Difference Between Internet And Intranet In Hindi|इंटरनेट और इंट्रानेट में अंतर|

हेलो दोस्तों आज के इस ब्लॉग पोस्ट(Difference Between Internet And Intranet In Hindi) में मैं आप लोगो को Internet और intranet के बीच में अंतर बताने जा रहा हूँ वो भी हिंदी में|

Internet सबका नेटवर्क होता है और intranet कुछ खास लोगो के लिए बनाया गया network होता है |Difference Between Internet And Intranet In Hindi|

आप में से बहुत से लोग Internet को तो बखूबी जानते होंगे और इसका use भी कर रहे होंगे |Difference Between Internet And Intranet In Hindi|

इंडिया में जब से jio ने एंट्री मारी है तब से Internet users का base भी बहुत बढ़ गया है |Difference Between Internet And Intranet In Hindi|

और Internet की मदद से बहुत सारे टैलेंट भी बाहर निखर कर आ रहे है चाहे वो blogging से, youtube चैनल अथवा कोई अन्य app |

पर दोस्तों क्या आप intranet के बारे में जानते है |

शायद आप में से बहुत ही कम लोग intranet के बारे में जानते हो | क्योकि ज्यादातर लोग इसका use नहीं करते है |

और जहाँ पर इसका use होता भी है वहां पर लोग इसे Internet ही बोलते और समझते है |Difference Between Internet And Intranet In Hindi|

पर एक्चुअल में Internet और intranet में अंतर होता है |

और आज इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से हम लोग समझेंगे की इनके बीच क्या डिफरेंस होता है |Difference Between Internet And Intranet In Hindi|

Difference Between Internet And Intranet In Hindi:

Internet एक पब्लिक domain या फिर public network होता है जिसे कोई भी कही भी ब्राउज़र की मदद से एक्सेस कर सकता है |

और इसके दूसरी तरफ intranet एक private domain अथवा private network होता है,…

… जो कि एक specific एरिया में कुछ specific लोगो को प्रोवाइड किया जाता है जिससे की वो आपस में communication कर सके|Difference Between Internet And Intranet In Hindi|

example के लिए किसी भी ऑफिस, बैंक, कंपनी, कॉलेज और etc में intranet network काम करता है या फिर setup किया जा सकता है |

जिसका domain सिर्फ उसके campus तक सिमित रहेगा |

और इसकी access भी इसके अंदर काम करने वालो को होगी और बाहर का कोई भी person इसे एक्सेस नहीं कर सकता है |

Internet एक single large loosely coupled network होता है जिसकी मदद से हम कई सरे नेवार्क जैसे की LAN , MAN , और WAN network form करते है |

और intranet जो होता है वो एक private network होता है जैसे कि किसी कंपनी में setup किया गया नेटवर्क जहाँ पर सिर्फ कंपनी…

… के लोग या फिर employee ही इस नेटवर्क को एक दूसरे से communication establish करने के लिए और resources अथवा information शेयर करने के लिए use करते है |

जैसे की हम जानते है की Internet एक बहुत बड़े एरिया में फैला हुआ नेटवर्क है इसलिए इस पूरे नेटवर्क में बहुत कड़ी security प्रोवाइड करना मुश्किल होता है |

और बहुत सारी जगह पर लूप पॉइंट बन जाते है. जहाँ से हैकर और अन्य threat अटैक कर सकते है |

पर intranet नेटवर्क में हम full security maintain कर सकते है क्योकि इसका एरिया और users लिमिटेड रहते है |

यहाँ पर हम कई सरे सिक्योरिटी फीचर use कर सकते है जैसे की firewall जो की incoming और outgoing traffic को filter करता है |

Internet एक ऐसी दुनिया है जहाँ पर millions of computer एक दूसरे से कम्युनिकेशन establish कर सकते है |

और intranet एक ऐसा environment है जहाँ पर एक particular organization के अंदर कुछ चुनिंदा लोग हो आपस में डाटा का आदान प्रदान कर सकते है |

Internet networking का एक complex structure है और जहाँ दूसरी तरग intranet Internet की तरह इतना complex नहीं है |

Internet जो होता है वो एक backbone की तरह होता है जो की सभी प्रकार की network services प्रोवाइड करता है |

और intranet एक नेटवर्क सर्विस प्रोवाइडर है जो की एक particular organization को सर्विस प्रोवाइड करता है |

Quick Q&A:

Does intranet use Internet?| क्या Intranet communication के लिए Internet का उपयोग करता है ?

Intranet Internet protocols जैसे TCP /IP, और FTP का उपयोग करता है |

और जिस तरह से Internet में लोग ब्राउज़र पर वेबसाइट को एक्सेस करते है|

वैसे ही Intranet में भी लोग Intranet hosted website को ब्राउज़र में डाल कर access करते है |

पर इन वेबसाइट को सिर्फ वही access कर पातें है जिनके पास इन Intranet hosted website का access होता है|

अथवा वो इस Intranet network के ही member होते है |

Can you use the intranet without Internet?| क्या आप इंट्रानेट का उपयोग बिना इंटरनेट के कर सकते है ?

हाँ, बिलकुल Intranet network के अंदर पूरी organization का नेटवर्क एक web server में होस्टेड होता है जो कि कंपनी का ही वेब सर्वर होता है |

और इसकी access Intranet networking के through सभी सिस्टम से connected होती है |

एक तरह से यह local server की तरह काम करता है जैसे हम अपने computer में Xampp सर्वर चला कर वेबसाइट बनाते और browser पर test करते है |

Intranet में firewall का भी कोई issue नहीं होता है | तो इसे आप बेशक Internet के बिना चला सकते है |

Which is faster Internet or intranet? Internet और Intranet में कौन ज्यादा fast है ?

Intranet अक्सर Internet कि अपेक्षा 100 से 1000 गुना तक तेज़ चलता है |

क्योकि इसमें band width और platform dependencies issues नहीं होते है |

जबकि Internet में आपको किसी web server को access करने में ये सब problems का सामना करना पड़ सकता है |

Can you access the intranet at home? क्या आप Intranet network को घर से access कर सकते है ?

हाँ आप बिलकुल इसे access कर सकते है | ब

स आपके पास login credentials होने चाहिए फिर आप आसानी से इस Intranet network में login करके इसे access कर सकते है |

आपने आज कल ये देखा या सुना होगा की बहुत से कंपनी के लोग घर पर रह कर वर्क फ्रॉम होम करते है|

और अपने कंपनी पोर्टल अथवा network को वो घर बैठ कर ही access करते है |

हाँ पर हो सकता है की आपको इसके लिए अपनी कंपनी का Intranet software अपने कंप्यूटर सिस्टम में install करना पड़े अगर यह एक cloud based Intranet network नहीं है तो |

What is the difference between an internet intranet and an extra? Internet, Intranet , और Extranet में क्या अंतर होता है?

internet जो है वो public के लिए open होता है, पर बाकी के दोनों जो है वो heavily censored रहते है |

Intranet जो है उसे internet के द्वारा access किया जा सकता है |

पर authentication के लिए आप के पास login details होना जरुरी है|

Extranet जो है वो ज्यादातर businesses और organization के द्वारा उपयोग किया जाता है|

जिससे कि secret information की access को लिमिट किया जा सके|

What is the similarity between the Internet and intranet? internet और intranet में क्या समानताएं होती है?

internet और intranet की समानताएं निम्नलिखित है:

दोनों को ही web browser की मदद से access करते है|

दोनों ही website रखते है, जिनको browser द्वारा access किया जाता है |

intranet के केस में users को अपनी specific hosted website को एक्सेस करने के लिए customized web browser कि जरुरत होती है|

दोनों ही एक जैसी security features का इस्तेमाल करते है | जैसे कि firewall , data encryption को enable और disable करना|

Is WiFi a network or Internet? WIFI एक network है अथवा internet ?

एक WIFI नेटवर्क जो है वो simply एक इंटरनेट connection है |

इस नेटवर्क को घर पे या ऑफिस में कई लोगो द्वारा शेयर किया जा सकता है, जिसके लिए wireless router का उपयोग किया जाता है |

जो wireless router होता है वो सीधे आपके internet modem से connected होता है |

router जो है वो एक hub की तरह काम करता है और internet signal को broadcast करता है |

और इसके आस पास जितने भी WIFI enabled डिवाइस है वो इस नेटवर्क को access कर सकते है |

What is the difference between Internet and Ethernet? internet और ethernet में क्या अंतर है?

इंटरनेट जो है वो पूरे वर्ल्ड में users को एक दूसरे से connect कर सकता है |

इंटरनेट जो है वो एक बहुत बड़ा नेटवर्क होता है |

कोई भी डिवाइस अगर इंटरनेट पर है तो वो ग्लोबल इंफ्रास्ट्रक्चर की मदद से किसी भी देश में अन्य यूजर से बात कर सकता है |

वही दूसरी तरफ ethernet जो है वो एक लोकल एरिया नेटवर्क(LAN ) होता है |

Ethrnet जो है वो एक बहुत ही छोटा नेटवर्क होता है जिसमे कुछ devices एक दूसरे से interconnected होती है |

Is the internet a LAN or WAN? इंटरनेट जो है वो LAN होता है या फिर WAN ?

इंटरनेट जो है उसे wide area नेटवर्क(WAN) consider किया जाता है |

What are the 2 differences between the Internet and intranet? internet और intranet के बीच दो अंतर बताईये?

internet और intranet के बीच दो अंतर निम्नलिखित है:

intranet जो है वो एक प्राइवेट नेटवर्क होता है जिसे किसी organization के specific users ही access कर सकते है |

internet जो है वो एक public network है जिसे वर्ल्ड में कोई भी access कर सकता है|

intranet जो है उसे कुछ specific purpose के लिए setup किया जाता है |

जैसे कि organization के अंदर files अथवा information को शेयर करने के लिए|

You can also go through a few more amazing blog links related to computer networks:

VLAN vs Subnet In Hindi…
Supernetting In Hindi In Computer Network…
Subnetting vs Supernetting In Hindi In Computer Network…
Subnet Mask In Hindi In Computer Network…
VPN क्या है और कैसे काम करता है…
Difference Between Internet And Intranet In Hindi…
Compare Ethernet Token Bus and Token Ring In Hindi…
Methods For Framing In Data Link Layer In Hindi…
Token Ring In Hindi…
Bluetooth Network In Hindi…

Conclusion:

तो दोस्तों इस ब्लॉग पोस्ट(Difference Between Internet And Intranet In Hindi) में हमने Internet और intranet के बारे में basic अंतर को हिंदी में जाना | Internet का उपयोग आज कल सामान्यतः सभी लोग अपने दैनिक जीवन में करते है | जबकि intranet का उपयोग सिर्फ कुछ आर्गेनाइजेशन तक सिमित है | Internet एक public network है जिसका उपयोग कोई भी कही भी कर सकता है. जबकि intranet एक private network है जिसका उपयोग किसी organization के लोग ही कर सकते है जहाँ पर intranet setup किया गया हो |

इस ब्लॉग(Difference Between Internet And Intranet In Hindi) को लेकर आपके मन में कोई भी प्रश्न है तो आप हमें इस पते support@a5theory.comपर ईमेल लिख सकते है|

आशा करता हूँ, कि आपने इस पोस्ट(Difference Between Internet And Intranet In Hindi) को खूब एन्जॉय किया होगा|

आप स्वतंत्रता पूर्वक अपना बहुमूल्य फीडबैक और कमेंट यहाँ पर दे सकते है|Difference Between Internet And Intranet In Hindi|

आपका समय शुभ हो|

Anurag

I am a blogger by passion, a software engineer by profession, a singer by consideration and rest of things that I do is for my destination.