RBI New Rule For ATM In Hindi ?|

हेलो दोस्तों इस ब्लॉग पोस्ट(RBI New Rule For ATM In Hindi) में मैं आपको ATM के नए नियम के बारे में बताने जा रहा हूँ और इसके साथ डेबिट और क्रेडिट कार्ड से जुड़े कुछ भी हिंदी में बताने जा रहा हूँ |

यह नियम(RBI New Rule For ATM In Hindi) जानना आपके लिए बहुत उपयोगी होगा क्योकि यह आपको कुछ एक्स्ट्रा चार्ज pay करने से बचा लेगा |

1 august 2021 से सभी कमर्शियल बैंक्स प्रत्येक ट्रांसक्शन पर इंटरचेंज फीस बढ़ाएंगे |RBI New Rule For ATM In Hindi|

अभी यह 15 थी और अब यह 17 Rs हो जाएगी सभी फाइनेंसियल ट्रांसक्शन के लिए |RBI New Rule For ATM In Hindi|

और सभी नॉन-फाइनेंसियल ट्रांसक्शन के लिए यह 5 से 6 Rs हो जाएगी |RBI New Rule For ATM In Hindi|

commercial banks का मतलब वो सभी बैंक्स जो लेन देन करते है लोन बाटते है |

और इंटरचेंज फीस का मतलब वो फीस जो आपको अपने क्रेडिट और डेबिट कार्ड के use पर देनी होगी |RBI New Rule For ATM In Hindi|

और ATM के लिए जो नया नियम आया है वो यह है कि अब अगर आप अपनी फ्री लिमिट से ज्यादा ट्रांसक्शन ATM से करते है|

तो फिर आपको 20 की जगह 21 Rs देने होंगे |

पर यह नियम अगले साल से लागू होगा मतलब की 1 jan 2022 से और वो भी तब जब RBI फ्री लिमिट को बढाती है तब |

वैसे अभी जो RBI ने फ्री ATM use लिमिट दे रखी है वो कुछ इस प्रकार है :

अपने बैंक के एटीएम से आप non -metro city में 5 बार और metro city में 3 बार फ्री में ATM से पैसा निकाल सकते है|

इसके लिए आपको कोई भी चार्ज नहीं देना होगा |

फिर चाहे आप फाइनेंसियल ट्रांसक्शन करें या फिर नॉन-फाइनेंसियल ट्रांसक्शन करें |

मतलब कि चाहे आप पैसा निकाले या फिर अपना मिनी स्टेटमेंट निकाले, चाहे बैलेंस इन्क्वारी करें और etc , ये सभी आपके ट्रांसक्शन में काउंट होंगे |

और दूसरे बैंक के एटीएम का use करके आप 3 बार फ्री में पैसा निकाल सकते है|

अगर आप metro city में रहते है और 5 बार फ्री में nikal सकते है अगर आप non -metro city में रहते है |

और इसमें भी दोनों प्रकार के transaction included है चाहे वो फाइनेंसियल हो या फिर नॉन-फाइनेंसियल हो |

पर यह एटीएम वाला रूल 1 jan २०२२ से लागू होगा अगर RBI फ्री ट्रांसक्शन की लिमिट को बढाती है |

Conclusion:

तो दोस्तों आशा करता हूँ कि आपको यह ATM withdrawal new rule की पोस्ट काफी रोचक और महत्वपूर्ण लगी होगी क्योकि यह जानकारी हम सभी के दैनिक जीवन से जुडी हुई है | इस पोस्ट में हमने एक तो आपको interchange fees के बारे में बताया है जो की हम डेबिट और क्रेडिट कार्ड के use पर पाय करते है | और दूसरा ATM withdrawal के नए ट्रांसक्शन चार्ज के बारे में बताया है जो कि फ्री लिमिट का उपयोग करने के बाद हमें pay करना होते है और एक महीने के अंदर हम फ्री लिमिट से ज्यादा ट्रांसक्शन ATM से करते है |

इस ब्लॉग(RBI New Rule For ATM In Hindi) को लेकर आपके मन में कोई भी प्रश्न है तो आप हमें इस पते support@a5theory.comपर ईमेल लिख सकते है|

आशा करता हूँ, कि आपने इस पोस्ट(RBI New Rule For ATM In Hindi) को खूब एन्जॉय किया होगा|

आप स्वतंत्रता पूर्वक अपना बहुमूल्य फीडबैक और कमेंट यहाँ पर दे सकते है|

आपका समय शुभ हो|

Anurag

I am a blogger by passion, a software engineer by profession, a singer by consideration and rest of things that I do is for my destination.