Site icon A5THEORY

SQL Delete और Drop के बीच क्या अंतर है ?

difference between delete and drop in hindi

difference between delete and drop in hindi

हेलो दोस्तों आज के इस ब्लॉग पोस्ट(SQL Delete और Drop के बीच क्या अंतर है) में हम आपको sql Drop और delete कमांड के बीच अंतर बताने वाले है |

अक्सर यह देखने में आया है कि बहुत से स्टूडेंट इन दोनों commands के बीच अंतर को ले कर कंफ्यूज हो जाते है |SQL Delete और Drop के बीच क्या अंतर है |

पर इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको विस्तार से delete और Drop कमांड के बीच अंतर explain करेंगे |SQL Delete और Drop के बीच क्या अंतर है |

delete और Drop दोनों कमांड्स का उपयोग हम टेबल से डाटा हटाने के लिए करते है |SQL Delete और Drop के बीच क्या अंतर है

पर इन दोनों commands के use को लेकर थोड़ा डिफरेंस रहता है जिसे आज हम इस ब्लॉग में बताने वाले है |

SQL Delete और Drop के बीच क्या अंतर है:

delete command का उपयोग करके हम एक सिंगल रिकार्ड्स से लेकर पूरे डाटा को टेबल से डिलीट कर सकते है |

मान लीजिये आपको एक सिंगल कॉलम का डाटा डिलीट करना है|

तो आप where कंडीशन का उपयोग करके उसे delete कमांड की मदद से डिलीट कर सकते है |

अगर आपको टेबल से कुछ rows को हटाना है तो आप delete कमांड के साथ where कंडीशन का उपयोग करके इसे कर सकते है |

और यदि आप पूरी rows को टेबल से हटाना चाहते है तो फिर आप delete कमांड की मदद से आसानी से यह कर सकते है |

delete कमांड से जब भी आप पूरे डाटा को डिलीट करते है तब टेबल का स्ट्रक्चर डिलीट नहीं होता है |

Delete कमांड जो होता है वो DML एक अंतर्गत आता है |

DML का फुल फॉर्म होता है data manipulation language |

Drop कमांड का उपयोग आप database और table दोनों को हटाने अथवा Drop करने के लिए कर सकते है |

Drop command से हम टेबल को पूरी तरह डिलीट कर देते है|

मतलब इसके उपयोग के बाद टेबल का स्ट्रक्चर भी नहीं बचता है |

Drop command से हम किसी भी डेटाबेस को भी पूरी तरह से डिलीट कर सकते है|

Drop command का use बड़ी ही सावधानी से करना चाहिए क्योकि इसके बाद टेबल अथवा डेटाबेस का कोई भी डाटा शेष नहीं बचता है|

जैसे की टेबल स्ट्रक्चर, और इसे आप दुबारा से restore नहीं कर सकते है |

Drop कमांड जो होता है वो DDL के अंतर्गत आता है|

DDL का फुल फॉर्म होता है data definition language |

You can also go through below given blog links related to sql and dbms:

MYSQL TABLE LOCKING IN HINDI…
InnoDB vs MyISAM In MYSQL Hindi…
MYSQL Storage Engines In Hindi…
Difference Between Primary Key and Unique Key In Hindi…
Stored Objects In MySql In Hindi…
BLOB vs TEXT IN MYSQL IN HINDI…
Stored Function vs Stored Procedure In MySql In Hindi…
Char vs Varchar In SQL In Hindi…
Difference Between MYSQL_CONNECT and MYSQL_PCONNECT In Hindi…
SQL Delete और Drop के बीच क्या अंतर है…
SQL में TRUNCATE और DELETE में क्या अंतर है…
SQL में Drop और Delete के बीच क्या अंतर है…
Delete, Drop, And Truncate Commands In Hindi…
SQL SELF JOIN IN HINDI…
SQL JOIN IN HINDI?/SQL JOIN क्या होता है…
Difference Between SQL And SQLite In Hindi…
What is the difference between SQL and MYSQL…
Difference between SQL and My SQL In Hindi…
SQL vs ORACLE In Hindi…
What is MYSQL In Hindi/ MySQL क्या है…

इस ब्लॉग(SQL Delete और Drop के बीच क्या अंतर है) को लेकर आपके मन में कोई भी प्रश्न है तो आप हमें इस पते support@a5theory.comपर ईमेल लिख सकते है|

आशा करता हूँ, कि आपने इस पोस्ट(SQL Delete और Drop के बीच क्या अंतर है) को खूब एन्जॉय किया होगा|

आप स्वतंत्रता पूर्वक अपना बहुमूल्य फीडबैक और कमेंट यहाँ पर दे सकते है|

आपका समय शुभ हो|

Exit mobile version