हेलो दोस्तों आज के इस ब्लॉग पोस्ट(Explain ChatGPT In Hindi) में मई आपको एक बहुत ही इंटरेस्टिंग और अमेजिंग AI टूल के बारे में बताने जा रहा हूँ |
उस AI टूल का नाम है ChatGPT , यह AI टूल आज का समय आते आते इतना famous हो गया है कि अगर कोई AI के बारे में जरा सी भी जानकारी रखता है तो फिर उसने ChatGPT का नाम तो जरूर सुन रखा होगा या हो सकता है उसने एकाद बार उसे use भी किया हो |

आईये अब हम इस amazing और powerful AI tool के बारे में थोड़ा विस्तृत तरीके से जानते है:
ChatGPT (by OpenAI)/Explain ChatGPT In Hindi:
ChatGPT एक बहुत ही पॉपुलर AI tool है जिसे OpenAI ने बनाया है और इस टूल ने दुनिया को AI के बारे में जानने के लिए उत्सुक किया है |
और यह tool अपनी conversational fluency , लेखन क्षमता और बहुमुखी प्रतिभा, brainstorming , और coding के लिए बहुत ही अधिक प्रसिद्ध हो रहा है |
ChatGPT एक ऐसा AI tool है जिसे किसी भी introduction की ज्यादा जरुरत नहीं है | ChatGPT को OpenAI द्वारा बनाया गया है | बहुत से लोगो के लिए यह यह AI chatbots के समानार्थी हो गया है |
ChatGPT एक बहुत ही versatile AI टूल है जो कि क्रिएटिव राइटिंग, ईमेल ड्राफ्टिंग, Coding , और complex concepts को समझने का एक बहुत ही उपर्युक्त माध्यम है |
Pros & Cons:-
Pros:
Exceptional All-Rounder:
ChatGPT एक आल-राउंडर की तरह है जो कि हर task को करने के लिए निपुण है | और इसकी यही versatility इसकी मजबूत स्ट्रेंथ है |
और इसी तरह यह किसी एक विशेष प्रकार के task करने के लिए नहीं अपितु यह सभी प्रकार के task करने के लिए एक बहुत ही सशक्त टूल है |
Strong Code Generation:
Coding के लिए ChatGPT किसी वरदान से कम नहीं है | इसमें बहुत बड़ा role इसके ट्रेनिंग डाटा को भी जाता है जो इसके अंदर feed किया गया है |
ChatGPT के द्वारा कोड को generate करना , एक्सप्लेन करना, debug करना फिर चाहे वो कोई भी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज क्यों न हो बहुत ही आसान हो जाता है |
Vast Plugin Ecosystem (Paid):
अगर आप ChatGPT का कोई भी paid प्लान use करते है तो फिर आपको बहुत सारी plugins की लाइब्रेरी की access मिल जाती है |
जैसे कि वेब-ब्राउज़िंग, pdf को एनालाइज करना , diagrams बनाना , unlimited conversation बिना किसी रुकावट के इत्यादि|
Voice and Image Input (Paid):
ChatGPT के paid plan के तहत आप इसके साथ voice conversation भी कर सकते है | और आपके voice commands को यह एक image अथवा visual में आसानी से कन्वर्ट कर कर सकता है|
जिसे कि आप analysis और discussion के लिए फिर उपयोग कर सकते है |
High Conversational Fluency:
ChatGPT कि conversational fluency बहुत ही शानदार है आपको लगेगा ही नहीं कि आप किसी AI टूल से बात कर रहे है |
आपको ऐसे फीलिंग आएगी कि आप अपने ही किसी collegue से यह सब डिस्कशन कर रहे है और आप को पूरी chat के दौरान कोई boring फीलिंग नहीं आएगी |
Cons & Limits:
Context Window Size:
Standard GPT -3 .5 का जो कॉन्टेक्स्ट विंडो होता है वो अन्य से अपेक्षाकृत थोड़ा छोटा होता है, जो की लगभग 16k toekns होता है |
इसका सीधा सीधा मतलब यह है कि अगर आपकी conversation अथवा chat बहुत लम्बी हो गयी है तो फिर यह आपकी पिछली जानकारी को भूल सकता है |
जबकि GPT -4 मॉडल के कुछ versions में यह context window बड़ी साइज की होती है जो कि लगभग 128k tokens की होती है, पर यह थोड़ा धीमा काम करता है अथवा प्रोसेस करता है |
Knowledge Cut-off:
इसका ज्ञान हमेशा ही रियल टाइम का नहीं होता है | जैसे कि इसके फ्री versions में आप सिर्फ 2022 अथवा इसके पहले की ही इनफार्मेशन प्राप्त कर सकते है |
इसलिए अगर आप इसके paid version अथवा plugins का उपयोग नहीं करते है तो फिर यह आपको अभी कोई recent event के बारे में सही सही जानकारी नहीं दे सकता है |
Laziness” in GPT-4:
ऐसा बहुत सारे users के द्वारा देखा गया है कि जो GPT -4 मॉडल है वो एडवांस होने के बाद भी कई बार GPT -3 .5 मॉडल से भी ज्यादा धीमा और सुस्त होता है |
जैसे कि जब इसे आपके किसी question का answer देने के लिए ज्यादा details की जरुरत होती है तो फिर यह आपकी टास्क को कई बार refuse भी कर देता है या फिर आपको बहुत ही छोटा जबाब दे देता है |
Cost:
GPT-4, plugins, voice के सभी powerful features का उपयोग करने के लिए आपको इसका monthly subscription purchase करना पड़ेगा |
Pricing / Free Limits:
Free Tier:
इस फ्री टियर के अंतर्गत आप GPT -3 .5 का उपयोग कर सकते है | चूकि यह शुरुआत के लिए अच्छा हो सकता है पर यह मॉडल लेटेस्ट मॉडल की तुलना में थोड़ा कम पावरफुल है |
और पीक टाइम्स में यह आपके उपयोग को भी सीमित कर सकता है |
ChatGPT Plus($20 per month):
$20 per month – यह प्लान आपको GPT-3.5 and GPT-4 को उपयोग करने के लिए प्रायोरिटी access प्रदान करता है |
इसके तहत आप इसके सभी plugins, advanced data analysis, file uploads, and web browsing कैपेबिलिटीज का पूरा उपयोग कर सकते है |
Best For:
Generalists, developers, writers, और वे सभी जो कि अपने सभी प्रकार के tasks को करने के लिए एक रिलाएबल और वर्सटाइल AI tool की खोज कर रहे है |
Conclusion:
तो दोस्तों आज का यह ब्लॉग(Explain ChatGPT In Hindi) पढ़ कर बहुत ही मजा आया होगा | आज के ब्लॉग पोस्ट में हमने AI टूल ChatGPT के बारे में विस्तृत तरीके से जाना | हमने ChatGPT के फॉर्मल introduction के साथ साथ ही इसके pros &cons , cost , pricing , और usage के बारे में डिटेल में डिसकस किया |
ChatGPT AI टूल का उपयोग करना बहुत ही सुखद और फायदेमंद अनुभव रहता है, आपको ऐसा लगता है कि जैसे आप अपने बगल में बैठे अपने ही किसी जानकार सहकर्मी से ही कोई मदद ले रहे है | अगर आपके prompt instruction सही हो तो फिर आपको यह और भी specific और बढ़िया रिजल्ट प्रदान कर सकता है |Explain ChatGPT In Hindi|
इस ब्लॉग को लेकर आपके मन में कोई भी प्रश्न है तो आप हमें इस पते support@a5theory.comपर ईमेल लिख सकते है|
आशा करता हूँ, कि आपने इस पोस्ट को खूब एन्जॉय किया होगा|
आप स्वतंत्रता पूर्वक अपना बहुमूल्य फीडबैक और कमेंट यहाँ पर दे सकते है|
आपका समय शुभ हो|

Really great read — I appreciate how clearly you explained the importance of local online presence for businesses today. It’s a topic many companies overlook, i find it very interesting and very important topic. can i ask you a question? also we are recently checking out this newbies in the webdesign industry., you can take a look . waiting to ask my question if allowed. Thank you