Bluetooth Network In Hindi.

हेलो दोस्तों आज के इस ब्लॉग पोस्ट(Bluetooth Network In Hindi) में हम आपको Bluetooth network के बारे में हिंदी में जानकारी देने वाले है | दोस्तों आज के मोबाइल युग में आप में से बहुत से लोग इस नेटवर्क से परिचित होंगे अथवा इसका नाम तो आपने जरूर सुन रखा होगा|

आपने बहुत बार Bluetooth network की मदद से मोबाइल डाटा को सेंड अथवा रिसीव किया होगा अपने दोस्तों के मोबाइल के साथ|Bluetooth Network In Hindi|

पर क्या आप इस Bluetooth network के बारे में ज्यादा जानकारी जानना चाहते है कि यह नेटवर्क क्या होता है और यह कैसे काम करता है और इस network की रेंज क्या होती है |Bluetooth Network In Hindi|

इसी तरह के कुछ प्रश्न जो नीचे दिए गए है के उत्तर हम आपको इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से देने का प्रयास करेंगे|

piconet-scatternet-bluetooth
piconet-scatternet-bluetooth: bluetooth network in hindi

Bluetooth किस टाइप का नेटवर्क होता है ?

Bluetooth जो होता है वो वायरलेस टेक्नोलॉजी के लिए होता है | Bluetooth की मदद से आप एक short डिस्टेंस एरिया में एक डिवाइस से दूसरी डिवाइस में डाटा को शेयर कर सकते है और कम्युनिकेशन कर सकते है |

Bluetooth communication अथवा डाटा ट्रांसफर के लिए UHF रेडियो वेव का उपयोग करता है | वायरलेस LAN की अपेक्षा Bluetooth की डाटा ट्रांसफर स्पीड बहुत ही कम होती है | Bluetooth जो है वो एक पर्सनल एरिया नेटवर्क(PAN) बिल्ड करता है |

क्या Bluetooth एक वायरलेस LAN है ?

हाँ, एक तरह से हम यह कह सकते है कि एक कम दूरी के लिए यह Bluetooth के वायरलेस LAN की तरह ही काम करता है | Bluetooth की मदद से आप एक short distance एरिया के अंदर एक डिवाइस से दूसरी डिवाइस के डाटा को शेयर कर सकते है |

यह technology जो है वो Ad -hoc टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है और इसे हम Ad -hoc pico nets के नाम से भी जानते है | Bluetooth को हम वायरलेस LAN की तरह consider कर सकते है जिसकी रेंज एक लिमिटेड एरिया तक ही होती है |

Bluetooth क्या होता है और इसके टाइप कौन कौन से होते है ?

ब्लूटूथ जो है वो एक Wireless technology है जिसकी मदद से हम दो या दो से ज्यादा devices के बीच डाटा को ट्रांसफर कर सकते है, पर इसका एरिया बहुत ही लिमिटेड होता है | और इस नेटवर्क को हम पर्सनल एरिया नेटवर्क के नाम से भी जानते है |

1994 में क्या होता है की L .M Ericsson नाम की एक कंपनी होती है जिसे यह इंटरेस्ट आता है कि क्यों न एक मोबाइल फ़ोन को दूसरे मोबाइल डिवाइस से कनेक्ट किया जाये वो भी बिना किसी cables के |

इसी तरह चार और कम्पनीज(IBM , Nokia , Intel , Toshiba) मिलकर एक ग्रुप बनाती है SIG (स्पेशल इंटरेस्ट ग्रुप थता i .e , consortium), जिसका उद्देश्य होता है एक ऐसा वायरलेस नेटवर्क डेवेलोप करना जो कि…

… एक शार्ट रेंज में, low पावर और low बजट में एक मोबाइल को दूसरे मोबाइल devices से कनेक्ट कर सके, और इससे उनके बीच डाटा शेयरिंग और कम्युनिकेशन हो सके| इस प्रोजेक्ट को Bluetooth नाम दिया जाता है

वैसे तो इस नेटवर्क को डेवेलोप करने के पीछे main aim तो यह था कि wires और उनके connection से मुक्ति मिल जाये, और बाद में जाके इसका expand भी हुआ और फिर LAN network इंवेंट हुआ जिसकी range और speed दोनों ही ब्लूटूथ से बहुत अच्छी है |

Bluetooth network के दो types होते है piconet और scatternet |

You can also go through a few more amazing blog links related to computer networks:

VLAN vs Subnet In Hindi…
Supernetting In Hindi In Computer Network…
Subnetting vs Supernetting In Hindi In Computer Network…
Subnet Mask In Hindi In Computer Network…
VPN क्या है और कैसे काम करता है…
Difference Between Internet And Intranet In Hindi…
Compare Ethernet Token Bus and Token Ring In Hindi…
Methods For Framing In Data Link Layer In Hindi…
Token Ring In Hindi…
Bluetooth Network In Hindi…

इस ब्लॉग(Bluetooth Network In Hindi) को लेकर आपके मन में कोई भी प्रश्न है तो आप हमें इस पते support@a5theory.comपर ईमेल लिख सकते है|

आशा करता हूँ, कि आपने इस पोस्ट(Bluetooth Network In Hindi) को खूब एन्जॉय किया होगा|

आप स्वतंत्रता पूर्वक अपना बहुमूल्य फीडबैक और कमेंट यहाँ पर दे सकते है|

आपका समय शुभ हो|

Anurag

I am a blogger by passion, a software engineer by profession, a singer by consideration and rest of things that I do is for my destination.