Starvation vs Deadlock In Hindi?
हेलो दोस्तों आज के इस ब्लॉग पोस्ट(Starvation vs Deadlock In Hindi) में हम आपको Starvation और Deadlock के बीच में अंतर को हिंदी में डिसकस करने वाले है |
Starvation की समस्या को indefinite postponement , indefinite blocking के नाम से भी जाना जाता है |Starvation vs Deadlock In Hindi|
ऐसा कोई भी सिस्टम जहाँ पर processes को कुछ टाइम के लिए waiting में रखा जाता है ताकि resource allocation एवं process scheduling decision लिए जा सके|Starvation vs Deadlock In Hindi|
और इस तरह के सिस्टम में यह possibility बहुत है की कुछ processes indefinite time के लिए वेटिंग में रहे जबकि कुछ प्रोसेस को तुरंत सिस्टम अटेंशन मिल जाये |Starvation vs Deadlock In Hindi|
और ऐसे situation ही Starvation की condition को बनाती है |Starvation vs Deadlock In Hindi|
और ये जो indefinite time delay होता है यह सिस्टम के biases resource scheduling policies के कारण होता है |
इसमें क्या होता है कि resources को priority basis पर schedule किया जाता है|
और हाई priority की प्रोसेस बार बार सिस्टम में resources को engage करती रहती है |
इससे low priority की process को काफी इंतज़ार करना पड़ जाता है |
और यह waiting टाइम एक important aspects है जो कि computer System के अंदर चलता रहता है |
इसलिए इस problem को solve करने के लिए सिस्टम को एक fair priority system बनाना चाहिए|
जहाँ पर सभी प्रोसेस को आसानी से resources मिल जाये और system भी efficiently काम करें |
ऐसे में जो हाई प्रायोरिटी प्रोसेस है जो कि सिस्टम में पहले आ जाती है|
और फिर से कोई execution के लिए resources का wait करने लगती है और फिर से resource को engage कर लेती है |
अब हाई priority प्रोसेस को एक बार resource लेने के बाद उनकी priority को बढ़ा दिया जायेगा|
और फिर बहुत सारी आने वाली low priority प्रोसेस को resource आसानी से उपलब्ध हो जायेगा |
Starvation और Deadlock के बीच में क्या difference होता है ?
Deadlock System में वो सिचुएशन है जहाँ पर अगर कोई process किसी इवेंट के लिए wait कर रही है वो कभी भी नहीं होगी|
और Starvation System में वो situation है जहाँ पर अगर process कोई इवेंट के लिए wait कर रही है तो…
… वो event होगी तो पर वो कई और भी processes को इफ़ेक्ट करेगी |
मतलब कि कई और प्रोसेस को indefinet टाइम के लिए resource का इंतज़ार करना पड़ सकता है |
Starvation और Deadlock के बीच में क्या similarities है ?
Deadlock और Starvation दोनों में ही processes एक event के होने का इंतज़ार कर रही होती है |
You can also go through a few more amazing blog links below related to deadlock:
Deadlock Prevention In OS In Hindi…
Starvation vs Deadlock In Hindi…
Deadlock prevention in OS in Hindi…
What Is Deadlock Avoidance OS In Hindi…
What is Deadlock Avoidance In Operating System…
Methods For Deadlock Prevention…
Methods For Deadlock Handling/ Deadlock Handling in DBMS…
What is Starvation? How does it differ and is similar to deadlock?…
Deadlock in the distributed operating system in Hindi…
इस ब्लॉग(Starvation vs Deadlock In Hindi) को लेकर आपके मन में कोई भी प्रश्न है तो आप हमें इस पते support@a5theory.comपर ईमेल लिख सकते है|
आशा करता हूँ, कि आपने इस पोस्ट(Starvation vs Deadlock In Hindi) को खूब एन्जॉय किया होगा|
आप स्वतंत्रता पूर्वक अपना बहुमूल्य फीडबैक और कमेंट यहाँ पर दे सकते है|
आपका समय शुभ हो|