Top SEO Tips In Hindi?/ How To Implement SEO In Hindi?/SEO Kaise Karen?
हेलो दोस्तों आज के इस ब्लॉग पोस्ट(SEO Kaise Karen) में मैं आपको यह बताने वाला हूँ की SEO कैसे करें, आप में से जो लोग भी वेबसाइट चलाते होंगे उन्होंने SEO के बारे में जरूर सुन रखा होगा|
SEO(SEO Kaise Karen) का फुल फॉर्म होता है search engine optimization और इसका उपयोग हम सर्च इंजन में अपनी वेबसाइट को optimize करने के लिए करते है |
SEO क्या होता है ?/SEO Kaise Karen?
अपनी वेबसाइट को हम search engine में ऊपर दिखाने के लिए जो भी एक्टिविटी करते है पॉसिबिली वो सभी SEO के अंतर्गत आती है |SEO Kaise Karen|
क्या अपनी वेबसाइट को रैंक करने के लिए SEO जरुरी होता है ?
देखिये कुछ साल पहले तक तो SEO जैसी कोई चीज़ या तकनीक नहीं थी चलन में | क्योकि पहले कम्पटीशन बहुत कम हुआ करता था |
पर आज के समय में जहाँ एक ही niche के ऊपर आपको लाखो और करोड़ो वेबसाइट मिल जाएगी तब ऐसे बहुत सी तकनीक जरुरी हो जाती है जो आपकी वेबसाइट को सर्च इंजन में ऊपर रैंक करवा सके|
यह कुछ इस तरह ही है जैसे आप घर में बैठ कर चाहे की आप UPSC का एग्जाम क्रैक कर दे और आप कही पर भी कोचिंग न करें और कही पर भी mock test में पार्टिसिपेट न करें तो यह आज की डेट में पॉसिबल नहीं है | हाँ exception हर जगह पर exist कर सकता है |
बस कुछ इसी तरह से अगर आप अगर आज की डेट में SEO जैसे तकनीक का इस्तेमाल नहीं करते है तो फिर आपको अपनी वेबसाइट को रैंक करने के लिए कुछ advertisement पर अच्छे खासे पैसे खर्च करने पड़ सकते है | जिससे आप गूगल ad अथवा सोशल मीडिया पर प्रीमियम ad चला सके|
वेबसाइट का कंटेंट वेबसाइट को रैंक नहीं करा सकता है ? क्या बिना अच्छे कंटेंट के भी SEO की मदद से वेबसाइट को रैंक करवाया जा सकता है ?
देखिये यह कुछ ऐसे ही बात हो गयी कि क्या टैलेंटेड स्टूडेंट बिना किसी गाइडेंस अथवा कोचिंग के कोई बड़ा एग्जाम क्रैक नहीं कर सकता है? जैसे कि IIT और UPSC ? बेशक आज की डेट में ऐसा पॉसिबल नहीं है जब आज कम्पटीशन चरम पर है |
देखिये वेबसाइट का कंटेंट तो बेस है अगर आपका बेस अच्छा नहीं होगा तो एक न एक दिन आपकी वेबसाइट दम तोड़ देगी | हो सकता है SEO की मदद से आप उसे कुछ दिन के लिए ऊपर रैंक करा दे पर यह बहुत लम्बे समय के लिए ऊपर exist नहीं कर पायेगी |
पर अगर आपकी वेबसाइट का कंटेंट अच्छा होगा तो बिलकुल आपकी वेबसाइट रैंक भी करेगी और समय के साथ पॉपुलर भी हो जाएगी और एक लम्बे समय के लिए search engine के टॉप पोजीशन पर एक्सिस्ट करेगी |
अगर आप SEO बिलकुल भी नहीं करते है पर अगर आपकी वेबसाइट का कंटेंट अच्छा है तो आप paid advertise की मदद से अपनी वेबसाइट को पॉपुलर बना सकते है | पर इसके लिए आपको पैसा और समय दोनों पर इन्वेस्ट करना पड़ेगा|
SEO करते कैसे है ? और basic SEO क्या होता है ?
देखिये SEO कोई अलग से कोई खास तकनीक नहीं है पर आज कल लोगो ने SEO को ही एक separate business बना लिया है | पर आपको इस सब में पड़ने की जरुरत नहीं है |
आप बस अपनी वेबसाइट के कंटेंट पर ध्यान दीजिये और कुछ बेसिक SEO tips को उसे कीजिये तो इतना ही काफी होगा आपकी वेबसाइट को ऊपर रैंक कराने के लिए |
SEO के कुछ basic tips निम्नलिखित है/SEO Kaise Karen:
सबसे पहले अपने ब्लॉग अथवा पेज कंटेंट के लिए एक keyword को choose करिये जिस पर आप अपने ब्लॉग अथवा पेज को rank करवाना चाहते है |
keyword आपके कंटेंट से relevent कोई ऐसा term अथवा वर्ड अथवा सेट ऑफ़ वर्ड्स हो सकता है जो की एक अच्छा सर्च volume रखता हो |
किसी भी keyword का सर्च वॉल्यूम आप keyword planner अथवा अन्य कोई कीवर्ड वेबसाइट से देख सकते है | सर्च वॉल्यूम का मतलब होता है कि कितने लोग इस keyword को सर्च कर चुके है |
और अगर आपको इसमें कोई दिक्कत आ रही हो तो आप अपने कीवर्ड को सीधे गूगल पर टाइप करके एंटर प्रेस करिये | अगर इस keyword से रिलेटेड बहुत सारे रिजल्ट आते है जो कि आपके कंटेंट से relevent है तो फिर आप इस कीवर्ड को चूसे कर सकते है |
अब आपको सबसे पहले अपने ब्लॉग का title सेट करना है और अपने इस कीवर्ड को अपने टाइटल में रखना है | हलाकि इस कीवर्ड के आगे और पीछे आप कुछ और वर्ड्स ऐड कर सकते है |
और फिर इस कीवर्ड को आपको अपने पूरे कंटेंट में रखना है जैसे कि इसे introduction अथवा first paragraph में होना चाहिए, इसे हैडिंग में भी रखने का प्रयास करें और फिर इसे conclusion में रखने का प्रयास करें |
कहने का मतलब अपने ब्लॉग length के अनुसार अपने keywords को भी कंटेंट में बहुत अच्छी तरह से फिट करें जिससे कि पढ़ने में और समझने में odd न लगे |
इसके बाद जो सबसे ज्यादा जरुरी काम है वो है SEO पैरामीटर को सेट करना | जिसके लिए बहुत से लोग फ्री और पेड SEO plugin का use करते है |
इन पैरामीटर्स में आपको title , meta description , keywords , को set करने की oppurtunity दी जाती है | और यह इसमें आपको अपने कीवर्ड्स को include करते हुए सब कुछ लिखना है |
यह description वह है जो की सर्च पर शो होगा और जिसकी मदद से गूगल यूजर को आपकी वेबसाइट के लिए suggest करेगा | तो SEO description एक बहुत ही important डिस्क्रिप्शन है |
तो सबसे पहले इसमें अपना टाइटल सेट कर दीजिये , यह आपके ब्लॉग टाइटल जैसा भी हो सकता है या फिर थोड़ा बहुत चेंज आप इसमें कर सकते है | पर ध्यान रहे आपका टारगेट कीवर्ड इसमें जरूर होना चाहिए |
इसके बाद meta description को set करें और इसमें अपने ब्लॉग का short डिस्क्रिप्शन दे और अपने टारगेट कीवर्ड को एक या दो बार include करें |
इसके बाद आप कुछ कीवर्ड्स को कीवर्ड्स section में put करें | कीवर्ड्स में आपको वो कीवर्ड्स डालने है जो आपके keywords से रिलेटेड सर्च है | मतलब कि और किस किस कीवर्ड से आपके जैसे कंटेंट को सर्च किया जाता है |
और इसके बाद आपको टैग डालने का भी फीचर्स आपके वेबसाइट बिल्डर में होता है जैसे यहाँ पर हम वर्डप्रेस के सन्दर्भ में बात कर रहे है तो WordPress में तो टैग डालने का फीचर्स होता है राइट साइड पैनल में पोस्ट लिखते समय|
इसके अलावा भी कुछ SEO टिप्स है जो आपको ध्यान में रखना चाहिए :
जैसे कि यह ensure करें की आपकी वेबसाइट का लोडिंग टाइम बहुत काम हो | इसके लिए आप अपनी वेबसाइट में ऐसे प्लगिन्स और फंक्शनलिटी मत रखिये जो आपकी वेबसाइट को स्लो करती है |
दूसरा आप अपनी वेबसइट में जितनी भी इमेज put करते है उन सभी इमेज में text ऐड करिये जिसमे आपका keyword भी हो |
अपनी वेबसाइट में ज्यादा बड़ी अथवा ज्यादा मेमोरी की images का उपयोग मत करिये, हलाकि आप इमेज optimizer प्लुगिन का use करके इस समस्या को सुलझा सकते है | पर फिर भी ज्यादा बड़ी इमेज use मत करिये |
और सबसे इम्पोर्टेन्ट बात अपनी website कंटेंट को समय समय पर अपडेट करते रहिये जिससे कि गूगल की नज़र में आपका कंटेंट अपडेटेड रहे और वह ट्रैफिक को आपकी वेबसाइट की तरफ डाइवर्ट करता रहे |
SEO से रिलेटेड कुछ और अमेजिंग पोस्ट आप नीचे दिए हुए blog लिंक की मदद से पढ़ सकते है:
3+ Best SEO WordPress Plugins free and paid…
5+ Best SEO WordPress Plugins free and paid…
How To Implement SEO In Hindi…
Conclusion:
तो दोस्तों इस ब्लॉग पोस्ट(SEO Kaise Karen) में मैंने आपको SEO के कुछ बेसिक टिप्स बताएं है जिससे की आप अपनी वेबसाइट को एक अच्छी पोजीशन पर रैंक करा सकते है | SEO का फुल फॉर्म होता है search engine optimization | आज के समय में SEO एक important रोले प्ले कर रही है किसी भी वेबसाइट को ऊपर रैंक करवाने में| पर SEO के लिए आपको किसी विशेष expert की जरुरत नहीं है और न ही कोई प्रीमियम SEO प्लान लेने की | आप basic SEO करके भी अपनी वेबसाइट को अच्छी position पर रैंक करवा सकते है |
इस ब्लॉग(SEO Kaise Karen) को लेकर आपके मन में कोई भी प्रश्न है तो आप हमें इस पते support@a5theory.comपर ईमेल लिख सकते है|
आशा करता हूँ, कि आपने इस पोस्ट(SEO Kaise Karen) को खूब एन्जॉय किया होगा|
आप स्वतंत्रता पूर्वक अपना बहुमूल्य फीडबैक और कमेंट यहाँ पर दे सकते है|SEO Kaise Karen|
आपका समय शुभ हो|