Subnet Mask In Hindi In Computer Network?

हेलो दोस्तों आज के इस blog post(Subnet Mask In Hindi In Computer Network) में हम आपको subnet mask के बारे में हिंदी में विस्तृत जानकारी देने वाले है |

Subnet(Subnet Mask In Hindi In Computer Network) ) एक तरह का network होता है और mask एक तरह का cover अथवा मुखौटा होता है जिससे identity को छुपाया जा सके|

Subnet mask(Subnet Mask In Hindi In Computer Network) का उपयोग TCP /IP protocol द्वारा यह पता करने के लिए किया जाता है कि जो host है वो local Subnet में है या फिर remote network में |

TCP /IP के अंतर्गत IP address में यह फिक्स नहीं होता है की IP एड्रेस का कौन सा पार्ट नेटवर्क की तरह उपयोग होगा और कौन सा पार्ट होस्ट की तरह उपयोग होगा|Subnet Mask In Hindi In Computer Network|

तो जब तक आपको पूरी जानकारी नहीं होती है तब तक हम ऊपर network address और host address को पूरी तरह determine नहीं कर सकते है | Subnet Mask In Hindi In Computer Network|

इस information को एक दूसरे 32 bit के नंबर से पता किया जा सकता है जिसे हम Subnet mask भी कहते है |Subnet Mask In Hindi In Computer Network|

इस example में जो Subnet mask है वो है 255 .255 .255 .0| और अगर आप बाइनरी नोटेशन के बारे में जानते है तो फिर आप इस एड्रेस को ऐसे भी लिख सकते है 11111111 .11111111 .11111111 .00000000 |

IP address और Subnet mask को एक साथ लाइनअप करें तो फिर हम network और host को अलग अलग partition कर सकते है |

11000000.10101000.01111011.10000100 – IP address (192.168.123.132)
11111111.11111111.11111111.00000000 – Subnet mask (255.255.255.0)

यहाँ पर आपको यह पता होना चाहिए कि Subnet mask एड्रेस में जो शुरू के 24 bit (Subnet address में जो सभी 1 होते है ) होते है वो network address होता है और लास्ट के 8 बिट(सबनेट में जो सभी 0 होते है) होते है वो host address होता है |

11000000.10101000.01111011. 00000000 – Network address (192.168.123.0)
00000000.00000000.00000000.10000100 – Host address (000.000.000.132)

तो अब यहाँ पर आपको पता है कि Subnet मॉस्क 255 .255 .255 .0 का उपयोग करके यहाँ पर जो network id होगी वो है 192 .168 .123 .0 , और जो होस्ट एड्रेस होगा वो है 0 .0 .0 .132 |

इसलिए जब भी कोई पैकेट 192 .168 .123 .0 एड्रेस पर आता है(फिर चाहे वो लोकल सबनेट से आये या फिर रिमोट नेटवर्क से) तो यह destination address के तौर पर इस एड्रेस को रखता है 192.168.123.132 |

और आपका कंप्यूटर इसे नेटवर्क से रिसीव करेगा और फिर पैकेट को इस address पर प्रोसेस करेगा|

सामान्यतः सभी decimal Subnet mask को बाइनरी में कन्वर्ट किया जाता है जिनके लेफ्ट में one होते है और राइट में 0 होते है | कुछ और common subnet नीचे निम्नलिखित है :

Decimal Binary 255.255.255.192 1111111.11111111.1111111.11000000 255.255.255.224 1111111.11111111.1111111.11100000

Quick Q&A:

What is a subnet mask and why it is used? Subnet mask क्या होता है और इसका क्या use होता है ?

Subnet का उपयोग हम IP address को दो पार्ट में डिवाइड करने के लिए करते है एक पार्ट होता है होस्ट पार्ट जिसमे हम कंप्यूटर कनेक्ट करते है |

और दूसरा पार्ट होता है नेटवर्क पार्ट जहाँ से ये होस्ट belong करते है |

Why subnetting is needed? subnetting कि जरुरत क्यों होती है ?

देखिये सबनेटिंग कि जरुरत हमें इसलिए होती है|

क्योकि हमारे पास IP address लिमिटेड है और हम हर एक नेटवर्क को denote करने के लिए एक IP address को use नहीं कर सकते है |

इसलिए हमें इन IP address की subnetting करनी पड़ती है और फिर हम इतने सारे नेटवर्क्स को subnetwork कि तरह denote करते है |

What are the 3 major classes of an IP network? IP address की तीन मेजर क्लासेज कौन कौन सी है ?

IP address की तीन मुख्य classes है क्लास A , class B और class C |

क्लास A का सबनेट मॉस्क होता है 255 .0 .0 .0 , class B का सबनेट मॉस्क होता है 255 .255 .0 .0 ., और क्लास C का सबनेट मॉस्क होता है 2555 .255 .255 .0|

What is the loopback IP address? loopback IP address किसे कहते है?

127 .0 .0 .1 को हम लूप बैक IP address कहते है और इसे हम लोकल होस्ट भी कहते है |

इस address पर कोई भी पैकेट सेंड करते है तो फिर वो कही पर नहीं जाता है बल्कि वह लौट कर इसी नेटवर्क अथवा होस्ट पर back हो जाता है |

What is the difference between IPv4 and IPv6? IPv4 और IPv6 में क्या difference है?

IPv4 और IPv6 में डिफरेंस यह है कि IPv4 में 32 bit का IP address होता है और IPv6 में 128 बिट का hexadecimal IP address होता है |

IPv6 में address स्पेस बहुत ज्यादा होता है | IPv6 का हैडर IPv4 के अपेक्षा ज्यादा सिंपल होता है |

networking से रिलेटेड कुछ और blogs आप नीचे दिए गए blog लिंक से पढ़ सकते है |

Subnet Mask In Hindi In Computer Network?

Subnetting vs Supernetting In Hindi In Computer Network?

Supernetting In Hindi In Computer Network?

You can also go through a few more amazing blog links related to computer networks:

VLAN vs Subnet In Hindi…
Supernetting In Hindi In Computer Network…
Subnetting vs Supernetting In Hindi In Computer Network…
Subnet Mask In Hindi In Computer Network…
VPN क्या है और कैसे काम करता है…
Difference Between Internet And Intranet In Hindi…
Compare Ethernet Token Bus and Token Ring In Hindi…
Methods For Framing In Data Link Layer In Hindi…
Token Ring In Hindi…
Bluetooth Network In Hindi…

Quick Q&A:

What is the 255.255 255.0 subnet mask for IP networks? 255.255.255.0 subnet mask से आप क्या समझते है?

यह एड्रेस(255.2555.255.0) जो है वो क्लास C नेटवर्क का subnet mask है|

और इसका मतलब यह होता है कि 24 bits जो है वो network के लिए use की जाएँगी|

What is a subnet mask example? Subnet Mask को example की मदद से समझाइये?

चलिए तो आपको समझाने के लिए हम एक example ले कर चलते है |

आमतौर पर हमारे घर अथवा ऑफिस में जो net हम उसे करते है, उस नेटवर्क का standard Mask होता है 255.255.255.0 |

इस address का मतलब यह होता है कि हम यहाँ पर 254 host बना सकते है|

कहने का मतलब यह है कि यहाँ पर हम 254 usabale IP एड्रेस बना सकते है किसी एक डिफाइंड नेटवर्क में |

और आसान भाषा में कहूं तो यहाँ पर हम 254 इंटरनेट चला पाने वाले डिवाइस को कनेक्ट कर सकते है जैसे कि phones , computers , और दूसरे IT gadgets |

Why is it called a subnet mask? Subnet Mask को Subnet Mask क्यों कहा जाता है?

इसे हम Subnet Mask इसलिए कहते है क्योकि इस Subnet Mask से हम यह पता करते है कि किसी IP एड्रेस का network address क्या है |

और सरल भाषा में कहे तो कोई एक IP address किस network एड्रेस से belong करता है|

और यह पता करने के लिए हम netmask पर bitwise AND ऑपरेशन परफॉर्म करते है |

एक Subnet Mask जो है वो एक 32 bit का नंबर रहता है जो कि IP address को बनाता है|

और उसे network address और host address में divide करता है |

What is 255.255 255.255 used for? 255.255.255.255 address का क्या उपयोग है?

यह address(255.255.255.255) जो है वो broadcast address को रिप्रेजेंट करता है|

और broadcasting के लिए इस address का उपयोग किया जाता है |

Conclusion:

तो दोस्तों इस ब्लॉग पोस्ट(Subnet Mask In Hindi In Computer Network) में हमने Subnet mask के बारे में जाना और समझा| Subnet mask को देखकर ही TCP /IP protocol यह पता लगाता है कि host जो है वो local सबनेट पर है या फिर रिमोट नेटवर्क पर है | मतलब कि पैकेट को लोकल नेटवर्क में डिलीवर करना है या फिर रिमोट नेटवर्क में | सबनेट मॉस्क के पहले 24 बिट नेटवर्क address को denote करते है और लास्ट के 8 बिट host address को denote करते है |

इस ब्लॉग(Subnet Mask In Hindi In Computer Network) को लेकर आपके मन में कोई भी प्रश्न है तो आप हमें इस पते support@a5theory.comपर ईमेल लिख सकते है|

आशा करता हूँ, कि आपने इस पोस्ट(Subnet Mask In Hindi In Computer Network) को खूब एन्जॉय किया होगा|

आप स्वतंत्रता पूर्वक अपना बहुमूल्य फीडबैक और कमेंट यहाँ पर दे सकते है|Subnet Mask In Hindi In Computer Network|

आपका समय शुभ हो|

Anurag

I am a blogger by passion, a software engineer by profession, a singer by consideration and rest of things that I do is for my destination.