Web Hosting In Hindi/ Types Of Web Hosting हिंदी में|

हेलो friends , आज के इस ब्लॉग पोस्ट(Web Hosting In Hindi) में मैं आपको एक बहुत ही interesting टॉपिक के बारे में बताने वाला हूँ|

और यह टॉपिक है Web hosting(Web Hosting In Hindi) |जब भी आप में से किसी ने ऑनलाइन कोई बिज़नेस करने का सोचा होगा, तब आपने इस शब्द Web hosting को जरूर सुना होगा|

क्योकि एक website or blog बनाने में इसका बहुत ही मत्वपूर्ण रोल होता है |Web Hosting In Hindi|

इस blog post(Web Hosting In Hindi) में हम web hosting से related कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नो को discuss करेंगे जैसे कि What is the cheapest way to host a website? What is the cost of website hosting? How do I get web hosting?….

…Is Web hosting free? Is GoDaddy a hosting site? How many types of web hosting are there? What is the difference between hosting and domain? Why should I not use WordPress? Is WordPress a hosting site?…|Web Hosting In Hindi|

…Which website host is best? Why Web hosting is important? How do I start my own web hosting domain? Who is the hosting provider?|Web Hosting In Hindi|

ऑनलाइन website और blog चलने के लिए हमें अपनी website का डाटा भी कही न कही रखना पड़ता है|

और जिस स्थान पर हम अपनी वेबसाइट का डाटा रखते है उस स्थान को प्रोवाइड कराने वाले को हम Web hosting provider कहते है |Web Hosting In Hindi|

और डाटा रखने कि इस process को हम Web hosting कहते है |Web Hosting In Hindi|

एक word होता है website hosting or Web hosting(Web Hosting In Hindi) and एक word होता है domain होस्टिंग, क्या ये दोनों same होते है?

वैसे तो Web hosting अपने आप में एक complete process है क्योकि आज कल जितने भी hosting plan होते है|

उनमे कम से कम एक डोमेन तो आप create कर ही सकते है और ज्यादा domain create or host करना आपके प्लान पर depend करेगा|Web Hosting In Hindi|

अगर आप बड़ा वाला प्लान परचेस करते है तो निश्चित ही आप ज्यादा डोमेन क्रिएट कर पाएंगे|

इसलिए जब आप कोई hosting plan परचेस करते है और उस प्लान में आप अपनी website के साथ domain भी होस्ट करते है तब हम इस सिनेरियो को Web hosting बोलते है |

और अब बात करते है domain hosting की| समय के साथ जब हमारा बिज़नेस grow करता है तो हम और कुछ website लांच करने के बारे में सोचते है |

और इसके लिए हमारे पास hosting पहले से होती है जिसमे हम unlimited website होस्ट कर सकते है |

पर हमारे होस्टिंग प्लान में फ्री domain सिर्फ एक होता है जो हम पहले ही उसे कर चुके होते है |

अब एक ऑप्शन तो यह है कि हम अपने hosting provider से ही एक डोमेन परचेस कर ले|

पर यहाँ पर हमारे सामने दिक्कत यह आ सकती है कि हमारे होस्टिं प्रोवाइडर कि domain cost थोड़ा ज्यादा हो सकती है जो हम अभी afford नहीं कर सकते |

इसलिए हम decide करते है कि हम अपना नया domain एक नए domain provider से लेंगे|

तो यहाँ पर हम नया domain purchase करते है एक different provider से|

तो इस प्रोसेस हो हम domain hosting बोलते है |

अब हमारी website OR होस्टिंग अलग जगह पर है और हमारा domain अलग जगह पर है |

और अब हम अपने domain को अपने hosting के साथ use करना चाहते है |

इसके लिए हमें simply अपने hosting provider के dns records or nameserver records अपने domain provider साइट पर अपडेट करना पड़ेगा |

इसके baad हमारा domain हमारी hosting site पर बनायीं गयी नयी website पर point करने लगेगा|

तो यहाँ पर आपने देखा कि हमारा domain और website अलग अलग होस्ट है|

पर हमने domain के dns records अपडेट करके उसे use किया है और अब वह हमारी website को पॉइंट करने लगा है |

तो आप एक सिंपल लैंग्वेज में बोल सकते है कि, ऐसे प्रोसेस जिसमे हम अपनी website और website data को एक स्थान पर रखते है|

Web hosting कहलाती है| और ऐसे प्रोसेस जिसमे हम अपने domain को एक स्थान पर रखते है, domain hosting कहलाती है
|

Web hosting के कितने प्रकार होते है ?(Web Hosting In Hindi)

Web hosting के निम्नलिखित प्रकार होते है |

Shared Web Hosting
Virtual Private Server (VPS)
Dedicated Hosting
Cloud Web Hosting

Shared Web hosting :

जैसे कि इसके शब्द से ही क्लियर होता है कि इसमें hosting share होती है|

कहने का मतलब यह होता है कि हमारे hosting space को कई सारी website share करती है |

यह शुरुआत करने के लिए अच्छा प्लान होता है, पर जैसे जैसे आपकी वेबसाइट कि पॉपुलैरिटी बढ़ती जाती है और आप का यूजर बेस ज्यादा होता जाता है|

और आपके वेबसाइट विज़िटर बहुत ज्यादा हो जाते है तब यह प्लान आपके लिए उपर्युक्त नहीं होगा|

क्योकि यह आपकी वेबसाइट कि प्रोसेसिंग को बहुत स्लो कर सकता है सर्वर पर लोड बढ़ने के कारण |

example के लिए मान लीजिये एक अपार्टमेंट में 4 लड़के 4 अलग अलग कमरे में रहते है, पर वो सभी एक कॉमन वाशरूम use करते है |

अब मान लीजिये उनमे से एक लड़के के hometown से आये दिन उसके relatives और उसके दोस्त मिलने के लिए आते है|

तो ऐसे स्थिति में वो सभी उस वाश रूम का use करते है|

और इससे होता यह है कि जिस लड़के के relatives और friends आते है उसे अब प्रॉब्लम होने लगती है|

क्योकि अपार्टमेंट में रह रहे बाकी तीन लड़के भी वाश रूम को use कर रहे होते है|

और वह अक्सर वाशरूम को लम्बे टाइम के लिए engage कर लेते थे|

जिससे उस लड़के और उसके friends व relattives को kafi इंतज़ार करना पड़ जाता था|

जिससे उसका रेगुलर सचेडूले काफी स्लो हो जाता था |

तो ऐसा ही कुछ सीन shared hosting में होता है |

जब किसी website का user base बढ़ जाता है तो उसकी वेबसाइट की processing और loading slow हो जाती है|

क्योकि उस space को और भी बहुत सारी website access करती है |

इसलिए यह shared hosting plan beginners के लिए ही अच्छा होता है|

Virtual private server (VPS):

यह कुछ ऐसे ही होता है जैसे आप एक बड़ी बिल्डिंग में एक फ्लैट रेंट पर लेते है|

तो उस फ्लैट के ओनर भी आप ही होते है और उसका रेंट भी आप ही भरते है|

कहने को तो वो बिल्डिंग सभी लोगो का address होती है पर उस बिल्डिंग में उस सभी के personal space or फ्लैट होते है |

बस कुछ इसी तरह virtual private server भी इसी तरह होते है, सभी websites एक ही physical server में रहती है मतलब एक ही building में रहती है|

पर इसमें सभी websites के लिए एक निश्चित space allocated किया होता है, मतलब सभी के अलग अलग flat रहते है|

कोई भी website एक दूसरे का space use नहीं कर सकती है, जैसे कोई भी person एक दूसरे का फ्लैट use नहीं कर सकते है |

Dedicated server hosting :

यह एक विला अथवा बंगलो कि तरह होता है जहाँ पर सिर्फ आपका राज़ होता है|

यहाँ पर आपको हर तरह की सुविधा उपलब्ध होती है | हाँ ऐसे बंगलो और उसमे मौजूद सुवधाओं के लिए आपको एक बड़ी रकम खर्च करनी पड़ती है |

कुछ इसी प्रकार dedicated server hosting में एक website को एक personal server assign होता है, उसमे दूसरी कोई भी website नहीं होती है और न ही उनका कंटेंट होता है |

जिससे कि इसमें वेबसाइट processing कि स्पीड बहुत हाई होती है|

ऐसे सर्वर उन्ही websites के लिए होते है जिनका user base बहुत ज्यादा होता है |

यह hosting costly होती है और ऐसे hosting plan generally इ-कॉमर्स वेबसाइट जैसे flipkart , amazon , ebay and etc. websites use करती है |

इन websites कि speed बहुत ही fast होती है जिससे कि इनका एक बड़ा user base आसानी से प्रोसेस कर पाता है |

Cloud Web hosting :

cloud Web hosting एक नयी प्रकार कि hosting technique है जिसे आये हुए अभी कुछ ही समय हुआ है और धीरे धीरे यह बहुत ही popular होती जा रही है |

Processing और price के दृष्टि से यह बाकी hosting प्लान से काफी diffferent है |

इस cloud Web hosting में बहुत सारे server मिल कर एक website को process करते है|

यह सारे server एक ग्रुप में रखे होते है जिसे हम cloud कहते है | यह hosting website को अच्छी performance और security देते है |

शुरू में इसके प्लान काफी महंगे थे पर अब बहुत सरे provider इसे बहुत ही अच्छे और सस्ते दामों में प्रोवाइड करवा रहे है|

अब clould hosting में भी cheap plans की varities उपलब्ध है |

digital ocean और vultr जैसे कुछ cloud hosting provider बहुत ही सस्ते में cloud hosting कि सुविधा provide करवा रहे है |

और यह आपको एक महीने फ्री trial की सुविधा भी देते है, जिससे की आप अपनी website की performance और स्पीड चेक कर सके|

operating system के आधार पर Web Hosting को दो पार्ट में divide किया गया है |

Linux Web Hosting
window Web Hosting

Linux Web Vs Windows Web Hosting

सबसे पहले बात करते है linux based Hosting प्लान की, इसके प्लान अपेक्षाकृत सस्ते होते है|

क्योकि linux एक ओपन source operating system होता है|

beginners और small business owner के लिए Linux Web Hosting प्लान suitable रहते है |

और window Web Hosting plan अपेक्षाकृत थोड़ी महंगे होते है |

यह Hosting plan licence के साथ होते है इसलिए इनकी cost ज्यादा होती है| यह Hosting plan ज्यादा secure होते है |

Best Hosting In Hindi 2020(Web Hosting In Hindi).

अच्छी ट्रैफिक leads के लिए:

Beginners के लिए:

Few important terminologies related to web hosting(Web Hosting In Hindi)

Web-space :

यह वह memory होती है जो हम अपने website के content को रखने के लिए लेते है|

अगर हमारी वेबसाइट में ज्यादा कंटेंट नहीं रहने वाला तो हमें ज्यादा स्पेस लेने की जरुरत नहीं होती है|

और अगर हमारी वेबसाइट content based website और blog वेबसाइट होती है तो फिर हम unlimited space वाला प्लान सेलेक्ट करते है |

Bandwidth :

हमारी वेबसाइट की bandwidth उतनी ही होती हिअ जितना डाटा हमारी वेबसाइट 1 सेकंड में access कर सकती है |

हमें हमेशा unlimited bandwidth वाला प्लान लेना चाहिए, specially जब हम अपनी website को एक लम्बे समय तक चलाने वाले है |

Unlimited bandwidth का फायदा यह होता है कि, जब हमारी वेबसाइट पर यूजर बेस बहुत ज्यादा भी हो जाता है तब भी हमारी वेबसाइट slow नहीं होती है |

पर अगर bandwidth लिमिटेड रहेगी और user बेस ज्यादा होगा तो हमारी website कि performance बहुत slow हो सकती है |

Uptime :

जितने टाइम तक हमारी website ऑनलाइन उपलब्ध रहती है और यूजर उसे access कर सकते है वह उस वेबसाइट का uptime होता है |

ज्यादातर होस्टिंग प्रोवाइडर 99% तक अपटाइम provide करते है |

Downtime :

यह टाइम वह टाइम होता है जब हमारी website borwser पर ओपन नहीं होती या यूजर उसे access नहीं कर पाते|

तब इस situation को हम server down OR downtime बोलते है |

यह बहुत कम समय के लिए होता है | ज्यादातर यह स्थिति सेवेर maintenance के टाइम बनती है, या फिर कोई technical fault आने पर |

Customer support :

ज्यादातर Web Hosting provider आपको 24×7 का support प्रोवाइड करते है | support टीम से contact करने के बहुत से माध्यम होते है, जैसे कि:

आप उन्हें टोल फ्री नंबर पर कॉल कर सकते है|
आप उन्हें email send कर सकते है |
आप उनसे लाइव chat पर बात कर सकते है |

support टीम वाले ज्यादातर problems को बहुत कम टाइम में sort out कर देते है |

Quick Q&A: Web Hosting In Hindi

What is the cheapest way to host a website?/ website बनाने का सबसे सस्ता तरीका कौन सा है ?

अक्सर जब भी कोई website बनाने की या फिर नया blog बनाने की शुरुआत करता है|

तो वह कुछ सस्ते और अच्छे web hosting प्लान को सर्च करता है क्योकि कोई भी यूजर शुरुआत में कोई बड़ा इन्वेस्टमेंट नहीं करना चाहेगा |

तो मैं आपको यह बताना चाहता हूँ ही ऐसे बहुत सारे web hosting प्रोवाइडर है जो कि बहुत सस्ते दाम पर आपको web hosting प्लान प्रोवाइड करवाते है और इसके साथ ही वे सर्विस भी बहुत अच्छी देते है |

ऐसे ही कुछ cheap web hosting providers की लिस्ट नीचे दे रखी है | आप अपने web hositng plan के लिए इनमे से कोई एक prefer कर सकते है |

What is the cost of website hosting?/ आमतौर पर web hosting की कॉस्ट क्या होती है?

web hosting के लिए आप को बहुत सारे variable plans मिल जायेंगे | इनमे से कुछ सस्ते होते है कुछ प्लान महंगे होते है |

वैसे अगर हम इसकी रेंज देखे तो web hosting प्लान आपको $1 /month या इससे कुछ कम के भी मिल जायेंगे|

पर इस प्लान में कुछ functions और facility काम रहेंगी पर beginner के लिए यह ठीक है |

और अगर आप कुछ और अच्छी सर्विस और functionality वाली web hosting वाले प्लान खरीदना चाहे तो वे आपको लगभग $3 , $5 /month में मिल जायेंगे जैसे की VPS hosting(Virtual private server) |

तो web hosting में आपको हर तरह के प्लान available है अब यह आपको decide करना है की आपके लिए कौन सा प्लान ठीक है |

How do I get web hosting?/ Web hosting शुरू करने के लिए क्या करते है ?

web hosting के लिए जरुरी प्रोसीजर:

सबसे पहले आप एक domain रजिस्टर करिये | हालांकि आप web hosting प्लान लेने के टाइम या फिर बाद में भी डोमेन रजिस्टर कर सकते है |

पर अगर आप domain और hosting अलग अलग जगह से परचेस करना चाह रहे है तो आप अपना domain पहले रजिस्टर कर लीजिये |

अब आपको website को होस्ट करने के लिए एक होस्ट की जरुरत पड़ेगी |

आप अपने budget और requirement के हिसाब से एक hosting प्लान purchase कर लीजिये |

बस एक website को online करने के लिए इतना काफी है | अब आप अपनी website में content डालना चालू कर सकते है |

Is Web hosting free?/ क्या Web hosting free में भी मिल सकती है क्या?

हाँ, बहुत सारे ऐसे भी Web hosting provider है जो आपको फ्री Web hosting प्रोवाइड करवाते है|

पर यहाँ पर वो आपके वेबसाइट पर अपने advertisement और branding display करते है |

और अगर आप यह branding हटाना चाहते है तो आप अपना प्लान upgrade करके कोई premium plan or paid प्लान परचेस कर सकते है |

WIX एक फ्री वेब hosting का example है जो आपको फ्री में website host करने के लिए allow करता है |

Is GoDaddy a hosting site?/ क्या Godaddy एक hosting /Web hosting प्रोवाइडर है?

हाँ, Godaddy एक reputed होस्टिंग और Web hosting provider है जो कि चार तरह के होस्टिंग plan प्रोवाइड करता है |

ये प्लान है shared , VPS(Virtual private server) , Dedicated , WordPress ) |

Godaddy की अच्छी सर्विस और महत्वपूर्ण function के karan इसे वर्ल्ड के बहुत सारे users के द्वारा use किया जाता है |

How many types of web hosting are there?/ Web hosting के कितने प्रकार होते है?

मुख्यतः Web hosting 6 प्रकार की होती है | इसके प्रकार नीचे निम्नलिखित है :

Shared
PVS
Dedicated
WordPress
Cloud Web hosting
Reseller hosting

What is the difference between hosting and domain?/ domain hosting और website hosting में क्या अंतर होता है?

domain host में आप अपना domain register करते है और यह आपकी वेबसाइट को represent करता है|

और इंटरनेट पर यूजर आपके domain का उपयोग करके ही आपकी website को एक्सेस कर पाते है |

Web hosting में आपकी वेबसाइट का डाटा और कंटेंट को रखा जाता है |

आपका domain hosting और website hosting एक ही hosting प्रोवाइडर से फिर अलग अलग hosting provider से हो सकती है |

आप इसे भी पढ़ सकते है “Domain registration और Domain hosting में क्या अंतर है ?”

Is GoDaddy free?/ क्या Godaddy फ्री है ?

Godaddy free प्लान और paid plan दोनों ही प्रोवाइड करवाता है |

Godaddy फ्री प्लान के साथ आप अपनी website बनाकर उसमे सभी तरह के experiment कर के सिख सकते है |

पर यहाँ पर आपको custom Domain use करने नहीं मिलेगा |

अगर आप custom Domain use करना चाहते है तो फिर आपको अपना प्लान upgrade करना पड़ेगा और कोई एक paid प्लान अपनी जरुरत के अनुसार purchase करना पड़ेगा |

Is GoDaddy better than Wix?/ क्या godaddy Wix से बेहतर है ?

बेहतर क्वालिटी और फीचर्स के मामले में Wix godaddy से कही ज्यादा powerful है और godaddy से जायदा scalable है features के मामले में|

पर speed के मामले में godaddy Wix से अच्छा और काफी हाई स्पीड processing प्रोवाइड करवाता है |

Why Web hosting is important?/ Web hosting इतनी important क्यों होती है?

अगर आप एक website बनाना चाहते है और फिर चाहते है कि लोग आपकी website को इंटरनेट पर एक्सेस करे browser के माध्यम से तो फिर आपको एक Web server की जरुरत होगी |

और यह Web space या Web server वीब hosting कंपनी ही प्रोवाइडर करवाती है|

जहाँ पर आप अपनी website का data files रखते है और सभी उसेर्स 24 hours में कभी भी आपकी वेबसाइट को access कर सकते है |

इसलिए एक वेबसाइट को रन करने के लिए एक Web hosting एक बहुत ही important हिस्सा है |

वैसे तो आप website लोकल होस्ट पर बना कर भी चला सकते है पर इस स्थिति में आपकी वेबसाइट केबल आप ही access कर पाएंगे |

इसलिए Web पर website रखने और चलाने के लिए एक Web hosting की जरुरत होती है |

Web Hosting से रिलेटेड कुछ और अमेजिंग पोस्ट आप नीचे दिए हुए blog लिंक की मदद से पढ़ सकते है:

What is cPanel in Hindi…

How To Update Nameserver Records…

Subdomain vs Addon Domain In Hindi…

Conclusion:

इस ब्लॉग में हमने सीखा कि Web Hosting(Web Hosting In Hindi) क्या होती है| Web Hosting के टाइप्स के types के बारे में पढ़ा| Web Hosting domain Hosting से किस तरह different होती है| हमने सीखा कि operating system के आधार पर इसे कितने पार्ट में डिवाइड किया गया है | हमने सीखा कि कौन से मौके पर किस टाइप के customer के लिए कौन सी Web hosting suitable होती है |

इस ब्लॉग में हमने जाना कि bandwidth , uptime , downtime , Web space क्या होता है, और प्लान परचेस करते टाइम इनका क्या measures दिमाग में रखना चाहिए| तो फाइनल words में Web Hosting वह स्थान होता है जहाँ पर हम अपनी website के डाटा को रखते है और अपने domain की मदद से website को borwser पर access करते है |Web Hosting In Hindi|

तो इस ब्लॉग पोस्ट(Web Hosting In Hindi) के माध्यम से हमने वेब hosting से रिलेटेड कुछ बहुत ही important और useful questions को डिसकस किया है जैसे कि What is the cheapest way to host a website, What is the cost for website hosting, How do I get web hosting, Is Web hosting free, Is GoDaddy a hosting site, How many types of web hosting are there, What is difference between hosting and domain, Why should I not use WordPress, Is WordPress a hosting site, Which website host is best, Why Web hosting is important, How do I start my own web hosting domain, Who is hosting provider.

इस ब्लॉग(Web Hosting In Hindi) को लेकर आपके मन में कोई भी प्रश्न है तो आप हमें इस पते a5theorys@gmail.com पर ईमेल लिख सकते है|

आशा करता हूँ, कि आपने इस पोस्ट ‘Web Hosting In Hindi/ Types Of Web Hosting हिंदी में/ Best Hosting 2020 / What is Domain and Hosting in Hindi?/ web hosting क्या है और इसे कहा से ख़रीदे? को खूब एन्जॉय किया होगा|

आप स्वतंत्रता पूर्वक अपना बहुमूल्य फीडबैक और कमेंट यहाँ पर दे सकते है|Web Hosting In Hindi|

आपका समय शुभ हो|Web Hosting In Hindi|

Anurag

I am a blogger by passion, a software engineer by profession, a singer by consideration and rest of things that I do is for my destination.