SMTP In Hindi?|SMTP क्या है और कैसे काम करता है?

हेलो दोस्तों आज के इस ब्लॉग पोस्ट(SMTP In Hindi) में मैं आपको SMTP server के बारे में हिंदी में बताने जा रहा हूँ | SMTP का फुल फॉर्म होता है simple mail transfer protocol |

SMTP(SMTP In Hindi) protocol का उपयोग हम email या message को भेजने के लिए करते है जिसे हम local अथवा remote साइट पर भेज सकते है |

हम email को एक particular ईमेल एड्रेस पर send करते है, email address का एक particular format होता है जैसे की test @host .com , test @gmail .com |SMTP In Hindi|

इस email मैसेज का TCP /IP द्वारा एक standard बनाया जाता है जिस standard फॉर्मेट में मैसेज एक client मशीन से दूसरी client मशीन में जाता है |

SMTP को इस बात से कोई लेना देना नहीं रहता है की email user interface से सर्वर में कैसे आएंगे और ईमेल को यूजर कहा पर स्टोर करके रखता है|

यह सब काम ईमेल क्लाइंट का होता है जो कि यूजर की machine पर वर्क करता है |

SMTP server को जैसे ही कोई इमेल अथवा मैसेज मिलता है तो वह मैसेज को TCP connection stabelish करके sender के मेल सर्वर तक पहुंचाने का काम कर देता है |

SMTP protocol के मुख्य रूप से 4 parameter होते है जो की निम्नलिखित है :

Sending mail :

इसमें user एक ईमेल अथवा मैसेज को क्रिएट करता है जिसे उसे सेन्डर को भेजना होता है|

यह एक तरह से पोस्टल मैसेज की तरह ही होता है जिसमे मैसेज और एनवेलप होता है |

envelope :

जैसे की हम envelope के ऊपर generally सेन्डर एड्रेस, रिसीवर एड्रेस और कुछ और इनफार्मेशन को mention करते है|

इसी तरह यहाँ पर भी envelope में यही कुछ इनफार्मेशन रहती है |

Message/मैसेज:

मैसेज के अंदर header और Message body रहती है |

Header के अंदर हम sender , receiver address , subject और कुछ और information रखते है |

और Message body में हम अपना मैसेज लिखते है |

रिसीविंग email :

user agent चेक करता है कि जो sender email एड्रेस है इसका ईमेल बॉक्स है या नहीं |

अगर है तो फिर वह user को inform करता है और पहले email को एक लिस्ट के रूप में शो करता है जहाँ पर यूजर ईमेल कि summary देख सकता है |

Quick Q&A:

Is SMTP secure? क्या SMTP secure है?

वैसे तो SMTP बिना किसी native security के बना होता है |

इसका मतलब यह है कि आपके भेजे गए email को कोई भी आसानी से access अथवा hack कर सकता है |

इसलिए SMTP को secure बनाने के लिए कुछ encryption protocol का उपयोग किया जाता है |

जैसे कि सस्ल(secure socket layer) और TLS (transport layer security)|

Is Gmail SMTP? क्या gmail एक SMTP है ?

हाँ gmail हो या yahoo दोनों के ही अपने अपने SMTP सर्वर है, actually में यह दोनों ही public email server है जो कि बिना किसी चार्ज के आपको email सेंड करने के लिए देते है |

पर यहाँ पर आप एक दिन में limited ईमेल ही सेंड कर सकते है वो भी standard editor पर ईमेल लिखकर |

पर यदि आप gmail SMTP को कुछ ईमेल client से कनेक्ट करके भी ईमेल भेजना चाहे तो आप ऐसा कर सकते है|

जैसे कि आप gmail को thunderbird और outlook से configure करके भी email को सेंड कर सकते है |

और आप इनके SMTP को किसी ESP से भी कनेक्ट करके ईमेल भेज सकते है |

जहाँ पर आप अपने मन के email template design कर सकते है |

अब आप G -Suite की मदद से google SMTP का उपयोग करके भी bulk email send कर सकते हो और apna domain google पर verify कर सकते है |

What is the difference between POP and SMTP email? POP और SMTP में क्या difference होता है ?

SMTP (simple mail transfer protocol ) का काम होता है|

ईमेल क्लाइंट से ईमेल को सेंडिंग सर्वर में लेकर रिसीविंग सर्वर तक भेजना|

और वही दूसरी तरफ pop (post office protocol ) का काम होता है receiving server से email को निकल कर inbox में डाउनलोड करना |

What’s the difference between SMTP and IMAP? SMTP और IMAP में क्या difference होता है ?

SMTP server का काम email को ईमेल client से sending server में लेना और फिर destination सर्वर तक भेजना |

और IMAP protocol का काम ईमेल को receiving सर्वर से retrieve करना और manage करना होता है |

Should I use POP or IMAP? पॉप और ीमाप में से कौन सा प्रोटोकॉल बेहतर है ?

देखिये दोनों का काम receiving server से email को निकलना होता है |

पर अगर आप बहुत सारे device से अपने ईमेल को acccess कर रहे है मतलब कि अपने कंप्यूटर से भी और स्मार्ट फ़ोन से भी तो ऐसी स्थिति में IMAP प्रोटोकॉल बेहतर होता है |

पर अगर आप बहुत सारे email एक ही device से acccess करते है तो फिर वहां पर pop protocol बेहतर है |

और हाँ अगर आप poor Internet connectivity में काम करते है तो भी pop प्रोटोकॉल अच्छा है यहाँ पर आप offline भी ईमेल को acccess कर सकते है |

What is the difference between POP and IMAP? pop और IMAP में क्या difference होता है ?

POP3 एक simple protocol है जो आपके ईमेल को आपके इनबॉक्स से आपके लोकल कंप्यूटर में download करता है |

वही IMAP इससे थोड़ा एडवांस होता है IMAP का उपयोग करके आप अपने mail सर्वर पर सभी folder को एक्सेस कर सकते है |

Is Gmail POP or IMAP? gmail pop का उपयोग करता है या फिर IMAP का ?

gmail के अंदर दोनों IMAP और pop सर्वर्स होते है इसलिए इसे आप अपने local computer अथवा mobile device में configure कर सकते है |

कुछ premium और कुछ free ईमेल provider दोनों IMAP और pop की facility देते है |

पर कुछ free email प्रोवाइडर केवल pop की फैसिलिटी भर देते है |

What is TLS vs SSL? TLS और SSL में क्या अंतर है ?

दोनों ही protocol security के लिए use किये जाते है और यह दोनों ही cryptography protocol है|

और यह communication channel में डाटा को encrypt करके उसकी safty ensure करते है |

यह दोनों ही प्रोटोकॉल client और server के बीच एक secure connection बनाते है |

पर SSL explicit connection form करता है और TLS implicit connection establish करता है |

How long do emails stay on the server? एक email server में कब तक रह सकता है?

अगर हम यहाँ gmail के केस में बात करें तो अगर हम ईमेल को delete forever कर देते है|

और इसे trash फोल्डर से भी डिलीट कर देते है तो भी email google के server में 60 दिनों तक रह सकता है |

और जब हम normal inbox से किसी email को डिलीट करते है तो फिर यह trash folder में 30 दिनों तक रहता है|

और फिर automatically डिलीट हो जाता है |

Where are Gmail SMTP settings? gmail SMTP setup कैसे करते है ?

gmail SMTP सेटअप करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करिये |

You can also go through a few important blog links related to email marketing below:

How to stop email from falling into the user’s spam folder.

See a few best tips for effective email marketing.

Learn Email marketing in Hindi.

30+ Best Email marketing service providers study and reviews.

8 Best Tips for sending a successful email campaign.

Domain Registration vs Domain Hosting In Hindi…

Email को Spam folder में जाने से कैसे रोके?…

Which domain is best for effective email marketing…

What does it mean if your account is suspended?…

How bad do emails impact your email campaign…

SPF और DKIM रिकार्ड्स क्या होते है, कहा पर मिलते है और कहा पर उन्हें रखना होता है ?…

Email marketing क्या है और इसका उपयोग कैसे करते है ?…
How do I check if a sent email ended up in the receiver’s spam box automatically…
हम Email में कितनी बड़ी file attachment भेज सकते है …
Can Yahoo Send Scheduled Emails…
SMTP क्या है और कैसे काम करता है…
Most Common Email Marketing Mistakes In Hindi…
Email Scraping In Hindi…
Email marketing क्या है और इसका उपयोग कैसे करते है…
SPF and DKIM records in Hindi…
5 Free Email Marketing Software…

Conclusion:

तो दोस्तों इस ब्लॉग पोस्ट(SMTP In Hindi) के अंदर हमने SMTP server के बारे में जाना | इसका फुल फॉर्म होता है simple mail transfer protocol | इसका उपयोग हम email को एक server से दूसरे server तक भेजने के लिए करते है | SMTP server TCP /IP protocol की मदद से connection स्टैबलिश करके इमेल को sender से receiver end तक सेंड करता है |

इस ब्लॉग(SMTP In Hindi) को लेकर आपके मन में कोई भी प्रश्न है तो आप हमें इस पते support@a5theory.comपर ईमेल लिख सकते है|

आशा करता हूँ, कि आपने इस पोस्ट SMTP In Hindi को खूब एन्जॉय किया होगा|

आप स्वतंत्रता पूर्वक अपना बहुमूल्य फीडबैक और कमेंट यहाँ पर दे सकते है|

आपका समय शुभ हो|

Anurag

I am a blogger by passion, a software engineer by profession, a singer by consideration and rest of things that I do is for my destination.