Trading In Share Market In Hindi.

हेलो फ्रेंड्स, आज के इस ब्लॉग पोस्ट(Trading In Share Market In Hindi) में मैं आपको Trading का शाब्दिक अर्थ बताने वाला हूँ, और यहाँ पर हम share market के सन्दर्भ में Trading के मुख्या प्रकार को discuss करेंगे|

अगर कोई भी व्यक्ति जो share market अथवा stock market के बारे में नॉलेज रखता है वे इस Trading शब्द से जरूर परिचित होगा, कम से कम इस शब्द को कई बार कही न कहीं पर सुना होगा |Trading In Share Market In Hindi|

इंटरनेट का use बढ़ने के साथ ही आज बहुत से लोगो का ऑनलाइन काम बढ़ गया है और बहुत से लोग जो ऑनलाइन काम नहीं करते वे भी काफी टाइम इंटरनेट पर अन्य चीज़ो पर जैसे सोशल मीडिया पर व्यतीत करते है |Trading In Share Market In Hindi|

बे लोग भी Trading(Trading In Share Market In Hindi) शब्द को कहीं न कहीं जरूर देखते या पढ़ते होंगे|

या फिर Trading के बहुत सरे Advertisement देखते होंगे जो कि आज कल इंटरनेट के साथ TV पर भी प्रसारित किये जा रहे है |

आज के टाइम में बहुत से लोग stock market अथवा share market में Trading करके पैसा इन्वेस्ट कर रहे है, और बहुत अच्छा प्रॉफिट भी कमा रहे है |

आज के लोग share market(Trading In Share Market In Hindi) को एक फुल टाइम बिज़नेस के रूप में भी accept कर रहे है|

और जो share market Trading पहले सिर्फ कुछ पढ़े लिखे बुद्धिजीवो का काम हुआ करता था इंटरनेट के आ जाने से आज बहुत सारे आम आदमी जो ज्यादा पढ़े लिखे भी नहीं होते वे भी share market में पैसा लगाने के लिए उत्साहित रहते है |

Trading क्या है?/ Trading In Share Market In Hindi?

Trading का अर्थ होता है व्यापर, व्यपार किसी भी चीज़ का हो सकता है इसका मतलब यह होता है कि Trading किसी भी चीज़ कि करी जा सकती है जिसे ख़रीदा और बेचा जा सके |

पर यहाँ पर Trading की चर्चा share market अथवा stock market के सन्दर्भ में करेंगे |

Trading के मुख्यतः दो प्रकार होते है एक तो Intraday Trading और दूसरी Delivery Trading .

Intraday Trading क्या होती है ?

Intraday Trading के अंतर्गत shares को एक ही दिन में खरीद कर उसी दिन बेचा जाता है |

Intraday Trading में हम shares को सुबह market खुलते ही खरीद सकते है और शाम का market क्लोज होने से पहले हमें उसे बेचना पड़ता है या फिर squre off करना पड़ता है |

अगर हम ऐसा नहीं कर पाते है तो shares automatic current market रेट पर sell हो जाते है और उसका जो balance होता है वो आपके account में चला जाता है चाहे आपको फायदा को या घाटा|

Delivery Trading क्या होती है ?

इस Delivery Trading के अंतर्गत हम शेयर्स को खरीद कर लम्बे टाइम के लिए होल्ड कर सकते है |

Delivery Trading में हमें shares को उसी दिन बेचने को जरुरत नहीं होती है, पर अगर हम चाहे तो उसे बेच सकते है |

जनरलली लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट या shares को होल्ड करने के लिए Delivery Trading का यूज़ किया जाता है |

Intraday Trading थोड़ा सा रिस्की होता है और इसमें आपको फायदा या घाटा दोनों ही हो सकता है |

Generally जो लोग मार्किट के अच्छे जानकार रहते है वो लोग Intraday Trading में ज्यादा इंटरेस्ट लेते है|

और जो लोग थोड़ा काम रिस्क रखना चाहते है वो लोग Delivery Trading के साथ अपना पैसा इन्वेस्ट कर देते है|

और फिर जब shares के दाम अच्छे होते है तो वे लोग अपने shares को sell कर देते है |

stock trading और Share trading में क्या अंतर है ?

जो अंतर Share market और stock market में होता है लगभग वही अंतर stock trading और Share trading में होता है |

जब हम किसी एक specific Share के बारे में बात करते है तब हम उसे Share trading बोलते है|

और जब हम एक से अधिक Share की बात करे तब उसे stock trading बोलते है |

वैसे मोटे तौर पर दोनों में कोई अंतर नहीं है, दोनों ही terms का उसे shares की trading करने के लिए यूज़ किया जाता है |

आप नीचे दिए हुए share market से related कुछ अच्छे ब्लॉग भी देख सकते है |

Share market vs Mutual fund…..

Share market vs Mutual fund in Hindi…

Share market basics…

Share market basics in Hindi…

SEBI NEW MARGIN RULES IN HINDI 2021…
Difference between Intraday trading and delivery trading…
Delivery Trading vs Intraday Trading In Hindi…
Top 5 Best Demat and Trading Account In India…
Trading In Share Market In Hindi…
Mutual Fund vs Share Market…
Difference between the mutual fund and share market In Hindi…
What Is Share Market In Hindi…
What Is Share Market…
What Is NIFTY And SENSEX In Hindi…
Check out this extensive blog post tutorial regarding the share market…

Conclusion :

तो दोस्तों इस ब्लॉग(Trading In Share Market In Hindi) में हमने Trading का मतलब हिंदी में अच्छी तरह जाना और हमने Trading में मुख्या परकारो के बारे में पढ़ा | आज कल के टाइम में share maket Trading एक बहुत ही अच्छा पार्ट टाइम और फुल टाइम बिज़नेस के रूप में उभरा है और बहुत स लोग share market और Trading में इंटरेस्ट ले रहे है |

इस ब्लॉग(Trading In Share Market In Hindi) को लेकर आपके मन में कोई भी प्रश्न है तो आप हमें इस पते a5theorys@gmail.comपर ईमेल लिख सकते है|

आशा करता हूँ, कि आपने इस पोस्ट ‘Trading In Share Market In Hindi/ What is Intraday Trading In Hindi? / What is Delivery Trading In Hindi?/ Trading Kya Hoti Hai?’ को खूब एन्जॉय किया होगा|

आप स्वतंत्रता पूर्वक अपना बहुमूल्य फीडबैक और कमेंट यहाँ पर दे सकते है|

आपका समय शुभ हो|

Anurag

I am a blogger by passion, a software engineer by profession, a singer by consideration and rest of things that I do is for my destination.