Over vs Above vs On vs Up In Hindi.

हेलो दोस्तों आज के इस ब्लॉग(Over vs Above vs On vs Up In Hindi.) पोस्ट में हम कुछ ऐसे प्रपोज़िशन के बारे में जानने वाले है जिनका उपयोग हम ऊपर/पर के लिए करते है |

किसी भी सेंटेंस में ऊपर/पर के लिए हम Over /above , on , UP का उपयोग करते है |Over vs Above vs On vs Up In Hindi.|

अब जानने वाली बात यह है कि ऊपर/पर के लिए हमें कब कौन सी exact प्रपोज़िशन का उपयोग करना है |Over vs Above vs On vs Up In Hindi.|

निचे दिए गए चार्ट में आप इस ‘ऊपर’ preposition के सभी प्रकार को एक साथ देख सकते है:|Over vs Above vs On vs Up In Hindi.|

over vs above vs up vs on in hindi
Over vs Above vs On vs Up In Hindi

सबसे पहले हम बात करते है Over /above की |

इनका उपयोग हम तीन situation में कर सकते है |

Over/Above: ऊपर(No Touch), बड़ा(In Age), ज्यादा(In Any Measurement) –

Over /above का उपयोग हम निम्नलिखित situation में करते है:

ऊपर(No Touch)
बड़ा(In Age)
ज्यादा((In any measurement)

सबसे पहले हम ‘ऊपर’ के लिए Over /above का use देखते है |

जब दो ऑब्जेक्ट के बीच में कोई touch नहीं होता है|

तब हम ऊपर के लिए हमेशा Over /above का उपयोग करते है |

अब हम थोड़ा और specific देखते है कि Over और above में से भी किसका उपयोग कब करना है |

Over का उपयोग हम जब करते है जब कोई टच न हो और दूसरा ऑब्जेक्ट ठीक ऊपर हो |

above का उपयोग हम तब करते है जब object के बीच में कोई टच न हो|

और एक object दूसरे के सिर्फ ऊपर हो पर ठीक ऊपर न हो |

नदी के ऊपर एक पुल है |
There is a bridge over the river.

हूघली नदी के ऊपर हाबड़ा ब्रिज है |
The hawrah bridge is over the hooghly river.

मेरे घर के ऊपर एक हेलीकाप्टर उड़ रहा है |
A helicopter is flying over/above my house.

टेबल के ऊपर दीवार पर एक घडी है |
There is a clock on the wall over/above the table.

वैसे तो जब दो ऑब्जेक्ट में कोई टच नहीं है तो फिर आप Over अथवा above में किसी का भी उपयोग कर सकते है |

क्योकि सामने वाला आपकी बात समझ जायेगा |

पर अगर आप ग्रामर के हिसाब से इनमे अंतर को देख कर इन्हे use करते हो…

…तो फिर आपकी english और भी अच्छी और advanced होगी |

चलिए अब Over /above का हम दूसरा उपयोग देखते है जो की age में बड़े होने के लिए होता है |

यहाँ पर Over अथवा above दोनों का उपयोग आप कर सकते है |

उसके 10 साल से बड़े दो बच्चे है |
He has two children over/above the age of 10.

तुम 18 साल से बड़े हो तो तुम ड्राइविंग कर सकते हो |
You are over/above 18, so you are allowed to drive.

60 साल से ऊपर वालो को आज कोरोना का टीका लगेगा |
People over/above 60 years will get corona vaccine today.

चलिए अब Over /above के तीसरे उपयोग की बात करते है जहाँ इसका उपयोग ‘ज्यादा’ के लिए किया जाता है किसी भी मेज़रमेंट के सन्दर्भ में |

वो 6 फ़ीट से ज्यादा है |
He is over/above 6 feet.

इस लैपटॉप का वजन 1 kg से ज्यादा है |
The weight of this laptop is over/above 1 kg.

इस छड़ी की लम्बाई 4 फ़ीट से ज्यादा है |
The length of this stick is over/above 4 feet.

अब हम कुछ ऐसे cases की बाय करेंगे जहाँ पर हम केवल या तो above को…

…use कर सकते है या फिर Over का उपयोग कर सकते है |

Over: ऊपर से (To move from the higher position), से ज्यादा(More than), ढकना(To cover) –

सबसे पहले हम Over को देखते है | इसके दो उपयोग होते है |

ऊपर से(To move from the higher position)
से ज्यादा (More than)
ढकना(To cover)

सबसे पहले हम ओवर का उपयोग ‘ऊपर से’ के लिए देखते है |

मैं रस्सी के ऊपर से कूदा |
I jumped over the rope.

वो बॉल मेरे सर के ऊपर से निकल गयी |
That ball went over my head.

अब Over के दूसरे उपयोग को ‘से ज्यादा’ के लिए देखते है :

वो दो साल से ज्यादा समय से यहाँ पर है |
He has been here for over 2 years.

वहां 50 से ज्यादा लोग खड़े है |
There were 50 people standing there.

अब हम Over का उपयोग ढकने के लिए देखते है :

खांसते वक़्त अपने हाथ से मुँह को ढका करो |
Put a hand over your mouth when you cough.

इस प्लेट पर कोई कपड़ा रख दो |
Put some cloth over this plate.

Above(ऊपर ): लिस्ट में(In a list), बिल्डिंग में(In a building), स्तर में(In level), शरीर के भागो में(In parts of body), निराकार से(Abstract) –

चलिए अब हम above के कुछ उपयोग को देखते है जो कि below के just अपोजिट होता है जो कि हम पिछले वाले ब्लॉग में देख चुके है |

लिस्ट में(In a list)
बिल्डिंग में(In a building)
स्तर में(In level)
शरीर के भागो में(In parts of body)
निराकार से(Abstract)

मेरा नाम लिस्ट में तुम्हारे नाम के ऊपर है |
My name is above your name in the list.

मेरा फ्लैट आपके फ्लैट के ऊपर है |
My flat is above your flat.

मेरा शहर समुद्रतल से 2000 मीटर ऊपर स्थित है |
My city is 2000 meter above the sea level.

पेट कमर के ऊपर वाला हिस्सा होता है |
The stomach is the part above the waist.

वो कहता है हमारी इच्छा से बढ़कर कुछ नहीं है |
He says, nothing is above our desire.

मेरी कोई भी उपलब्धि मेरे परिवार से ऊपर नहीं है |
No achievement of mine is above my family.

ज्ञान से ऊपर कुछ है क्या ?
Is there anything above knowledge?

खुश रहना पैसा होने से बढ़कर है |
Being happy is above having money.

UP: ऊपर की दिशा को व्यक्त करना(To express upward direction) –

अब हम UP के उपयोग के बारे में देखेंगे जैसे पिछले वाली पोस्ट में हमने down देखा था , UP उसका just opposite है |

कीमते बढ़ रही है |
The prices are going up.

गुब्बारा ऊपर जा रहा है |
The balloon is going up.

सब्जियों के दाम बढ़ रहे है |
The prices of vegetables are going up.

On: ऊपर/पर(Touch) –

अब हम on के उपयोग को ऊपर/पर के लिए देखने वाले है |

इसमें दो ऑब्जेक्ट के बीच टच होता है |

अगर टच न हो तो फिर हम Over /above का उपयोग करते है |

और अगर टच जो तो फिर on का उपयोग करते है |

पेन टेबल पर रखा हुआ है |
The pen is kept on the table.

रोहित हाथी के ऊपर बैठा हुआ है |
Rohit is sitting on the elephant.

टेबल के ऊपर मोमबत्तिया पड़ी है |
Candles are lying on the table.

अपने ऊपर पानी मत डालो|
Don’t put water on yourself.

Quick Q&A:

What is the difference between over upon and above? Upon और Above में क्या अंतर होता है ?

देखिये वैसे तो हम On /Upon में से किसी का भी use कर ले कोई problem नहीं है |

पर आप एक concept और याद रख सकते है|

जो कि आपको बहुत सी जगह पर use होता मिल जायेगा |

Upon का उपयोग हम higher level के object को बताने के लिए करते है |

एक्साम्प्ले: Rohan हाथी के ऊपर बैठा है |

इस sentence में आप के सामने हाथी खड़ा है और रोहन उस पर बैठा है तो यहाँ पर आप के स्तर से रोहन काफी ऊपर है |

इसलिए यहाँ पर आप Upon का उपयोग कर सकते है |

हलाकि अगर आप On का use भी करते है तो भी कोई दिक्कत नहीं है |

और इसी हाथी को जब आप अपनी छत से देखते है तो फिर आप यहाँ पर On का उपयोग करते है |

और यहाँ पर भी अगर आप Upon का उपयोग करते है तो भी कोई दिक्कत नहीं है |

On /Upon का उपयोग हम पर/ऊपर के लिए करते है |

Above का उपयोग हम तब करते है जब दो ऑब्जेक्ट के बीच कोई टच न हो|

और एक ऑब्जेक्ट दूसरे object के ठीक ऊपर न हो|

What is the difference between over and above? Over और Above में क्या अंतर होता है ?

देखिये वैसे तो कुछ cases में Over और Above दोनों का उपयोग हम करते है |

और कुछ categories ऐसी होती है जहाँ पर इनके अलग अलग उपयोग होते है |

generally Over /Above का उपयोग हम तब करते है जब दो object के बीच आपस में टच नहीं हो|

और एक object दूसरे ऑब्जेक्ट के ठीक ऊपर हो अथवा न हो |

जब ठीक ऊपर हो तब Over का उपयोग करते है|

और जब न हो तब हम Above का उपयोग करते है |

बाकी categories में इनके उपयोग को जानने के लिए आप ऊपर इस ब्लॉग को अच्छी तरह पढ़ सकते है |

What is the difference between on and up? On और Up में क्या difference होता है ?

Up का उपयोग हम upward direction , दिशा, और trend बताने के लिए करते है |

और वहीँ दूसरी तरफ On का उपयोग हम पर/ऊपर के लिए करते है…

…जब एक object दूसरे object के ऊपर रखा हो और उनमे touch हो |

इस ब्लॉग(Over vs Above vs On vs Up In Hindi.) को लेकर आपके मन में कोई भी प्रश्न है तो आप हमें इस पते support@a5theory.comपर ईमेल लिख सकते है|

आशा करता हूँ, कि आपने इस पोस्ट(Over vs Above vs On vs Up In Hindi.) को खूब एन्जॉय किया होगा|

आप स्वतंत्रता पूर्वक अपना बहुमूल्य फीडबैक और कमेंट यहाँ पर दे सकते है|Over vs Above vs On vs Up In Hindi.|

आपका समय शुभ हो|

Anurag

I am a blogger by passion, a software engineer by profession, a singer by consideration and rest of things that I do is for my destination.