CSMA(Carrier Sense Multiple Access In Hindi) In Hindi. CSMA हिंदी में|

हेलो दोस्तों, आज के इस ब्लॉग पोस्ट(CSMA in Hindi) में मैं आपको बहुत ही इंटरेस्टिंग एंड इम्पोर्टेन्ट प्रोटोकॉल के बारे में बताने जा रहा हूँ|

जिसका नाम CSMA (CSMA in Computer Network)(CSMA in Hindi) है| इसका फुल फॉर्म है , carrier sense multiple access |

आज के इस ब्लॉग पोस्ट(CSMA in Hindi) में हम बहुत ही interesting और useful प्रश्नो को discuss करने वाले है|

जैसे कि What is CSMA used for? What is CSMA CA and how does it work? What are the CSMA access modes?…(CSMA in Hindi)

…What is difference between CSMA CD and CSMA CA? How does CSMA work? What is CSMA and its types?

अलोहा(ALOHA) की तरह यह भी एक collision प्रोटोकॉल(protocol) की श्रेणी में आता है |

इस CSMA प्रोटोकॉल के अंतर्गत कोई भी स्टेशन जो अपने डाटा फ्रेम को ट्रांसमिट करना चाह रहा है|

वो सबसे पहले medium अथवा रास्ते को सेंस करेगा और देखेगा कि कही और कोई डाटा ट्रांसमिशन की…

… प्रोसेस तो नहीं चल रही है अथवा कोई और स्टेशन अपना डाटा फ्रेम ट्रांसमिट तो नहीं कर रहा है |

और अगर medium अभी बिजी होता है तो स्टेशन अपना डाटा फ्रेम ट्रांसमिट करने के लिए वेट करता है |

और जब मध्यम idle या फ्री होता है तब स्टेशन अपना डाटा ट्रांसमिट कर सकता है |

यहाँ पर हम साफ़ देख सकते है, कि यह प्रक्रिया ऐसे networks में बहुत कारगर सिद्ध होगी|

जहा पर एवरेज फ्रेम ट्रांसमिशन टाइम, प्रोपोगेशन टाइम से बहुत ज्यादा होता है |

क्योकि collision वही पर होता है, जहा पर दो एक से ज्यादा यूजर एक साथ या फिर बहुत कम समय अंतराल में फ्रेम ट्रांसमिट कर देते है |

अगर कोई स्टेशन फ्रेम ट्रांसमिट करता है और वह फ्रेम आराम से बिना किसी collision के दूसरे स्टेशन तक पहुँच जाता है|

तब यह सिर्फ इसलिए हो पता है कि सभी दूसरे स्टेशन को इस ट्रांसमिशन के बारे में पता होता है|

इसलिए इसके कम्पलीट होने तक कोई और फ्रेम का ट्रांसमिशन नहीं करता|

CSMA(CSMA CD in Hindi) द्वारा प्राप्त किया गया maximum utilization ALOHA और SLOTTED ALOHA से कही ज्यादा होता है|

CSMA में maximum utilization दो बातों पर निर्भर करता है |

एक तो लेंथ ऑफ़ फ्रेम एंड प्रोपोगेशन टाइम | longer the frame , shorter the propogation time , higher the utilization |

what is CSMA/CD?/ CSMA in Hindi?

CSMA CD का पूरा नाम collision detecttion होता है, इसका काम यह होता है की यह देखता कि नेटवर्क में coliision कहा पर हो रहा है |

जैसे यह किसी भी data collision को detect करता है वैसे ही यह तुरंत उस डाटा का ट्रांसमिशन बंद कर देता है, जिससे कि और टाइम बर्बाद न हो |

what is CSMA/CA?

CSMA CA का फुल फॉर्म होता है collision avoidance , इसका काम collision के पहले का ही होता है|

Collision होने के बाद यह कोई भी काम जैसे कि डाटा रिकवरी या फिर रट्रांस्मिशन नहीं करता |

यह नेटवर्क को हेमशा मॉनिटर करता रहता है और जब भी नेटवर्क idle होता है तब यह डाटा पैकेट का ट्रांसमिशन कर देता है |

CSMA के अंतर्गत हम तीन Algorithm को देखेंगे जो हमें बताती है कि किसी भी स्टेशन को क्या करना चाहिए जब medium बिजी होता है|

1 – Persistent CSMA :

1 -परसिस्टेंट अल्गोरिथम का उपयोग हम ऐसे situation को avoid करने के लिए करते है जहा पर stations को transmission के पहले इंतज़ार करना पड़ता है, चाहे चैनल idle क्यों न हो |

इस algorithm के अंतर्गत एक पैकेट को चैनल में ट्रांसमिट किया जाता है, जिसकी probability 1 होती है |

और यह चैनल को सेंस करता है, अगर चैनल idle होता है तो स्टेशन प्रोबेबिलिटी 1 के साथ इम्मीडिएटली डाटा ट्रांसमिट कर सकता है|

और अगर बिजी होता है तो फिर स्टेशन वेट करता है|

और midium के idle होने कि situation में एक से ज्यादा stations एक साथ ट्रांसमिट करते है|

तो फिर collision होना निश्चित होता है, ऐसी situation में station एक random समय तक इंतज़ार करने के बाद फ्रेम को retransmit करते है|

इस प्रोटोकॉल(1-Persistent CSMA) के तहत स्टेशन medium को सेंस करता है और निम्नलिखित नियमो को फॉलो करता है:

(a) अगर Medium idle है तो ट्रांसमिट करो नहीं तो जो तो step (b) |
(b) अगर Medium बिजी है तो उसे continuously sense करते रहो और जैसे ही Medium idle हो जाये तो तुरंत फ्रेम को ट्रांसमिट कर दो |

non -Persistent CSMA : Non persistent CSMA

कोई भी स्टेशन जो ट्रांसमिट करना चाह रहा है, पहले तो वो मध्यम को सेंस करता है और नीचे लिखे नियमो का पालन करता है|

(a ) अगर Medium idle है तो ट्रांसमिट करो ; goto step(b)
(b ) अगर Medium बिजी है तो तब कुछ समय(probability distribution टाइम और retransmission-delay) के लिए इंतज़ार करिये|

और फिर स्टेप(a ) को रिपीट करिये|

P -Persistent CSMA : P-persistent CSMA

P -Persistent को develop करने के मुख्य कारण यह थें कि, हम collision से उत्पन्न होने वाले interference को कम कर सके|

और throughput को बढ़ा सके| यह 1 -Persistent का एक general case है जिसे slotted चैनल पर apply किया जाता है|

इस protocol के अंतर्गत, अगर कोई स्टेशन फ्रेम ट्रांसमिट करने के लिए रेडी हो जाता है तब और सेंस करने पर चैनल भी idle होता है|

तब यह या तो probability p के साथ पैकेट send करता है या फिर यह एक time slot छोड़ कर packet send करता है with ा probability q = p -1 |

अगर दूसरा time slot भी idle होता है तब स्टेशन या तो probability p के साथ पैकेट भेजता है और दुबारा से defers करता है|

probability q के साथ| यह प्रोसेस तब तक रिपीट होती होती है जब तक या तो पैकेट ट्रांसमिटेड होता रहता है या फिर channel बिजी हो जाता है |

चैनल बिजी होने पर स्टेशन यह assume कर लेता है कि वह पर कोई collision हो गया था|

ऐसी स्थिति में एक रैंडम समय के बाद स्टेशन फिर से ट्रांसमिशन attempt चालू करता है |

एक केस यह भी हो सकता था कि स्टेशन को शुरुआत में ही चैनल busy मिलता तब स्टेशन next स्लॉट के लिए wait करता और फिर से अपनी वही process चालू कर देता है |

यह प्रोसेस collision को कम करने की एक ऐसी विधि है जैसे की non -Persistent और idle time तो कम करने की विधि जैसे कि p -Persistent .

इसके(P-Persistent CSMA) नियम निम्नलिखित है |

(a) अगर medium idle है तब probability p के साथ transmit करो और probability (1 -p) के साथ one time यूनिट डिले करो, यह डिले टाइम यूनिट maximum propogation time के बराबर होती है |

(b) अगर medium busy है तब चैनल को sense करना जारी रखो, जब तक कि वो idle नहीं हो जाता, और इसके बाद रिपीट((a)|

(c). अगर ट्रांसमिशन एक यूनिट टाइम delay होता है तब repeat step (a) |

You can also go through a few more amazing blog links below related to computer networks:

Need Of Network Layer In Computer Network…
What Is Wireless LAN In Computer Networks…
What Is Bluetooth Network…
FDDI Network In Hindi…
What is a Token Ring(802.5) In a Computer network…
What is a token bus in the computer network…
What is Ethernet In Hindi…
Compare Ethernet802.3, Token Bus802.4…
CSMA(Carrier Sense Multiple Access In Hindi) In Hindi…
What is the design issue of the network layer…

Quick Q&A:

What is CSMA and its types? CSMA क्या है और उसके प्रकार explain करिये?

CSMA जो है वो एक नेटवर्क प्रोटोकॉल होता है|

यह CSMA प्रोटोकॉल जो है वो Carrier ट्रांसमिशन का काम करता है और यह MAC लेयर पर ऑपरेट करता है|

यह प्रोटोकॉल इस बात को सेंस करता है कि ट्रांसमिशन के लिए जो शेयर्ड चैनल है वो अभी फ्री है या फिर बिजी|

अगर चैनल ज्यादा बिजी नहीं होता है तो फिर Carrier को ट्रांसमिट किया जाता है|

What CSMA means? CSMA का मतलब क्या होता है?

CSMA का फुल फॉर्म होता है “carrier sense multiple access” |

इसका मतलब यह होता है कि नेटवर्क में मौजूद प्रत्येक नोड नेटवर्क में कोई भी मैसेज भेजने से पहले थोड़ी देर bus अथवा carrier को मॉनिटर करेंगे|

अगर उन्हें बस(carrier) फ्री मिलता है तभी वह अपना मैसेज नेटवर्क में सेंड करेंगे|

What are the 3 types of CSMA protocols? CSMA protocols के कौन कौन से प्रकार होते है?

CSMA protocols के प्रकार निम्नलिखित है:

1-persistent CSMA.
non-persistent CSMA.
p-persistent CSMA.

Where is CSMA used? CSMA का उपयोग कहाँ पर होता है?

Carrier sense multiple access with collision detection जो है वो एक MAC layer protocol है|

और इस protocol का उपयोग early Ethernet technology में होता था लोकल एरिया नेटवर्किंग के लिए|

यह जो है Carrier सेंसिंग का उपयोग करता है Transmission को अलग करने के लिए जब तक और कोई स्टेशन Transmission न कर रहा हो|

Is CSMA a full duplex? क्या CSMA full duplex है?

CSMA /CD जो है वो operative है अगर डिवाइस जो है वो half duplex में काम कर रहा हो|

जैसे कि हम जानते है कि फुल डुप्लेक्स मोड में दोनों तरफ से communication पॉसिबल है|

इसलिए इस सिस्टम में collision का कोई chance ही नहीं है|

और इसे detect करने के लिए कोई भी ऐसे mechanism की जरुरत नहीं है|

Is CSMA CD a full duplex? क्या CSMA /CD full duplex है ?

CSMA /CD प्रोटोकॉल जो है वो half -duplex और full -duplex दोनों ही कम्युनिकेशन medium में ऑपरेशन perform करता है|

What are CSMA and Aloha? CSMA और Aloha में क्या अंतर है?

Aloha और CSMA protocol में बस इतना difference होता है कि:

Aloha protocol जो है वो transmission के पहले यह detect नहीं करता है कि चैनल फ्री है या फिर नहीं |

जबकि CSMA protocol transmission के पहले यह sense अथवा verify करता है कि चैनल फ्री है या busy |

Does TCP use CSMA? क्या TCP protocol CSMA का उपयोग करता है ?

TCP /IP प्रोटोकॉल का फुल फॉर्म होता है Transmission control protocol / Internet protocol |

यह एक layered protocol है जहाँ TCP /IP जो है वो Ethernet के टॉप पर काम करता है CSMA /CD component के साथ|

Is CSMA still used? क्या CSMA का उपयोग अभी भी होता है?

शुरूआती ईथरनेट टेक्नोलॉजी अथवा LANs के समय इसका बहुत जायदा उपयोग होता था|

हलाकि CSMA /CD का अब उपयोग नहीं किया जाता है|

और इसका कारण यह है कि अब के जो modern ईथरनेट नेटवर्क switches और फुल-डुप्लेक्स connections के साथ डिज़ाइन किये गए है|

Do switches use CSMA? क्या switches जो है वो CSMA का उपयोग करते है?

हाँ switches जो है वो अभी भी CSMA /CD को सपोर्ट करते है बैकवर्ड कम्पेटिबिलिटी के लिए|

और कुछ ऐसे केस जहाँ पर अगर auto -negotiation fail हो जाता है|

तो फिर switches जो है वो फिर से हाफ-डुप्लेक्स मोड में काम करते है और फिर वे यहाँ पर CSMA /CD का उपयोग करना चालू कर देते है|

Conclusion:

इस ब्लॉग में हमने CSMA protocol(CSMA in Hindi) के बारे में जाना | और हमने CSMA protocol से related सभी important प्रश्नो को discuss किया जैसे कि What is CSMA used for, What is CSMA CA and how does it work, What are the CSMA access modes, What is difference between CSMA CD and CSMA CA, How does CSMA work, What are CSMA and its types.

इस ब्लॉग(CSMA in Hindi) को लेकर आपके मन में कोई भी प्रश्न है तो आप हमें इस पते a5theorys@gmail.com पर ईमेल लिख सकते है|

आशा करता हूँ, कि आपने इस पोस्ट ‘CSMA(carrier sense multiple access in hindi)/ CSMA in Hindi’को खूब एन्जॉय किया होगा|

आप स्वतंत्रता पूर्वक अपना बहुमूल्य फीडबैक और कमेंट यहाँ पर दे सकते है|

आपका समय शुभ हो|

Anurag

I am a blogger by passion, a software engineer by profession, a singer by consideration and rest of things that I do is for my destination.