Top Ten SEO Tips In Hindi?
हेलो दोस्तों, आज के इस ब्लॉग पोस्ट(Top Ten SEO Tips In Hindi) में मैं आपको SEO से रिलेटेड कुछ बहुत इम्पोर्टेन्ट टिप्स हिंदी में विस्तार से बताने वाला हूँ |
जो लोग वेबसाइट अथवा ब्लोग्स चलाते है वो SEO(Top Ten SEO Tips In Hindi) की इम्पोर्टेंस बहुत अच्छे से समझते है |
दोस्तों आज से कुछ साल पहले SEO(Top Ten SEO Tips In Hindi) जैसा कुछ भी नहीं था और बिना SEO के भी लोगो की वेबसाइट रैंक करती थी |
पर जैसे जैसे वेबसाइट में कम्पटीशन बढ़ता गया और बहुत से लोग वेबसाइट क्रिएट करने लगे तब से लोगो से SEO(Top Ten SEO Tips In Hindi) करना स्टार्ट कर दिया |
पर SEO आखिर में है क्या ?/Top Ten SEO Tips In Hindi?
SEO का फुल फॉर्म होता है search engine optimization , और गूगल पर अपनी वेबसाइट अथवा वेब पेज को…
…रैंक करने के लिए हम जो भी एक्टिविटी करते है वो सभी SEO के अंतर्गत ही काउंट होती है |Top Ten SEO Tips In Hindi|
और आज के बदलते समय के साथ SEO में भी बहुत से चेंज आ गए है |
पर कुछ चीज़े अभी भी बेसिक है जो कभी चेंज नहीं हो सकती|
जैसे कि selection of keyword , authentic एंड unique content |Top Ten SEO Tips In Hindi|
वैसे कई लोगो का मानना है कि SEO से कुछ भी नहीं होता है|
और आपकी वेबसाइट कंटेंट में दम है तो आप की वेबसाइट वैसे ही रैंक कर जाएगी |
और कई मायने में यह बात सही भी है | वेबसाइट का दमदार Content होना तो सबसे जरुरी पैरामीटर है |
नहीं तो एक बार आकर कोई भी यूजर दुबारा आपकी वेबसाइट विजिट करने नहीं आएगा |
पर दोस्तों वेबसाइट कंटेंट अच्छा होना जरुरी है पर अगर आप इस केस में SEO पर बिलकुल भी ध्यान नहीं दे रहे है|
तो फिर आपको बहुत सारा समय और पैसा अपने वेबसाइट के प्रमोशन पर खर्च करना पड़ेगा |
पर अगर आप SEO के कुछ बेसिक टिप्स ही अप्लाई करते है तो फिर आपकी वेबसाइट गूगल खुद बा खुद SEO के according…
… लोगो के सर्च पैरामीटर के आधार पर लोगो को दिखाता है | और इससे आपका काम और भी आसान हो जाता है |
यह कुछ ऐसा ही है कि आप एक दुकान किसी सुनसान इलाके में अथवा शहर से बाहर खोल लेते है|
और उसमे एक नंबर क्वालिटी का सामन भी रख लेते है |
पर अब अगर चाहते है कि ग्राहक आपकी दुकान पर आये और आपके प्रोडक्ट परचेस करें तब आपको advertise पर थोड़ा पैसा खर्च करना पड़ेगा|
फिर चाहे आप ऑनलाइन ad करें या फिर ऑफलाइन ad करें |
और यही अगर आप अपनी दुकान शहर के किसी व्यस्त इलाके में खोल ले और सिर्फ दूकान के ऊपर प्रोडक्ट के हिसाब…
… से अच्छा titile दे दे तो फिर आपको अपने दुकान की प्रमोशन के लिए ज्यादा कुछ खर्च नहीं करना पड़ेगा |
क्योकि यहाँ पर आटोमेटिक लोग आपकी दुक़ान का टाइटल देखकर और आपके प्रोडक्ट को use करके खुद ही आपकी दुक़ान का प्रमोशन करते रहेंगे |
तो ऐसा नहीं है कि SEO सब कुछ है पर आज की जरुरत के हिसाब से SEO एक जरुरी पैरामीटर बन गया है |
नहीं तो फिर आपकी वेबसाइट को ट्रैफिक derive करने में थोड़ा समय लग सकता है |
नहीं तो फिर आपके पास थोड़ा पैसा होना चाहिए जिससे आप अपनी वेबसाइट को सोशल मीडिया प्लेटफार्म या internet पर आसानी के साथ प्रमोट कर पाए |
तो चलिए आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको SEO के कुछ बहुत बढ़िया टिप्स की जानकारी हिंदी में देते है जो कि निम्नलिखित है :
Top Ten SEO Tips In Hindi:
वह सारी चीज़ अपनी वेबसाइट से हटा दीजिये जो आपकी वेबसाइट को स्लो कर रही है:
देखिये first come first serve , पहले आये और पहले पाए |
कहने का मतलब अगर आपकी वेबसाइट जल्दी लोड होती है तो फिर आप को सर्च इंजन में ऊपर की रैंकिंग मिल सकती है|
और उसे आप बनाये रख सकते है एक लम्बे समय के लिए, और यूजर भी आपकी वेबसाइट को सबसे पहले विजिट कर पायेगा|
पर अगर आपकी वेबसाइट देर से लोड हो रही है तो फिर शुरू में टॉप रैंक पर आने के बाद भी आपकी वेबसाइट बहुत जल्दी ही काफी नीचे जा सकती है|
क्योकि देर से लोड होने वाली वेबसाइट पर यूजर engagement न के बराबर ही होता है |
वैसे भी आज के समय में यूजर जब कोई टॉपिक को serach करता है तो वो भड़ाभड़ 6 -7 टॉप वेबसाइट ओपन करता है|
और फिर जो हर वेबसाइट को मुश्किल से कुछ सेकंड का समय देता है अपने कंटेंट को देखने के लिए…
…और फिर जिस भी वेबसाइट में कंटेंट बहुत अच्छा होता है वो उस वेबसाइट में टाइम spent करता है|
और बाकी सभी ओपन वेबसाइट को एक एक करके क्लोज कर देता है |
और दोस्तों ऐसी स्थिति में जिनकी वेबसाइट ओपन देर से होती है उनका चांस बहुत काम हो जाता है |
इसलिए अपनी वेबसाइट को फ़ास्ट लोड करने के लिए उसमे ऐसे कोई भी unnecessary gagets अथवा widgets न रखे जो लोड होने में बहुत समय लेते है |
और न ही ऐसे प्लगिन्स का use करें जो लोड होने में काफी टाइम लगते है |
न ही ऐसे URL उसे karen जो रिमोट साइड से डाटा फेच करते है और न ही कोई बहुत बड़े साइज की image का उपयोग करें|
अपनी वेबसाइट में और दूसरी वेबसाइट का लिंक दीजिये:
इसका मतलब यह है कि और लोगो की वेबसाइट को अपने ब्लोग्स अथवा वेबसाइट में लिंक करें |
वैसे कई लोग को ये सही नहीं लगता है और वे सोचते है कि ऐसे तो यूजर हमारी वेबसाइट से चला ही जायेगा |
पर दोस्तों ऐसा नहीं है अगर आप कुछ अच्छी और ऑथेंटिक websites की लिंक अपने वेबसाइट में लगाते है|
जो कि आपके वेबसाइट कंटेंट से relevent है तो फिर इससे आपकी वेबसाइट को भी फायदा मिलता है |
क्योकि इससे आपके readers को और अच्छा कंटेंट पढ़ने की सहायता मिलती है|
और इस चीज़ का फायदा आपको कहीं न कहीं यूजर से और दूसरी वेबसाइट वालो से मिलता है जिन्हे आप लिंक करते है |
पहले humans के लिए लिखिए और बाद में उसे सर्च इंजन के हिसाब से मैनेज कीजिये:
वेबसाइट अथवा वेब पेज में SEO करना है इसका यह मतलब कतई नहीं है कि आप अपने कंटेंट को रोबोट की तरह बना दो |
इससे आपके वेबसाइट में traffic तो आ सकता है पर हो सकता है वो यहाँ से प्रोडक्ट परचेस न करें | इसलिए SEO करिये पर एक लिमिट तक |
और हाँ कंटेंट को आपको ऐसे लिखना है जैसे आप एक यूजर अथवा कस्टमर के लिए लिख रहे हो न की गूगल सर्च इंजन के लिए|
हाँ पर इसी में बीच बीच में जहाँ पर पॉसिबल है वहां पर आप SEO की कलाकारी कर सकते है |
दूसरे वेबसाइट ओनर को अपनी वेबसाइट का लिंक लगाने के लिए प्रोत्साहित करिये:
जिस तरह आप किसी की वेबसाइट को अपनी वेबसाइट में लिंक करते है उसी तरह आप कुछ ट्रस्टवर्ती websites owner से रिक्वेस्ट कर सकते है|
की वो अपने वेब पेज अथवा वेबसाइट में आपकी वेबसाइट को लिंक करें |
पर अगर आप चाहते है कि लोग आपकी वेबसाइट को अपने वेबसाइट में लिंक करें तो फिर अपने कंटेंट को बड़ी मेहनत के साथ बनाइये|
और अपने कंटेंट को समय देकर प्रॉपर क्वालिटी के साथ क्रिएट करिये | फि
र देखिये लोग आपकी वेबसाइट को लिंक करने के लिए जरूर तैयार हो जायेंगे |
Web -analytics का सेटअप सबसे पहले करिये:
आज के समय में अपनी वेबसाइट के analytics टूल देखने के लिए बहुत से टूल उपलब्ध है|
जिनमे से google analytics एक बहुत ही दमदार टूल है |
तो अपनी वेबसाइट पर पहला विजिटर भेजने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आपने अपना analytics अच्छे से setup कर दिया है |
हर पेज के लिए यूनिक और रेलेवेंट मेटा डिस्क्रिप्शन लिखिए:
कोशिश करिये कि आप अपने हर वेबपेज के लिए relevent और यूनिक मेटा description लिखे |
देखिये यूनिक कंटेंट के साथ यूनिक मेटा डिस्क्रिप्शन भी बहुत इम्पोर्टेंस रखता है |
इसलिए अपने कंटेंट को यूनिक रखे और जब SEO के पैरामीटर सेट करें|
तो उसे meta description को भी यूनिक रखे जिससे कि गूगल सर्च इंजन इसे बहुत ही जल्दी recognise करें |
URL को छोटा, सिंपल और relevet रखे:
अपने URL को छोटा और अपने वेब पेज के कंटेंट से रेलेवेंट रखे |
जिससे गूगल आपके URL को तुरंत पकड़ कर उसे लिस्ट कर सके |
ऐसा नहीं है कि लॉन्ग URL रैंक नहीं करते है , वो भी करते है…
…पर बात वही है कि अगर किसी कीवर्ड में कम्पटीशन ज्यादा है|
तो फिर आपको हर पॉसिबल फैक्टर पर काम करना होगा जिसमे URL भी एक इम्पोर्टेन्ट फैक्टर है |
Social signal के साथ momentum बढ़ाये:
वैसे तो कहते है कि गूगल पर वेबसाइट रैंकिंग पर सोशल मीडिया सिग्नल का ज्यादा इम्पैक्ट नहीं होता है |
जैसे कि सोशल मीडिया पर कोई आपकी पोस्ट को like और pin in कर रहा है |
पर हाँ यह तो जरूर है कि सोशल मीडिया से आपका ट्रैफिक रातो रात बढ़ सकता है अगर user ने सीधे आपकी वेबसाइट को विजिट किया तो |
और वैसे भी सोशल मीडिया को अब SEO का integral पार्ट माना जाने लगा है |
Images में सही कीवर्ड का इस्तेमाल करें:
जो भी image आप अपने वेब पेज अथवा वेबसाइट में use करते है वो सभी इमेज में जो title और alternate text होता है|
वो आपके कंटेंट से relevent ही होना चाहिए | इससे आपकी ब्लॉग अथवा वेबसाइट रैंकिंग में काफी फर्क पड़ता है |
अपनी वेबसाइट पर consistency के साथ unique और authentic Content publish करें:
Content is king , तो चाहे कुछ भी कर ले पर अगर कंटेंट में दम नहीं तो खेल ज्यादा दिनों तक नहीं चलता है |
इसलिए हमेशा यह कोशिश करें कि आपकी वेबसाइट में consistency के साथ unique कंटेंट डाले और उसे publish करें |
कभी भी दूसरी वेबसाइट से कंटेंट को कॉपी पेस्ट करने की गलती न करें |
क्योकि अगर आप ऐसा करते है तो फिर यह आपकी वेबसाइट रैंकिंग के लिए बहुत ही खतरनाक हो सकता है |
SEO से रिलेटेड कुछ और अमेजिंग पोस्ट आप नीचे दिए हुए blog लिंक की मदद से पढ़ सकते है:
3+ Best SEO WordPress Plugins free and paid…
5+ Best SEO WordPress Plugins free and paid…
How To Implement SEO In Hindi…
Quick Q&A:
What are the top 5 SEO strategies? टॉप 5 SEO strategies क्या होती है?
5 important SEO strategies निम्नलिखित है:
Step 1: Keyword Research.
Step 2: Content Marketing.
Step 3: On-Page SEO.
Step 4: Link Building.
Step 5: SEO Outsourcing.
What are your top 3 SEO techniques? कुछ प्रमुख SEO techniques कौन सी होती है?
कुछ प्रमुख सेओ techniques निम्नलिखित है:
Competitors’ best performing pages को study करिये|
Competitor keyword gap analysis को conduct करिये|
अपने competitor की broken links को पता करिये|
Internal links का उपयोग करें|
toxic links को अपने content में से हटाओ |
What is the best SEO strategy? Best SEO strategy क्या होगी?
Best SEO strategy निम्नलिखित है:
Step #1: Create a List of Keywords.
Step #2: Analyze Google’s First Page.
Step #3: Create Something Different or Better.
Step #4: Add a Hook.
Step #5: Optimize For On-Page SEO.
Step #6: Optimize For Search Intent.
Step #7: Focus on Content Design.
Step #8: Build Links to Your Page.
What are SEO keywords? SEO keywords का होते है?
और ऐसे terms को हम अपने content में जोड़कर उनके लिए सर्च इंजन रैंकिंग को improve करने का प्रयास करते है |
जब भी हम keywords सर्च करते है तो हमें बहुत सारे keywords और keywords combination मिलते है |
और फिर हम उनके search वॉल्यूम के अनुसार Best keyword का चुनाव करते है |
How is SEO used in marketing? SEO का उपयोग marketing में कैसे करते है ?
Digital market और अथवा online market में SEO की जरुरत हमें तब होती है जब हम अपनी website का organic ट्रैफिक बढ़ाना चाहते है |
organic ट्रैफिक का मतलब होता है कि वह traffic सर्च इंजन जैसे कि गूगल, yahoo , etc से अये |
मतलब कि जब कोई किसी keyword को गूगल पर सर्च करे और उससे related आपकी वेबसाइट का कंटेंट गूगल के पहले पेज पर दिखे|
और फिर user वहां से उस पर क्लिक करके आपकी वेबसाइट पर अये|
How can I SEO my website? अपनी website में मै SEO कैसे apply कर सकता हूँ?
Actually में यह कोई मुश्किल काम नहीं है |
अगर आप अपनी वेबसाइट पर अच्छा कंटेंट रखते है तो फिर आधा SEO तो आप वैसे ही कर लेते है |
कुछ बेसिक बातें आपके वेब पेज अथवा कंटेंट में होना ही चाहिए :
कंटेंट सरल और यूनिक होना चाहिए |
कंटेंट authentic होना चाहिए |
कंटेंट को यूजर familier होना चाहिए|
कंटेंट topic के बारें में ही होना चाहिए|
कंटेंट के अंदर सिर्फ रिलेटेड और useful links ही होनी चाहिए|
जिस topic को सर्च करके आपकी वेबसाइट तक आता है तो फिर आपकी वेबसाइट में उसी से सम्बंधित कंटेंट मिलना चाहिए |
इसके अलावा आप किसी भी SEO plugin का उपयोग करके अपने SEO title , meta keywords , tags को set कर सकते है |
Is SEO job easy? क्या SEO करना आसान है ?
देखिये अगर आप इसके rules और concepts को देखेंगे तो शायद यह आपको बहुत ही आसान लगे |
पर जब आप इसे execute करने जाते है तो फिर यह बहुत ही difficult मालूम होता है |
Actually में यह एक experience करने की बात है और समय के साथ साथ experiment करने का काम है |
जैसे ही आप इसे करते जायेंगे वैसे ही आप इसकी बारीकियों को सीखते जायेगें|
कोई भी चीज़ तभी तक कठिन होती है जब तक आप उसे करना start नहीं कर देते है |
Conclusion:
तो दोस्तों इस ब्लॉग पोस्ट(Top Ten SEO Tips In Hindi) में हमने top ten SEO tips के बारे में हिंदी में जाना, यह SEO की बिलकुल basics tips होती है जिनसे आप अपनी वेबसाइट को गूगल सर्च इंजन में top ten results में रैंक करा सकते है | SEO का फुल फॉर्म होता है search engine optimization , और अपनी website को गूगल सर्च इंजन में टॉप पर रखने के लिए हम possibilly जितनी भी एक्टिविटी करते है वो सभी SEO के अंतर्गत ही आती है |
इस ब्लॉग(Top Ten SEO Tips In Hindi) को लेकर आपके मन में कोई भी प्रश्न है तो आप हमें इस पते support@a5theory.comपर ईमेल लिख सकते है|
आशा करता हूँ, कि आपने इस पोस्ट(Top Ten SEO Tips In Hindi) को खूब एन्जॉय किया होगा|
आप स्वतंत्रता पूर्वक अपना बहुमूल्य फीडबैक और कमेंट यहाँ पर दे सकते है|Top Ten SEO Tips In Hindi
आपका समय शुभ हो|