हेलो दोस्तों! आज के ब्लॉग पोस्ट(Microsoft Copilot in hindi) में हम आपको एक और नए AI टूल “Microsoft Copilot” के बारे में interesting जानकारी देने वाले है |
Microsoft Copilot(Microsoft Copilot in hindi) इसे भी OpenAI के द्वारा ही बनाया गया है | पर इसका main advantage यह है कि यह पूरी तरह से free है और web -search built -in system इसको और भी मजबूती प्रदान करता है |
जैसा कि हम सभी लोग जानते है कि AI की दुनिया में बहुत बड़े बिस्फोट हो रहे है | एक समय पर जो कभी रिसर्च का विषय हुआ करता था और टेक्निकल लोग इसके बारे में चर्चा करते थे|
आज AI के market में आने के बाद वही लोग खुद यह प्रयोग करके देख रहे है कि हम इसके साथ कैसे काम करते है, task को कैसे क्रिएट करते है और कैसे बड़ी से बड़ी problem को solve करते है |
और यहाँ पर हमें एक ही chatbox में सभी प्रकार के options जैसे कि लेखन का कार्य, coding का कार्य image अथवा वीडियो को create करना |

अब आपके सामने एक question यह आता है कि इनमे से कौन सा AI टूल आप अपने काम के लिए choose करोगे ?
पर सत्य यही है कि हम किसी भी एक AI टूल को best declare नहीं कर सकते है | इसको choose करना सिर्फ इस बात पर निर्भर करता है कि आपकी जरुरत किस तरह के काम करने की है |
क्या आप एक marketer क्राफ्टिँग compelling copy है ? क्या आप एक developer है जो कि code को debug करना चाह रहे है ?
आप एक आर्टिस्ट है जो कि अपने आप को एक नए तरह से express करने की सोच रहे है ? या आप एक student है जो कि अपने research work के लिए कोई सही मदद ढूंढ रहे है ?
आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको “Microsoft Copilot” के बारे में जानकारी देने जा रहे है |
यहाँ पर हम आपको इस AI tools की strength , weakness , ideal use cases और pricing के बारे में जानकारी देने जा रहे है |
Microsoft Copilot in hindi/माइक्रोसॉफ्ट कोपायलट(Microsoft Copilot) क्या है और कोपायलट का उपयोग कैसे करें?
चलिए अब हम एक एक tool को विस्तृत तरीके से समझने की कोशिश करते है :
Microsoft copilot जो है वो माइक्रोसॉफ्ट का एक AI असिस्टेंट है जो कि OpenAI’s GPT-4 and DALL-E 3 models द्वारा संचालित है |
इस AI टूल का सबसे बड़ा फायदा यही है कि यह AI टूल इस सभी पावरफुल मॉडल्स को फ्री में एक्सेस करने के लिए ऑफर देता है जिससे AI space में इसकी एक अलग इमेज बनती है |
Pros & Cons:-
Pros:
Free Access to GPT-4 and DALL-E 3:
इसका सबसे बड़ा एडवांटेज यही है कि जहाँ पर ChatGPT अपने ChatGPT -4 मॉडल को फ्री में प्रोवाइड नहीं करवाता है वही आप इस AI टूल का उपयोग करके ChatGPT के इस मॉडल को फ्री में उपयोग कर सकते है|
हलाकि इसके usage /day की कुछ निश्चित limit होती है | इसके साथ ही आप DALL -E3 मॉडल का उपयोग करके फ्री इमेज generate कर सकते है |
Always-On Web Search:
जहाँ एक तरफ ChatGPT में वेब सर्च ऑप्शन के लिए आपको plugins use करना पड़ता है वही यह AI टूल आपको पहले से ही इनबिल्ट डिफ़ॉल्ट वेब सर्च की सुविधा प्रदान करता है |
इस AI टूल के सभी “Balanced,” “Creative,” and “Precise” मोड्स में यह वेब सर्च की फैसिलिटी डिफ़ॉल्ट होती है जो कि यह सुनिश्चित करता है कि इसके answers जो है वो करंट के हो |
Integration with Microsoft 365:
Enterprise users के लिए copilot जो है वो Windows, Edge, and Microsoft 365 apps (Word, Excel, PowerPoint), से deeply इंटीग्रेटेड होता है, जो कि फुल प्रोडक्टिव copilot की तरह कार्य करता है |
Three Conversation Styles:
“Creative,” “Balanced,” and “Precise” modes का उपयोग करके आप इस AI टूल की प्रतिक्रिया को अपने कार्य के हिसाब से अनुकूलित कर सकते है |
Cons & Limits:
Stricter Conversation Limits:
इसके फ्री टियर प्लान का उपयोग करके आप इस AI टूल का उपयोग कर सकते है पर इसमें कुछ लिमिटेशन होती है जो कि आपको बड़े बड़े कन्वर्सेशन और GPT -4 interaction के उपयोग को लेकर per day limit के हिसाब से बाधित करता है |
Less Customizable:
ChatGPT की तरह इसके पास pulgins ecosystem नहीं होता है, जो कि इसकी functionality को काफी हद तक एक दायरे में फिक्स कर देता है|
Branding can be Confusing:
Copilot जो है वो दो चीज़ो को refer करता है एक तो है standalone chatbot और AI tool feature जो कि किसी भी mircrosoft प्रोडक्ट में embed होता है |
और यह सिचुएशन कभी कभी users के बीच Confusion को पैदा कर देती है |
Interface:
इस AI टूल का interface कुछ users के लिए specially mobile app के सन्दर्भ में उतना सहज नहीं होता है जितना कि ChatGPT के केस में होता है |
Pricing / Free Limits:
Copilot (Free):
इसके फ्री प्लान के अंतर्गत आप GPT-4 (with daily boost limits) और DALL-E 3 image generation को फ्री access कर सकते है जिसमे वेब सर्च की फैसिलिटी भी शामिल होती है |
Copilot Pro: $20 per month –
इस paid प्लान के तहत आप GPT -4 और DALL -E3 मॉडल को पीक टाइम्स में भी priority के साथ उपयोग कर सकते है और बहुत तेज़ी के साथ इमेज को generate कर सकते है |
और Microsoft 365 apps के साथ भी इन AI capabilities को पर्सनल use के लिए उपयोग कर सकते है |
Best For:
ऐसे लोग जो काम बजट में भी प्रीमियम पर्फोमन्स वाले AI मॉडल को use करना चाहते है के लिए यह AI टूल बहुत ही मददगार है |
और ऐसे लोगो जो लोग Microsoft ecosystem में रहते है जैसे कि students और professionals भी इस AI टूल को अपने personal कामो के लिए उपयोग कर सकते है |
Conclusion:
तो दोस्तों आज के इस ब्लॉग पोस्ट(Microsoft Copilot in hindi) में हमने इस अमेजिंग AI टूल “Microsoft Copilot” के बारे में जाना | इस AI टूल का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह पूरी तरह से फ्री है, और हमें web search की facility प्रोवाइड करता है जो पहले से ही built -in है | और सबसे मजेदार बात यह है की यह AI टूल हमें कई अन्य पावरफुल AI models को फ्री में एक्सेस करने की फैसिलिटी प्रोवाइड करवाता है जिससे AI space में इसकी एक अलग ही जगह है | इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से हमें इस AI tool के pros & cons , pricing , usage के बारे में विस्तार में जानकारी मिलती है | और इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से हमें यह भी पता चलता है कि यह AI tool सबसे ज्यादा किसके के लिए useful है |
इस ब्लॉग(Microsoft Copilot in hindi) को लेकर आपके मन में कोई भी प्रश्न है तो आप हमें इस पते support@a5theory.comपर ईमेल लिख सकते है|
आशा करता हूँ, कि आपने इस पोस्ट को खूब एन्जॉय किया होगा|
आप स्वतंत्रता पूर्वक अपना बहुमूल्य फीडबैक और कमेंट यहाँ पर दे सकते है|
आपका समय शुभ हो|

Thi is a great article no doubt about it, i just started following you and i enjoy reading this piece. Do you post often ?Thank you
i enjoy reading this great article, i have shared it many times on my website and started following you.
wow your article is simply a masterpiece, i like that, keep it up and will be checking for new update. do you post often? you can check the biggest webdesign freelancer in platform in germany. Thank you for your wonderful post
i enjoy reading your articles, it is simply amazing, you are doing great work, do you post often? i will be checking you out again for your next post. you can check out webdesignagenturnürnberg.de the best webdesign agency in nuremberg Germany