All Uses Of ‘It’ In Hindi With Examples.

हेलो दोस्तों आज के इस ब्लॉग पोस्ट(All Uses Of ‘It’ In Hindi With Examples.) में मै आपको it के use के बारे में बताना वाला हूँ |

वैसे तो it का use बहुत ही सिंपल है |All Uses Of ‘It’ In Hindi With Examples.|

पर क्या आपको पता है कि हम it को कितने तरीको से कितनी जगह पर use करते है ?|All Uses Of ‘It’ In Hindi With Examples.|

अगर आप it के सभी use को नहीं जानते हो तो फिर आज के इस ब्लॉग पोस्ट(All Uses Of ‘It’ In Hindi With Examples.) में हम आपको it के सभी प्रकार के उपयोग डिटेल में एक्साम्प्ले के साथ बताने वाले है |

all uses of it in hindi feature img
All Uses Of ‘It’ In Hindi With Examples.: all uses of it in hindi feature img

It जो है वो there की तरह ही होता है |All Uses Of ‘It’ In Hindi With Examples.|

जैसे there का एक use हम वहां के sense के लिए करते है |

और इसका दूसरा use हम empty अथवा डमी सब्जेक्ट के साथ करते है |

बस उसी प्रकार हम it का उपयोग भी यहाँ/ये/वहां/वे के लिए करते है|

और दूसरी तरफ it का उपयोग हम डमी अथवा empty सब्जेक्ट के साथ करते है |

it का उपयोग हम living being और non -living दोनों के लिए कर सकते है |


It(यहाँ/ये/वहां/वे):

चलिए सबसे पहले हम examples की मदद से देखते है कि it का प्रयोग यहाँ/ये/वहां/वे के लिए किस तरह से होता है |

Examples:

यह एक पेंसिल है |

वह एक पेंसिल है |

ये राहुल है |

वो राहुल है |

यह एक तोता है |

वह एक तोता है |

he और she का उपयोग हम male और female के लिए करते है |

पर किसी भी जानवर और पक्षी के लिए हम he और she का उपयोग नहीं करते है |

इनके लिए हम this , that और it का उपयोग करते है |

यह एक बिल्ली है, इसकी आंखे सफ़ेद है |

यह एक बिल्ली है, उसकी आंखे सफ़ेद है |

यह रवि है, इसके पापा वैज्ञानिक है |

यह एक साधारण सी कुर्सी है, इसकी ख़ूबसूरती क्या है ?

It(Time):

अब हम देखते है कि it का उपयोग टाइम के साथ कैसे करते है |

पर इसके लिए आपको english में टाइम बताना भी आना चाहिए |

अगर आपको नहीं आता है तो कोई चिंता की बात नहीं है |

हम आपको बताते है कि टाइम को इंग्लिश में कैसे बोलते है |

देखिये 15 मिनट को हम quater कहते है |
30 मिनट को हम half बोलते है |

इतने बजकर इतने मिनट – minute +past +hour
इतने बजने में इतने मिनट – minute +to +hour

2 बजकर 15 मिनट – 15 past 2 – quarter past two
2 बजकर 30 मिनट – 30 past 2 – half past two
2 बजने में 15 मिनट – 15 to 2 – quarter to two
2 बजने में 12 मिनट 28 seconds – 12 minutes and 28 seconds to two

तो हमने ऊपर यह देख लिया है कि हम टाइम को इंल्गिश में कैसे बोलते है अथवा बताते है |

तो अब हम देखते है कि टाइम बताने के लिए हम it का उपयोग कैसे करते है |

Examples:

2 बजने में 12 मिनट है |

मेरी घडी में 2 बजने में 15 मिनट है |

10 बजने में 15 मिनट बचे है |

साढ़े 10 हो गए है |

It(Weather):

अगर किसी भी sentence में rain , hail , snow verb आ जाये तो वहां पर it का use होना ही है |

Examples:

वहां बारिश हो रही है |

कल देहरादून में ओले पड़ेगे |

जनवरी में मसूरी में बर्फ पड़ती है |

पिछले साल बहुत बारिश हुई थी |

It(Day, Date, Months):

Examples:

आज शनिवार है |

today is saturday – पर native स्पीकर इस तरह कभी बोलना prefer नहीं करते है |

कल 5 तरीक है |

ये जनवरी चल रहा है |

अगले महीने उसका बर्थडे है |

It(has/have been, had been):

समय हो गया है/चुका है के case में है been का use करेंगे|

और समय हो गया था/चुका था के case में had been का use करना है |

it has been two hours.
it has been 15 minutes.
it had been 5 years.
it has been many days.

पर यह समय हो गया क्या करते हुए, यह बात भी हम सेंटेंस में बता सकते है |

जैसे समय हो गया मिलते हुए अथवा मिले हुए |

इस तरह के सेंटेंस बनाने के लिए आप एक बार नीचे दिए गए चार्ट को ध्यान से देखिये |

uses of it with has been and had been
uses of it with has been and had been

जब हमें किसी काम को करते हुए कुछ समय हो गया है|

और हम अभी भी वह काम कर रहे है तो हम वहां पर क्या use करते है |

और किसी काम को करे हुए कितना समय हो गया है|

अथवा हो गया था टाइप के सेंटेंस बनाने के लिए आप क्या verb form use करते है |

जैसे कि आप ऊपर चार्ट में देख सकते है कि जब हमें मिलते हुए, करते हुए जैसे सेंटेंस…

…बनाने पड़ते है तो हम यहाँ पर verb के साथ ing का use करते है |

और जब हमें मिलते हुए, करते हुए जैसे सेंटेंस बनाने पड़ते है|

तो फिर हम वहां पर having के साथ verb की third form का use करते है |

Examples:

मुझे तुमसे मिले हुए 3 साल हो गए है |

मुझे तुमसे मिलते हुए 3 साल हो गए है |

यहाँ आये हुए काफी समय हो गया है |

तुम्हारा इंतज़ार करते हुए मुझे 1 घंटा हो चुका है |

It(take – समय लगना):

Examples:

मुझे ये काम करने में 2 घंटे लगते है |

मुझे ये काम ख़त्म करने में 2 महिने लगे|

हमें फैसला लेने में कई दिन लगेंगे |

Quick Q&A:

Is it used for living things? क्या हम it का उपयोग living things के लिए कर सकते है ?

देखिये it और that दोनों ही pronoun की category में आते है |

और इन दोनों का उपयोग हम living और non -living things दोनों को refer करने के लिए कर सकते है |

Can we use it for a person? क्या किसी person के लिए हम it का use कर सकते है ?

जी हाँ, it का उपयोग हम किसी भी person और animal अथवा कोई भी non -living things के लिए कर सकते है |

Can we use it for humans? क्या हम it का उपयोग humans के लिए कर सकते है ?

देखिये वैसे सामान्यतः तो it का उपयोग हम किसी भी person अथवा people के लिए नहीं करते है |

पर अगर कही पर जरुरत पड़ जाये तो हम इसका use कर सकते है |

क्योकि it का use हम living , non -living दोनों के लिए कर सकते है |

Example:

“Who is it?”,
“It is me.” and “I didn’t know who it was.” “Who” implies a human.

तो दोस्तों इस ब्लॉग पोस्ट(All Uses Of ‘It’ In Hindi With Examples.) में हमने it के सभी प्रकार के uses को देख लिए है और उनके कई सारे examples की practice भी कर ली है |

मै आशा करता हूँ कि अब आगे से आपको it के uses में कोई भी प्रॉब्लम नहीं होगी और it को लेकर आपके सभी confusion दूर हो गए हो होंगे|All Uses Of ‘It’ In Hindi With Examples.|

इस ब्लॉग(All Uses Of ‘It’ In Hindi With Examples.) को लेकर आपके मन में कोई भी प्रश्न है तो आप हमें इस पते support@a5theory.comपर ईमेल लिख सकते है|

आशा करता हूँ, कि आपने इस पोस्ट(All Uses Of ‘It’ In Hindi With Examples.) को खूब एन्जॉय किया होगा|

आप स्वतंत्रता पूर्वक अपना बहुमूल्य फीडबैक और कमेंट यहाँ पर दे सकते है|

आपका समय शुभ हो|

Anurag

I am a blogger by passion, a software engineer by profession, a singer by consideration and rest of things that I do is for my destination.