VPN In Hindi ?|VPN क्या है और कैसे काम करता है?|
हेलो फ्रेंड्स, आज के इस ब्लॉग पोस्ट(VPN In Hindi) में मैं आपको Virtual private network के बारे में हिंदी में बताने वाला हूँ | इसका short form होता है VPN |
Virtual private network(VPN In Hindi) का उपयोग किस लिए होता है ?
यह एक ऐसा Virtual private(VPN In Hindi) नेटवर्क होता होता है जिसे कुछ limited लोग ही access कर सकते है जिसके पास इस network को access करने की permission रहती है | Virtual private network आपको online सिक्योरिटी और privacy प्रोवाइड करता है |
यह security यह masking का उपयोग करके देता है जिससे आपकी identity पब्लिक नेटवर्क में hide रहती है और पब्लिक इंटरनेट users आपकी identity को identify नहीं कर पाते है और न ही आप के नेटवर्क को access कर पते है |VPN In Hindi|
क्या VPN (Virtual private network ) safe है?
एक्चुअली में Virtual private network के लिए किसी भी तरह से logs मेन्टेन नहीं किये जाते है, कहने का मतलब यह है कि इंटरनेट में या ऑनलाइन चाहे आप कही पर भी visit करें…
… अथवा surf करें आपकी activity logs को मेन्टेन अथवा कही पर स्टोर नहीं किया जता है इसलिए आप VPN नेटवर्क का यूजर करते हुए बहुत ही safe है |
हम Virtual private network कैसे बनाते है ?
Virtual private network सेट करने के लिए आपके computer अथवा android phone के अंदर सेटिंग होती है , जिसका उपयोग करके आप Virtual private network बना सकते है |
और अगर आपको कोई दिक्कत आती है तो आप इंटरनेट पर सर्च करके इस बारे में tutorial देख सकते है कि VPN नेटवर्क कैसे setup किया जाता है |
क्या VPN (Virtual private network ) को बनाने में कोई cost लगती है ?
VPN network बनाने के लिए आपको बहुत सारे प्लान मिल जायेंगे price variation के साथ | अब आप अपने budget और requirement के हिसाब से decide कर सकते है कि कौन सा VPN plan आपको choose करना है | See More ..
Virtual private network के अंदर हम एक तरह से simulation process करते है public Internet network के ऊपर जहाँ पर हम एक Virtual network का environment क्रिएट करते है | और हम यहाँ पर temporary connection stabelish किये जाते है public लाइन्स का उपयोग करके |
और फिर पैकेट्स को इन लाइन्स पर से route किया जाता है ad -hoc basis पर | VPN के दो फंडामेंटल फीचर्स intruder को प्राइवेट नेटवर्क की पहुँच से दूर रखते है और information को encrypt करते है | जिससे कि कोई भी unauthorize पर्सन इसे acces न कर पाए |
Internet की lines का उपयोग करके हम बहुत कम cost में VPN network को क्रिएट कर लेते है क्योकि Internet इतना costly नहीं होता है |
जबकि यह VPN सेटअप ज्यादा कॉस्टली हो जायेगा अगर हम leased communication lines का उपयोग करते है तो | IPsec , Encryption , packet tunneling , firewall VPN network के main operational concepts है |

जबकि VPN कि तीन मुख्य categories intranet , remote access , और extranet utilization के लिए है | जो इंट्रानेट VPN है वो किसी departments और branch office के बीच secure communication provide करवाता है |
जैसे कि आप नीचे दिए हुए fig में देख सकते है, जहाँ पर यह firewall और router के combination से achieve किया गया है | जिसे एक security gateway की तरह refer किया जा सकता है |
यह Internet और various organization के बीच एक interface प्रोवाइड करता है | example के लिए सेल्स एंड मार्केटिंग, फाइनेंस, इंजीनियरिंग and ब्रांच ऑफिस|
जो security gateway होता है वो इंटरनेट और इंट्रानेट के बीच interface प्रोवाइड करवाता है | जैसे कि आप नीचे दिए हुए fig में remote acces VPN concept को देख सकते है | यहाँ पर एक enterprise के मोबाइल और रिमोट वर्कर्स एक VPN के through जुड़े हुए है जो कि Internet का इस्तेमाल कर रहे है |
पर ऐसे situation में authentication कि process बहुत ही क्रिटिकल हो जाती है जो कि accurate और efficient manner में कि जा सके| क्योकि mobile और remote worker same कंपनी के डिफरेंट organization से भी आ सकते है |

इसलिए प्रत्येक डिपार्टमेंट को अपनी एक सेपरेट firewall मेन्टेन करनी होगी confidential information की और ज्यादा प्रोटेक्शन रखने के लिए extranet VPN का use हम corporation और उसके strategic partner , customer , suppliers के बीच करते है|
Quick Q&A:
मोबाइल में VPN क्या होता है? VPN क्या है ?
VPN एक ऐसे Virtual netowrk technology होती है जो की असुरक्षित network को सुरक्षित netowrk में convert कर देती है | और यह network में आपकी location और identity को भी hide करके रखती है | कहने का मतलब यह आपकी identity को पूरी तरह से safe रखती है |
VPN का मतलब क्या होता है?
VPN का फुल फॉर्म होता है Virtual private netowrk , यह आपको एक सुरक्षित netowrk provide करवाती है | और hackers से आपकी location , identity और data को हाईड करके रखती है | कोई भी unauthorize user आपके डाटा को access नहीं कर सकता है |
What is VPN and why do I need it? वपन(VPN) क्या है और हमें इसकी जरुरत क्यों पड़ती है ?
VPN client यूजर को virtual private network में जुड़ने में मदद करता है | और यही actual software होता है जो कि आपके computer , mobile , laptop में install होता है |
जितने भी common और popular ऑपरेटिंग सिस्टम है जैसे एंड्राइड, विंडोज, एंड Ios वो सभी इस VPN client installation के साथ ही आते है |
Is VPN good or bad? VPN का use करना अच्छा है या फिर बुरा?
VPN का use करना एक अच्छा आईडिया है, और इसका use और भी जरुरी हो जाता है अगर आप अपने wifi नेटवर्क को frequently public करते है | VPN आपके डाटा और आपकी identity को प्राइवेट रखता है |
और intruder और hacker से आपके डाटा और communication को save करता है | पर अगर आप किसी फ्री VPN का उपयोग करते है तो फिर यह आपके communication के लिए safe नहीं हो सकता है |
इसलिए हो सके तो फ्री VPN का use करने से बचिए या फिर उस पर कोई भी confidential communication मत करिये | बाकी फ्री की चीज़ तो सभी को पसंद है:)
Does VPN drain the battery? क्या VPN network use करने से बैटरी ज्यादा consume होती है ?
हाँ, अगर VPN नेटवर्क का उपयोग अपने मोबाइल पर कर रहे है तो फिर यह 5 % से 15 % तक आपकी बैटरी को ज्यादा consume करेगा |
Does VPN use data? क्या VPN network Internet data का उपयोग करता है ?
देखिये VPN इंटरनेट का उपयोग करके ही communication करता है | फिर चाहे वो आप किसी wifi नेटवर्क से चला रहे हो या फिर अपने mobile डाटा से |
You can also go through a few more amazing blog links related to computer networks:
VLAN vs Subnet In Hindi…
Supernetting In Hindi In Computer Network…
Subnetting vs Supernetting In Hindi In Computer Network…
Subnet Mask In Hindi In Computer Network…
VPN क्या है और कैसे काम करता है…
Difference Between Internet And Intranet In Hindi…
Compare Ethernet Token Bus and Token Ring In Hindi…
Methods For Framing In Data Link Layer In Hindi…
Token Ring In Hindi…
Bluetooth Network In Hindi…
Conclusion:
तो दोस्तों इस ब्लॉग पोस्ट(VPN In Hindi) में हमने Virtual private network के बारे में हिंदी में जाना और समझा| कैसे हम इस नेटवर्क को बना कर उपयोग कर सकते है | VPN नेटवर्क हमें online security और privacy provide करता है और कोई भी unauthorize users हमारे नेटवर्क को access हीं कर सकता है और न ही हमारी confidential information को देख सकता है | VPN में हमारे नेटवर्क identity पर एक masking होती है जिससे कोई भी हमारी identity का पता नहीं कर पता है |
इस ब्लॉग(VPN In Hindi) को लेकर आपके मन में कोई भी प्रश्न है तो आप हमें इस पते support@a5theory.comपर ईमेल लिख सकते है|
आशा करता हूँ, कि आपने इस पोस्ट(VPN In Hindi) को खूब एन्जॉय किया होगा|
आप स्वतंत्रता पूर्वक अपना बहुमूल्य फीडबैक और कमेंट यहाँ पर दे सकते है|VPN In Hindi|
आपका समय शुभ हो|