Site icon A5THEORY

Spam Email In Hindi: Email को Spam folder में जाने से कैसे रोके?

stop email to land in spam folder

stop email to land in spam folder

हेलो फ्रेंड्स, आज के इस ब्लॉग पोस्ट(Spam Email In Hindi) में मैं आपको spam Email के बारे में बताने वाला कि Email को कस्टमर के spam folder में जाने से कैसे रोके, बहुत से Email marketing user इस बात को लेकर परेशान रहते है की उनके Email कस्टमर के spam फोल्डर में जाते है, जबकि उन्हें inbox में जाना चाहिए|

इससे होता यह है की बहुत सारे Email कस्टमर द्वारा देखे ही नहीं जाते क्योकि वो spam folder में होते है | और बहुत कम लोगो की आदत होती है की वो अपना spam folder daily चेक करे|(Spam Email In Hindi)

और चूकि ईमेल spam folder में लैंड होता है तो उनका मोबाइल पर नोटिफिकेशन भी नहीं आता है | वैसे भी बहुत सारे यूजर अपना Email account डेली कम ही चेक करते है | और चेक करते भी है तो वो spam folder में कभी कभी चेक करते है |Spam Email In Hindi|

और ज्यादातर तो उन्हें डिलीट ही कर देते है, क्योकि उन्हें लगता है की वो सब spam Email है | और इस तरह वो कुछ genuine और अच्छे emails को भी एक साथ डिलीट कर देते है |Spam Email In Hindi|

आज के दौर में यह प्रॉब्लम ज्यादातर Email marketer के साथ होती है | और अगर Email marketer नया है तब तो इस बात के चांस बहुत है कि वह इस प्रॉब्लम को शुरुआत में जरूर फेस करेगा|Spam Email In Hindi|

क्या सही ESP(Email Service Provider) का चुनाव इस प्रॉब्लम को solve कर सकता है ?

दरअसल यह एक बहुत ही बड़ी ग़लतफहमी है कि अगर हम बेस्ट ESP का चुनाव करे तो हमारे सभी Email inbox में लैंड करेंगे| बल्कि ऐसा कुछ भी नहीं है | हाँ ESP के केस में यह जरूर हो सकता है कि कुछ ESP में features ज्यादा है और कुछ एसप में features कम है |

ESP का काम होता है कि वो आपके ईमेल को SMTP कि हेल्प से आपकी Email list पर send करे| हाँ ईमेल sending speed आपके SMTP सर्वर पर depend कर सकती है, जैसे कुछ कि थोड़ी कम और कुछ कि थोड़ी ज्यादा हो सकती है |

पर कोई भी ESP आपको पूरी तरह assure नहीं कर सकता कि आपके सभी Email यूजर के inbox में ही लैंड करेंगे|

तो यह किस चीज़ पर depend करता है कि ईमेल inbox में ही land करे?

Actually यह आपकी Email sending practice पर depend करता है | आपकी जितनी अच्छी और सटीक Email sending practice होगी, आपको उतना अच्छा Email inbox रेट मिलेगा| फिर भी 100 % inboxing कि गारंटी कोई भी नहीं ले सकता, क्योकि soft bounce Email पर किसी का बस नहीं हो सकता |

फिर भी अगर आपकी Email sending practice अच्छी है| और आप एक सही Email sending प्रोसेडूरे फॉलो कर रहे हो तो आपके ज्यादा से ज्यादा Email user के inbox में लैंड करेंगे| और इस Email sending parctice में identity verification जैसे कि domain एंड Email verification और ईमेल content का बहुत ही important role होता है |

आपने कभी सोचा है कि जब हम gmail , yahoo या फिर किसी अन्य public Email कि हेल्प से ईमेल भेजते है तो वो हमेशा inbox में ही लैंड होते है?

पहली बात तो यह public Email बल्क में ईमेल भेजना allow ही नहीं करते, पर अभी के टाइम में बहुत से public Email provider ने अपने कुछ business plan रिलीज़ किये है जैसे कि G -Suite , जिनकी मदद से आप gmail पर अपने custom domain को verify करके Email सेंड कर सकते हो| फिर भी उनके Email sending रेंज अभी बहुत अधिक नहीं है |

हम जब gmail से मेल भेजते है तो gmail .com domain का उपयोग करते है, जो कि एक public domain है| इसके verification का पूरा control gmail handle करता है | और यह Email content के verification के मामले में बहुत ही strict होता है | और worst केस में यह आपका अकाउंट भी suspend और terminate कर सकता है |

आप जितना ज्यादा transparent होंगे आपको receiver SMTP server से उतना ही अच्छा रिस्पांस मिलेगा| अगर आपका ईमेल, domain verified होगा और आपका Email content गाइड लाइन के अंतर्गत होगा तो आप हमेशा ही अच्छा इनबॉक्स रेट पाएंगे | और इसमें कोई खास दिमाग लगाने की जरुरत नहीं|

वैसे सभी ESP , ISP के द्वारा दी गयी guideline को फॉलो करते है और उसी के according user को Email सेंड करने के लिए देते है पर फिर भी ISP अपने हिसाब से guide line को चेंज या update करता रहता है|

इसलिए अपने एन्ड पर आप सिर्फ अपने verification और content एवं ESP द्वारा पोर्टल पर दिए जाने वाले सभी important features जैसे की webhook configuration को सही तरह से मैनेज करके अधिकतम inbox रेट पा सकते है |

एक और ध्यान देने वाली बात यह है कि जब भी आप किसी भी ESP का use करके Email send करोगे, चाहे वो थर्ड पार्टी email list हो या आपकी खुद की subscriber list हो, उसमे कुछ न कुछ spam और bounce Email जरूर मिलेंगे|

इसलिए इन spam bounce Email को collect करने के लिए आपको webhook point जरूर configure करके रखना है, जिससे के आप ये सब bounce और spam ईमेल collect कर सके और उन्हें अपनी list से हटा सके|

वैसे भी अगर आपने spam एंड bounce Email configuration or webhook configuration कर के रखा होगा तो next Email sending के टाइम ESP उन्हें Email send नहीं करेगा, और वो खुद व खुद लिस्ट से हटा दिए जायेंगे|

बड़ी बड़ी e -commerce कंपनी के countless emails daily दुनिया भर के लोगो को भेजे जाते है, तो वो इमेल्स हमेशा ही inbox में क्यों आते है ?

अगर आप एक small business owner है या फिर Email marketing के नए नए यूजर है तो आपको यह सब बातें सोच कर कुछ भी हासिल नहीं होगा| बेहतर है की आप अपनी best Email sending practice करके ही अपने बिज़नेस को बढ़ाये|

ये जो भी बड़ी बड़ी कंपनी होती है वो एक मुकाम हासिल कर चुकी होती है और वो ESP के साथ साथ ISP को भी manage करने में सक्षम होती है | इसलिए small business owner या नए इमेल marketing user को इन सब बातों में नहीं पड़ना चाहिए|

You can also go through a few important blog links related to email marketing below:

How to stop email from falling into the user’s spam folder.

See a few best tips for effective email marketing.

Learn Email marketing in Hindi.

30+ Best Email marketing service providers study and reviews.

8 Best Tips for sending a successful email campaign.

Domain Registration vs Domain Hosting In Hindi…

Email को Spam folder में जाने से कैसे रोके?…

Which domain is best for effective email marketing…

What does it mean if your account is suspended?…

How badly do emails impact your email campaign…

SPF और DKIM रिकार्ड्स क्या होते है, कहा पर मिलते है और कहा पर उन्हें रखना होता है ?…

Email marketing क्या है और इसका उपयोग कैसे करते है ?…
How do I check if a sent email ended up in the receiver’s spam box automatically…
हम Email में कितनी बड़ी file attachment भेज सकते है …
Can Yahoo Send Scheduled Emails…
SMTP क्या है और कैसे काम करता है…
Most Common Email Marketing Mistakes In Hindi…
Email Scraping In Hindi…
Email marketing क्या है और इसका उपयोग कैसे करते है…
SPF and DKIM records in Hindi…
5 Free Email Marketing Software…

Conclusion: Spam Email In Hindi

तो कुल मिलाकर बात यह है कि आप एक dedicated IP खरीद कर अपना अकाउंट किसी भी reputed ESP जो कि आप के बजट में भी हो के साथ क्रिएट करिये और फिर अपना Email domain verify करने के बाद अपने spam एंड bounce webhook point को कोन्फ़िगरे करिये|Spam Email In Hindi|

Email सेंड करने के पहले हमेशा list को clean करिये, अगर आपके ESP में list clean facility है तो अच्छी बात नहीं तो third party Email list cleaner से ईमेल clean कर सकते है |Spam Email In Hindi|

चाहे आपकी Email list थर्ड पार्टी को हो या आपके खुद के सब्सक्राइबर हो लिस्ट क्लीन हमेशा करना है ईमेल सेंड करने के पहले| और आपके ESP अकाउंट में जो भी जरुरी अकाउंट सेटअप सम्बन्धी गाइडलाइन्स हो उनको हमेशा पूरा करिये |Spam Email In Hindi|

अपने Email content को हमेशा अच्छा बनाइये | अगर आप यह सब करते है तो 90 -97 % आपके ईमेल inbox में लैंड करंगे और आपका Email delivery रेट बहुत ही अच्छा होगा |Spam Email In Hindi|

इस ब्लॉग(Spam Email In Hindi) को लेकर आपके मन में कोई भी प्रश्न है तो आप हमें इस पते a5theorys@gmail.com पर ईमेल लिख सकते है|

आशा करता हूँ, कि आपने इस पोस्ट(Spam Email In Hindi) को खूब एन्जॉय किया होगा|

आप स्वतंत्रता पूर्वक अपना बहुमूल्य फीडबैक और कमेंट यहाँ पर दे सकते है|

आपका समय शुभ हो|

Exit mobile version