What is Ethernet In Hindi?| Ethernet हिंदी में?

हेलो दोस्तों, आज के इस ब्लॉग पोस्ट(What is Ethernet In Hindi) में मै आपको एक important network standard के बारे में बताने वाला हूँ जिसको आप Ethernet(802.3) के नाम से जानते है| Ethernet को Xerox corporation द्वारा 1976 में डेवेलोप किया गया था |

शुरुआत में इसे(ethernet) 100 terminal को 1 K.M केबल के साथ कनेक्ट करने के लिए डेवेलोप किया गया था जिसकी स्पीड 2 .94 Mbps थी| जिसे बाद में अपग्रेड करके 10 Mbps कर दिया था |What is Ethernet In Hindi|

Ethernet network का निर्माण करने का उद्देशय पुराने नेटवर्क में सुधार करके एक ऐसा नेटवर्क बनाना था जो की नेटवर्क लाइन को अच्छे से मैनेज कर सके, जैसे एक एक wire अथवा एक केबल का उपयोग करके बहुत सारे stations एक साथ ट्रांसमिट कर सके |What is Ethernet In Hindi|

Ethernet(What is Ethernet In Hindi) डाटा ट्रांसमिट करने के पहले carrier को sense कर सकता है, कहने का मतलब यह है कि वो sense कर सकता है कि डाटा को ले जाने वाला रास्ता साफ़ है या नहीं है | यह multiple access control protocol (1-Persistent CSMA /CD – Carrier sense multiple access with collision detection) पर based रहता है |

इस टाइप की LAN केटेगरी के अंतर्गत प्रत्येक स्टेशन डाटा ट्रांसमिट करने से पहले cable अथवा carrier को सेंस करता है, और अगर केबल बिजी होती है तो फिर वह उसके idle होने तक इन्तेज़ार करता है और जैसे ही केबल idle होती है वह बिना किसी देरी के डाटा को transmit कर देता है |What is Ethernet In Hindi|

और ऐसे सिचुएशन में अगर एक से ज्यादा स्टेशन transmit करने के लिए तैयार होते है तब दोनों station एक दूसरे कि presence को सेंस कर लेते है और तब बे फिर transmission को रोक देते है और दोनों randomly कुछ millisecond का wait करते है |

और बाद में बे अपने डाटा फ्रेम को रिलीज़ कर देते है | इस तरह से collision कि प्रॉब्लम सोल्वे हो जाती है| पर ईथरनेट नेटवर्क सिस्टम में कोई acknowledgements कि सुविधा नहीं होती है |

IEEE802 .3(Ethernet) को further दो category में डिफाइन किया गया है, एक को हम Baseband कहते है और दूसरे को broadband कहते है |

यहाँ पर base जो है वो एक डिजिटल चैनल(Manchester Encoding) को दर्शाता है | और ब्रॉड(broad) शब्द एनालॉग सिग्नल (PSK Encoding)को represent करता है | digital के लिए 5 standrad और एनालॉग के लिए 1 standrad define किये गए है |

Baseband ट्रांसमिशन का मतलब यह होता है कि , इसमें डाटा बिना किसी carrier के एक चैनल(define by system) के साथ ट्रांसमिट होता है|

IEEE-ethernet
Ethernet(802.3) In Hindi/ ethernet in Hindi

इसके उलट ब्रॉडबैंड में बहुत सारे चैनल जिन्हे अलग अलग frequency band में डिवाइड किया जाता है | broad band signaling कि मदद से हम voice , data एंड video एक साथ(concurrently , at the same time) ट्रांसमिट कर सकते है |

You can also go through the extensive blog related to the token bus, token ring, and ethernet.

What is a token bus….?

Difference between token ring, Ethernet, and token bus networks….?

What is a token ring….?

You can also go through a few more amazing blog links below related to computer networks:

Need Of Network Layer In Computer Network…
What Is Wireless LAN In Computer Networks…
What Is Bluetooth Network…
FDDI Network In Hindi…
What is Token Ring(802.5) In a Computer network…
What is a token bus in the computer network…
What is Ethernet In Hindi…
Compare Ethernet802.3, Token Bus802.4…
CSMA(Carrier Sense Multiple Access In Hindi) In Hindi…
What is the design issue of the network layer…

इस ब्लॉग(What is Ethernet In Hindi) को लेकर आपके मन में कोई भी प्रश्न है तो आप हमें इस पते a5theorys@gmail.com पर ईमेल लिख सकते है|

आशा करता हूँ, कि आपने इस पोस्ट ‘What is Ethernet In Hindi‘ को खूब एन्जॉय किया होगा|

आप स्वतंत्रता पूर्वक अपना बहुमूल्य फीडबैक और कमेंट यहाँ पर दे सकते है|

आपका समय शुभ हो|

Anurag

I am a blogger by passion, a software engineer by profession, a singer by consideration and rest of things that I do is for my destination.