A5Theory Learn Tech. Build Digital. Grow Together.

Explain Midjourney In Hindi

हेलो दोस्तों! आज के इस ब्लॉग पोस्ट(Midjourney In Hindi) में हम आपको एक और रोमांचक AI टूल के बारे में जानकारी देने जा रहे है जिसका नाम है Midjourney AI tool |

Visual creator , image generator, Artist, इत्यादि.. के लिए यह AI tool किसी खजाने से कम नहीं है |Midjourney In Hindi|

Midjourney AI tool जो है वो एक बहुत ही शानदार AI टूल है जो कि आर्टिस्ट के नज़रिये से बहुत ही फायदेमंद है और इसे Midjourney द्वारा ही develop किया गया है |

इस AI tool की मदद से आप text prompt को बहुत ही शानदार और artistic images में convert कर सकते है |

अच्छे और शानदार visual effects create करने के लिए इस AI tool को बहुत ही ज्यादा use किया जाता है |

Midjourney in hindi-content
Midjourney in hindi

जैसा कि हम सभी लोग जानते है कि AI की दुनिया में बहुत बड़े बिस्फोट हो रहे है | एक समय पर जो कभी रिसर्च का विषय हुआ करता था और टेक्निकल लोग इसके बारे में चर्चा करते थे|

आज AI के market में आने के बाद वही लोग खुद यह प्रयोग करके देख रहे है कि हम इसके साथ कैसे काम करते है, task को कैसे क्रिएट करते है और कैसे बड़ी से बड़ी problem को solve करते है |

और यहाँ पर हमें एक ही chatbox में सभी प्रकार के options जैसे कि लेखन का कार्य, coding का कार्य image अथवा वीडियो को create करना |

अब आपके सामने एक question यह आता है कि इनमे से कौन सा AI टूल आप अपने काम के लिए choose करोगे ?

पर सत्य यही है कि हम किसी भी एक AI टूल को best declare नहीं कर सकते है |

इसको choose करना सिर्फ इस बात पर निर्भर करता है कि आपकी जरुरत किस तरह के काम करने की है |

क्या आप एक marketer क्राफ्टिँग compelling copy है ? क्या आप एक developer है जो कि code को debug करना चाह रहे है ?

आप एक आर्टिस्ट है जो कि अपने आप को एक नए तरह से express करने की सोच रहे है ? या आप एक student है जो कि अपने research work के लिए कोई सही मदद ढूंढ रहे है ?

आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको “Midjourney” के बारे में जानकारी देने जा रहे है |

यहाँ पर हम आपको इस AI tools की strength , weakness , ideal use cases और pricing के बारे में जानकारी देने जा रहे है |

चलिए अब हम एक एक tool को विस्तृत तरीके से समझने की कोशिश करते है :

इस AI टूल की लिस्ट में यह Midjourney AI टूल थोड़ा अलग है| यह एक text -based चैटबॉट नहीं है जहाँ पर आप कुछ टाइप करें और यह आपका आंसर text में return करें |

यह एक स्पेशलिस्ट AI टूल है जिसका main फोकस सिर्फ एक चीज़ पर केंद्रित होता है और वह है fantastic , amazing इमेज को generate करना वो भी आपके दिए गए Prompt जानकारी के basis पर |

यह AI टूल एक पॉपुलर चाट प्लेटफार्म Discord के जरिये operate करता है |

Midjourney In Hindi/क्या मैं MidJourney के ज़रिए अपनी तस्वीरें बना सकता हूँ? कैसे?

Pros & Cons:-

Pros:

Unmatched Aesthetic Quality:

Midjourney AI tool जो है वो visually अपीलिंग, आर्टिस्टिक, और अक्सर photorealistic images को प्रोवाइड करने के लिए जाना जाता है |

इस AI टूल के जरिये से क्रिएट की जाने वाली images बहुत ही अलग और हाई quality की होती है जिन्हे replicate करना बहुत ही मुश्किल है |

High Customizability:

यह AI टूल जो है वो images को कस्टमाइज करने के लिए एक विस्तृत पैरामीटर की लिस्ट प्रोवाइड करता है |

अगर कोई यूजर advanced है और उसे ये सब टेक्नोलॉजी का ज्ञान है तो फिर वह अपने लिए बहुत ही चुनिंदा इमेज को बड़े ही महीन parameters (जैसे की arfor aspect ratio,–stylize, and–chaos`etc .. ) के साथ create कर सकता है |

Strong Community Aspect:

Discord में होने के karan आप अन्य users के prompts से भी बहुत सारी चीज़े सीख सकते है जो कि पब्लिक चैनल पर उपलब्ध है |

यह आपको एक collaborative और educational environment प्रोवाइड करवाता है |

Rapid Iteration:

इस प्लेटफार्म को को तेज़ी से बदलाव करने के लिए design किया गया है |

इसका उपयोग करके आप किसी भी इमेज आईडिया में तेज़ी से बदलाव करके उसे और upscale कर सकते है |

Cons & Limits:

Steep Learning Curve:

चूकि crafting effecting prompts (Prompt Engineering) जो है वो भी एक skill है |

पर अगर आप एक शुरूआती यूजर है तो फिर आप अपनी चाह की image को generate करने के दौरान थोड़ा frustrate हो सकते है |

Discord-Based Interface:

Discord प्लेटफार्म को उपयोग करने की जरुरत उन लोगो के लिए परेशानी का सबब बन सकती है जो लोग इस प्लेटफार्म से बिलकुल भी familiar नहीं है |

और वे लोग अपने आप को एक standalone aap use करने की तुलना में काफी अलग थलग महसूस करते है |

No Text Understanding (Beyond Prompts):

यह AI टूल जो है वो total image generate करने के काम आता है | इसलिए आप इस AI टूल से कोई भी लिखित कारण, question , और answer expect नहीं कर सकते है |

Limited “Understanding” of Specific Concepts:

यह AI टूल कई बार किसी इमेज में कुछ specific text फिट करने या फिर मानव हाथों अथवा शरीर को परफेक्ट क्रिएट करने में कभी कभी कठनाई महसूस कर सकता है | हलाकि हर updation के साथ यह AI टूल और भी बेहतर हो रहा है |

Pricing / Free Limits:

Free Trial:

फ्री ट्रायल के अंतर्गत यहां पर आपको बहुत ही कम images बनाने का मौका मिलता है और वो भी कभी कभी | करीब करीब 25 इमेजेज आप इस AI टूल की मदद से फ्री में क्रिएट कर सकते है |

Basic Plan:$10 per month

इस प्लान के तहत आपको approx 3 .3 hour GPU टाइम मिलता है , इसका मतलब यह है कि आप approx 200 images /month generate कर सकते है |

Standard Plan: $30 per month

यह इनके सबसे popular प्लान में से एक है | यहाँ पर यह आपको 15 hours का GPU time /month प्रोवाइड करवाता है और इमेज जनरेशन भी फ़ास्ट होता है |

Pro Plan: $60 per month –

यह प्लान विशेषकर पावर users के लिए होता है और इस प्लान के अंतर्गत आप कई घंटो का GPU time use कर सकते है | और यह आपको प्राइवेट जॉब्स रन करने के लिए भी अलग स्पेस प्रोवाइड करता है |

Best For:

यह AI टूल विशेषकर Artists, designers, marketers,के लिए useful होता है | और उन सभी के लिए जिनकी main जरुरत stunning, high-quality visual assets को क्रिएट करने की होती है | Visual creativity के लिए यह एक मजबूत master tool है |

Conclusion:

तो दोस्तों आशा करता हूँ कि यह ब्लॉग(Midjourney In Hindi) पढ़ कर आपको बहुत ही आनंद आया होगा और आपने बहुत कुछ नया सीखा होगा | यह Midjourney AI tool Midjourney वालो ने ही डिज़ाइन किया है और इसे मुख्यतः artist , image creator , visual creator के नज़रिये को ध्यान में रख कर ही डिज़ाइन किया गया है | इस AI टूल के माध्यम से आप अपने दिए गए text prompt (instruction) को एक शानदार इमेज में प्राप्त कर सकते है | इस AI टूल में आपके प्रत्येक text इनपुट को एक इमेज में convert किया जाता है | इसके अलावा इस ब्लॉग पोस्ट में हमने इस AI टूल के pros &cons , pricing , usage के बारे में भी विस्तार से जाना है |

इस ब्लॉग(Midjourney In Hindi) को लेकर आपके मन में कोई भी प्रश्न है तो आप हमें इस पते support@a5theory.comपर ईमेल लिख सकते है|

आशा करता हूँ, कि आपने इस पोस्ट को खूब एन्जॉय किया होगा|

आप स्वतंत्रता पूर्वक अपना बहुमूल्य फीडबैक और कमेंट यहाँ पर दे सकते है|

आपका समय शुभ हो|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *