WordPress Plugins In Hindi/ WordPress plugins क्या होते है?/

हेलो दोस्तों आज के इस ब्लॉग पोस्ट(WordPress Plugins In Hindi) में मैं आपको बताने जा रहा हूँ कि WordPress plugins क्या होते है(WordPress Plugins In Hindi) और इनका use हम कैसे कर सकते है ?.

आपकी WordPress वेबसाइट में चाहे कोई भी डिजाइनिंग and coding फंक्शनलिटी add करनी हो WordPress plugins उसे बड़े रोचक ढंग से और बहुत ही आसानी से पूरा कर देते है | WordPress Plugins In Hindi|

जैसा कि लगभग बहुत से ऑनलाइन वेबसाइट का काम करने वाले लोग जानते है कि WordPress blogging करने के लिए एक बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म है, जिसमे बहुत सरे फीचर्स होते है| WordPress Plugins In Hindi|

अगर कोई बंदा बिलकुल भी टेक्निकल स्किल नहीं जानता है तो वो भी WordPress को बहुत ही आसानी से चला सकता है |

WordPress software में बहुत सरे टूल्स होते है जो कि इसके एडमिन पैनल से देखे जा सकते है |

इन टूल्स कि मदद से WordPress को हैंडल करना बहुत ही आसान हो जाता है |

इन्ही टूल्स में एक बहुत ही इम्पोर्टेन्ट टूल WordPress plugins होता है जिसकी मदद से हम अपनी वेबसाइट में बहुत सारी functionality को जोड़ सकते है |

आज के इस ब्लॉग में हम WordPress plugins के बारे में चर्चा करने वाले है |

WordPress plugins क्या होते है ?

दोस्तों WordPress या इसके जैसे बहुत सरे blogging website platform के आने से पहले हम लोग सिंपल वेबसाइट बना कर उसे सर्वर स्पेस में अपलोड कर देते थे |

और जब हमें वेबसाइट में कोई भी छोटा या बड़ा चेंज करना होता था तब हम उसे मैन्युअली कोड करके इम्प्लीमेंट करते थे|

इस प्रोसेर्स में हमारा टाइम और मेहनत दोनों ही लगती थी |

जैसे कि उदाहरण के लिए अगर हमें अपनी वेबसाइट में कोई पेमेंट गेटवे use करना है तब हमें पहले के टाइम में इसे पूरा कोड…

… द्वारा करना पड़ता था और फिर खुद ही इसकी टेस्टिंग करनी पड़ती थी |

पर अगर आज के टाइम में हम देखे तो इस काम को करने के लिए बहुत ही सारे WordPress plugins उपलब्ध है |

और इन WordPress plugins कि मदद से आप सिर्फ कुछ ही देर में यह काम पूरा कर सकते हो|

और तुरंत ही पेमेंट लेने का काम स्टार्ट कर सकते हो | WordPress plugins इसे बहुत ही आसान बना देता है |

और अगर आप एक WordPress plugin से संतुष्ट नहीं है तो आप और भी कई सारे WordPress plugins को बारी बारी से try कर सकते हो |

इनमे बहुत सारे WordPress plugins फ्री होते है और कई सारे पेड plugins होते है |

वैसे ज्यादातर आप सभी plugins को फ्री में install एंड activate कर सकते है और उनकी बेसिक functionality को use कर सकते है…

… पर अगर आप उनके advance features को use करना चाहे तो फिर आपको उसके लिए उनके premium plan परचेस करने पड़ेंगे |

यहाँ पर हमने सिर्फ एक एक्साम्प्ले कि मदद से आपको समझाया है कि WordPress plugins से आप कैसे अपने काम को आसान बना सकते हो |

WordPress site में content के अलावा आप लगभग सभी advanced एंड basic functionality जो कि एक वेबसाइट में होती है|

वो आप सभी WordPress plugins की मदद से प्राप्त कर सकते है वो भी बस कुछ की मिनट में |

WordPress plugins को इनस्टॉल कैसे करते है ?

WordPress plugins को install करना एक बहुत ही आसान प्रक्रिया है |

जैसे ही आप अपने WordPress अकाउंट में लॉगिन करंगे तो आप वह लेफ्ट साइड में अपने एडमिन पैनल को देखेंगे |

वह पर आपको plugins का एक ऑप्शन दिखेगा |

जैसे हो आप plugins पर अपना माउस ले कर जायेंगे तो तो आपको नया plugin add करने करने का ऑप्शन आएगा|

अगर आप plugins पर क्लिक कर देते है तो भी नया plugin add करने का ऑप्शन आपको स्क्रीन में ऊपर लेफ्ट साइड की तरफ दिखाई देगा |

जैसे ही आप इस पर क्लिक करते है तो आपको नए plugins add करने वाली स्क्रीन दिखाई देगी |

यहाँ पर आपको एक सर्च बॉक्स भी दिखाई देगा | इस सर्च बॉक्स में आप जो भी WordPress plugin ऐड करना चाह रहे है उसे लिख कर आप enter कर दे|

जैसे ही आप enter करेंगे तो आप को बहुत सारे WordPress plugins दिखना चालू हो जायेंगे |

और अब आप इन में से कोई भी plugin को टेस्ट करने के लिए इनस्टॉल और एक्टिवटे कर सकते है जिसका ऑप्शन हर एक plugin विंडो में दिखाई देगा |

अगर आपको इनस्टॉल किया हुआ WordPress plugin अच्छा नहीं लगा तो आप उसे uninstall अथवा delete कर कोई दूसरा plugin भी इनस्टॉल और एक्टिवटे कर सकते है |

अगर आपको यह प्रोसेस अच्छी तरह समझ नहीं आयी है तो आप नीचे दी हुई लिंक पर क्लिक करके इस प्रोसेस को अच्छी तरह से समझ सकते है |

Step by step extensive procedure for installing WordPress plugins…

wordpress से related कुछ और exntensive blogs नीचे दी गयी ब्लॉग लिंक की मदद से पढ़िए:

5+ Best Login WordPress Plugins free and paid…

5+ Best Forum WordPress Plugins…

5+ Best Security WordPress Plugins…

5+ Best Social Media WordPress Plugins…

5+ Best SSL WordPress Plugins…

3+ Best SEO WordPress Plugins…

5+ PayPal WordPress Plugins…

5+ Best Chat WordPress Plugins…

5+ Best Google Analytics WordPress Plugins…

5+ Best Backup WordPress Plugins…

5+ Best Booking WordPress Plugins free and paid…

5+ Best Gallery WordPress Plugins free and paid…

5+ Best SEO WordPress Plugins free and paid…

Install WordPress Plugin…

Quick Q&A:

Why do I need WordPress plugins? हमें WordPress Plugins की जरुरत क्यों होती है?

Plugins जो है वो एक WordPress website के building blocks होते है |

यह Plugins आपकी वेबसाइट में important functionality अथवा features को add करने में काम आते है |

Plugins के कुछ उपयोग आप नीचे देख सकते है :

अपनी वेबसाइट में आप contact form को add कर सकते है |
SEO को improve करने के लिए आप Plugins का उपयोग कर सकते है |
site speed को बढ़ा सकते है |
online store create कर सकते है |
email opt -in offer कर सकते है |

ऐसे बहुत सरे काम है जो आप अपनी वेबसाइट में प्लगिन्स की मदद से कर सकते है |

What is a plugin for a website? एक वेबसाइट के लिए plugin क्या होता है ?

Plugins जो है वो एक software program होता है जो की एक नया फीचर्स हो सकता है अथवा एक existing functionality का extension भी हो सकता है |

Plugins का उपयोग अक्सर उन websites में होता है जो कि Content management system के साथ build की जाती है |

Content management system होते है Bigcommerce, WordPress, Jooomla , ड्रपल…etc |

Plugins जो है वो एक business owner और website visitors दोनों के लिए सुविधाजनक होते है |

What is the WordPress plugin and theme? WordPress plugin और theme क्या होते है ?

WordPress Plugins यह control करते है कि आपकी वेबसाइट कैसे फंक्शन करेगी |

और WordPress theme यह सुनिश्चित करेगी कि आपकी वेबसाइट कैसे दिखेगी|

WordPress theme में कई सारे design elements होते है जैसे कि page layout , colors , और fonts |

आप एक साथ कई सारे Plugins को एक साथ activate कर सकते है |

पर theme के case में आप एक समय में केवल एक theme को activate कर use सकते है |

Why are plugins used? Plugins का उपयोग क्यों करते है ?

Plugins को हम add -on अथवा extension के नाम से भी जानते है |

Plugins actual में computer सॉफ्टवेयर प्रोग्राम्स होते है जो कि होस्ट प्रोग्राम में एक नया फंक्शन add करते है |

और ये सॉफ्टवेयर प्रोग्राम होस्ट प्रोग्राम को बिना alter किये यह execution करते है |

Plugins का उपयोग CMS websites के अलावा digital ऑडियो, वीडियो, और वेब ब्राउज़िंग में व्यापक तौर पर किया जाता है |

Plugins जो है वो प्रोग्रामर को होस्ट प्रोग्राम अपडेट करने के लिए enable करता है |

और यह सब होते समय यूजर प्रोग्राम environment का उपयोग जारी रख सकता है |

What is type of plugin? Plugin कितने प्रकार के होते है?

प्लगिंस मुख्यतः तीन प्रकार के होते है, और सामान्यतः extensions के लिए उपयोग होते है :

backends,
datasources ,
processors.

What is plugin in SEO? SEO Plugin क्या होते है ?

SEO Plugins जो है वो content management systems, browsers, and software solutions के लिए extension modules होते है|

SEO Plugins जो है वो special tasks और functions के द्वारा source software के scope को बढ़ाते है |

और यह activity सीधे search engine optimization, web analysis, online marketing, अन्य aspects को affect करती है |

How to create a plugin? Plugin को कैसे बनाते है ?

Plugin को create करने के steps निम्नलिखित है:

Step 1: Do Some Research and Planning. There are thousands of tools in the WordPress Plugin Directory.
Step 2: Set Up a Testing Environment.
Step 3: Create the Plugin File.
Step 4: Add Code to Your Plugin.
Step 5: Test Your Plugin.
Step 6: Distribute Your Plugin.

What is the difference between a plugin and an extension? Plugin और extension में क्या अंतर होता है?

Extensions का उपयोग हम किसी website की functionality को extend /modify करने के लिए करते है |

जबकि Plugins जो है वो एक particular टास्क अथवा set of tasks करने के लिए design किया जाते है |

Plugins आमतौर पर added functionality प्रोवाइड करते है |

जैसे कि किसी user को वेबसाइट में लॉगिन करने के लिए allow करना अथवा किसी वेबसाइट में e-commerce capabilities को जोड़ना |

What is the difference between a web app and a plugin? Web app और Plugin में क्या अंतर होता है?

देखिये, websites , Plugins , और Web apps ये सभी जो है वो एक tools है जो कि किसी प्रॉब्लम को solve करने अथवा किसी जरुरत को पूरा करने के काम आते है |

तो इनमे से कौन सा tool आपके बिज़नेस अथवा आईडिया के लिए बेहतर होगा, यह आपकी चाह पर निर्भर करता है |

एक वेबसाइट हमें जानकारी देती है |
एक Plugin हमें functionality प्रोवाइड करता है |
एक application जो है वो एक interactive environment देती है |

Are plugins only for servers? क्या Plugins केवल server के लिए होते है ?

जी हाँ, Plugins को केवल सर्वर पर ही install किया जा सकता है |

Is a WordPress plugin a SaaS? क्या WordPress Plugin एक SaaS है ?

Plugin जो है वो content management system का एक हिस्सा है |

फिर भी टाइम के साथ इसमें बहुत से बदलाव आये है और आज यह SaaS के core features प्रोवाइड करने में सक्षम है |

इसके लिए यह commercial Plugins और custom coded solutions दोनों का उपयोग कर सकता है |

WordPress .com जो है वो खुद ही SaaS का एक बहुत अच्छा example है |

Are plugins paid? क्या Plugins paid होते है ?

Plugins फ्री और paid दोनों होते है |

अंतर इतना होता है कि फ्री Plugins में आपको केवल basic features मिलते है |

जबकि advanced फीचर्स के लिए आपको इसको purchase अथवा upgrade करना पड़ता है |

What are the disadvantages of plugins? Plugins के disadvantages क्या होते है?

Plugins के disadvantages निम्नलिखित है:

Plugin conflicts.
Bloat from too many plugins.
A plugin update breaks something else.

Conclusion:

दोस्तों, हमने इस रोचक ब्लॉग( WordPress Plugins In Hindi) में जाना है कि, WordPress plugins क्या होते है, और हम उन्हें कैसे इनस्टॉल कर उसे कर सकते है | दरअसल WordPress plugins एक pre -build functions होते है जो कि एक specific और multiple operations को परफॉर्म कर सकते है | WordPress plugins हमारी वेबसाइट में कोई भी फंक्शनलिटी ऐड करने में हमारी मदद करते है | वर्डप्रेस प्लगिन्स कि मदद से आप अपनी वेबसाइट तुरंत शुरू करके और उसमे SEO WordPress plugin द्वारा गूगल में अच्छे स्थान पर रैंक करवा सकते है | और WordPress पेमेंट गेटवे plugins द्वारा आप पुरे world में कही से भी पेमेंट रिसीव कर सकते है अथवा भेज सकते है |

इस ब्लॉग( WordPress Plugins In Hindi) को लेकर आपके मन में कोई भी प्रश्न है तो आप हमें इस पते a5theorys@gmail.comपर ईमेल लिख सकते है|

आशा करता हूँ, कि आपने इस पोस्ट ‘WordPress Plugins In Hindi/ WordPress plugins क्या होते है?‘ को खूब एन्जॉय किया होगा|

आप स्वतंत्रता पूर्वक अपना बहुमूल्य फीडबैक और कमेंट यहाँ पर दे सकते है|

आपका समय शुभ हो|

Anurag

I am a blogger by passion, a software engineer by profession, a singer by consideration and rest of things that I do is for my destination.