Sentence Types In Hindi/Sentence Classifications In Hindi.

हेलो दोस्तों आज के इस ब्लॉग पोस्ट(Sentence Types In Hindi) में मैं आपको sentences के बारे में बताने जा रहा हूँ |

sentence(Sentence Types In Hindi) का उपयोग आप english भाषा को बोलने और लिखने के लिए करते है |

जैसे कि हम जानते है कि एक या एक से अधिक words से मिलकर sentence(Sentence Types In Hindi) बनता है |

और इन्ही words के collection को हम sentence(Sentence Types In Hindi) कहते है |

इस ब्लॉग पोस्ट(Sentence Types In Hindi) के माध्यम से हम आपको sentence के…

…सभी प्रकार के classifications और sentence types के बारे में विस्तार में बताएँगे|

मोटे तौर पर sentence के मुख्य तौर पर चार प्रकार के classifications होते है |

और इन सभी के अंतर्गत sentence के अलग अलग प्रकार होते है |

इसलिए आप जब भी कोई sentece लिखते है|

या फिर बोलते है तो फिर वह इन चार classifications के प्रकारो के अंतर्गत ही आता है |

हाँ ये बात अलग है कि वह हर classification के हिसाब से अलग अलग प्रकार का हो सकता है |

जैसे example के लिए classification 1 का exclamatory sentence classification 2 का affirmative हो सकता है|

Classfication 3 का simple sentence हो सकता है, और क्लासिफ़िकेशन 4 का भी simple हो सकता है |

आप नीचे दिए गए example से इसे और बेहतर तरीके से समझ सकते है:

I can’t believe it! – (classification 1-[exclamatory] classification 2-[negative] classification 3-[model] classification 4-[simple] )

आशा करता हूँ कि अभी तक आप sentence के classification और प्रकार को काफी हद तक समझ गए होंगे |

अब आगे हम हर classifications और उसके अंतर्गत sentence के प्रकार को विस्तारपूर्वक समझेंगे|

Sentence Types In Hindi

Classification 1:

Assertive/Declarative Sentence(वर्णात्मक / स्वीकारात्मक / घोषणात्मक वाक्य):

Definition:

जो भी sentence optative, exclamatory, imperative, और interrogative नहीं होता है वो Assertive अथवा declarative होता है |

इसलिए इस sentence को समझने के लिए आपको बाकी सभी sentence को पहले समझना होगा, इससे आप इसको identify कर पाएं|

Example:

I like Ravi and Uday but I like Mohit most.
I left on time, but I could not reach early.
I don’t think this movie is worth watching.

Interrogative Sentence(प्रश्नात्मक):

Definition:

इस टाइप के sentence में एक question का भाव होता है जैसे कि कुछ पूछा जा रहा हो|

Example:

Do you know me?
Did he come home yesterday?
When is he coming tomorrow?

Imperative Sentence(आदेशात्मक और प्रार्थनासूचक वाक्य):

Definition:

यह वाक्य आदेशात्मक अथवा प्र्रर्थनासूचक होता है |

इसमें या तो आदेश दिया जाता है, या फिर कोई प्र्रर्थना की जाती है |

Example:

Come here.
Please come here.
Don’t play with him?
please don’t talk to me.

Exclamatory Sentence(विस्मयादिबोधक वाक्य – ख़ुशी, दुःख, हैरानी, डर):

Definition:

इस टाइप के वाक्य में एक surprise की फील होती है या फिर विस्मयादिबोध होता है |

इस टाइप के sentence में ख़ुशी, दुःख, हैरानी, अथवा डर प्रकट होता है |

इस टाइप के sentence के अंत में हम exclamatory sign (sign) का उपयोग करते है |

Example:

What a shot!
Thank you so much!
Oh no!
How tragic!
Not good!
Incredible!
It’s scary!
Oh my god!

Optative Sentence(इच्छासूचक वाक्य):

Definition:

इस टाइप के sentence में एक wish की जाती है |

इसलिए इसे इच्छासूचक वाक्य के नाम से भी जानते है |

Exclamatory sentence की तरह इस प्रकार के sentence के अंत में भी एक exclamatory sign(!) होता है |

Example:

Wish you a very happy birthday!
May you get a good job!
May you not get a good job!

Classification 2:

Affirmative Sentence:

Definition:

ऐसे sentence जो negative , interrogative , और negative /interrogative नहीं होते होते है वो sentence affirmative होते है|

Example:

He was peeping through the window.
You are my favorite player.
Thank you so much.

Negative Sentence:

Definition:

ऐसे वाक्य जिनमे किसी नकारात्मकता , मना करने का, बात न मानने का बोध होता है उन्हें हम negative sentence कहते है |

ऐसे वाक्यों को ज्यादातर not, neither, nor, etc words को उसे करके बनाया जाता है |

Example:

He was not peeping through the window.
May you not get a good job.

Interrogative Sentece:

Definition:

ऐसे वाक्य जिनमे किसी प्रश्न का बोध होता है |

Example:

Did he meet you that day?

Negative & Interrogative Sentence:

Definition:

ऐसे वाक्य जिनमे नकारात्मक और प्रश्नात्मक दोनों तरह के भाव होते है उन्हें हम ‘Negative & Interrogative Sentence’ कहते है |

Example:

Did he not take the parcel yesterday?

Classification 3:

Simple Sentence:

Definition:

ऐसे sentence जो कोई भी action perform नहीं करते है अथवा उनमे कोई action verb नहीं होती है |

ऐसे sentence को हम simple sentence कहते है |

Example:

You have a nice car.
You are a good boy.

Tense Sentence:

Definition:

किसी ने अगर enlgish को कभी भी पढ़ा है या सीखा है तो उसे Tense के बारे में जरूर पता होता है |

भले उसे आते हो या न आते हो पर थोड़ा बहुत तो जानता ही है |

Tense तीन प्रकार के होते है – Present, past, and future

आपको Tense के बारे में complete जानकारी देने के लिए हम बहुत जल्दी ही Tense के लिए एक dedicated blog publish करेंगे|

Example:

Ram goes to market.
Ram went to market.
Ram will go to market.

Model verb Sentence:

Definition:

Model verb sentence वह sentence होते है जिनमे model verb का उपयोग किया जाता है|

जैसे कि can , could , should , might may , would , etc |

Example:

You shall go to the market.
You should do it.
May I come in?
You might do this.

Imperative Sentence:

Definition:

यह वाक्य आदेशात्मक अथवा प्र्रर्थनासूचक होता है |

इसमें या तो आदेश दिया जाता है, या फिर कोई प्र्रर्थना की जाती है |

Example:

Come here.
Please come here.
Don’t play with him?
please don’t talk to me.

causative verb Sentence:

Definition:

causative verb sentence वो sentence होते है|

जिनमे causative verb का उपयोग होता है जैसे कि Let, Get, Make, Have, or Help.

Example:

Let him go.
I got my father to purchase a laptop.
I made him ready to go with me.
I have an engineer to finish this work.
you should always help the poor.

Passive Sentence:

Definition:

आपने इंग्लिश पढ़ते या सीखते समय active and passive sentences के बारे में जरूर पढ़ा या सुना होगा |

इंग्लिश बोलते या लिखते समय इसका बहुत उपयोग किया जाता है |

किसी भी sentence को active से passive बनाने के लिए कुछ नियम होते है |

नीचे दिए गए चार्ट में कुछ रूल्स दिए गए है|

इसकी मदद से आप किसी भी sentence को active से passive में convert कर सकते है |

active-passive-rules
Sentence Types In Hindi: active-passive-rules

Example:

This work is done by me.
they should be sent.
They are caught by the police.
They were sent to Delhi for some urgent work.

Direct & Indirect Sentence:

Definition:

आपने अपने course में इंग्लिश पढ़ने के दौरान यह direct & indirect sentences के बारे में जरूर पढ़ा या सुना होगा|

किसी भी sentence को direct से indirect में बदलने के लिए कुछ नियम होते है |

नीचे दिए गए चार्ट में यह rules दिए गए है |

इसकी मदद से आप किसी भी direct sentence को indirect में आसानी से बदल सकते है |

direct and indirect chart1
direct indirect chart2
direct indirect chart2
direct-indirect-chart3
direct-indirect-chart3

Example:

Direct – Ram said ‘he goes to school’
Indirect – Ram said that he went to school.

Classification 4:

Simple Sentence:

Definition:

इस केटेगरी के sentence को समझने के पहले आपको clause का ज्ञान होना जरुरी है |

एक clause जो है वो subject और predicate का combination होता है |

Clause –> (sub+predeicate) Predicate –>(verb + object part).

प्रत्येक sentence जो है वो एक clause होगा, पर प्रत्येक clause एक सेन्टेंसे हो भी सकता है और नहीं भी |

एक clause तभी एक sentence होता है जब वह complete होता है अथवा वो एक independent clause हो|

वो sentence जो केवल एक independent क्लॉस रखता है, simple sentence कहलाता है |

यह simple sentence classification 3 के simple sentence से थोड़ा अलग होता है कुछ मायनो में|

इसलिए इस classification का simple sentence classification 3 का simple सेन्टेंसे हो भी सकता है और नहीं भी |

लेकिन classification 3 का simple sentence निश्चित ही classification 4 के तहत भी simple sentence होगा|

Example:

He has a pen.
Was she going back to her home?
He made me write this letter.

He has a pen –> Classification 1-[Assertive], Classification 2-[Affirmative], Classification 3-[Simple], Classification 4-[Simple].

Compound Sentence:

Definition:

जब कोई sentence दो या दो से अधिक independent clause रखता है|

और यह clause एक coordinate conjunction (and, or, but, yet, so, nor) से जुड़े होते है |

तब ऐसे sentence को हम compound sentence कहते है |

Example:

The girls sang and the boys danced.
It was not easy to come yet he came to meet me.
he did not have books so he could not study.

Complex Sentence:

Definition:

वह sentence जो कम से कम एक dependent clause और एक independent clause रखता है complex sentence कहलाता है |

Example:

They played football even though it was raining.
When I reached home I called him.
If you meet me today, I will give you a book and I will take a pen from you.
Since I am fond of music, I should buy this mobile.

तो अभी तक इस blog post(Sentence Types In Hindi) में हमने लगभग sentences के सभी classifications और प्रकारो का अध्ययन कर लिया है |

sentence जो है है वो किसी भी भाषा की रीड की हड्डी होता है |Sentence Types In Hindi|

इसलिए अगर आप इन इंग्लिश sentences को अच्छी तरह से समझ लेते है…

…तो फिर आप बहुत ही आसानी के साथ इंग्लिश को लिख और बोल सकते है |

इस ब्लॉग के अंदर हमने आपको sentence के सभी classifications और sentences प्रकारो के बारे में विस्तार से example के साथ बताया है |

आशा करता हूँ कि इसे पढ़ने के बाद आपको english sentence और भी अच्छी तरह से समझ में आएंगे|

और आप अच्छी तरह से समझ पाएंगे कि sentence किस classification के तहत किस प्रकार का है |Sentence Types In Hindi|

इस ब्लॉग(Sentence Types In Hindi) को लेकर आपके मन में कोई भी प्रश्न है तो आप हमें इस पते support@a5theory.comपर ईमेल लिख सकते है|

आशा करता हूँ, कि आपने इस पोस्ट ‘Sentence Types In Hindi’ को खूब एन्जॉय किया होगा|

आप स्वतंत्रता पूर्वक अपना बहुमूल्य फीडबैक और कमेंट यहाँ पर दे सकते है|Sentence Types In Hindi|

आपका समय शुभ हो|

Anurag

I am a blogger by passion, a software engineer by profession, a singer by consideration and rest of things that I do is for my destination.