Till, Until, Upto, And By Differences And Example In Hindi.

हेलो दोस्तों आज के इस ब्लॉग पोस्ट(Till, Until, Upto, And By Differences And Example In Hindi) में मैं आपको इंग्लिश के उन preposition के बारे में बताने जा रहा हूँ जिनका उपयोग हम ‘तक’ के लिए करते है |

जब भी इंग्लिश के किसी sentence में ‘तक’ आता है तब हम इसके लिए till , until , By , और upto का उपयोग करते है |Till, Until, Upto, And By Differences And Example In Hindi|

यह सभी preposition एक निश्चित समय को रिप्रेजेंट करते है |Till, Until, Upto, And By Differences And Example In Hindi|

पर अब हम यह कैसे decide करेंगे की कहाँ पर कौन से preposition का उपयोग करना है |Till, Until, Upto, And By Differences And Example In Hindi|

तो दोस्तों आपके इस confusion को हम आज इस ब्लॉग(Till, Until, Upto, And By Differences And Example In Hindi) पोस्ट के माध्यम से दूर करेंगे|

और आप आसानी से till , until , By , upto जैसे preposition का उपयोग कर पाएंगे और कभी भी इसके use में confuse नहीं होंगे|

वैसे आपने till और until को conjunction में भी पढ़ा है जहाँ पर until , till का negative होता है |

पर आपको कंफ्यूज होने की जरुरत नहीं है, यहाँ पर इन दोनों का उपयोग हम एक preposition की तरह ही कर रहे है|

और यहाँ पर दोनों का मतलब ‘तक’ होता है |

कहाँ पर किस preposition का उपयोग करना है यह हम verb के base पर decide करते है |

till until by upto use
till until by upto use: Till, Until, Upto, And By Differences And Example In Hindi

जैसे example के लिए हम sentence लेते है:

राम ने 9 बजे तक टीवी देखी और एक दूसरा sentence…
राम ने 9 बजे तक टीवी बंद कर दी थी |

अब यहाँ पर पहले sentence में हम 9 बजे को एक fixed टाइम मान ले तो यहाँ पर राम ने जो भी टीवी देखा अथवा देखने की क्रिया…

… की वो 9 बजे के पहले तक की | इसलिए यहाँ पर हम till , until , और upto में से किसी का भी उपयोग कर सकते है |

और वही पर दूसरे sentence में अगर हम 9 बजे को फिक्स्ड टाइम मान ले तो यहाँ पर राम ने exact 9 बजे टीवी को बंद कर दिया|

तो यहाँ पर हम By का उपयोग करेंगे |

जैसे एक और example की मदद से हम इसे देखते है |

राहुल 4 बजे तक ऑफिस में रुका |
राहुल 4 बजे तक ऑफिस से निकल गया था |

यहाँ पर पहले sentence में राहुल 4 बजे के पहले वाले समय में ऑफिस में रुका हुआ था |

मतलब 4 बजे के पहले तक राहुल का ऑफिस में रुकने का काम जारी था |

यहाँ पर जो क्रिया है वो रुकने की है और वह 4 बजे के पहले तक जारी थी , उसमे कोई fixed टाइम नहीं है |

इसलिए यहाँ पर हम till , until , और upto का उपयोग कर सकते है|

वहीँ दूसरे sentence में राहुल 4 बजे तक ऑफिस से निकल गया था |

यहाँ पर क्रिया निकल जाने की है और यह क्रिया fixed 4 बजे हुई थी | यहाँ पर एक point in time की बात हो रही है |

इसलिए इस sentence में हम By का उपयोग करेंगे |

तो इस तरह तक वाले sentence में आपको सबसे पहले क्रिया पर ध्यान देना है|

और फिर उस क्रिया के होने के टाइम पर ध्यान देना है |

क्रिया किसी point in time पर ख़त्म हो रही है या फिर क्रिया किसी point in time के पहले हो रही थी|

अगर आप इस बात का ध्यान रखेंगे तो फिर आपको इनके उपयोग में कभी भी कोई दिक्कत नहीं आएगी|

मैं 1998 तक mumbai में रहा |
मैं 1998 तक मुंबई से चला गया था |

और अगर किसी निश्चित समय के अलावा कही पर भी तक आये तो फिर हमें वहां पर केवल upto का उपयोग करना है |

जैसे कि:

किसी जगह(Any place)
किसी दूरी(Distance)
किसी नंबर(Till /Until का उपयोग भी कर सकते है )
किसी स्तर(level)
किसी मात्रा(Quantity)
किसी समय की अवधि(Duration of time)

मै बस गोवा तक गया|
I just went upto goa.

हम केवल महान के घर तक ही पैदल चलेंगे|
we will walk only upto तो mohan ‘s house.

मैं रोज 5km तक दौड़ सकता हूँ|
I can run upto five km everyday.

25 तक के पहाड़े सुनाओ|
Recite the table upto 25.

पानी उसके गले तक पहुँच गया था|
The water had reached upto his neck.

मैं एक दिन में दस लोगो तक से मिल सकता हूँ|
I can meet upto ten people in a day.

इसके अलावा इस तरह से भी हम इस sentence को बना सकते है |
I can meet as many as ten people in a day.
I can meet at most ten people in a day.

वो चार घंटे तक ही ऑफिस में रहेगा|
He will stay in the office only upto 4 hours.

मैं चार महीने तक दिल्ली में था , पर मुझे कोई रास्ता याद नहीं|
I was in delhi upto 4 months, but I don’t remember any route.

तो दोस्तों इस ब्लॉग पोस्ट में हमने Till , until , upto , और By के बीच अंतर को जाना और example के साथ उनके उपयोग को भी देखा |

आशा करता हूँ कि इनका use आपको बहुत अच्छे से समझ में आया होगा |

Till , until , upto , और By इन सभी का उपयोग हम ‘तक’ के लिए करते है |

और यह सभी एक निश्चित समय अथवा समय अवधि को बताने के लिए उपयोग किये जाते है |

जब कोई क्रिया एक निश्चित समय के ठीक पहले तक हो रही होती है|

तब हम ऐसे समय पर Till , until , और upto में से किसी का भी उपयोग कर सकते है |

और अगर कोई क्रिया एक निश्चित समय पर घटित होती है तब हम उस जगह पर By का उपयोग करते है |

इसके अलावा और सभी जगह पर हम upto का ही प्रयोग करते है|

जैसे कि किसी स्थान, स्तर, नंबर, मात्रा, समयावधि को बताने के लिए etc .

Quick Q&A:

What is the difference between till and up to? Till और Upto में क्या अंतर है ?

Upto जो है वो हमेशा ही एक whole thing का पार्ट होता है|

और इसे quantity को रिप्रेजेंट करने के लिए उपयोग करते है |

Till का उपयोग हम time अथवा distance को रिप्रेजेंट करने के लिए करते है |

वैसे ज्यादतर cases में इसका उपयोग हम एक निश्चित समय से पहले होने वाली क्रिया के लिए करते है |

Till का उपयोग हम सभी measurable or unmeasurable visible and invisible limit को रिप्रेजेंट करने के लिए कर सकते है |

What is the difference between by and until with example?By और until के बीच क्या अंतर होता है ?

By का उपयोग हम एक निश्चित समय अथवा किसी deadline को represent करने के लिए करते है |

और until का उपयोग हम अभी से पहले होने वाली क्रिया के लिए करते है |

Example:

I had switched off the TV By 10 pm
I have to work until 6 pm

What is the use of Upto? Upto का क्या use है ?

Upto का उपयोग हम एक समय अवधि के साथ साथ लेवल, स्थान, distance , मात्रा, नंबर को रिप्रेजेंट करने के लिए करते है |

What is the difference between up till now and up until now? up till now and up until now में क्या अंतर है?

यह दोनों ही same meaning दर्शाते है |

हाँ पर इनका उपयोग location और dialog के बेस पर बदल सकता है |

पर किसी भी स्थान पर दोनों का ही use किया जा सकता है कोई problem नहीं है |

What is the difference between until then and by then? until then and by then में क्या अंतर है ?

By then का मतलब यह होता है कि कोई चीज़ किसी निश्चित समय के बाद घटित हुई या फिर होगी |

और until then का मतलब यह होता है कि कोई चीज़ लगातार घटित होती रहेगी अथवा नहीं होगी किसी निश्चित समय अथवा event के बाद|

इस ब्लॉग(Till, Until, Upto, And By Differences And Example In Hindi) को लेकर आपके मन में कोई भी प्रश्न है तो आप हमें इस पते support@a5theory.comपर ईमेल लिख सकते है|

आशा करता हूँ, कि आपने इस पोस्ट(Till, Until, Upto, And By Differences And Example In Hindi) को खूब एन्जॉय किया होगा|

आप स्वतंत्रता पूर्वक अपना बहुमूल्य फीडबैक और कमेंट यहाँ पर दे सकते है|Till, Until, Upto, And By Differences And Example In Hindi|

आपका समय शुभ हो|

Anurag

I am a blogger by passion, a software engineer by profession, a singer by consideration and rest of things that I do is for my destination.