What is cPanel in Hindi?|cPanel क्या है?

hello दोस्तों आज के इस ब्लॉग पोस्ट(What is cPanel in Hindi) में मैं आपको बताने वाला हूँ की cPanel क्या होती है| और हमारे लिए इसकी क्या उपयोगिता है |

दोस्तों जो लोग भी वेबसाइट चलते है या फिर वेब डेवलपमेंट के क्षेत्र में काम करते वो cPanel(What is cPanel in Hindi) के बारे में जरूर जानते होंगे |

cPanel(What is cPanel in Hindi) का पूरा नाम होता है control panel जहाँ से सभी चीज़ो को कण्ट्रोल किया जाता है |

और यह बहुत सामान्य वर्ड है | control panel(What is cPanel in Hindi) किसी भी चीज़ जैसे, मशीन, सॉफ्टवेयर, टूल etc का हो सकता है |

जैसे aeroplane को चलाने के लिए उसका एक अलग cPanel होता है|

ट्रैन चलाने के लिए उसका अपना एक cPanel होता है|

बस उसी तरह से एक वेबसाइट को मैनेज करने के लिए एक cPanel होता है जो क़ि hosting companies प्रोवाइड करती है |What is cPanel in Hindi|

पहले वेब होस्टिंग कंपनी अलग से cPanel(What is cPanel in Hindi) नहीं देती थी बल्कि पहले लोग filezilla जैसे सॉफ्टवेयर का use करके फाइल्स को मैनेज करते थे|

और SQL के लिए एक अलग software होता था मतलब हर चीज़ के लिए एक separate अकाउंट होता था |

बल्कि अगर आज कोई होस्टिंग कंपनी सेपरेट cPanel(What is cPanel in Hindi) नहीं भी देती है|

तो वो यह सारे ऑप्शन होस्टिंग अकाउंट में ही बिल्ड करके देती थी पर अब लगभग सभी वेब होस्टिंग कम्पनीज ने अपने…

… सेपरेट C -पैनल की व्यवस्था कर के रखी है जिसमे कस्टमर अपने वेबसाइट से रिलेटेड सारी चीज़ो को मैनेज कर सकता है|

जैसे की वेबसाइट फाइल्स, वेबसाइट डेटाबेस, वेबसाइट सिक्योरिटी, ईमेल अकाउंट etc .

और इसके लिए उसे अलग से login credential भी मिल जाते है|

और यहाँ पर वह आराम से थर्ड पार्टी यूजर क्रिएट करके उसे लिमिटेड फंक्शनलिटी की एक्सेस दे सकता है |

तो इससे यूजर का होस्टिंग अकाउंट सेपरेट हो जाता है और cPanel अकाउंट अलग |

cPanel के होने से हमें छोटे मोठे updates के लिए अपनी वेबसाइट को filezilla या अन्य सॉफ्टवेयर में ओपन करने की जरुरत नहीं पड़ती है |

और हम अपने C -panel से ही अपने वेबसाइट फाइल्स में होने वाले चेंज को मैनेज कर लेते है|

और उन्हें आसानी से update करके दुबारा save कर लेते है | यह सारा काम बस कुछ clicks में हो जाता है |

अपने cPanel की सहायता से आप कुछ प्रचलित सॉफ्टवेयर जैसे की वर्डप्रेस, joomla ,और blogger पर भी अपनी वेबसाइट बना सकते है|

और अच्छी सी थीम सेलेक्ट करके एक वेबसाइट को बहुत ही काम समय में रेडी कर सकते है |

और फिर उसमे अपना कंटेंट update करके उसे ऑनलाइन लांच कर सकते है |

cPanel हमारे वेबसाइट मैनेजमेंट को बहुत आसान कर देता है |

यहाँ पर हम अपने वेबसाइट से related कुछ ईमेल एकाउंट्स भी क्रिएट कर सकते है और फिर उनके लिए separate मेल बॉक्स प्राप्त कर सकते है |

और आप चाहे तो इन mailbox में ईमेल forwarder लगा कर उन्हें अपने किसी Gmail account अथवा yahoo account पर भी प्राप्त कर सकते है |

cPanel में वेबसाइट की security को लेकर सारे टूल दिए रहते है जैसे की SSL , TLS |

और यहाँ पर आप इन्हे आसानी से configure करके उनकी setting करके अपनी वेबसाइट में उन्हें इम्प्लीमेंट कर सकते है|

और आसनी से अपनी वेबसाइट को सिक्योर बना सकते है |

आप आसानी से किसी भी वेबसाइट फाइल्स को आसानी से upload या डिलीट कर सकते है |

और cPanel से आप आसानी के साथ अपने SQL database को मैनेज कर सकते है |

नयी डेटाबेस स्क्रिप्ट को run कर सकते है और database script को import अथवा export कर सकते है |

तो आपको cPanel को ले कर बिलकुल भी कंफ्यूज नहीं होना है |

कुछ hosting plan में cPanel की फैसिलिटी नहीं भी देते है जैसे क़ि बेसिक वर्डप्रेस होस्टिंग प्लान या अन्य कोई रिलेटेड…

… प्लान, पर यहाँ पर भी आप अपने होस्टिंग अकाउंट से ही अपनी वेबसाइट को आसानी से मैनेज कर सकते है |

कहने का मतलब यह है कई होस्टिंग कंपनी अलग से cPanel नहीं प्रोवाइड करवाती है|

बल्कि वह आपके होस्टिंग अकाउंट में ही ये सारी facility बिल्ड करके देती है जहाँ से आप अपनी वेबसाइट को आसानी से मैनेज कर सकते है |

Web Hosting से रिलेटेड कुछ और अमेजिंग पोस्ट आप नीचे दिए हुए blog लिंक की मदद से पढ़ सकते है:

Web Hosting In Hindi…

How To Update Nameserver Records…

Subdomain vs Addon Domain In Hindi…

Quick Q&A:

Why do you need cPanel? आपको cPanel की जरुरत क्यों होती है?

cPanel important इसलिए होता है क्योकि इसके अंदर hosting और configuration के सभी फीचर्स एक ही जगह मौजूद होते है |

और इसकी मदद से आप एक ही अकाउंट से अपनी websites को आसानी से handle कर सकते है |

और इसके लिए आपको कोई technical knowledge की जरुरत नहीं होती है |

cPanel की मदद से कोई भी non -tech person अपनी websites , domains , emails , security और hosting account के अन्य फीचर्स को आसानी से manage कर सकता है |

What is cPanel in simple words? सरल भाषा में cPanel को समझाइये?

cPanel को हम ‘control panel ‘ के नाम से भी जानते है |

cPanel जो है वो एक interface का काम करता है आपके और आपके hosting account के बीच|

यह एक Linux -based control पैनल होता है|

जिसकी मदद से आप अपनी websites से related हर एक elements को मैनेज और configure कर सकते है |

Is cPanel free or paid for? cPanel फ्री होता है या फिर paid ?

Actually में यह फ्री भी हो सकता है और paid भी |

यह निर्भर करता है कि आप किस hosting account को purchase कर रहे है |

अगर आप ऐसे hosting प्लान को buy करते है जिसमे cPanel facility है तो फिर आप इसे आसानी से use कर पाएंगे|

आजकल normally हर hosting plan के साथ cPanel की facility provide की जाती है |

अब उसके अंदर कितने features और configuration है यह hosting providers पर depend कर सकता है |

Is cPanel a server? क्या cPanel एक सर्वर होता है ?

cPanel को इस प्रकार से डिज़ाइन किया गया है कि वह या तो dedicated server कि तरह या फिर virtual private server की तरह काम कर सकता है |

Where is cPanel used? cPanel का उपयोग कहाँ पर करते है ?

cPanel जो है वो एक Linux -based online graphical user interface (GUI) है |

और इसे हम websites और server management के लिए एक control panel की तरह use करते है |

cPanel की मदद से आप websites publish कर सकते है |
domains को मैनेज कर सकते है |
web फाइल्स को organize कर सकते है |
ईमेल अकाउंट क्रिएट कर सकते है |
इसके अलावा और भी बहुत से configuration आप कर सकते है |

Can cPanel run on Windows? क्या cPanle windows पर run होता है ?

अगर आप के पास internet कनेक्शन है तो फिर आप cPanel को किसी भी web browser पर access कर सकते है |

पर एक server running cPanel को केवल CentOS 7 or CloudLinux मशीन पर ही set up किया जा सकता है |

cPanel जो है उसे windows server अथवा दूसरे linux distro server support नहीं करते है |

What is the difference between cPanel and web hosting? cPanel और web hosting में क्या अंतर होता है ?

देखिये आपको इस को लेकर confuse नहीं होना है |

cPanel , control panel , यह सब एक facility होती है जहाँ पर आप अपनी websites और उसके सभी elements को manage कर सकते है |

यह facility आजकल सभी होस्टिंग प्रोवाइडर देने लगे है |

और इसके लिए आपको कोई अलग से login करने की जरुरत नहीं होती है |

आपके hosting account में ही सारे option मिल जाते है |

अब जहाँ पर आप अपनी website होस्ट करोगे तो फिर उसे मैनेज करने के लिए आपको कोई न कोई option तो दिया ही जायेगा |

आजकल hosting account ही एक तरह से cPanel है वहां पर आप सब कुछ manage कर सकते है |

पहले क्या है डोमेन कही से ख़रीदा, hosting कही से खरीदी , और ये होस्टिंग वाले cPanel किसी और provider के रखते थे |

या फिर user अपने लिए अलग के cPanel buy करता था इसलिए सब कुछ अलग अलग होता था |

पर आजकल लगभग हर hosting provider जो है वो अपने ही hosting अकाउंट पर सब कुछ बेचने लगा है | बस यही अंतर है बांकी कुछ नहीं |

What are the 4 types of hosting? Hosting के प्रकार क्या होते है ?

मुख्यरूप से Hosting चार प्रकार की होती है जो एक website owner को offer की जाती है :

Shared hosting,
VPS (virtual private server) Hosting ,
Dedicated server Hosting ,
Cloud server Hosting .

What are the disadvantages of cPanel hosting? cPanel के disadvantages क्या क्या है ?

cPanel के disadvantages निम्नलिखित है :

1 – cPanel Low stability. The quality of cPanel releases is pretty low.
2 – Lack of flexibility.
3 – Vendor-lock.
4 – Poor security.
5 – Time-consuming.
6 – Web interface.
7 – Uncommon file organization.
8 – Complicated problems logging.

Can we host a website without cPanel? क्या cPanel के बिना हम website host कर सकते है ?

cPanel जो है वो एक web Hosting control panel है जो कि आपको graphical user interface और automation टूल्स प्रोवाइड करता है |

इसकी मदद से आप अपनी वेबसाइट को अच्छे ढंग से मैनेज कर पातें है |

अगर cPanel की facility आपको न दी जाये तो फिर आपको manually अपने सर्वर पर अपनी वेबसाइट को मैनेज करना होगा |

यह सब थोड़ा complex और time कोन्सुमिंज हो सकता है |

Conclusion:

तो दोस्तों आज के इस ब्लॉग पोस्ट(What is cPanel in Hindi) में हमने आपको cPanel से रिलेटेड कुछ बेसिक जानकारी दी है और बताया है कि एक्चुअल में cPanel होता क्या है | वेबसाइट डेवलपमेंट के सन्दर्भ में cPanel अथवा कण्ट्रोल पैनल एक ऐसा डैशबोर्ड होता है जहाँ पर आपकी वेबसाइट और वेबसाइट फाइल्स को mange करने के लिए कई तरह के tools उपलब्ध रहते है | और इनका use करके आसानी से अपनी वेबसाइट को मैनेज कर सकते है |

इस ब्लॉग(What is cPanel in Hindi) को लेकर आपके मन में कोई भी प्रश्न है तो आप हमें इस पते support@a5theory.comपर ईमेल लिख सकते है|

आशा करता हूँ, कि आपने इस पोस्ट What is cPanel in Hindi को खूब एन्जॉय किया होगा|

आप स्वतंत्रता पूर्वक अपना बहुमूल्य फीडबैक और कमेंट यहाँ पर दे सकते है|What is cPanel in Hindi

आपका समय शुभ हो|

Anurag

I am a blogger by passion, a software engineer by profession, a singer by consideration and rest of things that I do is for my destination.