Site icon A5THEORY

Transactional Email vs Marketing Email In Hindi.

transactional email vs marketing email

transactional email vs marketing email

हेलो फ्रेंड्स, आज के इस ब्लॉग पोस्ट(Transactional Email vs Marketing Email In Hindi) में मै आपको बताने वाला हूँ की, transactional and marketing email में क्या difference होता है | यह जानकारी उन लोगो के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है जो email marketing की फील्ड में काम कर रहे है या फिर करने की सोच रहे है |

Transactional vs Commercial email..?/ Transactional Email vs Marketing Email In Hindi

और अगर आप email marketing की field में बिलकुल भी नहीं है, या फिर कभी भी इसका उपयोग नहीं करते, फिर भी यह जानकारी knowledge के हिसाब से बहुत important है, क्योकि आज कल डिजिटल युग में हमें कभी न कभी ईमेल से काम पड़ ही जाता है|Transactional Email vs Marketing Email In Hindi|

तो यहाँ इस ब्लॉग में mainly हम देखेंगे कि transaction email , marketing email से किस तरह different होते है | transaction ईमेल के नाम से ही स्पष्ट होता है कि जब भी हम कोई transaction करते है|Transactional Email vs Marketing Email In Hindi|

जैसे कि किसी भी website से कुछ purchase करते है या फिर sell करते है तब हमें एक confirmation आता है, जिसमे हमारी purchase या sale का बिल आता है, जिसमे purchase या sale से रिलेटेड सारी जानकारी होती है |Transactional Email vs Marketing Email In Hindi|

एक और example देखें तो , जब हम किसी भी website में subscribe फॉर्म भरते है या फिर या registration करते है तब भी हमें email confirmation के लिए ईमेल आता है, तो इस तरह के सभी ईमेल जिसमे transaction और other process से related single notification आते रहते है, इस तरह के ईमेल को हम transaction email कहते है|


दूसरी साइड, email marketing के अंतर्गत हम अपने product और services को बेचने के लिए बहुत सरे यूजर को एक साथ ईमेल करते है| यह product और services online भी हो सकती है और off line भी हो सकती है| पर इनका promotion करने के हम email…

marketing का यूज़ कर सकते है, अपने product का promotion , और उसे बेंच या खरीद सकते है | इस तरह कि bulk emailing को हम email marketing कहते है और इस प्रोसेस में भेजे या रिसीव करने वाले ईमेल को marketing email कहते है |

तो सीधे तरीके से इसे हम ऐसे समझ सकते है कि transactional email में एक बार में एक ईमेल भेजा जाता है या फिर जब कोई transaction या event परफॉर्म होता है, तब ईमेल सेंड होता है, ज्यादातर ट्रांसक्शन ईमेल automatic होते है|

दूसरी तरफ marketing ईमेल में किसी product या service के प्रमोशन के लिए एक साथ बहुत सारे email भेजे जाते है | अब आपके दिमाग में एक प्रश्न और आ सकता है कि ये सब ईमेल भेजने के लिए हम किस चीज़ का उपयोग करते है? क्या हम Gmail , yahoo का उपयोग करके ये ईमेल भेजते है ?

इसका जबाब है नहीं, generally ऐसे ईमेल भेजने के लिए हम Gmail या yahoo का उपयोग नहीं करते, क्योकि ये public email service provider है और इनकी कुछ limitations है, जैसी कि GUI डिज़ाइन और ईमेल sending capacity एंड many other facilties which एस important in marketing email are not provided by These email service provider .

इन सर्विसेज का उपयोग आमतौर पर हम friends communication और official communication में करते है . जबकि अब आप Gmail SMTP का उपयोग करके बहुत सारे इमेल्स एक साथ भेज सकते है पर फिर भी email design अच्छी बनाने के लिए आप को कोई न कोई ESP(Email Service Provider) का सहारा तो लेना ही पड़ेगा.

इस तरह के email send करने के लिए हम ESP (email servic provider का उपयोग करते है) जिसकी मदद से हम बहुत अच्छे email template design कर सकते है, और लगभग सभी ESP provider third party SMTP add karne की फैसिलिटी भी देते है |

कहने का मतलब यह है कि बहुत सरे ESP ऐसे होते है जिनमे SMTP builtin होता है और हमें कोई भी third party SMTP purchase नहीं करना पड़ता, पर अगर आप ESP द्वारा provide कराये गए SMTP कि सर्विस से खुस नहीं हो तो आप कोई भी third party SMTP का उपयोग अपने ESP के साथ कर सकते हो|

You can also go through a few important blog links related to email marketing below:

How to stop email from falling into the user’s spam folder.

See a few best tips for effective email marketing.

Learn Email marketing in Hindi.

30+ Best Email marketing service providers study and reviews.

8 Best Tips for sending a successful email campaign.

Domain Registration vs Domain Hosting In Hindi…

Email को Spam folder में जाने से कैसे रोके?…

Which domain is best for effective email marketing…

What does it mean if your account is suspended?…

How bad do emails impact your email campaign…

SPF और DKIM रिकार्ड्स क्या होते है, कहा पर मिलते है और कहा पर उन्हें रखना होता है ?…

Email marketing क्या है और इसका उपयोग कैसे करते है ?…
How do I check if a sent email ended up in the receiver’s spam box automatically…
हम Email में कितनी बड़ी file attachment भेज सकते है …
Can Yahoo Send Scheduled Emails…
SMTP क्या है और कैसे काम करता है…
Most Common Email Marketing Mistakes In Hindi…
Email Scraping In Hindi…
Email marketing क्या है और इसका उपयोग कैसे करते है…
SPF and DKIM records in Hindi…
5 Free Email Marketing Software…

और कुछ ESP ऐसे भी हो सकते है जो सिर्फ आपको email template design करने, और सभी ईमेल stats देखने कि सुविधा दे पर, SMTP आपको third party का ही यूज़ करना पड़े|Transactional Email vs Marketing Email In Hindi|

इस ब्लॉग(Transactional Email vs Marketing Email In Hindi) को लेकर आपके मन में कोई भी प्रश्न है तो आप हमें इस पते a5theorys@gmail.com पर ईमेल लिख सकते है|

आशा करता हूँ, कि आपने इस पोस्ट ‘Transactional Email vs Marketing Email In Hindi’ को खूब एन्जॉय किया होगा|

आप स्वतंत्रता पूर्वक अपना बहुमूल्य फीडबैक और कमेंट यहाँ पर दे सकते है|Transactional Email vs Marketing Email In Hindi|

आपका समय शुभ हो|

Exit mobile version