In vs At vs On In Hindi With Examples.

हेलो दोस्तों आज के इस ब्लॉग पोस्ट(In vs At vs On In Hindi With Examples.) में हम In , at , और on के बीच अंतर देखने वाले है |

देखिये इन तीनो(In vs At vs On In Hindi With Examples.) में बहुत ही बारीक डिफरेंस होता है जिसे आपको जानना बहुत ही जरुरी है |

इन तीनो(In vs At vs On In Hindi With Examples.) का उपयोग हम किसी भी सेंटेंस में ‘पर’ या ‘में’ के sense के लिए करते है |

पर कई लोग इनके use को लेकर काफी confuse रहते है |In vs At vs On In Hindi With Examples.|

और ज्यादातर लोग ये सोचते है की जहाँ पर ‘में’ आएगा वहां पर In का use करना है |In vs At vs On In Hindi With Examples.|

और जहाँ पर ‘पर’ आएगा वहां पर हमें at अथवा on का उपयोग करना है |In vs At vs On In Hindi With Examples.|

पर actually में ऐसा नहीं होता है | हमें sentence के sense को देखकर यह decide करना होता है कि हम किस preposition का उपयोग करें|

चलिए कुछ examples कि मदद से आपको यह समझाते है|

रमेश उस दूकान में काम करता है |
Ramesh works In that shop.

इस सेंटेंस में बताया गया है कि रमेश दूकान में काम करता है तो फिर वह दूकान के अंदर ही काम करता होगा |

इसलिए यहाँ पर ‘के अंदर’ का सेन्स आता है |

और जहाँ पर ‘के अंदर’ का सेंस आता है वहां पर हम In use करते है |

रोहन उस दूकान पर खड़ा है |
Rohan is standing at that shop.

इस sentence में रोहन जो है वो दूकान पर खड़ा है |

पर यहाँ पर दूकान में अंदर होने की बात नहीं है |

यहाँ पर दूकान को एक location अथवा एक पॉइंट अथवा आस पास की तरह रिप्रेजेंट किया जा रहा है |

इसलिए जब सेंटेंस में लोकेशन का सेन्स आये तब हम at का use करते है |

राहुल उस दूकान की छत पर खड़ा है |
Rahul is standing on/upon the roof of that shop.

इस सेंटेंस में राहुल जो है वो छत पर खड़ा है, राहुल किसी चीज़ के ऊपर है और उसका touch उस चीज़ से है |

तो इस जगह पर हम on अथवा upon दोनों का उपयोग कर सकते है |

तो जहाँ पर ‘के ऊपर’ वाला सेंस आये वहां पर हम ‘on ‘ use करेंगे|

पिछले ब्लोग्स में हम on का उपयोग already देख चुके है बहुत सारे example के साथ |

इसलिए इस ब्लॉग पोस्ट में हम In और at के उपयोग पर focus करेंगे|

In vs At – किसी जगह में /पर/पे

Examples:

वो एक फाइव स्टार होटल में पार्टी करवा रहा है |
He is hosting a party in a five star hotel.

वो बस स्टॉप पर खड़ा था|
He was standing at the bus stop.

वो मेरा मेट्रो पे इंतज़ार कर रही थी |
She was waiting at the metro.

वो मेरा मेट्रो ट्रैन में इंतज़ार कर रही थी |
She was waiting for me in the metro train.

महेश एक कारखाने में काम करता है |
Mahesh works in a factory.

मै तुम्हारा स्वागत करने के लिए एयरपोर्ट पर रहूँगा |
I will be at airport to welcome you.

आज रात घर पे खाने का प्रोग्राम बनाते है |
Let’s plan a dinner tonight at home(Exceptional case)

Home के साथ हमेशा at का use करते है |

जबकि यहाँ पर खाने के प्रोग्राम की बात हो रही है जो कि घर के अंदर ही होगा|

यह एक एक्सेप्शनल case है |

वो कुर्सी पर बैठा है |
He is sitting in/on the chair.

दो तरह की चेयर होती है |

अगर आप इस तरह की चेयर में बैठते है जिसमे वह तीन साइड से बंद रहती है तो फिर आप In का use करते है |

पर कुछ चेयर ऐसे होती है जिनमे आर्मरेस्ट नहीं होते बस केवल बैक रेस्ट होते है |

तो ऐसे केस में हम on का use करते है |

क्योकि इस केस में हम अंदर घुसते नहीं लग रहे है |

इसी प्रकार जब हम स्टूल पर बैठते है तो फिर हम on का use करते है |

क्योकि स्टूल चारो तरफ से खुला होता है |

In – में(के अंदर )

Examples:

मुझे इस मोबाइल में गाने नहीं मिले|
I did not find any song in this mobile.

हमने ये किताब में पढ़ा है |
We have read it in a book.

मुझे तुम्हारे लैपटॉप में कोई गेम नहीं मिला |
I did not find any game in your laptop.

गेंद अब तुम्हारे पाले में है |
The ball is in your court now.

जरुरी नहीं में, पर , पे लिखा हो पर अगर ,के अंदर, का सेंस आ रहा है तो फिर हम In का use करते है |

In – किसी मौसम में

Examples:

हम आपसे गर्मियों में मिलेंगे |
We will meet in the summer.

बरसात के मौसम में कीड़े बहुत होते है |
There are many insects in the rainy season.

पतझड़ में पेड़ो के पत्ते झाड़ जाते है |
In autumn, the leaves of the trees fall.

बसंत में मौसम थोड़ा गर्म हो जाता है |
In spring the weather becomes slightly warm.

In – किसी देश/शहर/ द्वीप/ महाद्वीप

Examples:

मै दिल्ली में रहता हूँ |
I live in delhi.

वो अमेरिका में पढाई करेगा |
He will study in America.

भारत एशिया में स्थिति है |
India in located in Asia.

मै यूरोप में इंजीनियरिंग की पढाई करूँगा |
I will study engineering in Europe.

In – साल/महीने/घंटे/मिनट/सेकंड

Examples:

वो 2015 में घर आएगा |
He will come home in 2015.

मैंने जून 2003 में कंपनी छोड़ी |
I left the company in june 2009.

हम दिसंबर में यहाँ रहेंगे |
We will stay here in December.

मै आधे घंटे में ऑफिस के लिए निकलूंगा |
I will leave for the office in half an hour.

At – किसी निश्चित समय पर

Examples:

मै 2 बजे पैदा हुआ था |
I was born at 2 o’clock.

वो सुबह 10 बजे घर आएगा |
He will come home at 10 am

In – सुबह/शाम/दोपहर
at – रात में

Examples:

वो खेलने सुबह जायेगा |
He will go to play in the morning.

वो दोपहर में वहां था |
He was there in the afternoon.

हम शाम को आ रहे है |
We are coming in the evening.

हम केवल रात में पढ़ते है |
We study only at night.

At – मूल्य बताने के लिए

Examples:

मै आलू तीस रुपया किलो खरीद रहा हूँ |
I am buying potatoes at rs. 30 per kg.

यह सब्जी 40 रुपया में 5 किलो की कीमत पर बिक रही है |
This vegetable is being sold at rs. 40 per 5 kg..

At – किसी त्यौहार में/पर

Examples:

मै होली पर घर आऊंगा |
I will come at holi.

वो दीवाली में बहुत पटाके फोड़ता है |
He bursts a lot of crackers at diwali.

वो क्रिसमस पर घर आएगा |
He will come home at christmas.

त्यौहार के case में हम at की जगह पर on का use भी कर सकते है |

इसलिए आपको sentence में सेंस देखकर इन तीनो में से किसी का use करना है |

फिर चाहे वहां पर में/पर/पे में से कुछ भी आये|

अगर ,के अंदर, का sense आ रहा है तो फिर आपको In का use करना है |

अगर लोकेशन, किसी स्पेसिफिक पॉइंट, या फिर आस पास की कोई जगह का sense आ रहा है तो फिर आपको at का use करना है |

और अगर ,के ऊपर, का sense आ रहा है और उनमे touch भी है तो फिर आपको यहाँ पर on का use करना है |

बाकी आप जितनी प्रैक्टिस करते जायेंगे ऐसे sentences की उतनी ही आपकी समझ बढ़ती जाएगी इन तीनो(at /In /On) का उपयोग करने में |

इस ब्लॉग(In vs At vs On In Hindi With Examples) को लेकर आपके मन में कोई भी प्रश्न है तो आप हमें इस पते support@a5theory.comपर ईमेल लिख सकते है|

आशा करता हूँ, कि आपने इस पोस्ट(In vs At vs On In Hindi With Examples) को खूब एन्जॉय किया होगा|

आप स्वतंत्रता पूर्वक अपना बहुमूल्य फीडबैक और कमेंट यहाँ पर दे सकते है|In vs At vs On In Hindi With Examples|

आपका समय शुभ हो|In vs At vs On In Hindi With Examples|

Anurag

I am a blogger by passion, a software engineer by profession, a singer by consideration and rest of things that I do is for my destination.