई थी |

क्या Share market में पैसा लगाना रिस्की है ?

नहीं ऐसा कुछ भी नहीं है , और आज कल के टाइम में तो बिलकुल भी नहीं जहाँ पर आज कल market report को analysis करने के लिए तरह तरह की aaplication आ गई है |

पर हाँ ऐसा भी नहीं है कि आप हमेशा ही प्रॉफिट में रहे या हमेशा ही loss में रहे | देखिये यह एक बिज़नेस है जिसमे थोड़ा दिमाग से काम लेना पड़ता है|

और अगर आप एक प्रॉपर ढंग से Share market में पैसा लगा रहे है तो इस बात के चांस बहुत ही कम होते है कि आपको कोई बड़ा loss होगा |

और हाँ अगर आप intraday tradimg कर रहे है जहाँ पर एक हो दिन में Share खरीद कर के उसी दिन sell करने होते है तो ऐसे टाइम पर अगर आप सही जगह invest नहीं कर रहे है|

तो आपको थोड़ा नुक्सान उठाना पड़ सकता है | पर फिर भी यह नुक्सान इतना बड़ा नहीं होता है जिससे आप कि नींद ही उड़ जाये |

और अगर आप लॉन्ग टर्म के लिए पैसा इन्वेस्ट करते है या फिर shares hold करके रखते है तो फिर आपको loss होने का चांस बहुत ही कम होता है |

ट्रेडिंग में आप को आज़ादी होती है कि आप purchase order और sell order सेट कर सकते है|

और वह लिमिट पहुँचने पर आर्डर automatically execute हो जाते है |

आप minimum loss sell price भी सेट कर सकते है जिससे कि Share price कम होने पर भी आपको loss कम या न के बराबर होगा |

तो ऐसे बहुत सरे options ने शेयर मार्किट में loss के रिस्क को बहुत ही कम कर दिया है |

क्या बिना नॉलेज के trading(Share Market In Hindi) कर सकते है ?

बिलकुल, tradimg करने के लिए आप के पास पैसा होना चाहिए, ज्यादा हो तो अच्छी बात है पर थोड़ा बहुत भी है तो भी आप trading चालू कर सकते है |

आप को हर समय गाइड करने के लिए एक टीम और आपके लिए एक पर्सनल ब्रोकर मौजूद रहेगा|

और वह आपके behalf पर पूरी trading करता रहेगा और आपको हर step लेने से जैसे कि purchase और Share sell से पहले सूचित करता रहेगा |

इसलिए आप Share market में ट्रेडिंग करने के लिए नॉलेज की बिलकुल भी चिंता न करें |

और फिर जैसे जैसे आप इसे करते जायेंगे आप खुद व खुद इसे सीखते जायेंगे |

आप share market से जुड़े हुए कुछ और अच्छे blog नीचे दी हुई ब्लॉग लिंक का उपयोग करके पढ़ सकते है:

SEBI NEW MARGIN RULES IN HINDI 2021…
Difference between Intraday trading and delivery trading…
Delivery Trading vs Intraday Trading In Hindi…
Top 5 Best Demat and Trading Account In India…
Trading In Share Market In Hindi…
Mutual Fund vs Share Market…
Difference between the mutual fund and share market In Hindi…
What Is Share Market In Hindi…
What Is Share Market…
What Is NIFTY And SENSEX In Hindi…
Check out this extensive blog post tutorial regarding the share market…

Conclusion :

तो इस ब्लॉग(What Is Share Market In Hindi) पोस्ट में हमने देखा कि Share market और stock market क्या होता है और हमने Share market से जुड़े हुए टर्मिनोलॉजी को भी जाना | जब किसी भी कंपनी या फिर organization को फण्ड या पैसे की जरुरत होती है तो फिर वह अपने आप को stock exchange में रजिस्टर करवाती है और stock exchange उस कंपनी की reputation देखकर उस कंपनी के शेयर की प्राइस decide करती है | और कंपनी के Share में पैसा लगा कर पब्लिक कंपनी के प्रॉफिट के साथ प्रॉफिट कमाती है |

इस ब्लॉग(What Is Share Market In Hindi) को लेकर आपके मन में कोई भी प्रश्न है तो आप हमें इस पते a5theorys@gmail.comपर ईमेल लिख सकते है|

आशा करता हूँ, कि आपने इस पोस्ट ‘What Is Share Market In Hindi?/ शेयर मार्केट क्या है ?/ Share Market Guide In Hindi?/ Stock Market In Hindi?’ को खूब एन्जॉय किया होगा|

आप स्वतंत्रता पूर्वक अपना बहुमूल्य फीडबैक और कमेंट यहाँ पर दे सकते है|What Is Share Market In Hindi|

आपका समय शुभ हो|

Exit mobile version