Site icon A5THEORY

The Leaky Bucket Algorithm In Hindi/Leaky Bucket Algorithm हिंदी में|

leaky bucket algorithm feature

leaky bucket algorithm feature

हेलो दोस्तों, आज के इस ब्लॉग पोस्ट में मै आपको एक बहुत ही बढ़िया कंजेस्शन कण्ट्रोल अल्गोरिथम के बारे में बताने जा रहा हूँ, जिसका नाम है ‘Leaky Bucket Algorithm In Hindi’.

What is the leaky bucket theory?/The Leaky Bucket Algorithm In Hindi?

इस leaky bucket algorithm के अंतर्गत, एक बाल्टी होती है जिसकी पेंदी में एक छेद होता है|

जब हम इस बाल्टी में पानी ऊपर से डालते है तब उसका rate निश्चित नहीं होता की किस रेट से पानी बाल्टी में जा रहा है|The Leaky Bucket Algorithm In Hindi|

पर जब पानी उस पेंदी वाले छेद से बहार आता है तब पानी के निकलने का rate fix होता है|

और जब बाल्टी में पानी नहीं होता है तब इस रेट की वैल्यू जीरो होती है |

और जब bucket full हो जाती तब इसमें आने वाला पानी ऊपर सभी side से निचे आने लगता है और waste हो जाता है |

बस इसी कांसेप्ट को हम packet transmission में इस्तेमाल करते है |

इसमें प्रत्येक host network से connected रहता है, होस्ट एंड नेटवर्क के बीच एक interface होती है जो की leaky bucket रखती है |

यह एक finite internal queue की तरह होती है, जिसमे बकेट की साइज की हिसाब से ही कुछ पैकेट एक लाइन में आ सकते है|

और अगर बकेट फुल होने के बाद कोई पैकेट आता है तब उस packet को discard कर दिया जाता है |

और packet के इस तरह के transmission को हम leaky bucket algorithm कहते है |

Leaky Bucket: The Leaky Bucket Algorithm In Hindi

यह leaky bucket algorithm एक अनियंत्रित पैकेट फ्लो जो की user और host के end से होता है को एक नियंत्रित…

…पैकेट फ्लो में बदल देती है जहा पर सभी पैकेट एक सिस्टम से एक fix rate के साथ network में move करते है |

इससे नेटवर्क में पैकेट के टकराव के चांस बहुत काम हो जाते है और network congestion बहुत ही काम हो जाता है |

You can also go through a few more amazing blog links below related to Computer Networks:

What is a domain name system with an example…
World Wide Web In Hindi…
The Leaky Bucket Algorithm In Hindi…
Difference between TCP and UDP In Hindi…
UDP: User Datagram Protocol…
How does Multicast routing work…
What is Unicast routing protocol…
Routing Algorithms In Computer Networks…
What is a routing table used for…
DNS(Domain Name Server or System) Server In Hindi…

Quick Q&A:

What is leaky bucket algorithm in computer networks? कंप्यूटर नेटवर्क में leaky bucket algorithm को समझाइये?

Leaky bucket algorithm जो है वो ‘traffic shaping ‘ algorithm होती है |

यह algorithm उस load को कम करती है जो की transport लेयर, नेटवर्क लेयर पर डालती है |

और इसके फलस्वरूप network congestion में भी बहुत कमी आती है|

What is the leaky bucket algorithm and token bucket algorithm? leaky bucket और Token bucket algorithm को समझाइये?

Token bucket जो है वो एक साथ एक बड़े डाटा bunch को नेटवर्क में जाने देता है |

इस वजह से नेटवर्क में congestion बढ़ जाता है और ऐसी स्थिति में पैकेट loss भी हो सकता है |

वही दूसरी तरफ leaky bucket में एक limited डाटा को ही एक समय पर नेटवर्क के अंदर जाना allow किया जाता है |

जिसके फलस्वरूप नेटवर्क में congestion नहीं होता है|

और डाटा आराम से सोर्स से डेस्टिनेशन पर ट्रांसफर हो जाता है वो भी बिना किसी डाटा लोस्स के|

What is an example of a leaky bucket theory? leaky bucket theory को एक example दे कर समझाइये?

leaky bucket marketing theory बहुत ही सिंपल होती है |

जैसे कि एक leaky bucket में अगर पानी भरा हो तो वह बूंद बूंद करके रिसता रहता है |

और bucket धीरे धीरे खाली होती है जाती है |

उसी तरह किसी भी oraganization में customers हमेशा कम होते जाते है |

इसलिए अगर आपको market में बने रहना है तो आपको हमेशा ही नए customers को लाना होगा |

इससे क्या होता है की bucket जो है वो भरी रहती है अथवा कम से कम लीक बहुत स्लो होता है |

What are leaky buckets’ advantages and disadvantages? leaky bucket algorithm के advantages और disadvantages क्या क्या होते है?

leaky bucket algorithm के advantages और disadvantages निम्नलिखित है:

leaky bucket algorithm यह ensure करती है कि bursty और inconsistent डाटा जो है वो सयमित रहे| और smooth और cosistent डाटा की तरह उपयोग के लिए तैयार रहे|

leaky bucket algorithm में unnecessary delay और packet loss होने के chance रहते है अगर नेटवर्क कैपेसिटी traffic handle करने के लिए पर्याप्त हो तो|

क्योकि अगर bucket size exceed होने पर यह पैकेट को या तो delay करता है या फिर उसे discard कर देता है |

इस ब्लॉग(The Leaky Bucket Algorithm In Hindi) को लेकर आपके मन में कोई भी प्रश्न है तो आप हमें इस पते a5theorys@gmail.com पर ईमेल लिख सकते है|

आशा करता हूँ, कि आपने इस पोस्ट ‘The Leaky Bucket Algorithm In Hindi’ को खूब एन्जॉय किया होगा|

आप स्वतंत्रता पूर्वक अपना बहुमूल्य फीडबैक और कमेंट यहाँ पर दे सकते है|

आपका समय शुभ हो|

Exit mobile version